
सावन के दूसरे सोमवार पर सीकर में शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
सावन का दूसरा सोमवार के चलते सीकर के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ गई।
राजस्थान के सीमारला जागीर में किसानों का सहकारी समिति व्यवस्थापक के विरुद्ध धरना
राजस्थान के सीकर जिले के सीमारला जागीर में किसानों द्वारा सहकारी समिति में कथित भ्रष्टाचार के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। किसान व्यवस्थापक सीताराम यादव के खिलाफ तीन दिनों से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
राजस्थान अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट, सीकर में ट्रायल मैच जारी
सीकर में राजस्थान अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के ट्रायल मैच रींगस अकादमी में चल रहे हैं। खिलाड़ी अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। ए, बी, और सी टीमों में से कुल 15 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
श्रीमाधोपुर में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा
राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में आज भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली गई। सूचना के अनुसार सुबह से ही भक्तों में उत्साह देखा गया। वहीं दोपहर 12 बजे भगवान जगन्नाथ के रथ पर विराजमान होते ही श्रद्धालुओं में रथ खींचने की होड़ लग गई। सूचना के अनुसार यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया और भक्तिमय माहौल में यात्रा संपन्न हुई।
सीकर में शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका
छात्र संघ चुनाव को लेकर कन्या महाविद्यालय में शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका गया। SFI द्वारा चुनाव नहीं कराने पर आंदोलन की चेतावनी देकर सीकर कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। जहां शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया गया, वहीं छात्रा विंग ने शिक्षा मंत्री के दिए गए बयान की निंदा करते हुए कहा कि चुनाव नहीं कराकर सरकार राजनीति को दबाना चाहती है। सरकार जब लोकसभा व विधानसभा चुनाव करा सकती है तो फिर छात्र संघ चुनाव को कराने में क्या परेशानी है।