बेलसर कस्बा के महाराजा देवी बक्श सिंह नामक इंटर कॉलेज में शुक्रवार को नवीन आचार्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 44 ग्राम पंचायतों के महिला पुरुष आचार्य अभ्यर्थियों ने हिस्सा लेकर प्रशिक्षण हासिल किया। उत्तर प्रदेश मध्य संभाग प्रशिक्षण के सातवें दिन शुक्रवार को अभियान प्रमुख संजय सूर्या, प्रशिक्षण प्रमुख पंकज गौरव ने अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित किया।
बेलसर में आयोजित आचार्य प्रशिक्षण शिविर में 44 गांव के अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
यातायात माह नवंबर 2024 के अंतर्गत महराजगंज पुलिस ने आज विशेष अभियान चलाया, शहर में स्कूल बसों और अन्य वाहनों की फिटनेस, बीमा और ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की गई। सुरक्षा मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर 80 वाहनों का चालान कर 1.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। स्कूली बसों में सेफ्टी गैस किट और फर्स्ट एड बॉक्स की भी जांच की, घुघली क्षेत्र के बजरंगी सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज में छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस ने छात्रों से परिजनों को भी नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया।
महराजगंज के सदर विकासखण्ड क्षेत्र के सोनरा में डीएपी खाद के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी,तड़के सुबह भीषण कोहरे को चीरते हुए किसान लंबी कतारों में खड़े नजर आए। महिलाओं और पुरुषों को भूखे-प्यासे पूरे दिन खाद के लिए संघर्ष करना पड़ा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के जवान तैनात किए गए, जो अनुशासन बनाए रखने में जुटे रहे। किसानों ने बताया कि कोहरे और ठंड के बावजूद वे सुबह से शाम तक लाइन में खड़े रहते हैं, तब जाकर उन्हें डीएपी खाद मिल पाती है।
रुरा थाना क्षेत्र के कस्बा रुरा के गांधीनगर वार्ड के रहने वाले युवक अमन गुप्ता ने अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लिया।वहीं आनन फानन में परिजन उपचार हेतु निजी अस्पताल ले गए,जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और रो रोकर बुरा हाल हो गया।वहीं दरोगा राकेश सिंह ने बताया कि युवक के मौत की सूचना मिली है, तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जा जाएगी।
रुरा थाना क्षेत्र में अलग- अलग जगहों पर मामूली झगड़ा फसाद हो गया था। वहीं दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाकर शिकायती पत्र दिया गया। पुलिस ने जांच पड़ताल कर चार लोगों पर शांतिभंग की कार्यवाही की। वहीं थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि चार लोगों पर शांतिभंग की कार्यवाही की गई है।
महराजगंज- पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का समापन परमेश्वर सिंह शिक्षण एवं सेवा संस्थान के डी०एल०एड० विभाग आनंद नगर में कैंप का समापन कार्यक्रम का प्रारंभ स्काउट गाइड प्रशिक्षुओ द्वारा कैंप लगाकर किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन आज आरबी यादव द्वारा किया गया,कार्यक्रम में कुल आठ कैंप बनाए गए पंखुड़ी दल, मयूर दल, पैंथर दल, सूर्यमुखी दल,और कमल दल प्रमुख थे इनका मूल्यांकन व सत्यापन डा. यशवंत सिंह, सत्य प्रकाश मौर्य तथा संजय विश्वकर्मा ने किया।
छ ; दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन, बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर किया गया पुरस्कृत
महराजगंज- कोल्हुई क्षेत्र में स्थित केनफाउंट एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रुद्रपुर शिवनाथ में 6 दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का समापन बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया। ब्लू हाउस के बच्चों का रहा दबदबा, जिसमें अधिकतम अंक प्राप्त कर ब्लू प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं ग्रीन हाउस द्वितीय स्थान पर व येलो हाउस तृतीय स्थान पर रहा। विद्यालय के निदेशक अजय कुमार रामचंद्रन ने अपने संबोधन में बच्चों को बताया कि जीवन में धैर्य और अनुशासन से ही व्यक्ति सफल हो पाता है
फरेंदा स्टार हाॅस्पिटल द्वारा शुक्रवार को सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटरमीडिएट कॉलेज के बच्चियों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 90 बच्चियों का जांच कर उचित दवाएं उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर डॉ० शायनी शाहा एमबीबीएस एम एस, जे.एन.एम. नाजमा, नेहा, साधना, सानिया, इरफान, दयानंद, दिलीप सहित अन्य लोग मौजूद रहे।