Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500028

హైదరాబాద్‌లో పోలీసు భద్రతను పెంచారు

Jun 22, 2024 11:05:18
Hyderabad, Telangana

నగరంలో నిత్యం పెరుగుతున్న క్రైం రేటును దృష్టిలో ఉంచుకుని సిటీ సీపీ ఆదేశాల మేరకు శాంతిభద్రతల పరిరక్షణకు పోలీసులు బందోబస్తును పెంచారు.. ఆసిఫ్ నగర్ - గోల్కొండ డివిజన్‌లో నాలుగు బృందాలు, గోషామహల్ కుల్సుంపురా డివిజన్‌లో నాలుగు బృందాలు. మొత్తం సౌత్ వెస్ట్ జోన్‌ను కవర్ చేస్తూ 8 టీమ్‌లను ఏర్పాటు చేశారు. ఇందులో ఒక్కో డివిజన్ నుంచి 8 మంది పోలీసు అధికారుల బృందం ఉంటుంది. ఒక్కో బృందంలో ఆయుధాలతో ఒక ఇన్‌స్పెక్టర్, ఒక సబ్ ఇన్‌స్పెక్టర్ మరియు లాఠీలతో 5 మంది కానిస్టేబుళ్లు ఉంటారు.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
SPSatya Prakash
Dec 26, 2025 09:33:10
Raipur, Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ में मंत्रियों और पुलिस अधिकारियों को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिए जाने की परंपरा सरकार ने समाप्त कर दी है. इसे सरकार ने प्रशासनिक सुधारों की दिशा में बड़ा कदम बतियाया है छत्तीसगढ़ के मंत्रियों और पुलिस के आला अधिकारियों को सामान्य दौरे, निरीक्षण, भ्रमण के दौरान गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने की औपनिवेशिक परंपरा को समाप्त कर दिया गया है. गृह विभाग द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के नियमों में संशोधन किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है. इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. जारी आदेश के तहत राज्य के भीतर सामान्य दौरों, आगमन-प्रस्थान और निरीक्षण के दौरान अब गृहमंत्री, समस्त मंत्रीगण, पुलिस महानिदेशक सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को गार्ड ऑफ ऑनर नहीं दिया जाएगा. जिला भ्रमण, दौरे या निरीक्षण के समय पूर्व में प्रचलित सलामी व्यवस्था को पूर्णतः समाप्त कर दिया गया है. राष्ट्रीय और राजकीय आयोजनों में बनी रहेगी पहले की व्यवस्था- यह प्रतिबंध राष्ट्रीय और राजकीय समारोहों पर लागू नहीं होगा. गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), शहीद पुलिस स्मृति दिवस (21 अक्टूबर), राष्ट्रीय एकता दिवस (31 अक्टूबर), राजकीय समारोहों और पुलिस दीक्षांत परेड जैसे अवसरों पर औपचारिक गार्ड ऑफ ऑर की व्यवस्था पहले की तरह रहेगी संवैधानिक पदों के लिए प्रोटोकॉल जारी- आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि प्रोटॉकॉल के अनुसार संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों और विशिष्ट अतिथियों के लिए गॉड ऑफ ऑनर की व्यवस्था पहले की तरह रहेगी प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने मंत्रियों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को गार्ड ऑफ ऑनर व्यवस्था खत्म करने के फैसले की जानकारी दी, साथ ही इसकी वजह भी गिनाई
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Dec 26, 2025 09:32:49
Almora, Uttarakhand:अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में तेंदुओं की लगातार बढ़ती गतिविधियों से लोगों की सुरक्षा पर गंभीर संकट बना हुआ है रात के समय आबादी वाले इलाकों में तेंदुओं की मौजूदगी लगातार कैमरों में कैद हो रही है, जिससे लोगों में दहशत है संभावित खतरे को देखते हुए नगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय का घेराव किया इस दौरान वन विभाग को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ठोस कार्रवाई की मांग की गई ज्ञापन में कहा गया कि रिहायशी इलाकों, विद्यालयों और पैदल मार्गों के आसपास तेंदुओं की खुलेआम आवाजाही जानलेवा खतरा बन चुकी है नगर कांग्रेस ने तेंदुओं की सक्रियता वाले क्षेत्रों में तत्काल पिंजरे लगाने की मांग की साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित गश्त और निगरानी व्यवस्था मजबूत करने पर जोर दिया गया कांग्रेस ने चेतावनी दी कि कार्रवाई न होने और जनहानि की स्थिति में जिम्मेदारी वन विभाग और शासन-प्रशासन की होगी
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Dec 26, 2025 09:32:30
Gaya, Bihar:गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के चापी गांव में गुरुवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात की घटना सामने आई है। जहाँ अज्ञात अपराधियों ने वार्ड सदस्य दंपति की गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान प्रदीप यादव और उनकी पत्नी केशरी देवी के रूप में हुई है। केशरी देवी पंचायत की वार्ड संख्या-1 की निर्वाचित सदस्य थीं। घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह उस समय हुई, जब दंपति के बेटे रवि कुमार ने अपने पिता से कई बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अनहोनी की आशंका पर वह बधार की ओर गया, जहां खेत के पास माता-पिता के शव पड़े देख वह स्तब्ध रह गया। दोनों का गला धारदार हथियार से रेता गया था। घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे शेरघाटी थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल की घेराबंदी कर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामले को बेहद गंभीर मानते हुए डॉग स्क्वायड और विशेष जांच टीम को लगाया है। प्रारंभिक जांच में हत्या को सुनियोजित बताया जा रहा है। पुलिस आपसी रंजिश, भूमि विवाद और पंचायत से जुड़े विवाद सहित कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। एक साथ दंपति की हत्या से पूरे पंचायत क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने जल्द ही दोहरे हत्याकांड के खुलासे का भरोसा दिलाया है।
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Dec 26, 2025 09:32:09
Hajipur, Bihar:खबर वैशाली जिले के हाजीपुर से है जहाँ नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध बालू खनन मारपीट एवं फायरिंग मामले में नगर परिषद के एक वार्ड पार्षद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । गिरफ्तार वार्ड पार्षद के विरुद्ध मारपीट एवं अवैध बालू खनन मामले में कई कांड दर्ज है.पुलिस इस मामले में काफी समय से फरार चल रहे आरोपी वार्ड संख्या 16 के वार्ड पार्षद अरूण राय को गिरफ्तार कर लिया । जून माह में अरूण राय का जेसीबी बालू खनन कर रहा था । तत्कालीन थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस Team के साथ मौके पर पहुंचे थे तो जेसीबी का चालक ने पुलिस को टारगेट कर तेजी से आगे बढ़ा दिया था। जिसमें कई पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए थे । पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया था । बताया गया कि जून माह में थाने में दो मामले दर्ज हुए थे । कांड संख्या 692 में दो लोगों को तीन दिन पहले जेल भेजा गया था । इसी मामले में कांड संख्या 691 के आरोपी वार्ड पार्षद अरुण राय को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। जनवरी माह में पुलिस ने लोदीपुर के पास अवैध बालू भरे ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया था । उस मामले में भी अरूण राय का नाम सामने आया था । चौहट्टा के पास अवैध बालू का पासिंग कराते एक बाइक पर सवार चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था इसमें भी बालू की गाड़ी अरुण राय का बताया गया था । जिसमें पुलिस ने अरूण राय को भी आरोपी बनाया था. पुलिस लगातार अरुण राय के गिरप्तारी के लिए छापेमारी कर रही थीं.
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Dec 26, 2025 09:22:15
Jaisalmer, Rajasthan:सीमेंट कंपनी अलॉट के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा पैदल march निकाल ADM को CM के नाम सौपा ज्ञापन ग्रामीणों ने काली पट्टी बांध डालमिया कम्पनी का जताया विरोध ADM को ज्ञापन सौंप बताई पीड़ा जिला मुख्यालय जताया विरोध जैसलमेर जैसलमेर जिले के रामगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण शुक्रवार को जैसलमेर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे जमकर नारेबाज़ी की वहीं ADM को CM भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौप अपनी पीड़ा बताई दरअसल रामगढ़ क्षेत्र में खनन के लिए डालमिया कम्पनी को 1000 बिघा जमीन अलॉट हुई है ग्रामीणों का आरोप है कि ये आवंटन आबादी क्षेत्र में हुआ है जहाँ खनन के साथ ही सीमेंट फेक्ट्री भी लगाई जाएगी जिससे ग्रामीण को काफी नुकसान होगा यदि समय रहते जिला प्रशासन इस मामले में संज्ञान नहीं लेता है तो यह आंदोलन दिनोदिन बढ़ता जाएगा बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए और डालमिया कम्पनी के खिलाफ काली पट्टी बांधकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया उसके बाद जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी को ज्ञापन सौंप कर आवंटन आदेश निरस्त कराने की मांग रखी गई थी वही शुक्रवार को ग्रामीण जैसलमेर शहर स्थित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे जहां अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौप कंपनी को आवंटित भूमि को निरस्त करने की मांग की गई है ग्रामीणों का कहना है कि रामगढ़ गांव के निवासियों के लिए यह केवल जमीन का टुकड़ा नहीं बल्कि उनकी पहचान और आजीविका का सवाल है जब विकास के नाम पर बस्तियां उजाड़ी जाती हैं उसे 'बसाना' कहना मुश्किल है ग्रामीणों कहना है कि जब सर्वे किया गया तो कम्पनी की ओर से ग्रामवासियों को कोई जानकारी नहीं दी गई इस परियोजना से जल स्रोतों का विनाश होगा बरसाती नदियां पूरी तरह से नष्ट हो जाएगी खड़ीन प्रणाली जो खेती का आधार है वो इस खनन से स्थाई रूप से नष्ट हो जाएगी गांव की भेड़ बकरियों व गायों के चरने के लिए यही एक मात्र जगह बची थी उसे भी कम्पनी को बेच दिया गया। जिला मुख्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन शुक्रवार को सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे जहां डालमिया कम्पनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और अतिरिक्त जिला कलेक्टर को लिखित में अपना विरोध दर्ज करवा CM भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौपा वही ग्रामीणों ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर कम्पनियों को इसी तरह जमीन आवंटित की जाती रही तो आने वाले समय में आबादी विस्तार कहां होगा अपनी जमीन पर स्थानीय लोग घर बनाने के लिए जमीन एक टुकड़े के लिए तरस जाएंगे साथ ही खनन से होने वाले प्रदूषण से गम्भीर बीमारियों की गिरफ्त में होंगे
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Dec 26, 2025 09:20:31
Jaipur, Rajasthan:एंकर- आईएएस राकेश शर्मा ने सचिवालय में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग (DIPR) के आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव का कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) एवं पदेन शासन उप सचिव डॉ. गोरधन लाल शर्मा, अतिरिक्त निदेशक नर्बदा इन्दोरिया सहित विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यभार संभालते ही आयुक्त राकेश शर्मा ने कहा कि सरकारी सूचनाओं की विश्वसनीयता और प्रामाणिकता विभाग की प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में सोशल मीडिया का प्रभाव तेजी से बढ़ा है और आधुनिक संप्रेषण माध्यमों को नकारा नहीं जा सकता। ऐसे में पारंपरिक मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म के समन्वय से ही सूचना का प्रभावी और सटीक प्रसार संभव है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विभाग की ओर से जारी होने वाली हर सूचना फैक्ट आधारित और प्रमाणिक होगी। साथ ही अफवाहों और भ्रामक खबरों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए फैक्ट चेकिंग के नए और प्रभावी तरीकों को अपनाने पर भी जोर दिया जाएगा। गौरतलब हैं की हाल ही में राकेश शर्मा का जयपुर विकास प्राधिकरण से तबादला कर DIPR आयुक्त के पद पर पदस्थापन किया गया है।
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Dec 26, 2025 09:19:56
0
comment0
Report
Dec 26, 2025 09:19:50
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top