Back

खंडवा कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में खुलासा पंचायत घोटाले का: जागरूक नागरिक को मिल रही है जान से मारने धमकी
Khandwa, Madhya Pradesh:
अंतरसिंह पिता नत्थूसिंह तंवर ग्राम दोमाड़ा से खंडवा कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुंचे। उन्होंने खुलासा किया कि पंचायत अधिकारी योजनाओं की राशि अपने लिए गुपचुप खर्च कर रहे हैं। भ्रष्टाचार उजागर करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। प्रशासन से न्याय की गुहार।
14
Report
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
Khandwa, Madhya Pradesh:
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने जनसुनवाई में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर 65 साल के पत्रकारों को 70 साल के पत्रकारों की तरह निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने की मांग की। साथ ही आवेदन तिथि बढ़ाकर 30 सितंबर 2025 करने और प्रीमियम राशि व जीएसटी में राहत देने की भी अर्जी लगाई।
14
Report
सड़कों की बदहाली से परेशान किसान बोले – ‘बस करो सरकार, नहीं तो खेत सूख जाएंगे!’ पोखरकला से बंजारी तक
Takli, Takali Kalan, Madhya Pradesh:
खंडवा जिले में ग्राम पोखरकला से ग्राम बंजारी तक का मुख्य मार्ग पूरी तरह खराब हो गया है। मानसून में कीचड़ और पानी भर जाता है, जिससे किसान अपनी फसल औरप्रदेशादन ले जाने में दिक्कत झेलते हैं। किसान सड़क के डामरीकरण या सीमेंट कांक्रीट निर्माण की मांग कर चुके हैं।
14
Report
खंडवा जिले की बिजोरा भील पंचायत में भ्रष्टाचार के आरोपों पर गरमाई जनता की जनसुनवाई
Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा जिले की बिजोरा भील पंचायत में सीसी रोड, सामुदायिक भवन और फर्जी जाबकार्ड से आहरण में भारी भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आईं। ग्रामीणों ने जनसुनवाई में #खंडवा #बिजोरा_भील #पंचायत_भ्रष्टाचार #जनसुनवाई #फर्जीवाड़ा #सीसी_रोड #सामुदायिक_भवन #फर्जी_जाबकार्ड #जनहित_समाचार #मध्यप्रदेश #MPNews #GraminNews #Bhagidari #लोकतंत्र #जनशिकायत #MPHalchal #खबरें_भील #ग्राम_समस्या #जांच_आवश्यक #समाजसेवी
बताया कि पद अधिकारियों ने गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी। जांच व कार्यवाही की मांग।
14
Report
Advertisement