Back

ग्राम पंचायत बभनी के मेन रोड में सड़क किनारे पानी लगने से जनता परेशान
Babhani Bholwa, Bihar:
ग्राम पंचायत बभनी बाजार के मुख्य मार्ग पे जगह जगह जलजमाव से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं: मेन रोड के दोनों साइड नाला का निर्माण होना था जो अभी तक नही हुआ जिसके कारण बरसात का पानी सड़क के किनारे जमा रहता हैं जिसके कारण आम जनता को काफी समस्या होती खास कर पैदल चलने वाले लोगो को होती हैं अगर चलते चलते कोई गाड़ी आ जाएं तो कपड़ा खराब हो जाती, इसकी सुनवाई कोई नहीं ले रहा हैं, सड़क के किनारे जिनका जिनका घर वो भी परेशान है क्योंकि घर के आगे पानी जमाव हो जाता हैं अतः प्रतिनिधि इस पर सुनवाई करें
14
Report