Back

भारतीय सेना के सेवानिवृत जवान का नगर में हुआ सम्मान
Bahuwa Rural, Uttar Pradesh:
फतेहपुर। नगर पंचायत बहुआ की पावन धरा पर जन्में भारतीय सेना ग्रेनेडियर इन्फैन्ट्री रेजीमेंट के जवान चांद मोहम्मद का सेवानिवृत होकर घर लौटने पर नगरवासियों ने भव्य स्वागत किया।
जवान चांद मोहम्मद ने अपने सैन्य जीवन में ऑपरेशन विजय व ऑपरेशन सिंदूर जैसी अहम अभियानों में हिस्सा लेकर दुश्मनों को करारी शिकस्त दी और देश सेवा में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया।
नगर वा उनके पारिवारिक लोगों ने जवान को फूल मालाओं से लादकर उनका स्वागत किया
14
Report