Back

जनसुनवाई में पहुंचा अनोखा मामला – गौचर भूमि पर जेसीबी-डंपर से अवैध मुरुम खनन
Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा जनसुनवाई में पहुंचा अनोखा मामला – गौचर भूमि पर जेसीबी-डंपर से अवैध मुरुम खनन, आवेदक बोला मवेशियों की जमीन लूटी जा रही
14
Report
इस बार पदम कुंड नहीं, नए कुंडों में होगा गणेश विसर्जन
Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा : इस वर्ष गणेश विसर्जन के लिए शहर में विशेष व्यवस्था की गई है। नगर निगम MIC सदस्य और भाजपा पार्षद राजेश यादव ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए अब पदम कुंड की जगह जिले में बनाए गए नए कुंडों में ही गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। निगम द्वारा शहर में लगभग तीन स्थानों पर विसर्जन कुंड तैयार कराए जा रहे हैं, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से गणेश भगवान को विदाई दे सकें।
14
Report
विधायक कंचन तनवे के निवास पर डीजे संचालकों की गुहार
Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा : विधायक निवास पर डीजे संचालकों की गुहार, बोले – परिवार का सहारा सिर्फ यही व्यवसाय, गाइडलाइन मानकर करेंगे काम"
14
Report