Mahoba- ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म गोधरा काण्ड के काले अतीत का सच है
कुलपहाड़ नगर पंचायत के कम्यूनिटी हॉल में भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व जनतंत्र इंटर कॉलेज की छात्राओं ने 'द साबरमती रिपोर्ट'फ़िल्म देखी. यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर बनी है.फिल्म देखने के बाद सभी ने ”द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह फिल्म गोधरा काण्ड के काले अतीत का सच है। फिल्म ”द साबरमती रिपोर्ट” इतिहास के काले अध्याय को सामने लाती है।
महोबाः घर में लगी आग, सारा सामान जलकर राख
कुलपहाड़ के हरिजन बस्ती में एक मजदूर के घर में अचानक आग लग गई। इस आग में घर का सारा सामान, बच्चियों की कापी-किताब और 11 हजार रुपए नगद जल गया। इससे परिवारों वालों में कोहराम मच गया। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
महोबाः डा. एस एम सीरिया सर को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि! आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का रखा मौन
कुलपहाड़- सीरिया सर को कुलपहाड़ में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि ! इंडियन सेपकटाकरा फेडरेशन के पूर्व कोषाध्यक्ष व यूपी सेपकटाकरा एसोसिएशन के पूर्व सचिव डा. एस एम सीरिया सर को बुधवार को कुलपहाड़ के आरबीपीएस ग्राउंड में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। महोबा सेपकटाकरा संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार अग्रवाल , संघ के जिला महासचिव अमित अग्रवाल के महोबा इकाई के कोच अर्पित वाजपेयी , मो. अरशद एवं सेपकटाकरा खिलाडियों ने सीरिया सर की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
Kulpahar-परशुराम-लक्ष्मण संवाद सुनकर दर्शक हुए राेमांचित
कुलपहाड़-ग्राम सुगिरा में चल रही रामलीला में परशुराम लक्षण संवाद और राम विवाह की लीला का मंचन हुआ,श्रीराम ने जैसे ही धनुष की प्रत्यंचा चढ़ाने का प्रयत्न किया, धनुष तेज आवाज के साथ टूट गया, इसकी गूंज सुनकर भगवान परशुराम वहां पहुंच गए और फिर लक्ष्मण के साथ उनके तीखे संवाद हुए. परशुराम-लक्ष्मण संवाद सुनकर दर्शक रोमांचित हो गए।
कुलपहाड़ में बालू धुलाई से गिर रहा जलस्तर, प्रशासन की चुप्पी पर सवाल
कुलपहाड़-महोबा मार्ग पर बालू धुलाई सेंटर्स की वजह से क्षेत्र का जलस्तर लगातार गिरता जा रहा है। इन सेंटर्स पर 4-इंच बोरिंग के जरिए पानी का अत्यधिक दोहन हो रहा है जहां प्रति ट्रक बालू धुलाई में 3-4 घंटे लगते हैं। प्रतिदिन 15-20 ट्रक बालू की धुलाई से जलस्तर के और गिरने की संभावना है।
सिर्फ जलस्तर ही नहीं, बालू से लदे ओवरलोड ट्रकों के चलते कुलपहाड़-महोबा मार्ग के क्षतिग्रस्त होने का खतरा भी बढ़ गया है।
BUNDELKHAND-सहकारी समिति कुलपहाड़ में किसानो को बाटी गई यूरिया
बुंदेलखंड में किसानो को खाद्य की किल्लत कम होने का नाम नही ले रही,किसानो की बुआई का समय हो चुका है ,और उन्हें खाद्य नही मिल पा रही. खाद्य की कमी को देखते हुए किसानो को सहकारी समिति में आज यूरिया बाटी गयी।
Kulpahar: सुगिरा गांव की रामलीला में धनुष यज्ञ की लीला ने बांधा समां
कुलपहाड़ तहसील के सुगिरा गांव में चल रही रामलीला में धनुष यज्ञ की अद्भुत लीला का मंचन हुआ। रावण और बाणासुर के किरदारों ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया, जबकि दुष्ट राजाओं की हास्यपूर्ण अदायगी पर लोग अपनी हंसी नहीं रोक सके। जैसे ही भगवान राम ने धनुष तोड़ा, पूरा परिसर "सियावर रामचंद्र की जय" के नारों से गूंज उठा। रामलीला के इस शानदार प्रदर्शन ने सभी का मन मोह लिया।
कुलपहाड़ के वैभव अरजरिया बने स.नगर पालिका कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष
नगर परिषद अध्यक्ष कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुंदरलाल विश्कर्मा की सहमति पर कुलपहाड़ नगर पंचायत अध्यक्ष वैभव अरजरिया को उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर वैभव अरजरिया ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन ने उन पर जो विश्वास जताया है, वे उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे।
कुलपहाड़ में किसानों को खाद वितरण, प्रशासन ने संभाली व्यवस्था
कुलपहाड़ में किसानों की बढ़ती खाद समस्या को देखते हुए कुलपहाड़ प्रशासन ने आज सुबह 7 बजे फायर ब्रिगेड परिसर में खाद का वितरण किया। खाद वितरण एसडीएम अनुराग प्रसाद, नायब तहसीलदार पंकज गौतम, लेखपाल मानवेन्द्र राजपूत और पुलिस प्रशासन की देखरेख में संपन्न हुआ। किसानों ने प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की।
Kulpahar News: विश्व दिव्यांग दिवस पर खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर कुलपहाड़ नगर के गोंदी चौराहा स्थित प्राथमिक विद्यालय में तहसील स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष वैभव अरजरिया ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष वैभव अरजरिया, सभासद सुरेश साहू, अध्यापक जितेंद्र चौबे, विद्यालय का स्टाफ और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
Kulpahar - किसानों की खाद्य की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी ने किया प्रदर्शन
किसानों की खाद्य की समस्या को लेकर कुलपहाड़ तहसील में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर,किसानों को खाद्य मुहैया कराये जाने की मांग की है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शोभालाल यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष अजयराज यादव,जिलापंचायत सदस्य भोले यादव, दिनेश राजपूत, हेमलता सनत राजपूत ,बेबी राजा,धीरेंद्र यादव,भागीरथ यादव सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Kulpahar(Mahoba) - सीएचसी कुलपहाड़ में मरीजों को लिखी जा रही बाहर की दवाइयां
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुलपहाड़ में इलाज कराने आ रहे मरीजों को डॉक्टरों के द्वारा लगातार बाहर की दवाइयां लिखी जा रही है,पीड़ित मनीष सोनी निवासी राजवार्ड कुलपहाड़ ने बताया कि रविवार को वह अपनी पत्नी को दिखाने कुलपहाड़ सीएचसी लाये हुए थे। जहां पर तैनात डॉक्टर ने उनकी पत्नी का इलाज किया और सारी दवाइयां बाहर की लिखी मनीष बताता है कि 860 रुपये की दवाई बाहर से लिखी गयी,ओर जब मनीष आज जांच करवाने अस्पताल आया तो डॉक्टरों ने कहा कि बाहर से जांच करवाइए यहां मशीन खराब है।
Kulpahar-किसान और खाद्य विक्रेता में हुई मारपीट
कुलपहाड़ जिले में लगातार हो रही किसानो के साथ ठगी ,खाद्य विक्रेताओं द्वारा किसानो को ठगा जा रहा है,जब किसान खाद्य लेने विक्रेता के पास पंहुचा तो किसान ने कैमरा चालू कर लिया और जैसे ही विक्रेता ने देखा तो दोनों में कहा सुनी हो गई दरसअल किसानो का कहना है की विक्रेता खाद्य काफी महंगा बेच रहे है.और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।