Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Akash Baranwal
Ghazipur233304

UP - सैदपुर में चचेरे भाइयों पर गोलीबारी, परिवार में मचा हड़कंप!

Akash BaranwalAkash BaranwalJun 18, 2025 07:01:16
Saidpur, Uttar Pradesh:

सैदपुर थानाक्षेत्र के टोडरपुर में पुश्तैनी घर में हिस्सेदारी को लेकर बहनोई के कहने पर बदमाशों ने 2 चचेरे भाइयों को गोली मार दी। जिसमें आरोपी के साले के पेट व सीने के बीच गोली लगी, वहीं उसे बचाने आये उसके चचेरे भाई के हाथ की हड्डी में गोली लग गयी। घटना के बाद मौके से बदमाश सहित बहन व बहनोई भी फरार हो गए। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे कोतवाल योगेंद्र सिंह ने मौके से 3 खोखे बरामद किया, वहीं घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां से दोनों को रेफर कर दिया गया। घायल युवक की पत्नी ने ननद व बहनोई पर आरोप लगाया |

0
comment0
Report
Ghazipur233304

पवन एक्सप्रेस के एसी कोच में गर्मी के चलते युवक की मौत, पत्नी का बुरा हाल, यात्रियों ने की नारेबाजी

Akash BaranwalAkash BaranwalJun 18, 2025 05:22:29
Saidpur, Uttar Pradesh:
सैदपुर के औड़िहार जंक्शन पर मंगलवार को आकर रूकी पवन एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच में सवार युवक की मौत हो गई। जिसके बाद साथ सफर कर रही पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उसने आरोप लगाया कि कोच में एसी काफी धीमा था, जिसके चलते गर्मी से उनकी मौत हो गई। वहीं जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं स्टेशन पर सहयात्रियों ने रेलवे के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top