Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna804452

दस दिनों से सड़क के बीच गिरी है पेड़ की टहनी...हादसे को निमंत्रण

Sept 23, 2025 01:16:23
Masaurhi, Bihar
मसौढी। मसौढ़ी से जहानाबाद जाने वाली सड़क स्थित दमड़ीचक के समीप पेड़ की टहनी ने रास्ते को अवरुद्ब कर दिया है। स्थिति दस दिनों से बनी हुई है। तेज आंधी और बारिश के कारण पेड़ की टहनी गिरी थी। जहानाबाद की तरफ से आने वाले छोटे वाहन और बाइक किसी तरह से बचकर रास्ते से गुजर रहे हैं। लोग हादसे के निमंत्रण के बीच आवागमन कर रहे हैं। ज्यादा परेशानी रात के समय में है। अनजाने में कोई हादसा हो सकता है। इसे रास्ते से हटाने का कार्य कौन करेगा। इसकी प्रतिक्षा में लोग हैं लेकिन कब होगा? यह कहना मुश्किल है।
2
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RKRishikesh Kumar
Sept 23, 2025 01:00:56
CHANDI, Harnaut, Bihar:स्लग।ट्रैफिक पुलिस की कारवाई न्यूज लोकेशन।नालंदा मोबाइल:9304231471 डेस्क।बिहार एंकर:नालंदा में ई रिक्शा वाहन पर ट्रैफिक पुलिस का बड़ा शिकंजा कस गया है। बिहारशरीफ मुख्यालय स्थित अस्पताल चौराहा पर ट्रैफिक डीएसपी मोहम्मद खुर्शीद आलम के नेतृत्व में विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान 50 से अधिक ई रिक्शा जब्त किए गए और उनके कागजात की जांच की जा रही है।ट्रैफिक थानाध्यक्ष सुशील कुमार राउत ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर यह सख्त कार्रवाई की गई है। कुछ दिन पहले कटरा इलाके में एक ई रिक्शा पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जांच में सामने आया कि कई ई रिक्शा चालक नाबालिग चला रहे हैं, कई में सवारी की जगह माल ढुलाई हो रही है और कुछ वाहन तो बिना परमिट फिटनेस और लाइसेंस के सड़कों पर दौड़ रहे हैं। यही कारण है कि हादसे बढ़ रहे हैं। हादसे रोकने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। वहीं वाहन मालिकों ने कहा कि फिटनेस के नाम पर गरीबों को परेशान किया जा रहा है। मनमानी ढंग से चालान काटकर रुपए भी वसूले जा रहे हैं बाइट।सुशील कुमार राउत ट्रैजिक थानाध्यक्ष बाइट।वाहन मालिक ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Sept 23, 2025 01:00:42
Katihar, Bihar:कटिहार जिला में प्रतिष्ठित दुर्गा मंदिर पर विशेष रिपोर्ट -- 98 वर्ष प्राचीन कुरसेला का ऐतिहासिक सार्वजनिक वैष्णवी दुर्गा मंदिर कुरसेला स्टेट के रघुवंश प्रसाद सिंह परिवार के द्वारा मंदिर का निर्माण कराया गया पुराने जमाने में कोसी-सीमांचल के कई जिले के लोग इस मंदिर की भव्यता देखने के लिए खींचे चले आते थे यहां मेला सबसे अधिक दिनों तक चलता था शारदीय नवरात्र में पूजा अर्चना करने के लिए हर वर्ष यहां हजारों भक्तों की भीड़ जुटती है सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में होती है मनोकामना पूरी पहले इस मंदिर में बलि प्रथा की परंपरा थी। बाद में नया दुर्गा मंदिर के निर्माण के बाद बलि प्रथा बंद हुआ प्रथा बंद होने के बाद आज तक इस मंदिर में नारियल की बलि दी जाती है 1990 में मंदिर का जीर्णोद्धार के साथ भव्य मंदिर बना हुआ है । श्वेत संगमरमर से निर्मित मां वैष्णवी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई कुरसेला के अयोध्यागंज बाजार स्थित 98 वर्ष प्राचीन ऐतिहासिक सार्वजनिक वैष्णवी दुर्गा मंदिर की प्रसिद्धि बड़ा ही अलौकिक है। इस मंदिर का निर्माण कुरसेला स्टेट के रघुवंश प्रसाद सिंह परिवार के द्वारा कराया गया था । जहां पुराने जमाने में कोसी - सीमांचल के कई जिला में पूर्णियां, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, भागलपुर आदि जिले के लोग इस मंदिर की भव्यता देखने के लिए खींचे चले आते थे । भक्तों का मानना है कि मैया के दरबार में आए भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। शारदीय नवरात्र में पूजा अर्चना करने के लिए हर वर्ष यहां हजारों भक्तों की भीड़ जुटती है। बाइट -- राजशेखर जयसवाल, समाजसेवी बाइट -- रविन्द्र कुमार चौधरी, सचिव, मंदिर कमिटी बाइट -- नागेश्वर झा, मुख्य पुजारी -- विजुअल --
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Sept 22, 2025 19:15:17
Jaipur, Rajasthan:जयपुर में नकली सॉस-मेयोनीज की फैक्ट्री का भंडाफोड़, note - पैकेज के लिए फोटो अटैच है 2 एवज पांचाल जयपुर जयपुर में नकली सॉस-मेयोनीज की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2500 किलो एक्सपायरी खाद्य सामग्री सीज गोनर रोड स्थित श्री श्याम एजेंसी पर कार्रवाई। ढाई हजार किलो अवधिपार खाद्य सामग्री सीज। एक्सपायरी सॉस, मेयोनीज, नूडल्स जब्त। CMHO जयपुर द्वितीय की टीम ने की कार्रवाई। मौके से मेयोनीज, सॉस के लिए गए नमूने। मिलावट पर वार अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई। आयुक्त डॉ टी शुभमंगला के निर्देशन पर CMHO जयपुर द्वितीय डॉक्टर मनीष मित्तल के सुपरविजन में FSO सुशील चोटवानी, विनोद थारवान एवं राजेश नागर ने की कार्रवाई। एंकर जयपुर में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। राजधानी के गोनर रोड स्थित श्री श्याम एजेंसी और उससे जुड़े गोदाम में नकली सॉस, मेयोनीज और एक्सपायरी खाद्य सामग्री तैयार करने और बेचने का खुलासा हुआ है। इस मामले में सीएमएचओ जयपुर द्वितीय डॉक्टर मनीष मित्तल के नेतृत्व में फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने शाम करीब 5 बजे छापा मार कर कार्यवाही की। डॉ. मित्तल ने जानकारी दी कि गोनर रोड पर स्थित श्री श्याम एजेंसी में भारी मात्रा में एक्सपायरी खाद्य सामग्री पाई गई, जिसे बाजार में खुलेआम बेचा जा रहा था। करीब ढाई हजार किलो अवधिपार खाद्य सामग्री को टीम ने मौके से जब्त कर सीज कर दिया है। इसके साथ ही, एजेंसी में ''''फ्रेश '''' ब्रांड के नाम से पैक की गई मेयोनीज और बिना लेबल वाली सॉस की बोतलें भी बरामद हुईं, जिससे यह संदेह और गहराया। बाइट - डॉ मनीष मित्तल, CMHO 2nd जांच को आगे बढ़ाते हुए जब पता लगाया गया कि इन उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग कहां हो रही है, तो टीम को एजेंसी मालिक की फैक्ट्री का सुराग मिला जो खो नागोरियान क्षेत्र में स्थित है। तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम वहां पहुंची और फैक्ट्री पर छापा मारा। फैक्ट्री में बड़े स्तर पर नकली सॉस, मेयोनीज और नूडल्स तैयार किए जा रहे थे। मौके पर मौजूद सभी तैयार माल को नष्ट करवाया गया, जबकि मेयोनीज और सॉस के नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। बाइट - राजेश नागर, FSO इस दौरान सीएमएचओ जयपुर द्वितीय की टीम के साथ फूड सेफ्टी ऑफिसर सुशील चोटवानी, विनोद थारवान और राजेश नागर भी मौजूद रहे। पूरी कार्रवाई आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान, डॉ टी शुभमंगला के निर्देश और डॉ मनीष मित्तल के सुपरविजन में संपन्न हुई। अधिकारियों ने बताया कि जब तक नमूने की रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक फैक्ट्री पर रोक रहेगी। यदि रिपोर्ट में मिलावट की पुष्टि होती है तो फैक्ट्री को सीज करने की प्रक्रिया 15 दिन के भीतर शुरू कर दी जाएगी। बाइट - सुशील चोटवानी, FSO ( चश्मा लगा रखा है) फूड सेफ्टी टीम की यह कार्रवाई शुद्ध आहार अभियान के तहत अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। इससे न केवल बाजार में बिक रहे नकली उत्पादों पर लगाम लगेगी, बल्कि आमजन की सेहत से खिलवाड़ करने वाले ऐसे कारोबारी भी कानून के शिकंजे में आएंगे। चेतावनी और अपील सीएमएचओ जयपुर द्वितीय डॉ मनीष मित्तल की जनता से अपील "श्री श्याम एजेंसी और उसकी फैक्ट्री से जब्त की गई नकली सॉस, मेयोनीज और अन्य खाद्य सामग्री में ऐसे घटक पाए गए हैं, जो मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक हैं। इन मिलावटी उत्पादों का सेवन करने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां होने की आशंका है।" सभी दर्शकों से जी राजस्थान चैनल के माध्यम से अपील है कि — सस्ते और दिखने में सुंदर खाद्य उत्पादों के चक्कर में न पड़ें। बिना ब्रांड, बिना लेबल, अवैध फैक्ट्रियों में बने उत्पादों से दूरी बनाएं। बाजार से खरीदते समय उत्पाद की एक्सपायरी डेट और लाइसेंस नंबर अवश्य जांचें। किसी भी संदिग्ध खाद्य वस्तु की सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग या नजदीकी प्रशासन को दें। आपकी सतर्कता ही आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा है। स्वस्थ राजस्थान, सुरक्षित नागरिक — यही हमारा संकल्प है। जी राजस्थान चैनल की तरफ से भी सभी दर्शकों से निवेदन है जागरूक बनें, मिलावट से बचें। एवज पांचाल जी मीडिया जयपुर
14
comment0
Report
TKTushar Kanchhal
Sept 22, 2025 19:02:57
Indore, Madhya Pradesh:इंदौर रानीपुर क्षेत्र में अचानक बिल्डिंग गिरने के बाद प्रशासन द्वारा लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा के अनुसार यह मकान तीन मंजिला था घटना की सूचना लगते ही बचाव कार्य तत्काल शुरू किया गया था अब तक दो बच्चों सहित 10 घायलों का उपचार इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में किया जा रहा है सभी की हालत स्थिर है वही संभवतः दो अन्य लोगों के फंसे होने की सूचना सामने आई है जिन्हें निकालने का काम किया जा रहा है कलेक्टर शिवम वर्मा के अनुसार प्रारंभिक जानकारी के तौर पर सामने आया है कि यह मकान करीब 8 वर्ष पुराना था हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई स्थितियां स्पष्ट नहीं हुई है वर्तमान में बचाव कार्य प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है बचाव कार्य के बाद सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी बाइट शिवम वर्मा कलेक्टर
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top