सुपौल में कोसी नदी के कारण कई गांव बने टापू
सुपौल जिले में कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांव टापू में बदल गए हैं। सूचना के अनुसार सुरक्षा तटबंधों के बीच बसे इन गांवों तक पहुंचने का एकमात्र साधन नाव रह गया है। वहीं नदी के उतार-चढ़ाव से स्थानीय लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है।
त्रिवेणीगंज में कमरे से 10वीं के छात्र का मिला शव
सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद में वार्ड 21 में स्थित एक किराए के कमरे से एक 10वीं के छात्र की संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक विनोद यादव के मकान में किराए के कमरे में अकेले रहकर डेढ़ साल से पढ़ाई करता था। पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू की गई है।
सुपौल में प्रशांत किशोर ने गोकुल धाम निर्मली में किया दौरा
सुपौल के गोकुल धाम निर्मली में प्रशांत किशोर ने जनसभा को संबोधित किया। आपको बता दें कि विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में उन्होंने शिक्षा, रोजगार और कृषि पर अपने विचार रखे। साथ ही जसुराज के बैनर तले उन्हें सम्मानित भी किया गया। वहीं कार्यक्रम में दीपक मंडल, पवन कुमार गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्ति सहित काफी लोग मौजूद थे।
राघोपुर थाना क्षेत्र के धरहारा वार्ड 9 में युवक ने ली अपनी जान, परिवार में उथल-पुथल
सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र के धरहारा वार्ड 9 में वार्ड 10 निवासी 20 वर्षीय युवक ने अपनी जान ले ली। रविवार को बगीचे में उसका शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि मृतक जिस लड़की से प्रेम करता था उसी से वह शादी करने का इच्छुक था। लेकिन प्रेमिका के परिजनों ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दिया। इसे लेकर मृतक काफी तनाव में रह रहा था। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सुपौल भेज दिया है।
सुपौल में कोसी नदी का बढ़ रहा जलस्तर
सुपौल में दो अलग जगह डूबने से दो की गई जान
सुपौल जिले में अलग-अलग घटनाओं में डूबने से दो लोगों की जान चली गई थी। साथ ही राघोपुर थाना क्षेत्र में अवैध बालू खदान में 7 वर्षीय बच्चा डूब गया। वहीं सुपौल सदर थाना क्षेत्र के पिपराखुर्द में कोसी नदी में एक की जान चली गई। जिसके चलते दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस जांच कर रही है।
सुपौल भपटियाही थाना इलाके के NH 57 पर हुआ भीषण सड़क हादसा
भपटियाही थाना क्षेत्र में ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी थी। सूचना के अनुसार महिला और एक वर्षीय बच्चे की मौके पर ही जान चली गई, वहीं बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। साथ ही मृतक जो 28 वर्षीय थे और पुत्र जो शाहपुरा निवासी है और पति जो 30 वर्षीय है इस घटना में जख्मी हो गए है। आपको बता दें कि परिवार नेपाल जा रहा था। सूत्रों के मुताबिक आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम भी किया जिसके चलते एक घंटे तक यातायात बाधित।