Back

छिंदवाड़ा में खाद और यूरिया की किल्लत किसान हो रहे परेशान, किसान काला बाजारी का लगा रहे आरोप
Chhindwara, Madhya Pradesh:
छिंदवाड़ा जिले में यूरिया के लिए हाहाकार मचा हुआ है.खाद की सप्लाई धीमी होने के कारण और डिमांड बढ़ने के कारण वितरण केंद्रों में सुबह 4 बजे से किसानों की लाइन लग रही है.बुधवार को यूरिया खत्म होने के कारण किसानों ने परासिया रोड पर चक्का जाम किया.किसानों ने आधा घंटा परासिया रोड पर धरना प्रदर्शन किया.मार्कफेड के वितरण केंद्रों में पुरुष किसानों के साथ महिलाएं भी सुबह 4 बजे से खाद के लिए कतार में खड़ी है.किसानों ने खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए कहा कि खाद की कालाबाजारी हो रही है
14
Report
छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल के बर्थ वेटिंग हॉल की हालत खराब अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही
Chhindwara, Madhya Pradesh:
जिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में संचालित बर्थ वेटिंग रूम दयनीय हालत में है बर्थ वेटिंग रूम जर्जर हो चुकी है.तेज बारिश का पानी छत से टपक कर गर्भवती महिलाओं के पलंग के ऊपर गिर रहा है.बड़ी बात यह है कि यहां प्रसव पूर्व हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं को रखा जाता है.अस्पताल प्रबंधन की अनदेखी के चलते गर्भवती महिलाएं असुविधाओं के बीच इलाज करा रही है तेज बारिश के बीच कई बार पलंग की इधर से उधर करना पड़ता है वही फर्श पर पानी होने से गर्भवती महिलाओं के फिसलकर गिरने का खतरा भी बना हुआ है.
14
Report
छिंदवाड़ा के चौरई में एक प्राथमिक शाला में बच्चों से गोबर की लिपाई और पोछा करवाने का मामला सामने आया
Chhindwara, Madhya Pradesh:
छिंदवाड़ा जिलें के चौरई ब्लॉक के सरकारी स्कूल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां यहां के प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को पढ़ने आए बच्चों से झाडू एंव गोबर से स्कूल में लिपाई करवाई जा रही थी बच्चों को स्कूल परिसर के कमरों में झाडू एंव गोबर से पोछा लगाते देखा गया है और सफाई करने का निर्देश स्कुल के शिक्षकों ने ही दिया जब यह दृश्य कैमरे में कैद हुआ तो इस धटना ने पूरे जिले की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है,
14
Report
छिंदवाड़ा में हुई आल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स मध्यप्रदेश इकाई महापौर बैठक
Chhindwara, Madhya Pradesh:
छिंदवाड़ा में शनिवार को मध्यप्रदेश के महापौर की वार्षिक बैठक हुई, 11 जगहों के मेयर्स का आदिवासी रीति-रिवाजों व लोक नृत्य प्रस्तुतियां देकर स्वागत किया गया ,मंत्रियों ने महापौर को संबोधित किया,कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- मैं बहुत कड़वा बोलता हूं सभी आखिरी कार्यकाल समझकर काम करें
इधर प्रतिमा बागरी ने महापौरों से अगले 20 साल का सोचकर योजना बनाने की बात कही, कार्यक्रम समापन पर कर्मचारी संघ ने राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर नियमितीकरण की मांग की
14
Report
Advertisement
छिंदवाड़ा के खजरी चौक पर बाइक में लगी अचानक आग
Chhindwara, Madhya Pradesh:
छिंदवाड़ा के खजरी चौक में अचानक खड़ी बाइक में अज्ञात कारण से आग लग गई जिससे सड़क से गुजर रहे लोगों में हताहत की स्थिती बन गई और कई लोग दर्शक बनकर इस नजारे को देख रहे थे
14
Report