Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500028

హైదరాబాద్‌లో పోలీసు భద్రతను పెంచారు

Jun 22, 2024 11:05:18
Hyderabad, Telangana

నగరంలో నిత్యం పెరుగుతున్న క్రైం రేటును దృష్టిలో ఉంచుకుని సిటీ సీపీ ఆదేశాల మేరకు శాంతిభద్రతల పరిరక్షణకు పోలీసులు బందోబస్తును పెంచారు.. ఆసిఫ్ నగర్ - గోల్కొండ డివిజన్‌లో నాలుగు బృందాలు, గోషామహల్ కుల్సుంపురా డివిజన్‌లో నాలుగు బృందాలు. మొత్తం సౌత్ వెస్ట్ జోన్‌ను కవర్ చేస్తూ 8 టీమ్‌లను ఏర్పాటు చేశారు. ఇందులో ఒక్కో డివిజన్ నుంచి 8 మంది పోలీసు అధికారుల బృందం ఉంటుంది. ఒక్కో బృందంలో ఆయుధాలతో ఒక ఇన్‌స్పెక్టర్, ఒక సబ్ ఇన్‌స్పెక్టర్ మరియు లాఠీలతో 5 మంది కానిస్టేబుళ్లు ఉంటారు.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
KSKartar Singh Rajput
Dec 02, 2025 13:50:08
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर में मामूली विवाद को लेकर एक दंपति द्वारा बुजुर्ग के साथ चप्पलों से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना विश्वविद्याल थाना क्षेत्र के सिंधिया नगर की है। बुजुर्ग के साथ मारपीट से जुड़ा CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दंपति बुजुर्ग के साथ सरेराह मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसकी शिकायत बुजुर्ग ने थाने में की है, तथा पुलिस ने बुजुर्ग का आवेदन लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में सिंधिया नगर में रहने वाले रमेश कुशवाह ने थाने में आवेदन देकर शिकायत की है कि उनके पड़ोस में रहने वाले खान सायकल वाला और उसकी पत्नी बंगालन ने उनके साथ गली-गलौज कर मारपीट की है। दंपति ने बुजुर्ग के साथ मारपीट करते हुए उन्हें गाली-गलौज की और फिर उसकी चप्पलों और हाथ-पैर से मारपीट कर दी। बुजुर्ग का आरोप है कि पुलिस उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं ले रही है और मारपीट करने वाले दंपति का झगड़ालू प्रवृत्ति के हैं; समय से कार्रवाई नहीं हुई तो घटना की पुनरावृत्ति हो सकती है। CCTV फुटेज पुलिस को दिखाई दे रहा है जिसमें मारपीट स्पष्ट दिख रही है। पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है。
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Dec 02, 2025 13:49:47
Raigarh, Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे जहाँ वे कांवर समाज के वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए, इस दौरान उन्होंने समाज प्रमुखों की मांग पर सामुदायिक भवन में 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित प्रथम तल का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने मंच के माध्यम से कंवर समाज को लाखों रुपए की सामुदायिक भवन और सांस्कृतिक भवन के निर्माण का सौगात दिया और मंच के माध्यम से स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी को याद किया और कहा कि छत्तीसगढ़ में 32% आदिवासी जनजाति रहती हैं जिनके समुचित विकास हो इसके लिए अटल बिहारी वाजपेई ने छत्तीसगढ़ का निर्माण करवाया है 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ का समुचित विकास हुआ है यही वह छत्तीसगढ़ है जहां पहले भुखमरी हुआ करता था कोदो, कुटकी ,महुआ खाने को मजबूर होते थे कभी-कभी वह भी नसीब नहीं होता था ,मध्य प्रदेश शासन काल में जशपुर जिले में भूख की वजह से कोरवा आदिवासी लोगों की मौत हो गई थी, विधानसभा से टीम गठित हुई थी जिसमें यह भी साबित हुआ था लेकिन 25 वर्षों में बेहतर विकास हुआ है लोगों को पीडीएस के माध्यम से चावल मुफ्त में मिल रहा है किसी को भूखा सोना नहीं पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ में बीते 25 वर्षों में हर क्षेत्र में विकास हुआ है मेडिकल, शिक्षा, सड़क, बिजली पानी जैसे सुविधाओं में बेहतर काम हुआ है हर जिले में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर शिक्षा के दिशा में स्कूल ,मेडिकल कॉलेज , इंजीनियरिंग कॉलेज खोले गए हैं。
87
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Dec 02, 2025 13:49:06
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर शहर के कंपू थाना क्षेत्र के ललितपुर कॉलोनी में एक बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक बहन ने ही अपने सगे भाई पर शारीरिक और मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया है खास बात यह है कि लड़की के माता-पिता और एक भाई खत्म हो चुके हैं बल्ले नाम का यह कलयुगी भाई मकान के ऊपरी हिस्से में रहता है जबकि उसकी बहन नीचे के कमरे में रहती है युवती मंगलवार को एसपी की जनसुनवाई में पहुंची और उसने पुलिस अफसरों को आप बीती सुनाई पुलिस अफसरों ने इस युवती को कंपू थाने भेजा है जहां युक्ति के बयान लिये जा रहे पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और इसमें उचित धाराओं में आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी
116
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Dec 02, 2025 13:48:22
Jaipur, Rajasthan:जयपुर में सर्द हवाओं ने दस्तक दे दी है और इसका असर अब धार्मिक परंपराओं में भी साफ दिखने लगा है। मोती डूंगरी गणेश मंदिर में महंत कैलाश शर्मा के सानिध्य में व्यंजन द्वादशी का विशेष उत्सव मनाया गया। गणेशजी महाराज को शीतकालीन परंपराओं के अनुरूप ऐसा शाही भोग लगाया गया जिसने भक्तों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उत्सव के दौरान भगवान को गर्म तासीर के व्यंजनों के साथ 56 भोग अर्पित किए गए। महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि अब प्रतिदिन भगवान को केसर का दूध, बाजरे का चूरमा, मेवा मिश्रित गर्म तासीर वाले व्यंजन का भोग अर्पित किए जाएंगे। सिर्फ भोग ही नहीं, बल्कि गणेशजी की सेवा-श्रृंगार भी पूरी तरह बदला गया है। ठंड तेज़ होने के साथ भगवान को विंटर कोट धारण कराया जाएगा। ताकि गर्भगृह की ठिठुरन से बचाया जा सके। इत्र सेवा में भी बड़ा परिवर्तन किया गया है। यह परिवर्तन न केवल धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण है बल्कि ऋतु परिवर्तन के साथ मंदिर परंपराओं की संवेदनशीलता को भी दर्शाता है। व्यंजन द्वादशी के अवसर पर सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। महंत कैलाश शर्मा के अनुसार श्रीगणेश को मौसम के अनुरूप सेवा देना प्राचीन परंपरा है।
19
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Dec 02, 2025 13:47:43
Gaya, Bihar:विश्व में चल रहे भू राजनीतिक अशांति के बीच इंटरनेशनल त्रिपिटक चैटिंग शांति,एकात्मकता का भाव स्थापित करने में महत्वपूर्ण कदम होगा साबित,कहा–गजेन्द्र सिंह शेखावत बोधगया के महाबोधी मंदिर में 2 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक 10 दिवसीय 20 वां इंटरनेशनल त्रिपिटक चैटिंग समारोह का शुभारंभ संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने किया है।आयोजित चैटिंग समारोह में विभिन्न 28 देशों से 25 हजार बौद्ध भिक्षु,बौद्ध भिक्षुणी और श्रद्धालु शामिल हो रहे है।10 दिनों तक सामूहिक रूप से त्रिपिटक चैटिंग करेंगे। इंटरनेशनल त्रिपिटक चैटिंग समारोह का शुभारंभ के बाद संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को बताया कि बुद्धिस्ट देशों से 25 हजार से भी ज्यादा बौद्ध भिक्षु और श्रद्धालु आए है।10 दिनों तक सामूहिक पाठ करेंगे।ज्ञान की धरती बोधगया के बोधि वृक्ष के नीचे एक साथ प्रार्थना करेंगे।उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिस तरह का विश्व में परिदृश्य है भू राजनीतिक अशांति चल रहा है।इसके बीच शांति,एकात्मकता का भाव स्थापित करने की दिशा में यह अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को भी अपने संबोधन में बताया ।पीएम ने आयोजक को धन्यवाद देते हुए कहा कि करुणा,शांति,प्रेम स्थापित की दिशा में बेहतर कदम है।भारत सरकार पाली भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया है।पाली भाषा में भगवान बुद्ध के संदेशों को अन्य भाषाओं में भी बदला जायेगा।
63
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Dec 02, 2025 13:47:24
Jaipur, Rajasthan:राजधानी जयपुर में चौपहिया वाहनों के शीशों पर काली फिल्म लगाने के मामले में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने सख्ती दिखाई है। डीसीपी जयपुर साउथ राजर्षि राज के निर्देशन में जयपुर साउथ पुलिस ने चौपहिया वाहनों के शीशों पर काली फिल्म लगाने के मामले में विशेष अभियान चलाकर करीब 150 वाहनों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने अभियान के तहत कई वाहनों को जब्त कर जुर्माना वसूला है। डीसीपी जयपुर साउथ राजर्षि राज ने बताया कि चौपहिया वाहनों पर स्टीकर लगाकर रुतबा जमाने, शीशों पर काली फिल्म लगाकर वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने करीब 150 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने नियमानुसार वाहनों को जब्त कर जुर्माना वसूला है। यातायात नियमों की अनदेखी पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
62
comment0
Report
Advertisement
Back to top