Back

सांप के काटने से महिला की मौत,नहीं पहुंची एम्बुलेंस, 8 किलोमीटर तक कंधे पर उठा कर बेटी ले गई अस्पताल
Odisha:
ओडिशा के कंधमाल ज़िले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक महिला की जान केवल इसलिए चली गई क्योंकि अस्पताल तक जाने के लिए सही सड़क नहीं थी और समय पर एम्बुलेंस नहीं पहुंच सकी। शव को कंधे पर उठाकर मृतका की बेटी को करीब 8 किलोमीटर पैदल ले जाना पड़ा।
घटना कंधमाल ज़िले के डुमेरिपड़ा गांव की है। मृतका की पहचान 48 वर्षीय बलमाडु माझी के रूप में हुई है। महिला घर के अंदर सो रही थीं, तभी एक ज़हरीले सांप ने उन्हें काट दिया। महिला को पहले स्थानीय अस्पताल फिर बालिगुड़ा अस्पताल रेफर किया गया पर उनकी मौत हो गई
15
Report