
एटा में पिता ने पुत्री के प्रेमी को फंसाने के लिए रची साजिश
एटा के थाना बागवाला के गांव मानिकपुर में एक पिता ने अपनी बेटी के जान लेने का आरोप उसके प्रेमी पर लगाकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने गहनता से जांच की तो पाया कि पिता ने ही बेटी के साथ मारपीट की थी जिससे दुखी होकर उसने अपनी जान ली थी। पुलिस की बारीकी से की गई जांच में सच्चाई सामने आई।
UP News: पिकनिक के दौरान हुआ हादसा, नहर में डूबे 5 युवक
थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत इस्लामनगर और नगला पोता तथा देहात कोतवाली के बारथर निवासी आठ दोस्त एक साथ पिकनिक मनाने निकले थे। इस दौरान कासगंज के नदरई नहर पुल पर वह लोग नहर में नहाने के लिए उतर गए। नहर में 5 लोग डूब गए जिनमें से 4 को रेस्क्यू कर लिया गया है वहीं 1 युवक की तलाश जरी है। डूबने की सूचना मिलते ही DM और SP भी मौके पर पहुंच गए।
Etah News: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पढ़ी गई नमाज
एटा में गुरूवार को DM प्रेम रंजन सिंह व SSP राजेश कुमार के निर्देशन में SSP धनंजय सिंह के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस की देख-रेख में ईद की नमाज सकुशल संपन्न हुई। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु भ्रमणशील रहकर वहां के धर्मगुरूओं, मस्जिदों के ईमाम व मौलाना से मुलाकात की गई तथा उनसे शान्तिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने व अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई। वहीं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जनपद की 163 मस्जिद व ईदगाहों में नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया।
UP News: नयागांव पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
एटा। लगभग एक सप्ताह पूर्व हार्डवेयर व्यापारी के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना नयागांव पुलिस ने इस आरोपी के पास से नकदी, मोटरसाइकिल व मोबाइल बरामद किए हैं।
UP News: कोतवाली नगर पुलिस ने की अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापेमारी
एटा। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने अलीगंज रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके पास से बने व अधबने कई अवैध असलहा कारतूस और बनाने के उपकरण बरामद किए।