Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back

रेस्टोरेंट मे सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग

Sept 26, 2025 14:25:36
जनपद कौशाम्बी के सैनी थाना क्षेत्र के अत सराय नेशनल हाईवे स्थित सीजन रेस्टोरेंट में एक के बाद एक लगातार दो सिलेंडर फटने से रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग,मचा हड़कंप. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सैनी फायर ब्रिगेड की टीम एवं सैनी कोतवाली की पुलिस टीम रेस्टोरेंट के मलिक का लगभग 5 लाख का हुआ नुकसान
3
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
GSGajendra Sinha
Sept 26, 2025 16:31:22
Koderma, Jharkhand:कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का आज से आगाज हो गया है। भारी बारिश के बीच शुक्रवार शाम कोडरमा के सीएम हाई स्कूल मैदान में जिले के दो निजी स्कूलों के बीच कबड्डी मैच के साथ महोत्सव की शुरुआत हुई। मौके पर कोडरमा सांसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के अलावे कोडरमा विधायक डॉक्टर नीरा यादव, बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, जमुआ विधायक डॉ मंजू कुमारी के अलावे अन्य गणमान्य शामिल हुए। कबड्डी के बाद कोडरमा और गिरिडीह जिले की टीम के बीच फुटबॉल मैच आयोजित किया गया, जिसमें कोडरमा की टीम ने उदघाटन मैच में जीत हासिल की। 25 दिसंबर तक सांसद खेल महोत्सव का आयोजन कोडरमा लोकसभा अंतर्गत पड़ने वाले 6 विधानसभा में आयोजित किए जाएंगे। जिसमें कबड्डी, फुटबॉल, खो-खो, लगोरी समेत 8 प्रतिस्पर्धा आयोजित होंगे। कोडरमा लोकसभा के विभिन्न मैदाने में सांसद खेल महोत्सव के तहत प्रतिस्पर्धाएं आयोजित होगी। कबड्डी और फुटबॉल मैच के अंत में विजेता टीम के अलावा बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को केंद्रीय मंत्री समेत अतिथियों ने पुरस्कृत किया। मौके पर मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केंद्र सरकार खेलो इंडिया और फिट इंडिया जैसे कार्यक्रम चल रही है, जिसके तहत खासकर ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। बाइट :- अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Sept 26, 2025 16:31:08
Bihar:समस्तीपुर में रंगदारी नहीं देने पर गोलीबारी, ग्रामीणों की सूझबूझ से बची जान ।आरोपी हुआ फरार, पीड़ित ने थाने में दिया आवेदन, पुलिस जांच में जुटी। एंकर : समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी शशिकेश सिंह ने हसनपुर थाना में आवेदन दिया है जिसमें उसने कहा कि आज गांव स्थित चौहान चौक पर स्थित भगलू साह के चाय दुकान पर बैठा था इसी बीच गांव के ही भोलेनाथ सिंह ने उसे पीछे से पिस्टल के बट से हमला कर दिया। इस बीच दोनों के बीच हाथपाई होने लगा और वह भागने लगे तो भोलेनाथ ने पिस्टल से गोली चला दिया। जिसके बाद चौक पर मौजूद लोगों ने उसका पिस्टल छीन लिया। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस को लोडेड पिस्टल सौंपा गया।पीड़ित युवक ने बताया कि चाय पीने के लिए निकले थे ।तभी गांव के ही एक युवक बंदूक लेकर पहुंचा और और कहने लगा कि आप ठेकेदारी करते हैं । मुझे रंगदारी दीजिए जब मैने मना किया तो युवक ने मुझपर गोली मारने को लेकर बंदूक तान दिया और फायरिंग कर दिया ।दूसरे बार जब बो गोली लोड किया तो उससे ग्रामीणों की मदद से छीना गया ,बंदूक छीनने के बाद वो फरार हो गया ।इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई मौके में पुलिस पहुंची है । हसनपुर थानाध्यक्ष अकमल खुर्शीद ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, प्राप्त आवेदन के आलोक में जांच कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। बाइट : शशिकेश सिंह,पीड़ित युवक
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Sept 26, 2025 16:30:58
Katihar, Bihar:वायरल वीडियो -- कोढ़ा थाना पहुंचे विधायक गोपाल मंडल, कहा शराबबंदी के बावजूद बिहार में शराब बिकता है अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सत्तारूढ़ दल के विधायक गोपाल मंडल शुक्रवार को कटिहार जिला के कोढ़ा थाना पहुंचे। इस दौरान मौके पर मौजूद पत्रकारों ने उनसे बातचीत करने की कोशिश की। जैसे ही पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछना शुरू किया, तो विधायक गोपाल मंडल खुद पत्रकार से ही पूछने लगे – हम कौन हैं ? क्या आप हमको जानते हैं? पत्रकारों ने जब बिहार की शराबबंदी नीति और उसकी विफलता को लेकर सवाल उठाया, तो गोपाल मंडल ने स्वीकार किया कि कुछ लोग शराब बेचते हैं और शराब बंदी के बावजूद भी बिहार में शराब बिक रहा है। उनके इस बयान से फिर से राजनीतिक हलकों में चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि, पत्रकारों के द्वारा लगातार शराबबंदी के मुद्दे पर सवाल किए जाने के बाद विधायक गोपाल मंडल असहज नज़र आए और बिना जवाब दिए वहां से निकल गए। उनका यह रवैया वहां मौजूद लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि शराबबंदी जैसे संवेदनशील मुद्दे पर सत्ता पक्ष के नेताओं के बयान और व्यवहार किस तरह सवालों के घेरे में हैं। बाइट -- गोपाल मंडल, विधायक, गोपालपुर -- विजुअल --
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Sept 26, 2025 16:30:33
Munger, Bihar:मुंगेर जिले के असरगंज चैती  दुर्गा मंदिर के प्रांगण में  नवरात्र डांडिया नाइट कार्यक्रम का आयोजन माता रानी के दरबार में किया गया। दरबार में  डांडिया नृत्य  का प्रस्तुत किया गया। बच्ची और महिलाओं ने पूरे उत्साह भक्ति और समर्पण के साथ  डांडिया नृत्य का आयोजन किया। इसमें महिलाओं और उपस्थित बच्चों के द्वारा सामूहिक रूप से भक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया जो काफी आकर्षक रहा। वही  असर गंज में पहली बार डांडिया नृत्य को लेकर के  बच्ची अब महिलाओं में उत्साह नजर आया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं और बच्ची ने बताया कि  नवरात्र के आगमन का हम लोग एक वर्षों से इंतजार करते हैं और जब नवरात्र का समय आता है तो हम लोग माता के आगमन की खुशी में एक पूजा से लेकर 9 पूजा तक लगातार रहते है    बाइट युवती बाइट युवती बाइट युवती
0
comment0
Report
SPSomi Prakash Bhuveta
Sept 26, 2025 16:30:23
Chamba, Himachal Pradesh:एंकर चंबा के उदयपुर क्षेत्र में 35 घरों में घुसे मलबे से लोग परेशान जिस नाले से आया है मलबा बारिश होने पर फिर से घरों में मलबा आने का है खतरा लोगों ने जहां नाले के बीच सुरक्षा दीवार लगाने को की आवाज बुलंद तो वहीं घरों में घुसे मलबे को भी हटाने की है पुरजोर मांग वीओ चंबा। चंबा के उदयपुर क्षेत्र में नाले में फैंका गया मलबा लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। बारिश का पानी मलबे के साथ 35 घरों में जा घुसा है, जिससे घरों को काफी नुक़सान हैं। अभी भी नाले में इतना मलबा है कि यदि फिर से बारिश होती है यह मलबा भी लोगों के घरों में घुसने में तबाही मचा सकता है। बहरहाल लोगों ने प्रशासन को इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपकर जहां घरों में घुसे मलबे को हटाने की गुहार लगाई गई है तो वहीं नाले में पड़े मलबे को ठिकाने लगाने को आवाज़ बुलंद करते हुए नाले के बीच में सुरक्षा दीवार बनाई जाए ताकि यह मलबा भविष्य में किसी तरह के नुक़सान का सबब न बन सकें। Elements...उदयपुर के लोग अपनी समस्याओं को लेकर उपायुक्त से मिलते हुए के शॉट Byte..._प्रभावित लोगों की बाइट्स
0
comment0
Report
GPGaurav Patel
Sept 26, 2025 16:19:48
Ahmedabad, Gujarat:भारत द्वारा 2036 ओलंपिक की मेजबानी की संभावना के बीच, अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने तैयारियां तेज कर दी हैं। साबरमती क्षेत्र में सड़कों को चौड़ा करने और दबाव कम करने का काम चल रहा है। सुभाषनगर क्षेत्र में 24 मीटर सड़क को 30 मीटर तक चौड़ा करने की घोषणा की गई है, जिससे लगभग 200 घर प्रभावित हो सकते हैं। अहमदाबाद में 2036 ओलंपिक की तैयारियों को गति देने के लिए, एएमसी ने साबरमती क्षेत्र में दबाव कम करने का काम शुरू कर दिया है। इस चरण में, सुभाषनगर क्षेत्र में 24 मीटर चौड़ी सड़क को 30 मीटर तक चौड़ा करने की घोषणा की गई है। इस कार्रवाई से आसपास के लगभग 200 घर मालिक प्रभावित हो सकते हैं, और उन्हें सड़क कटने के कारण विस्थापन का सामना करना पड़ेगा। एएमसी के अनुसार, नरेंद्र मोदी स्टेडियम और साबरमती रिवरफ्रंट की ओर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए यह चौड़ीकरण आवश्यक है एएमसी ने स्पष्ट किया है कि 2010 से पहले रहने वाले नागरिकों को अपनी अर्जित संपत्ति का वित्तीय मुआवज़ा पाने के लिए प्रमाण प्रस्तुत करने होंगे। प्रक्रिया नियमों के अनुसार अपनाई जाएगी और दबाव कम किया जाएगा। ओलंपिक की तैयारियों के तहत ये कदम उठाए गए हैं, जिनमें साबरमती जनपथ से मोटेरा स्टेडियम तक सड़क चौड़ी करना भी शामिल है। इस कदम से शहर के यातायात और बुनियादी ढाँचे को मज़बूत करने में मदद मिलेगी। बाइट: देवांग दानी (अध्यक्ष, स्थायी समिति, एएमसी):
3
comment0
Report
GJGaurav Joshi
Sept 26, 2025 16:19:13
Nainital, Uttarakhand:एंकर - नैनीताल में अनवर कई सालों से केवट बनकर श्रीराम की नैया पार लगा रहे हैं तो नासिर बीस सालों से गुरु विशिष्ठ बनकर श्रीराम और लखन को शस्त्र विद्या का ज्ञान दे रहे हैं। जावेद के बिना ताड़का वध और नारद मोह का मंचन अधूरा सा ही लगता है। दरअसल, नैनीताल में होने वाली राम लीलाओं में मुस्लिम समाज के लोग सालों से इसी तरह अपना योगदान दे रहे हैं। पात्रों के मेकअप से लेकर रामलीला में अभिनय तक में इनकी बड़ी भूमिका रहती है। वी ओ - शास्त्रों के अनुसार रामराज्य में जात पात का भेदभव नहीं था। इसलिए नैनीताल की रामलीलाओं में भी जाति धर्म को किनारे रख हर वर्ग से लोग अपना योगदान सालों से देते आ रहे हैं। नैनीताल में कई मुस्लिम समुदाय के लोग राजगुरु, पुरोहित, मारीच, केवट से लेकर कई दूसरे किरदारों को मंच पर उतारते रहे हैं। सूखाताल की रामलीला में नासिर अली बीते बीस सालों से मारीच, गुरु वशिष्ठ के पात्रों का अभिनय करते हैं। नासिर का कहना है की रामलीला में जाति धर्म का कोई स्थान नहीं। वह सालों से रामलीला मंचन में शिरकत कर रहे हैं। रामलीला में पात्रों का मंचन कर उन्हें बेहद सुकून महसूस होता है। अनवर रजा और जावेद राम कार्य में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं। अनवर रजा तो हर साल केवट और मुनि का अभिनय करते हैं। जावेद के अभिनय के बिना ताड़का और नारद मोह का मंचन अब लोगों को अधूरा सा लगता है। बाइट - अनवर रजा, केवट के पात्र वी ओ - नैनीताल के तल्लीताल की रामलीला अपने आप में खास है। पिछले 40 सालों से मुस्लिम समुदाय के सईब अहमद रामलीला में राम, सीता, रावण और अन्य सभी पात्रों का मेकअप कर रहे हैं। उनके परिवार के कई लोग रामलीला में अभियन और मेकअप भी करते हैं। सईब का मानना है कि इस तरह के त्योहार धर्म और समुदाय से जोड़ते हैं। हर साल खुद रामलीला कमेटी उन्हें प्रेम से आमंत्रित करती है। इस काम में उन्हें भी बहुत आनंद आता है। नैनीताल की रामलीला को भी 129 साल पूरे हो चुके हैं। 129 साल पहले नैनीताल के तल्लीताल में रामलीला की शुरुआत पंडित गोविंद बल्लभ पंत ने की थी। पंडित गोविंद बल्लभ पंत इस रामलीला कमेटी के अध्यक्ष भी रहे थे। तब से लेकर आज तक तल्लीताल में रामलीला का दौर जारी है। नैनीताल में शेर का डांडा, मल्लीताल, सूखाताल में भी रामलीला का मंचन किया जाता है। बाइट - सईब भाई, मैकअप आर्टिस्ट राम लीला
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 26, 2025 16:18:45
Noida, Uttar Pradesh:बरेली, उत्तर प्रदेश: बरेली रेंज DIG अजय साहनी ने बरेली में 'आई लव मोहम्मद' विरोध प्रदर्शन पर कहा, "आज जुमे की नमाज थी। धार्मिक प्रतिनिधियों से लगातार वार्ता की जा रही थी। आज सुबह से ही मैं, SSP और अन्य प्रशासनिक अधिकारी फील्ड में मौजूद थे। हमने लोगों से शांतिपूर्वक नमाज अदा कर जाने के लिए कहा था। 90-95% लोगों ने शांतिपूर्वक नमाज अदा की और फिर चले गए। अचानक कुछ उपद्रवी सामने आए और पथराव और गोलीबारी शुरू कर दी। इन घटनाओं की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गई और उनमें से कुछ को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना शहर में तीन-चार स्थानों पर हुई। 10 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और उनका इलाज जारी है। चूंकि यह अलग-अलग स्थानों पर हुआ, लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह एक पूर्व नियोजित साजिश लगती है जिसके कारण इतने सारे लोग अचानक आ गए, ऐसे लोगों को चिह्नित किया गया है। जांच जारी है। FIR दर्ज की जा रही है। इसके पीछे जो लोग हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी..."
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Sept 26, 2025 16:17:45
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर अनाधिकृत ढंग से रह रहे प्रवासियों को लेकर सिकंदराबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई। एसएसपी के निर्देश पर शुरू हुआ बाहर से आकर रहने वाले प्रवासियों का सत्यापन अभियान। थाना सिकंदराबाद पुलिस ने अनाधिकृत तरीक़े से रह रहे कुल 31लोगों को थाने लाया गया। सत्यापन में दिल्ली, हरियाणा, एनसीआर और यूपी के विभिन्न जिलों के लोग शामिल। पुलिस ने थाने में बुलाकर नाम, पता और पहचान पत्र का सत्यापन किया गया। अभियान अपराध रोकथाम और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। सिकंदराबाद पुलिस ने प्रवासियों के सत्यापन के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू की। बाइट- भास्कर मिश्रा (सीओ सिकंदराबाद)
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top