
Mahoba - बार एसोसिएशन कुलपहाड़ के अध्यक्ष बने एडवोकेट मनमोहन नामदेव
कुलपहाड़ बार एसोसिएशन का चुनाव सकुशल सम्पन्न हुआ .अध्यक्ष पद पर मनमोहन नामदेव ने विजय हासिल की,महामंत्री पद पर अविनाश खरे जीते,कोषाध्यक्ष जितेंद्र निरंजन बने सभी विजय पदाधिकारियों को साथी अशिवक्ताओ ने माला पहनाकर ओर मुंह मीठा कराकर बधाई दी।
Mahoba - बार एसोसिएशन कुलपहाड़ में अध्यक्ष,महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनावी प्रक्रिया जारी
बार एसोसिएशन कुलपहाड़ में चुनावी प्रक्रिया जारी, अधिवक्ताओ ने बारी-बारी से किया मतदान, सभी प्रत्याशी अपने अपने वोटरों को साधने का कर रहे पूरा प्रयास, एक एक वोट साधने की जदोजहद जारी, अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष की हार जीत का फैसला मतपेटी में हुआ कैद, शाम 4 बजे तक परिणाम आने की उम्मीद।
सहकारी समिति कुलपहाड़ में किसानों को बांटा गया खाद
कुलपहाड़- सहकारी समिति कुलपहाड़ में आज किसानों को खाद वितरण किया गया, खाद की मारामारी के बीच लाइन में लगे किसानों को बारी - बारी से खाद की बोरिया दी गयी।पुलिस प्रशासन की देख रेख में खाद को बाटा गया।
Kulpahar - कैरियर गाइडेंस मेले में बच्चों को बताए गए सफलता के सूत्र
कुलपहाड़ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज(जीजीआईसी)में कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया है।कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिलापंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी ने छात्राओं को करियर में आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन दिया। मेले में छात्राओं को भविष्य में किस तरह की तैयारी के साथ आगे बढ़ना चाहिए इसकी जानकारी दी गई। मेले का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ मुख्य अतिथि ने किया।
कुलपहाड़ में आयोजित हुई कमैटी की बैठक में बाबरी मस्जिद विध्वंस के बारे में चर्चा हुई
कुलपहाड़- कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कमैटी की बैठक रखी गयी,बैठक 6 दिसम्बर 1992 को हुई बाबरी मस्जिद विध्वंस के बारे में चर्चा हुई व आने वाली 6 तारीख को नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हिन्दू मुस्लिम दोनों पक्षों से अपील की।इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह, एसआई दिनेश तिवारी, एडवोकेट बृजेन्द्र द्विवेदी,पुष्पेंद्र पटैरिया, सगीर पहलवान, कलीम राईन सहित नगर के तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।