Back

सरमथुराः पार्वती बांध से पानी की निकासी जारी
Sirmathura, Rajasthan:
पार्वती बांध से 4217.70 क्यूसेक पानी किया जा रहा रिलीज, कैचमेंट एरिया से पानी का इनफ्लो 4217.70 क्यूसेक, पार्वती व शेरनी नदी से पानी की आवक जारी, बांध से आउटफ्लो 4217.70 क्यूसेक, 4 गेट खोलकर रिलीज किया जा रहा पानी, बांध की कुल भराव क्षमता 223.41 मीटर के मुकाबले वर्तमान में बांध का गेज बना हुआ 222.70 मीटर, निचले इलाकों में जलभराव की बनी हुई स्थिति, जेईएन सुशील गुर्जर ने दी जानकारी
14
Report