Back

"4 साल के मासूम की मेहनत: छोटी उम्र में गाय का दूध निकालकर बना मिसाल"
Peepaliya, Rajasthan:
भिनाय (अजमेर):
जहाँ आजकल के बच्चे मोबाइल और टीवी की दुनिया में खोए रहते हैं, वहीं भिनाय क्षेत्र के एक छोटे से गाँव का 4 साल का बालक नवदीप सबको हैरान कर रहा है। इतनी छोटी उम्र में वह रोज़ सुबह उठकर अपनी गाय का दूध निकालता है और घर के कामों में हाथ बंटाता है।
नवदीप की यह मेहनत और लगन न सिर्फ उसके परिवार को राहत देती है, बल्कि गाँव वालों के लिए भी प्रेरणा बन गई है। ग्रामीणों का कहना है कि आज की पीढ़ी में ऐसा समर्पण कम ही देखने को मिलता है।
15
Report