Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Basti272001

ताला लगाकर हमेशा गायब रहती सीएचओ कुसुम मौर्य

Oct 09, 2025 09:39:25
Basti, Uttar Pradesh
बस्ती ।। बहादुरपुर के कलवारी मुस्तहकम में बने जन आरोग्य मंदिर पर ताला लगाकर हमेशा गायब रहती सीएचओ कुसुम मौर्य।। सीएचओ को बिना ड्यूटी किए फर्जी हाजिरी के सहारे हर महीने समय से मिल जा रही पूरी सैलरी। कभी-कभार कुछ मिनटों के लिए ही सेंटर पर आती है सीएचओ मैडम फिर हो जाती फरार। लापरवाही व कामचोरी की वजह से सीएचओ को कई बार जारी हो चुका कारण बताओ नोटिस। फिर भी नही सुधर रही सीएचओ,ड्यूटी में लगातार कर रही लापरवाही?सेंटर पर ताला देख मायूस होकर लौट रहे मरीज। अधीक्षक की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल?आखिर क्यूं कलवारी सीएचओ को मुंह दिखाई में मिल रही सैलरी।
1
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
DSDeepesh shah
Oct 09, 2025 12:56:24
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Oct 09, 2025 12:55:45
Giridih, Jharkhand:एभीबी : गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र के बरमसिया और अलखडीहा गांव में झारखण्ड और बिहार की उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से गावां थाना पुलिस के सहयोग से अवैध शराब बनाने वाली कई भट्ठियों को नष्ट करते हुए भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब व शराब बनाने के लिये इस्तेमाल की जाने वाली सामाग्रियों को नष्ट करते हुए कई उपकरण को जब्त किया है. टीम ने ड्रॉन कैमरे के सहारे गांव में संचालित शराब की भट्ठियों को खोज कर निकाला और फिर उसे नष्ट किया है. इस दौरान कई धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. इस बाबत गिरिडीह उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक रवि रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है जिसमें जावा महुआ 7400 किलो और अवैध चुलाई शराब 1470 लीटर जब्त किया गया है. बताया कि ड्रॉन कैमरे के सहयोग से यह छापामारी की गई है. साथ ही अवैध चुलाई शराब कारोबार में शामिल कुल तीन अभियुक्त गुड्डू साव, कृष्ण साव एवं पचु ठाकुर के विरुद्ध फ़रार अभियोग दर्ज किया गया है. छापामारी का नेतृत्व रवि रंजन, अवर निरीक्षक उत्पाद, गिरिडीह द्वारा किया गया. जिसमें बिहार के नवादा जिला के पक्रिवर्मा उत्पाद थाना से निरीक्षक मध निषेध रामेश्वर टुडू, अवर निरीक्षक मध निषेध पंकज उदास, सहायक अवर निरीक्षक मध निषेध अशोक कुमार, ड्रॉन प्रभारी जितेंद्र कुमार, गावां थाना के अवर निरीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह सशस्त्र बल के साथ शामिल थे.
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Oct 09, 2025 12:55:08
Harda, Madhya Pradesh:छिंदवाड़ा में कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद, प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को सख्त निर्देश जारी किए थे। इसका असर अब हरदा जिले में भी दिख रहा है, जहां जिला अस्पताल और मेडिकल स्टोर्स पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जिला अस्पताल में शासकीय डॉक्टरों को छोटे बच्चों को कफ सिरप देने से मना किया गया है। डॉक्टर अब सामान्य सर्दी-खांसी वाले बच्चों के लिए घरेलू और प्राकृतिक उपचार की सलाह दे रहे हैं। अस्पताल में उपलब्ध कफ सिरप अन्य कंपनियों के हैं। वहीं, दवा दुकानों पर भी सख्ती बढ़ा दी गई है। मेडिकल संचालकों को डॉक्टर के लिखे पर्चे के बिना कोई भी दवा न देने के निर्देश दिए गए हैं। छिंदवाड़ा की घटना के बाद हरदा जिले में लोगों में डर का माहौल है।
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Oct 09, 2025 12:54:54
Vidisha, Madhya Pradesh:मां की हत्या के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग त्योंदा ग्राम सुनोटी निवासी गनपत सिंह कुर्मी ने अपनी मां मन्ना बाई पति राम सिंह कुर्मी की हत्या की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए एसपी विदिशा को ज्ञापन सौंपा है। प्रार्थी ने बताया कि उसकी मां 5 अक्टूबर को छोटे पुत्र बलवंत सिंह के साथ घर से गई थीं, जिसके बाद 6 अक्टूबर को उनकी हत्या कर दी गई। आरोप है कि बलवंत सिंह ने अपने भाई रामप्रसाद के साथ मिलकर मां की हत्या की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई ताकि दोनों भाइयों के बीच चल रहे 35 लाख रुपये के विवाद को छिपाया जा सके। परिजनों ने आरोप लगाया कि जमीन के सौदे के पैसों को लेकर विवाद था और पैसे वापस न करने के कारण हत्या कर साजिशन झूठा मामला दर्ज कराया गया। पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। बाइट - रुक्मणी कुर्मी। बाइट - सौरभ कुर्मी。
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Oct 09, 2025 12:54:24
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -एम पी अजब है और गजब भी है यह बात छतरपुर मे ठीक बैठी है ,यहाँ पर पीडब्ल्यूडी की बेशकीमती संपत्ति की भूमाफियाओं ने रजिस्ट्री कर दी ,जब रजिस्ट्री हो गई तब मीडिया की सुखिया बनने के बाद अब पीडब्ल्यूडी अपनी बेकीमती संपत्ति की जांच मे लग गया है ,पीडब्ल्यूडी की यह संपत्ति नगरपालिका के दस्तावेजो मे पीडब्ल्यूडी विभाग के नाम दर्ज है ,दरअसल शहर के पोश इलाके बाजार ऐरिया मे पीडब्ल्यूडी की बेशकीमती संपत्ति कोतवाली के नजदीक होने पर इसमे रहने वाले किरायेदार ने अपने नाम कूटरचित करके हाईकोर्ट को दस्तावेज दिखाकर अपने नाम करवा ली ,एक साल तक इस मामले मे पीडब्ल्यूडी चुप्पी साधे रहा और उसने इस मामले मे अपील तक नही की और जब इस संपत्ति को किरायेदार ने अपने नाम कराकर नौगांव के धीरेन्द्र कुमार गौर और दिनेश पटेल को करोडो मे बेंच दी और जब इस मामले की भनक मीडिया को लगी तो अब कलेक्टर के आदेश पर एडीएम की अगुवाई कमेटी गठित कर जांच शुरु हो गई है ,कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी की नौ करोड़ की इस बेशकीमती संपत्ति की नामातंरण की कारवाई रोक दी है और अब कमेटी इस पूरे मामले की जांच मे लग गई है ,इस बेशकीमती संपत्ति को खरीदने वालें धीरेन्द्र कुमार गौर बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के करीबी है और दिल्ली से वृदांवन तक अगले महीने निकलने वाली यात्रा के प्रभारी भी है इसलिए मामला सुखियो मे बन गया है .
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Oct 09, 2025 12:54:07
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -एम पी अजब है और गजब भी है यह बात छतरपुर मे ठीक बैठी है ,यहां पर पीडब्ल्यूडी की बेशकीमती संपत्ति की भूमाफियाओं ने रजिस्ट्री कर दी ,जब रजिस्ट्री हो गई तब मीडिया की सुखिया बनने के बाद अब पीडब्ल्यूडी अपनी बेकीमती संपत्ति की जांच मे लग गया है ,पीडब्ल्यूडी की यह संपत्ति नगरपालिका के दस्तावेजो मे पीडब्ल्यूडी विभाग के नाम दर्ज है ,दरअसल शहर के पोश इलाके बाजार ऐरिया मे पीडब्ल्यूडी की बेशकीमती संपत्ति कोतवाली के नजदीक होने पर इसमे रहने वाले किरायेदार ने अपने नाम कूटरचित करके हाईकोर्ट को दस्तावेज दिखाकर अपने नाम करवा ली ,एक साल तक इस मामले मे पीडब्ल्यूडी चुप्पी साधे रहा और उसने इस मामले मे अपील तक नही की और जब इस संपत्ति को किरायेदार ने अपने नाम कराकर नौगांव के धीरेन्द्र कुमार गौर और दिनेश पटेल को करोडो मे बेंच दी और जब इस मामले की भनक मीडिया को लगी तो अब कलेक्टर के आदेश पर एडीएम की अगुवाई कमेटी गठित कर जांच शुरु हो गई है ,कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी की नौ करोड़ की इस बेशकीमती संपत्ति की नामातंरण की कारवाई रोक दी है और अब कमेटी इस पूरे मामले की जांच मे लग गई है ,इस बेशकीमती संपत्ति को खरीदने वालें धीरेन्द्र कुमार गौर बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के करीबी है और दिल्ली से वृदांवन तक अगले महीने निकलने वाली यात्रा के प्रभारी भी है इसलिए मामला सुखियो मे बन गया है ।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Oct 09, 2025 12:53:16
Jhunjhunu, Rajasthan:बगड़ पुलिस ने चार बदमाशों को पकड़ा, कस्बे में निकाला जुलूस झुंझुनूं जिले में पुलिस की अपराधियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। बगड़ पुलिस ने जिले के टॉप टेन में शामिल 10 हजार रुपए के इनामी हार्डकोर अपराधी नितिश उर्फ ब्लैकिया, 5 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर संदीप उर्फ डांग सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके साथ राहुल पुनिया और अजय जाखड़ भी पकड़े गए, जो मई 2025 में हुई लूट की वारदात के बाद से फरार चल रहे थे। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कस्बे में इनका जुलूस निकाला और उनसे कान पकड़कर नारे लगवाए अपराध नहीं करेंगे, रील नहीं डालेंगे, आगे गलती नहीं करेंगे। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि यह कार्रवाई जयपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश के निर्देश पर “वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान” के तहत की गई। आरोपी नितिश पर 17, जबकि संदीप पर 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया है और अब पुलिस लूट में प्रयुक्त वाहन, नकदी और जेवरात की बरामदगी में जुटी है।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 09, 2025 12:53:00
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- शराब से भरा टेम्पो पकड़ा, 6 लाख की शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार डूंगरपुर जिले की बिछीवाडा थाना पुलिस ने ऑपरेशन स्वच्छता के तहत एनएच-48 पर नाकेबंदी के दौरान शराब से भरे एक टेम्पो को जब्त किया है। पुलिस ने टेम्पो से अवैध शराब के 147 कार्टन बरामद करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की कीमत करीब 6 लाख रुपए बताई जा रही है। प्लास्टिक कैरेट की आड़ में शराब तस्करी की जा रही थी। फिलहाल पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है। बॉडी- डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा थाने के सीआई कैलाश सोनी ने बताया कि पुलिस की ओर से अवैध शराब तस्करी के खिलाफ ओपरेशन स्वच्छता चलाया जा रहा है। इसी के तहत मुखबिर के जरिये शराब तस्करी की सुचना मिली थी। सुचना पर पुलिस की ओर से एनएच-48 पर आरा पुलिया के पास नाकेबंदी की गई। इस दौरान एक लोडिंग टेम्पो को रुकवाकर तलाशी ली गई तो टेम्पो में प्लास्टिक कैरेट की आड़ में शराब के कार्टन भरे हुए थे, जिस पर पुलिस ने टेम्पो को जब्त करते हुए टेम्पो सवार दो लोगो को डिटेन किया और थाने लेकर लाये। पुलिस ने टेम्पो से अवैध शराब के 147 कार्टन बरामद किये और तस्करों एमपी निवासी रोहित मराठा व प्रियांशु वाल्मीकि को आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया की जब्त शराब की कीमत करीब 6 लाख रुपए है। पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है। बाइट- कैलाश सोनी सीआई बिछीवाडा थाना डूंगरपुर अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Oct 09, 2025 12:52:39
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान में कफ सिरप से हुई 4 बच्चों की मौत के मामले में बड़ा मोड़ आ गया है। पड़ताल में सामने आए खुलासे चौंकाने वाले हैं। 2023 में केसन्स फार्मा कंपनी के 42 सैंपल जांच में फेल हुए थे, इसके बाद भी कंपनी का प्रोडक्शन जारी रहा। ड्रग विभाग की कमिश्नर डॉ. टी. शुभमंगला ने कहा कि अब तक की जांच में कहीं भी सिरप को मौत की वजह नहीं माना गया है और सिरप के सभी सैंपल जांच में पास पाए गए हैं, हालांकि कंपनी को क्लीन चिट देने से उन्होंने इनकार किया है। भरतपुर में दो, सीकर के श्रीमाधोपुर में एक और चुरू में एक बच्चे की मौत के बाद राजस्थान में हड़कंप मच गया था। परिवारों का आरोप था कि बच्चों की मौत कफ सिरप पीने के बाद हुई; लेकिन ड्रग विभाग की शुरुआती जांच में सामने आया कि मौतें कफ सिरप से नहीं, बल्कि निमोनिया और लंग इंफेक्शन से मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण थीं। ड्रग कमिश्नर ने कहा कि कफ सिरप में मौजूद साल्ट डेक्सट्रोमेथोरफन से किसी की मौत नहीं हुई; सिरप के 6 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे और सभी की रिपोर्ट सही आई है। उन्होंने यह भी कहा कि 4 साल से कम उम्र के बच्चों को डेक्सट्रोमेथोरफन सिरप नहीं देना चाहिए। ड्रग कमिश्नर ने यह भी बताया कि 2023 में केसन्स फार्मा के 42 सैंपल फेल हुए थे, इसके बावजूद उत्पादन जारी रहा। अब फैैक्ट्री की दोबारा जांच शुरू हो गई है; टीम जब फैक्ट्री पहुंची तो अंदर से बंद मिली, लेकिन कर्मचारी काम करते दिखे। केंद्र की टीम भी इस मामले की जांच कर रही है; जयपुर टीम जल्द रिपोर्ट पेश करेगी। सरकार ने मेडिकल और ड्रग विभाग को कड़े निर्देश दिए हैं। कुल मिलाकर जांच से सामने आया सच यह है कि कफ सिरप से सीधे मौत का संबंध साबित नहीं हुआ है, लेकिन पुराने रिकॉर्ड और फेल सैंपल सवाल खड़े कर रहे हैं। अब केंद्र की टीम की रिपोर्ट ही असली कारण बताएगी。
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 09, 2025 12:52:26
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन: धार्मिक नगरी उज्जैन में यूँ तो कई प्राचीन और विख्यात मंदिर हैं, लेकिन करवा चौथ माता का एक अनूठा मंदिर यहाँ की ख्याति में चार चाँद लगाता है। इंदौर-उज्जैन फोरलेन से लगे उन्हेल बायपास के समीप जीवनखेड़ी गाँव में खेत के बीच मोक्षदायिनी माँ शिप्रा के तट पर स्थित यह मंदिर अपनी विशेष परंपरा के लिए दूर-दूर तक जाना जाता है। यह प्राचीन मंदिर समाजसेवी डॉ. कैलाश नागवंशी ने अपनी माँ लक्ष्मीदेवी की स्मृति में वर्ष 2000 में निजी ज़मीन पर बनवाया था। इस मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता है कि यह साल में सिर्फ़ एक बार, करवा चौथ के दिन ही खोला जाता है। गाँव वालों का मानना है कि चौथ माता 12 महीने मंदिर में विश्राम करती हैं, इसलिए आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन बंद रहते हैं। मंदिर के भीतर सास-बहू यानी पार्वती और ऋद्धि-सिद्धि की प्रतिमाएं स्थापित हैं। साथ ही, भाई-बहन यानी लाभ-शुभ और संतोषी माता की प्रतिमाएं भी यहाँ मौजूद हैं। करवा चौथ के दिन हज़ारों की संख्या में सुहागिन महिलाएं यहाँ पहुँचकर अपने सुहाग की लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं। मंदिर के सेवक नागवंशी के अनुसार, माता करवा चौथ पर तीन रूपों में दर्शन देती हैं— सुबह बाल रूप में, दोपहर में किशोरी रूप में और शाम को एक और रूप में। मंदिर संस्थापक डॉ. कैलाश नागवंशी द्वारा इस वर्ष करवा चौथ पर सुहागिन महिलाओं को माता के आशीर्वाद के रूप में कुछ ख़ास प्रसाद वितरित किया जा रहा है। प्रसाद के रूप में चुनरी, कामाख्या माता का कुमकुम, और अभिमंत्रित रुद्राक्ष भेंट किए जा रहे हैं। बताया जाता है कि यह प्रसाद, जिसमें ख़ास कामाख्या का सिंदूर, नेपाल का रुद्राक्ष व सिका (सिक्का) शामिल है, घर में रखने से धन-धान्य में वृद्धि होती है। इसी आस्था के चलते दूर-दूर से श्रद्धालु यह विशेष प्रसाद लेने और माता के दर्शन करने पहुँचते हैं। मध्यप्रदेश का पहला ऐसा मंदिर मंदिर के संस्थापक डॉ. नागवंशी का मानना है कि मध्यप्रदेश में यह पहला मंदिर है, जिसकी प्रेरणा उनकी दिवंगत माँ लक्ष्मीदेवी की स्मृति और पत्नी उषा नागवंशी के सपने से मिली। डॉ. नागवंशी के अनुसार, माता ने उनकी पत्नी को सपने में ऐसा मंदिर बनाने को कहा था जो कहीं और न हो। पिछले वर्ष करवा चौथ पर लगभग 15 हज़ार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे, और इस वर्ष लगभग 20 हज़ार श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है。 बाइट- कैलाश नागवंशी
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 09, 2025 12:51:57
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 09, 2025 12:51:43
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। आगामी त्योहारों के मद्द्देनज़र खाद्य विभाग की टीम ने शहरभर में मिठाई दुकानों और डेयरियों पर बड़ी कार्रवाई की है। त्योहारों के दौरान मिलावट और अस्वच्छ खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए यह विशेष अभियान चलाया गया है। इस दौरान विभाग की टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से सैंपल लिए। श्री महाकालेश्वर मिष्ठान डेयरी एंड बेकर्स से बेसन लड्डू और मलाई पेठा के सैंपल, सanchi पॉइंट से रबड़ी और दही के सैंपल, स्वागत स्वीट्स से पिस्ता कतली और कराची हलवा के सैंपल तथा झूलेलाल बेकरी से बेसन लड्डू और रसगुल्ला के सैंपल लिए गए। जांच के दौरान कई जगह अव्यवस्थाएं देखने को मिली इसके अलावा कई दुकानों में सफाई व्यवस्था और कर्मचारियों की हाइजीन पर भी गंभीर लापरवाही सामने आई। फूड सेफ्टी ऑफिसर बसंत दत्त शर्मा ने बताया कि लिए गए सभी सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जा रहे हैं और रिपोर्ट आने के बाद दोषी दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। त्योहारों के पहले शहर में मिलावट और अस्वच्छ खाद्य सामग्री पर लगाम लगाने के लिए विभाग की सख्ती जारी है। सभी दुकानदारों को सुधार के लिए इम्प्रूवमेंट नोटिस जारी किए गए हैं, ताकि वे स्वच्छता और गुणवत्ता के मानकों का पालन सुनिश्चित कर सकें।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top