Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Firozpur152001

1600 करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा, पंजाब में बाढ़ पीड़ितों को राहत

RKRAJESH KATARIA
Oct 06, 2025 03:44:27
Firozpur, Punjab
केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ ने कल शाम फिरोजपुर हुसैनीवाला बॉर्डर पर शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव जी के शहीदी स्थल पर हुए नतमस्क\n\nकेंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ ने कहा कि शहीद भगत सिंह , राजगुरु, सुखदेव की शहादत को सदियां याद रखेंगी ऐसे ही हमारी यह भारतीय सेना 24 घंटे देश की सेवा करते है\n\nकेंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब को लेकर बेहद चिंतित हैं। प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जब तक पंजाब के हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाते और लोगों के चेहरों पर दोबारा मुस्कान नहीं लौट आती, तब तक कोई भी मंत्री घर नहीं बैठेगा। पंजाब के दौरे लगातार जारी रहेंगे।\n\nमंत्री संजय सेठ ने बताया कि उन्होंने फिरोजपुर के कई गाँवों का दौरा किया और लोगों से बातचीत की। ग्रामीणों ने बताया कि जिनकी ज़मीन की मालिकाना हक नहीं है, उन्हें मुआवजा नहीं मिल रहा। इस पर मंत्री ने कहा कि ऐसे समय में यह नहीं देखा जाता कि ज़मीन का मालिक कौन है — यह समय इंसानियत का है, सभी बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद की जाएगी, क्योंकि सबकी मोटरें और ज़मीनें पानी में दब गई हैं।\n\nउन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने पंजाब दौरे के दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1600 करोड़ रुपये का विशेष राहत पैकेज घोषित किया है。
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
PSParambir Singh Aulakh
Oct 06, 2025 06:03:57
Amritsar, Punjab:ਕਿਸਾਨ-ਮਜ਼ਦੂਰ ਸੰਘਰਸ਼ ਕਮੇਟੀ ਨੇ ਪੰਜਾਬ ਭਰ ਵਿੱਚ ਅੱਜ ਅੜਥੀ ਫੂਕ ਮੁਜਾਹਰਾ ਕੀਤਾ । ਇਸ ਮੌਕੇ ਕਿਸਾਨ ਮਜ਼ਦੂਰ ਸੰਘਰਸ਼ ਕਮੇਟੀ ਵੱਲੋਂ ਕੇਂਦਰ ਤੇ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਦੀਆਂ ਅੜਥੀਆ ਫੂਕੀਆਂ ਗਈਆਂ ਸੰਘਰਸ਼ ਕਮੇਟੀ ਨੇ ਕੇਂਦਰ ਅਤੇ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰਾਂ ਦੇ ਖਿਲਾਫ਼ ਸਮੇਂਬੱਧ ਜਵਾਬੀ ਕਾਰਵਾਈ ਦੇ ਤੌਰ ‘ਤੇ ਅੱਜ ਰਾਜ ਦੇ 59 ਥਾਵਾਂ ਤੇ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਕੀਤੇ। ਹੜਾਂ ਅਤੇ ਬਰਸਾਤ ਨੇ ਖੇਤੀਬਾੜੀ ਨੂੰ ਕਬਜ਼ੇ ‘ਚ ਲਿਆ — ਮੁਆਵਜ਼ੇ ਅਤੇ ਰਾਹਤ ਦੀ ਮੰਗ ਉੱਚੀ। ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੇ ਹਰ ਏਕੜ ਲਈ 70 ਹਜ਼ਾਰ ਰੁਪਏ ਮੁਆਵਜ਼ੇ, ਪੌਲਟਰੀ ਤੇ ਘਰੇਲੂ ਨੁਕਸਾਨਾਂ ਦੀ ਭਰਪਾਈ ਅਤੇ ਤੁਰੰਤ ਖਾਦ-ਬੀਜ-ਡੀਜ਼ਲ ਪ੍ਰਬੰਦਰ ਦੀ ਮੰਗ ਰੱਖੀ। ਪਰਾਲੀ ਨੀਤੀ ਤੇ ਜ਼ਬਰਦਸਤ ਰੋਸ: ਗ੍ਰਿਫਤਾਰੀਆਂ ਅਤੇ ਜੁਰਮਾਨਿਆਂ ਨੂੰ ਰੋਕੋ। ਕਿਸਾਨ ਆਗੂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਵੇਰਕਾ ਮਿਲਕ ਪਲਾਂਟ ਤੇ ਮਾਸਟਰ ਕੇਡਰ ਦੇ ਕੱਚੇ ਮੁਲਾਜਿਮ ਪੱਕੇ ਕੀਤੇ ਜਾਣ ਸੰਘਰਸ਼ ਕਮੇਟੀ ਨੇ ਪਰਾਲੀ ਸੰਬੰਧੀ ਪੁਲਿਸੀਆ ਕਾਰਵਾਈਆਂ ਤੇ ਰੋਕ ਲਗਾਉਣ ਦਾ ਆਹਵਾਨ ਕੀਤਾ ਅਤੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ 'ਖਲਨਾਇਕ' ਨਹੀ ਬਣਾਇਆ ਜਾਵੇ。 19 ਜ਼ਿਲਿਆਂ ਵਿੱਚ ਵਿਆਪਕ ਸਮਰਥਨ, ਹਜ਼ਾਰਾਂ ਥਾਵਾਂ 'ਤੇ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ。 ਅੱਜ ਦਾ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ 19 ਜਿਲ੍ਹਿਆਂ ਵਿਚ 92 ਥਾਵਾਂ ਤੇ ਹੋ ਰਿਹਾ ਹੈ ਅਤੇ ਬੀਕੇਯੂ, ਬੀਕੇਚੋੰ ਅਤੇ ਹੋਰ ਗਠਜੋੜ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਥਾਵਾਂ ਤੇ ਸੰਰਚਨਾ ਕਰ ਰਹੇ ਹਨ ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੇ ਮੰਗੀ ਹੈ ਕਿ ਹੜਾਂ ਦੀ ਜਾਂਚ ਲਈ ਜੁਡੀਸ਼ੀਅਲ ਕਮਿਸ਼ਨ ਬਣਾਇਆ ਜਾਵੇ ਅਤੇ ਦਰਿਆਈ ਬੰਨ ਬਣਾਕੇ ਅਗਲੇ ਹੜਾਂ ਤੋਂ ਬਚਾਵ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇ。 ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਅੱਜ ਪੰਜਾਬ ਭਰ ਵਿੱਚ ਕਿਸਾਨ-ਮਜ਼ਦੂਰ ਸੰਘਰਸ਼ ਕਮੇਟੀ ਵੱਲੋਂ ਚਲਾਇਆ ਗਿਆ ਵਿਆਪਕ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਰਾਜੀਨੀਤਕ ਅਤੇ ਕਿਸਾਨੀ ਮਸਲਿਆਂ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਗਹਿਰੀ ਚਿੰਤਾ ਦਾ ਪ੍ਰਗਟਾਵਾ ਹੈ। ਜਿਸ ਦੇ ਚਲਦੇ ਪੰਜਾਬ ਭਰ ਵਿੱਚ ਕੇਂਦਰ ਤੇ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਦੀ ਅਰਥੀ ਫੂਕ ਮੁਜ਼ਾਹਰੇ ਕੀਤੇ ਗਏ । ਇਸ ਮੌਕੇ ਕਿਸਾਨ ਮਜ਼ਦੂਰ ਸੰਘਰਸ਼ ਕਮੇਟੀ ਦੇ ਆਗੂ ਸਰਵਣ ਸਿੰਘ ਪੰਧੇਰ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਹਾਲੀਆ ਹੜਾਂ ਅਤੇ ਭਾਰੀ ਬਰਸਾਤ ਨੇ ਪੂਰੇ ਖੇਤਰ ਦੀ ਫਸਲਾਂ, ਪੌਲਟਰੀ ਫਾਰਮਾਂ, ਛੋਟੇ ਵਪਾਰੀ ਅਤੇ ਮਜ਼ਦੂਰ ਵਗੈਰਾ ਨੂੰ ਭਾਰੀ ਨੁਕਸਾਨ ਪਹੁੰਚਾਇਆ ਹੈ। ਕਮੇਟੀ ਦੀ ਮੁੱਖ ਮੰਗ ਹੈ ਕਿ ਮੁਆਵਜ਼ਾ ਪ੍ਰਤੀ ਏਕੜ 70,000 ਰੁਪਏ ਦੀ ਰਕਮ ਤੁਰੰਤ ਜਾਰੀ ਕੀਤੀ ਜਾਵੇ ਅਤੇ ਘਰਾਂ, ਪਸ਼ੂ, ਅਤੇ ਕਮਰਸ਼ੀਅਲ ਫਾਰਮਾਂ ਦੇ ਨੁਕਸਾਨ ਦੀ ਪੂਰਨ ਭਰਪਾਈ ਹੋਵੇ。 ਕਮੇਟੀ ਨੇ ਖਾਦ, ਬੀਜ ਅਤੇ ਡੀਜ਼ਲ ਦੀ ਲੰਬੀ ਘਾਟ ਨੂੰ ਵੀ ਸਿਆਣਤਾ ਨਾਲ ਰੱਖਿਆ ਅਤੇ ਮੰਗ ਕੀਤੀ ਕਿ ਸਰਕਾਰ ਇਹਨਾਂ ਦੀ ਪਹੁੰਚ ਤੇ ਕੀਮਤਾਂ ਦਾ ਤੁਰੰਤ ਪ੍ਰਬੰਧ ਕਰੇ, ਤਾਂ ਜੋ ਆਉਣ ਵਾਲੇ ਸੀਜ਼ਨ ਵਿੱਚ ਕਿਸਾਨ ਖੇਤੀ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਕਰ ਸਕਣ। ਇਸ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਪਰਾਲੀ ਪ੍ਰਬੰਧਨ ਦੇ ਮਾਮਲੇ ’ਤੇ ਵੀ ਤੇਜ਼ ਰੋਸ ਦਰਜ ਕੀਤਾ ਗਿਆ — ਜਿਥੇ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦੀਆਂ ਗ੍ਰਿਫਤਾਰੀਆਂ ਅਤੇ ਜੁਰਮਾਨਿਆਂ ਨੂੰ ਰੋਕਦੇ ਹੋਏ ਪ੍ਰਦੂਸ਼ਣ ਨੂੰ ਘੱਟ ਕਰਨ ਦੇ ਹੱਲ ਲਈ ਵਧੇਰੇ ਸਹਾਇਕ ਅਤੇ ਵਿਕਲਪਿਕ ਤਰੀਕੇ ਮੰਗੇ ਗਏ。 ਅੰਕੜਿਆਂ ਅਨੁਸਾਰ ਅੱਜ ਦੇ ਦਿਨ ਕਮੇਟੀ ਅਤੇ ਸਹਿਯੋਗੀ ਜਥੇਬੰਦੀਆਂ ਨੇ 59 ਥਾਵਾਂ ਤੇ ਆਯੋਜਨ ਕੀਤਾ ਅਤੇ 19ਜ਼ਿਲਿਆਂ ਦੇ ਰਿਪੋਰਟਾਂ ਤੋਂ ਪਤਾ ਲਗਿਆ ਕਿ ਕੁੱਲ ਮਿਲਾ ਕੇ 92 ਥਾਵਾਂ ਤੇ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਚੱਲ ਰਹੇ ਹਨ — ਬੀਕੇਯੂ, ਬੀਕੇਚੋੰ, ਦੁਆਬਾ ਅਤੇ ਹੋਰ ਕਈ ਗਰੁੱਪਾਂ ਦੀ ਭਾਗੀਦਾਰੀ ਦੇ ਨਾਲ। ਸੰਘਰਸ਼ ਕਮੇਟੀ ਨੇ ਚੇਤਾਵਨੀ ਦਿੱਤੀ ਹੈ ਕਿ ਜੇ ਸਰਕਾਰਾਂ ਨੇ ਤੁਰੰਤ ਕਾਰਵਾਈ ਨਾ ਕੀਤੀ ਤਾਂ ਅੰਦਰੂਨੀ ਸਰਗਰਮੀਆਂ ਹੋ ਸਕਦੀਆਂ ਹਨ। ਗੰਨੇ ਦੇ ਬਕਾਏਦ ਦਿਤਾ ਜਾਵੇ ਇਕ ਹੋਰ ਮੁੱਖ ਮੰਗ ਜੁਡੀਸ਼ੀਅਲ ਇਨਕੁਆਰੀ ਹੈ, ਜੋ ਕਿ ਹੜਾਂ ਦੀ ਪਿਛਲੇ ਕਾਰਨਾਂ ਅਤੇ ਬੰਨਬਿਆਨ ਪੱਧਰਾਂ ਦੀ ਜਾਂਚ ਕਰੇ — ਕਮੇਟੀ ਚਾਹੁੰਦੀ ਹੈ ਕੀ ਦਰਿਆਈ ਰੂਪਰੇਖਾ (ਨਹਿਰਾਂ/ਬੰਨਾਂ) ਨੂੰ ਦੁਬਾਰਾ ਡਿਜ਼ਾਈਨ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇ ਤਾਂ ਕਿ ਭਵਿੱਖ ਵਿੱਚ ਕਿਸੇ ਵੀ ਵੱਡੇ ਹੜ ਤੋਂ ਪੰਜਾਬ ਨੂੰ ਬਚਾਇਆ ਜਾ ਸਕੇ। ਸੰਘਰਸ਼ ਕਮੇਟੀ ਅਪੀਲ ਕਰਦੀ ਹੈ ਕਿ ਮੌਸਮ ਪੈਟਰਨ ਨੂੰ ਧਿਆਨ ਵਿੱਚ ਰੱਖਦਿਆਂ, ਕਿਰਿਆਸ਼ੀਲ ਰਾਹਤ ਨੀਤੀਆਂ ਤੁਰੰਤ ਜਾਰੀ ਕੀਤੀਆਂ ਜਾਣ। ਕਮੇਟੀ ਨੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਸ਼ਾਂਤੀਪੂਰਵਕ ਹਿੱਸਾ ਲੈਣ ਦੀ ਅਪੀਲ ਕੀਤੀ ਅਤੇ ਦਰਸਾਇਆ ਕਿ ਇਹ ਲੜਾਈ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦੀ ਆਜ਼ਾਦੀ, ਜੀਵਨ ਅਤੇ ਆਰਥਿਕ ਭਰੋਸੇ ਲਈ ਹੈ — ਅੱਗੇ ਵੀ ਇਹ ਮੁਹਿੰਮ ਜਾਰੀ ਰਹੇਗੀ ਜਦ ਤੱਕ ਇਸਦੇ ਵਾਜਬ ਹੱਲ ਨਹੀਂ ਲੱਭੇ ਜਾਂਦੇ।
0
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Oct 06, 2025 06:03:35
Noida, Uttar Pradesh:कनाडा में लारेंस बिश्नोई गैंग ने फिर करवाई फायरिंग कई जगहों पर कराई फायरिंग लारेंस गैंग से जुड़े फतेह पुर्तगाल ने सोशल मीडिया पोस्ट कर किया दावा पोस्ट में कहा कि नवी तेसी नाम का शख्स लारेंस बिश्नोई के नाम पर लोगों ने 5 मिलियन वसूले है इसलिए उसके ठिकानों पर हमने फायरिंग करवाई है हाल ही में कनाडा ने लॉरेंस बिश्नोई को आतंकवादी घोषित किया है फतेह पुर्तगाल ने पोस्ट लिखा है सत श्री अकाल, राम-राम सारे भाइयों को मैं फतेह पुर्तगाल बोल रहा हूँ। गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग जो भी कनाडा में लॉरेंस गैंग के नाम पर वसूली और शूटिंग कर रहे हैं उनकी जिम्मेदारी अब हम ले रहे हैं。 (Theshi Enterprise 1254, 110 Ave), (House No. 2817, 144 St), (13049, 76 Ave Unit No.104, Swift 1200 AM) ये सभी जगहें नवी तेसी के स्वामित्व में हैं, और पिछले 3 दिनों से इन जगहों पर शूटिंग हम करवा रहे हैं। Swift 1200 AM के Allea के साथ हमारा कोई व्यक्तिगत झगड़ा नहीं है। लेकिन नवी तेसी ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेकर गायकों से जबरदस्ती 5 मिलियन वसूले हैं。 इसलिए हम उसके पीछे पड़े हुए हैं। बाकी जो भी व्यापारी निशाने पर हैं और उनके पीछे कोई कारण है वो हमारे भाइयों-बहनों से काम लेते हुए उन्हें परेशान कर रहे हैं, तो अगर कोई हमें सबूत देगा कि वो व्यक्ति सच में गलत है, तो हम उसके पीछे जाएंगे。 हम मेहनती लोगों से दुश्मनी नहीं रखते。 जो भी मेहनत करके अपनी रोजी कमा रहे हैं और हमारे नौजवानों की इज्जत करते हैं उनसे हमारा कोई झगड़ा नहीं। अगर आगे किसी ने कोई गलत खबर फैलाई, तो जिन व्यापारियों की जान या व्यापार को नुकसान पहुँचा उसकी जिम्मेदारी आप लोगों की होगी, हमारी नहीं। हमारा तरीका शायद गलत लग सकता है, लेकिन हमारा इरादा गलत नहीं है। अंकित भाडू शेरवाला जीतेन्दर गोगी मान ग्रुप काला राणा आरज़ू बिश्नोई सुभम लोंकर साहिल दुहान हिसार
0
comment0
Report
SSSandeep Singh
Oct 06, 2025 05:54:02
0
comment0
Report
RBRohit Bansal
Oct 06, 2025 05:32:59
Chandigarh, Chandigarh:Information and Public Relations Department, Punjab ECI issues Notification for Bye-Election to Rajya Sabha Seat from Punjab Chandigarh, October 6: The Election Commission of India (ECI) has Notified the schedule for the bye-election to the Council of States (Rajya Sabha) from Punjab, following the vacancy that arose due to the resignation of Sh. Sanjeev Arora on July 1, 2025. The term of the vacated seat is up to April 9, 2028. According to the notification issued by the Election Commission on October 6, 2025, the bye-election will be conducted to fill the said vacancy in accordance with the provisions of the Representation of the People Act, 1951, and the rules framed thereunder. As per the schedule, the Nomination process will start from 6 October and October 13, 2025 (Monday) is the Last date for filing nominations, however No nominations will be accepted on gazetted public holidays covered under section 25 of Negotiable Instrument Act. October 14, 2025 (Tuesday): Date for scrutiny of nominations October 16, 2025 (Thursday): Last date for withdrawal of candidature October 24, 2025 (Friday): Date of polling (if necessary) October 28, 2025 (Tuesday): Date before which the election process shall be completed The polling, if required, will be held between 9:00 a.m. and 4:00 p.m. In consultation with the Government of Punjab, the Election Commission has designated Ram Lok Khatana, Secretary, Punjab Vidhan Sabha Secretariat as the Returning Officer for the bye-election, and Jaswinder Singh, Deputy Secretary, Punjab Vidhan Sabha Secretariat as the Assistant Returning Officer to assist in the conduct of the election process.
0
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Oct 06, 2025 05:16:36
Noida, Uttar Pradesh:कनाडा में लारेंस बिश्नोई गैंग ने फिर करवाई फायरिंग कई जगहों पर कराई फायरिंग लारेंस गैंग से जुड़े फतेह पुर्तगाल ने सोशल मीडिया पोस्ट कर किया दावा पोस्ट में कहा कि नवी तेसी नाम का शख्स लारेंस बिश्नोई के नाम पर लोगों ने 5 मिलियन वसूले है इसके लिए उसके ठिकानों पर हमने फायरिंग करवाई है हाल ही में कनाडा ने लॉरेंस बिश्नोई को आतंकवादी घोषित किया है फतेह पुर्तगाल ने पोस्ट लिखा है सत श्री अकाल, राम-राम सारे भाइयों को मैं फतेह पुर्तगाल बोल रहा हूँ। गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग जो भी कनाडा में लॉरेंस गैंग के नाम पर वसूली और शूटिंग कर रहे हैं उनकी जिम्मेदारी अब हम ले रहे हैं। (Theshi Enterprise 1254, 110 Ave), (House No. 2817, 144 St), (13049, 76 Ave Unit No.104, Swift 1200 AM) ये सभी जगहें नवी तेसी के स्वामित्व में हैं, और पिछले 3 दिनों से इन जगहों पर शूटिंग हम करवा रहे हैं। Swift 1200 AM के Allea के साथ हमारा कोई व्यक्तिगत झगड़ा नहीं है। लेकिन नवी तेसी ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेकर गायकों से जबरदस्ती 5 मिलियन वसूले हैं। इसलिए हम उसके पीछे पड़े हुए हैं। बाकी जो भी व्यापारी निशाने पर हैं और उनके पीछे कोई कारण है वो हमारे भाइयों-बहनों से काम लेते हुए उन्हें परेशान कर रहे हैं, तो अगर कोई हमें सबूत देगा कि वो व्यक्ति सच में गलत है, तो हम उसके पीछे जाएंगे। हम मेहनती लोगों से दुश्मनी नहीं रखते। जो भी मेहनत करके अपनी रोजी कमा रहे हैं और हमारे नौजवानों की इज्जत करते हैं उनसे हमारा कोई झगड़ा नहीं। अगर आगे किसी ने कोई गलत खबर फैलाई, तो जिन व्यापारियों की जान या व्यापार को नुकसान पहुँचा उसकी जिम्मेदारी आप लोगों की होगी, हमारी नहीं। हमारा तरीका शायद गलत लग सकता है, लेकिन हमारा इरादा गलत नहीं है。 अंकित भाडू शेरवाला जीतेन्दर गोगी मान ग्रुप काला राणा आरज़ू बिश्नोई सुभम लोंकर साहिल दुहान हिसार
0
comment0
Report
SNSUNIL NAGPAL
Oct 06, 2025 03:00:16
Fazilka, Punjab:फाजिल्का के सरहदी इलाके में बाढ़ आई तो काफी फसले प्रभावित हुई है । मकानो का नुकसान हुआ है । ऐसे में पानी के साथ बह कर आया रेत किसानों की जमीनों पर कई फुट तक जमा हो गया है । जिसे अब किसान मजदूरो की मदद से ट्रालियों में भरकर फाजिल्का शहर की ओर बेचने निकले हैं । किसानों का आरोप है कि इस दौरान उन्हें माइनिंग विभाग वाले रास्ते में रोक परेशान कर रहे है । जानकारी देते हुए किसान पूर्ण सिंह ने बताया कि उसके 12 एकड़ जमीन में बाढ़ के पानी के साथ काफी रेत आ गया है l करीब चार फीट तक रेत उसकी जमीन पर जमा हुआ है । जिसे अब बाढ़ का पानी जाने के बाद मजदूर लगाकर ट्रालियों में भरा जा रहा है । और वह खुद रेत से भरा ट्रैक्टर ट्राली लेकर फाजिल्का बेचने निकला है । वहीं उधर गांव गुदड़ भैणी के किसान अजय ने बताया कि उनकी जमीन में भी काफी रेत जमा है । जिसे मजदूर लगाकर हटाया जा रहा है । और वह ट्रैक्टर ट्रालियों में रेत भरकर फाजिल्का बेचने जा रहे हैं । किसानों का कहना है कि उनका काफी आर्थिक नुकसान हो गया है । और अब इस रेत बेचकर अपना गुजारा करेंगे । किसानों का आरोप है कि माइनिंग विभाग द्वारा उनसे रेत उठाने संबंधी प्रशासन की अनुमति मांगी जा रही है । उन्हें रास्ते में रोककर तंग परेशान किया जा रहा है । इसको लेकर उन्होंने मांग की कि उन्हें जमीनों में आए रेत को बेचने के दौरान परेशान न किया जाए ।
0
comment0
Report
SNSUNIL NAGPAL
Oct 06, 2025 02:18:58
Fazilka, Punjab:राष्‍ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम (आरबीएसके) बच्चों को नया जीवनदान दे रहा है। इस कार्यक्रम के तहत हाल ही में फाजिल्का के गांव मुंबेके के रहने वाले एक पांच वर्षित बच्चे के दिल में छेद की बीमारी का इलाज कर उसे नया जीवनदान दिया गया हैं। दरअसल स्कूल में हुई स्क्रीनिंग के दौरान बच्चे की ये गंभीर बीमारी के बारे में पता लगाकर उसका इलाज किया गया । जिसके बाद बच्चे के पिता जो पेशे से मजदूर है और मेहनत मजदूरी करते है । इसके परिवार के चेहरे पर खुशी आई है । फाजिल्का जिले के गांव मुंबेके के रहने वाले लखबीर सिंह जो पेशे से मजदूर है और मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा कर रहा है । उसके पांच वर्षीय बच्चे के दिल में छेद था । RBSK टीम को लीड कर रहे डाक्टर आशीष ने एक कार्यक्रम के तहत गांव के स्कूल पहुंच बच्चों की स्क्रीनिंग की तो उसके दिल के रोग के बारे में पता लगा। जिसके बाद उपचार के लिए फाजिल्का जिला अस्पताल भर्ती कर उसे इलाज के लिए से पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया। जहां पर इलाज दौरान सामने आया कि बच्चे के दिल में छेद है तो इसके लिए सर्जरी होगी । तो बच्चे के हार्ट की सर्जरी दिल्ली के सत्य साईं अस्पताल में RBSK के अधीन बिल्कुल फ्री करवाई गई है । बच्चा घर लौट आया है और बिल्कुल स्वस्थ है । जिसके बाद उसके परिजनों के चेहरे पर खुशी आई है । क्योंकि परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि वह लाखों रुपए देकर इलाज करवा सके। फाजिल्का के सिविल सर्जन डॉक्टर रोहित गोयल ने बताया कि आरबीएसके योजना का मुख्य उद्देश्य यह यकीनी बनाना है कि कोई भी बच्चा आर्थिक तंगी की वजह से इलाज से वंचित न रहे । सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में आरबीएसके टीमों को तैनात किया गया है । जो स्कूल, आंगनबाड़ी सेंटरों और गांवो में जा कर बच्चों की नियमित जांच करती है ।
4
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Oct 06, 2025 02:16:52
Noida, Uttar Pradesh:Former union Sports Minister Anurag Thakur unanimously elected as President of the Himachal Pradesh Olympic Association Shimla, Himachal Pradesh, October 5: Anurag Thakur has been unanimously elected as the President of the Himachal Pradesh Olympic Association during the Annual General Meeting on Sunday. The AGM of the Himachal Pradesh Olympic Association was held with overwhelming participation and enthusiasm from members across the state. The meeting was a significant occasion, as a new team of office bearers was elected for the next term of the Association. During the AGM meeting, Anurag Thakur was unanimously elected as the President of the Himachal Pradesh Olympic Association. The newly elected Executive Committee consists of 17 members. Anurag has previously served as the President of the Board of Control for Cricket in India from 2015 to 2017. After his stint with the BCCI ended, he served as union Minister of Sports from 2021 to 2024. Outgoing President Virendra Kanwar was unanimously nominated as the Chief Patron of the HPOA. MLA Balbir Verma was appointed as the Senior Vice President. Rajesh Bhandari and Amitabh Sharma have been appointed as the General Secretary and Treasurer, respectively. While Balbir has been appointed as the Senior VP of the HPOA, Ishwar Rohal, Usha Barowalia, and Narendra Atri will serve as Vice Presidents. Raj Kumar Nittu, Rahul Pathania and Ramesh Chauhan have been named as the Joint Secretaries. Addressing the gathering, President Anurag Thakur outlined the key priorities of the Association. He emphasised strengthening sports infrastructure across the state, increasing the number of qualified coaches to train athletes in all Olympic sports. He also underscored the importance of promoting grassroots participation to nurture young talent and building a self-reliant model for the development and management of Olympic sports in Himachal Pradesh. He also highlighted Himachal Pradesh's unique potential as a natural hub for high-altitude and endurance sports. He emphasised that sports should be given special priority in the state's sports development agenda. Anurag also congratulated all the newly elected office bearers. He expressed confidence that the team would work collectively for the betterment of sports in Himachal Pradesh, ensuring a transparent, effective, and visionary sports administration.
3
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Oct 06, 2025 02:16:42
Noida, Uttar Pradesh:Himachal Pradesh government will begin the procurement of naturally grown barley in Pangi from October 8 at a minimum support price (MSP) of Rs 60 per kg, it said on Sunday. This is the first time such a government-supported procurement drive is taking place in this remote region, and with this initiative farmers are highly enthusiastic. A government spokesperson said here that all preparations for the procurement of barley have been completed by the Agriculture Department. Five procurement centres have been set up across the Pangi Valley at Hudan, Sechu, Sural, Killar and Sach. As of now, 80 farmers of Pangi have registered with the department to benefit from this decision. Promoting natural farming remains a key priority for the state government, which has already completed the procurement of naturally grown wheat from across Himachal Pradesh. Through 22 procurement centres, 2,123.587 quintals of wheat has been purchased from 838 farmers. The procured wheat is being processed into flour and porridge and will be marketed under the ''Him-Bhog'' brand. Farmers have been paid Rs 1.27 crore for their produce, besides Rs 4.15 lakh as transport subsidy. The spokesperson said that the state government is committed to encouraging naturally grown produce by offering MSPs for different crops like Rs 60 per kg for wheat, Rs 40 for maize, Rs 90 for raw turmeric and Rs 60 for barley. This initiative not only ensures chemical-free food products for the consumers but also guarantees better prices for farmers cultivating through natural methods. Chief Minister Sukhvinder Singh Sukhu said the present government is dedicated to strengthening the rural economy and putting money directly into the hands of villagers. To achieve this, the state government has launched two new initiatives, the Milk Incentive Scheme and the Transport Subsidy Scheme, starting in the Arki Assembly constituency of Solan district. Under the milk incentive scheme, farmers associated with registered milk cooperative societies will receive an incentive of Rs 3 per litre, while under the Transport Subsidy Scheme private milk societies will also receive Rs 3 per litre as financial assistance for milk collection and transportation.
3
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top