![](/_next/static/media/author.63a355d4.png)
बलरामपुर में जंगली जानवर के शिकार के आरोप में देशी बंदूक बरामद
बलरामपुर के सोहेलदेव वन्यजीव अभयारण्य के बनकटवा रेंज में मंगलवार सुबह एक घटना हुई। नवीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों को सूचना मिली कि ग्राम पंचायत बनकटवा खुर्द के मजरे खलवा में जलील नामक व्यक्ति के घर के सामने धान का पुआल रखा है जिसमें एक भरूई देशी बंदूक और शिकार किया गया चीतल का सींग मौजूद है। सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने तुरंत इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस और वन विभाग की टीम को सूचित किया। इस मामले में DFO डॉ. एम. सेम्मारन ने बताया कि बंदूक को जब्त कर लिया गया है
Muzaffarnagar-दो दिवसीय अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन
अटलांटा पब्लिक स्कूल निबोरिया में अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल आयोजित किया गया। जिसमें देश व प्रदेश के दर्जनों पहलवान ने अपना प्रतिभा दिखाया।दंगल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि देवीपाटन महंत मिथलेश नाथ योगी व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की ने पहलवानों को माला पहनकर दंगल कुश्ती के अखाड़े में सम्मानित किया।अयोध्या के पहलवान बाबा लाडी के जीतने पर दर्शकों ने जय श्रीराम के नारे लगाए।
एक सप्ताह बाद भी पिंजड़ा रह गया खाली, ग्रामीणों में दहशत
बलरामपुर - बिगत दिनो भिक्षावृत्ति करने वाले परिवार की एक दुधमुंही बच्ची को खैरहनिया गांव के पास से किसी वन्यजीव ने निवाला बनाया था। वन विभाग के अधिकारी वन संरक्षक घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर जानकरी लेते है और गांव मे कैमरा पिंजडा.ट्रैपिंग लगाकर वन्यजीव की पहचान करेंगे।
बलरामपुरः बेबस ग्रामीणों ने बनाया अस्थाई पुल, चार माह पहले छूटा था अभी तक नहीं हुआ निर्माण
बलरामपुर में पीडब्ल्यूडी मार्ग पुल टूट जाने से लगभग 25 गांव के लोगों का आगमन बाधित है। ग्रामीणों ने विरोध जताकर कल निर्माण करने की मांग किया है। विकास खंड हरैया सतघरवा में बलदेव नगर से सिंहपुर संपर्क मार्ग पर मंगरा कोहल के मजरा छेदी पुरवा में पीडब्ल्यूडी मार्ग पर बने पुल लगभग चार माह पहले बरसात में टूट गया है। टूट जाने के कारण गन्ना केंद्र तक ना पहुंच पाने के कारण लगभग डेढ़ सौ किसानों के गाने खेत में ही खड़े हैं। लगभग 20 गांव से हजारों लोग इस मार्ग पर आवागमन करते थे।
बलरामपुर-जंगली तेंदुआ ने दुध मुही को बनाया अपना निवाला, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
बलरामपुर सोहेलदेव वन्यजीव अभयारण्य के बरहवा रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत भुजेहरा खैरहनिया गांव मे मां के बगल में सो रही दुधमुंही बच्ची को तेंदुआ उठा ले गया। घर से दस कदम दूर कई स्थानों पर खून बिखरे मिले हैं,लेकिन बच्ची का पता नहीं चल सका। वन विभाग व पुलिस टीम तेंदुए व बच्ची की तलाश में काम्बिंग कर रही है। तेंदुआ पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाया गया है। तेंदुए की निगरानी ट्रैपिंग कैमरे से की जा रही है। वन विभाग विद्यालयों में घूमकर बच्चों को तेंदुए से बचाव की जानकारी दी है।