Back

लीला की गुहार सुनी राहुल भैया ने: खड्डी खुर्द को आखिरकार सड़क मिली!"
Semariya, Madhya Pradesh:
लीला की गुहार सुनी राहुल भैया ने: खड्डी खुर्द को आखिरकार सड़क मिली!"
चुरहट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खड्डी खुर्द की रहने वाली लीला साहू लंबे समय से गांव में सड़क निर्माण की मांग कर रही थीं। वर्षों से बदहाल रास्ते, बरसात में कीचड़ और फिसलन भरे रास्तों ने ग्रामीणों का जीवन दूभर कर दिया था। लीला साहू ने स्थानीय प्रशासन से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नितिन गडकरी और गृह मंत्री अमित शाह और सीधी सांसद तक से गुहार लगाई, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई।
लेकिन कोई तो था, जिसने लीला की आवाज को गंभीरता
14
Report