Back

Failure of Elections commission
Mahsauna, Bihar:
बिहार के उप-मुख्यमंत्री विजय सिन्हा जी का वोटर लिस्ट में दो जगह नाम है, उनके पास दो जगह के वोटर आईकार्ड हैं।
⦁ पहला- 182, बांकीपुर
⦁ दूसरा- 168, लखीसराय
ये साफ है कि विजह सिन्हा जी ने अपने हलफनामे में एक जगह की जानकारी छिपाई होगी। आज वे उप-मुख्यमंत्री बनकर एक संवैधानिक पद पर बैठे हैं।
सवाल है- क्या उप-मुख्यमंत्री नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा देंगे?
ये बिलकुल संभावित है कि उन्होंने दोनों जगहों पर वोट दिया होगा। अगर हमें वीडियो क्लिप मिल गया, तो हम ये साबित भी कर देंगे।
ये एक आप
14
Report