
अलीगढ़ में दीवार तोड़कर घर में घुसा ट्रक, ड्राइवर समेत 2 की हालत गंभीर
अलीगढ़ के थाना मंडराक क्षेत्र के पड़ियावली गांव में आगरा रोड पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गया। इस हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए और चालक ट्रक के अंदर फंस गया। घर के अंदर सो रहे एक व्यक्ति को भी गंभीर चोटें आईं। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया, जिन्होंने ट्रक का केबिन काटकर चालक को बाहर निकाला और दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जीजा ने धारदार हथियार से किया पत्नी की बहन पर हमला, घटना का वीडियो वायरल
अलीगढ़ के थाना गांधीपार्क क्षेत्र में एक जीजा ने घर के अंदर घुसकर अपनी पत्नी की बहन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे नाजुक हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। आरोपी जीजा घर से फरार हो गया और जहां घटना की तस्वीर इलाके में लगे CCTV में कैद हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की बात की है।
अलीगढ़ के मंदिर में पुजारी का श्रद्धालु को लात मारकर बाहर निकालने का वीडियो वायरल
यूपी के अलीगढ़ जिले के लोधा थाना क्षेत्र स्थित खेरेश्वर धाम मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें मंदिर के पुजारी ने पूजा कर रहे श्रद्धालु को लात मारकर और झाड़ू से मारकर मंदिर से बाहर निकाल दिया। वीडियो में दिखाया गया है कि एक श्रद्धालु शिवलिंग पर माथा टेककर पूजा कर रहा था तभी पुजारी ने उसे बाहर भगा दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अलीगढ़ में खैर उपचुनाव से पहले CM योगी की जनसभा, 675 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 अगस्त को खैर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव से पहले अलीगढ़ के कस्बा खैर में गुरुकुल पब्लिक स्कूल के मैदान पर जनसभा करेंगे। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। हेलीपैड, वाहन पार्किंग, मंच और गैलरी सजाने की सभी तैयारियों को जिला प्रशासन अंतिम रूप दे रहा है, जिनकी निगरानी खुद डीएम विशाख जी. कर रहे हैं। सीएम योगी इस दौरान 675 करोड़ की 304 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
अलीगढ़ में कार्यकारिणी चुनाव के दौरान सपा पार्षदों का हंगामा
अलीगढ़ में नगर निगम बोर्ड के कार्यकारिणी चुनाव के दौरान सपा पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। नाराज पार्षदों ने कुर्सियां फेंकी, मेज तोड़ी, और शीशे के गिलास फोड़ दिए। इस हंगामे के बीच महापौर और नगर आयुक्त को मौके से भागना पड़ा। सपा पार्षदों ने महापौर पर संविधान का अपमान करने और चुनाव न कराने का आरोप लगाते हुए इसकी कड़ी निंदा की।