मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 अगस्त को खैर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव से पहले अलीगढ़ के कस्बा खैर में गुरुकुल पब्लिक स्कूल के मैदान पर जनसभा करेंगे। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। हेलीपैड, वाहन पार्किंग, मंच और गैलरी सजाने की सभी तैयारियों को जिला प्रशासन अंतिम रूप दे रहा है, जिनकी निगरानी खुद डीएम विशाख जी. कर रहे हैं। सीएम योगी इस दौरान 675 करोड़ की 304 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।