Back
फिरोजपुर डिप्टी कमिश्नर ने घुस्सी बांध का किया दौरा, सुरक्षा की दी चेतावनी!
RKRAJESH KATARIA
Aug 27, 2025 07:17:23
Firozpur, Punjab
फिरोजपुर डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर दीपशिखा शर्मा ने सतलुज के साथ लगते घुस्सी बांध की मजबूती चेक करने के लिए सिंचाई विभाग की टीम के साथ घुस्सी बांध का दौरा किया और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आदेश के कही से भी बांध में कटाव की आशंका है तो उसे तुरंत मिट्टी डाल कर मजबूत किया जाए
12
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
AMAjay Mahajan
FollowAug 27, 2025 09:50:30Pathankot, Punjab:
एंकर : कैबिनेट मिनिस्टर लाल चन्द कट्टारु चक द्वारा गुलपुर सिम्बली गाओ के लोगो को निकाला गया और सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया मीडिया से बातचीत में मंत्री लाल चन्द ने कहा कि लोगों को बाढ़ के पानी से बाहर निकाला जा रहा है और सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है उन्होंने लोगों से अपील की है कि पानी के किनारे ना जाए यह कुदरत की मार है इस पर इंसान का कोई जोर नहीं चलता है उन्होंने कहा कि लोगों की जान बचाना उनका पहला काम है जो सरकार कर रही है उनके द्वारा लोगों को बाड़ के पानी से सुरक्षित निकालकर सुरक्षित ठिकानों पर भेजा जा रहा है और सरकार द्वारा उनके लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं
121 लाल चन्द कट्टारु चक (मंत्री)
0
Report
MJManoj Joshi
FollowAug 27, 2025 09:50:10DMC, Chandigarh:
फाजिल्का के पूर्व SSP वीरेंद्र सिंह बराड़ जिन्हें फाजिल्का क्षेत्र के एक एस एच ओ द्वारा रिश्वत लिए जाने के कारण सस्पेंड कर दिया गया था उन्हें भी बहाल कर दिया गया है अब वह भी DGP कार्यालय में अपनी हाजरी लगवाएंगे और आने वाले समय में उन्हें भी नई पोस्टिंग मिल सकती है
0
Report
SGSatpal Garg
FollowAug 27, 2025 09:36:14Patran, Punjab:
पातड़ां से सतपाल गर्ग
श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव का भव्य आयोजन शोभायात्रा निकाल कर हुई गणपति महाराज की स्थापना, जैकारों से गूंजा शहर
पातड़ां। जै बाबा मोनी जी महाराज व साईं जी की कृपा से वार्ड नंबर 8, लखवाली बस्ती, पातड़ां में इस वर्ष भी श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव बड़े धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। बुधवार, 27 अगस्त को शोभायात्रा निकालकर श्री गणेश महाराज की प्रतिमा विधिवत स्थापित की गई।
स्थापना अवसर पर नगर कौंसिल पातड़ां के प्रधान रणवीर सिंह ने आशीर्वाद लिया। आयोजक समिति ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः श्री गणेश महाराज की पूजा-अर्चना की जाएगी तथा रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक भक्ति कीर्तन का आयोजन होगा। शिव दुर्गा जागरण मंडली, पातड़ां द्वारा भजन संध्या व आराधना प्रस्तुत की जाएगी।
प्रधान रणवीर सिंह ने सभी शहरवासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। इससे आने वाली पीढ़ियों को भोलेनाथ, माता पार्वती व गणेश महाराज के जीवन की शिक्षाएं प्राप्त होंगी।
समिति सदस्यों ने बताया कि 27 अगस्त से 3 सितंबर तक प्रतिदिन गुणगान व भक्ति कार्यक्रम चलते रहेंगे। महोत्सव का समापन 2 सितंबर 2025 (मंगलवार) को शोभायात्रा के साथ गणेश विसर्जन के उपरांत होगा। इस अवसर पर सुबह 11:30 बजे से प्रभु इच्छा तक विशाल लंगर का आयोजन रहेगा।
समिति ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर महोत्सव को सफल बनाने की अपील की है।
बाइट
प्रधान रणवीर सिंह
प्रबंधक गणैश भगत
:
3
Report
GPGYAN PRAKASH
FollowAug 27, 2025 09:31:21Paonta Sahib, Himachal Pradesh:
जान जोखी में डालकर स्कूल पहुंचे अध्यापक, विषयर्थी नहीं पहुंच पाए स्कूल
एंकर - सिरमौर जिले से पांवटा साहिब विकासखंड से जान जोखिम में डाल कर स्कूल जाते अध्यापकों और ग्रामीणों की हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है। स्कूल जाते अध्यापक पहाड़ से गिरते मलबे की चपेट में आते आते बचे। क्षेत्र में ग्रामीण उफनती नदी के किनारे सिर पर बोझा लेकर ढंगार पर करने को मजबूर हैं। पिछले कई दशकों से यहां ऐसे हालात हैं। इस बार स्थिति और अधिक खतरनाक हो गई है मगर, प्रशासन और जिम्मेदार विभाग कोई कारगर कदम नहीं उठाया है।
वीओ - उफनती नदी के किनारे जान बचाकर भागते यह अध्यापकों की तस्वीरें हैं। ग्रामीण कंधों पर बोझ उठाकर खड़ी पहाड़ी चढ़ाई चढ़ने को मजबूर हैं। जबकि स्कूली बच्चे जान जोखी में डालकर स्कूल पहुंच रहे हैं। इन स्कूली बच्चों, अध्यापकों और ग्रामीणों के लिए जान जोखिम में डालना मजबूरी बन गई है। हालात देख कर लगता है कि सरकार को उनकी कोई चिंता नहीं है। कोई भी जिम्मेदार विभाग इन ग्रामीणों के सुद्ध नहीं ले रही है। यह तस्वीर छ्छेती पंचायत की हैं। छ्छेती पंचायत के क्यारी और डडवा गांव पिछले डेढ़ महीने से शेष दुनिया से कटा हुआ है। एक महीने से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। घर का राशन और अन्य सामान लाने के लिए जान जोखिम में डालनी पड़ रही है। अध्यापक ड्यूटी पर जाने के लिए जान हथेली पर रख रहे हैं। मंगलवार को चार अध्यापक स्कूल जाने के लिए निकले थे मगर, उनमें से दो ही ढलान को पार कर पाए। जबकि कोई भी विद्यार्थी स्कूल नहीं पहुंच पाए। यहां यह हालात सरकारी और प्रशासनिक लापरवाही का जीवन उदाहरण है। पंचायत को जोड़ने वाली सड़क पहाड़ दरकने से पूरी तरह टूट चुकी है। दूसरी तरफ उफ़नती गिरी नदी है। मगर, पंचायत, प्रशासन और जिला प्रशासन टूट चुकी सड़क पर पगडंडी भी नहीं बन पाई है। बरसात के मौसम में दशकों से लोग यहां ऐसे ही हालात से जूझने को मजबूर है। मामला मीडिया के माध्यम से प्रशासन तक समस्या पहुंचा है। लिहाजा पांवटा साहिब एसडीएम गुंजित सिंह चीमा समस्या पर संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि उन्हें कुछ तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से समस्या का पता चला है। उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां वैकल्पिक मार्ग का निर्माण करवाना सुनिश्चित किया जाएगा।
बाइट - गुंजीत सिंह चीमा, एसडीएम
ज्ञान प्रकाश - पांवटा साहिब
0
Report
NLNAND LAL
FollowAug 27, 2025 09:31:05Solan, Himachal Pradesh:
नालागढ़-रोपड़ रोड पर जगातखाना पुल के ऊपर एक चलती कार में भीषण आग लग गई।
यह कार रोपड़ से नालागढ़ की ओर आ रही थी। जैसे ही यह जगातखाना ब्रिज के पास पहुंची, कार के इंजन से धुआं निकलने लगा। कुछ ही पलों में, धुआं एक बड़े बवंडर में बदल गया, और देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।
गनीमत रही कि कार चालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। बताया जा रहा है कि कार चालक बद्दी में किसी कंपनी के लिए जा रहा था। यह एक भयावह दृश्य रहा होगा, जिसमें आग की लपटें आसमान को छू रही थीं।
0
Report
RKRAMAN KHOSLA
FollowAug 27, 2025 09:17:37Hoshiarpur, Punjab:
पोंग डैम का वाटर लेवल 1394 फुट के करीब पहुंच गया है जो danger zone के करीब है । वहीं बीबीएमबी लगातार भारी मात्रा में पानी ब्यास नदी में छोड़ रही है । वहीं अगर बात ब्यास में छोड़े जा रहे पानी की करी जाए तो आज 82 हजार क्यूसेक पानी ब्यास नदी में जा रहा है। जी मीडिया पर खास बातचीत करते हुए बीबीएमबी चीफ़ इंजीनियर राकेश गुप्ता ने बताया कि हिमाचल की और से पानी की आमद पोंग डैम में बहुत ज्यादा हो रही है जो चिंता का विषय है पर बीबीएमबी लोक हित को देखते हुए निर्णय लेगी ताकि निचले भागों में रह रहे लोगों का नुकसान कम से कम हो। वहीं राकेश गुप्ता का कहना है कि महाराणा प्रताप सागर झील में जो पानी की आमद लगातार ज्यादा हो रही है वह भविष्य के लिए चिंतनीय है परंतु बीबीएमबी लोक हित को ध्यान में रखकर ही अगला कोई निर्णय लेगा।
121 पोंग डैम चीफ इंजिनियर राकेश गुप्ता।
5
Report
ADAnkush Dhobal
FollowAug 27, 2025 09:16:10Shimla, Himachal Pradesh:
एंकर—- हिमाचल प्रदेश में 20 जून से शुरू हुए मानसून सीजन ने भारी तबाही मचाई है। 24 से 26 अगस्त तक हुई मूसलधार बारिश और बादल फटने की घटनाओं से प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि जगह-जगह भूस्खलन, सड़कें धंसने और नदियों में बाढ़ आने से पुल और भवन भारी नुकसान झेल रहे हैं। 24 से 26 अगस्त के बीच ही 158 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इस दौरान 1091 सड़कें क्षतिग्रस्त हुईं, 7 पुल टूट गए और 2 पुल पूरी तरह बह गए। राहत कार्यों के लिए 912 मशीनें लगाई गई हैं।
VO—- लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कुल्लू में करीब 30 करोड़ का नुकसान हुआ है। मनाली को पुरानी मनाली से जोड़ने वाला मनालसू पुल क्षतिग्रस्त हो गया। ब्यास नदी में बाढ़ से पतलीकूहल पुल, 17 मील पुल, सेओबाग पैदल पुल और जयधर पुल बह गए। केवल रायसन पुल ही ठीक है। कुल-मिलाकर 257 किलोमीटर सड़क नेटवर्क क्षतिग्रस्त हुआ, जिसमें 10 किलोमीटर सड़क पूरी तरह बह गई। कांगड़ा जिले में 30 करोड़ का नुकसान हुआ। पौंग बांध से छोड़े गए पानी ने रियाली और ख्वाजी पुल को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं, चंबा जिले में 25 करोड़ का नुकसान हुआ है। यहां 234 सड़कें बंद हो गईं और कई क्षेत्रों में संचार व्यवस्था ठप हो गई।पूरे मानसून सीजन में अब तक लोक निर्माण विभाग को 1444.56 करोड़ का नुकसान हुआ है। इसमें 5667 किलोमीटर सड़कें और 70 पुल प्रभावित हुए हैं। कई कार्यालय भवनों में दरारें आने से उन्हें अस्थायी रूप से दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा। प्रदेश भर में विभाग ने मशीनरी और श्रमिक लगाकर राहत कार्य शुरू किए हैं। अधिकतर सड़कें अस्थायी रूप से खोल दी गई हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश से बहाली का काम प्रभावित हो रहा है।
बाइट—— विक्रमादित्य सिंह, लोक निर्माण मंत्री, हिमाचल प्रदेश
Feed through Live U- 70
2
Report
MTManish Thakur
FollowAug 27, 2025 09:03:52Kullu, Himachal Pradesh:
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में जहां भारी बारिश के चलते करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। तो वही इस आपदा से बचने के लिए अब लोग देवी देवताओं के शरण में भी जा रहे हैं। ऐसे में जिला कुल्लू की आराध्य देवी माता हिडिंबा के आदेशों के अनुसार जिला कुल्लू के मुख्यालय रघुनाथपुर में छोटी जगती का आयोजन किया गया। जिसमें सभी देवी देवताओं ने साफ कहा कि देव स्थलों से हो रही छेड़छाड़ के चलते देवी देवता नाराज है और ढालपुर मैदान में छेड़छाड़ को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे में अगर प्राकृतिक आपदाओं से बचाना है तो जल्द से जल्द भगवान शिव को मनाया जाए। ऐसे में अब जल्द ही भगवान बिजली महादेव को भी मनाया जाएगा। भगवान रघुनाथ के मुख्य छड़ी बरदार महेश्वर सिंह ने बताया कि माता हिडिंबा के आदेशों के अनुसार इस छोटी जगती का आयोजन किया गया। जगती में देवी देवताओं ने साफ कहा कि देवस्थानों से बिल्कुल भी छेड़छाड़ ना की जाए और ढालपुर मैदान में जो छेड़छाड़ की गई है। उसे भी तुरंत बंद किया जाए। वरना आगामी समय में इसके गंभीर परिणाम लोगों को भुगतने होंगे। वहीं इसी विषय को लेकर बड़ी जगती का भी आयोजन करने के निर्देश देवी देवताओं ने दिए हैं। भगवान रघुनाथ के मुख्य छड़ी बरदार महेश्वर सिंह ने कहा कि देवी देवताओं से भी मौसम और प्राकृतिक आपदा से बचाव के बारे में प्रार्थना की गई है और उनसे निवेदन किया गया है कि जो भी देव नियमों के साथ छेड़छाड़ करता है। तो उसे देवी देवता खुद सजा दे। ताकि वह दोबारा इस तरह का कदम ना उठा पाए। बिजली महादेव रोपवे को लेकर भी देवी देवताओं ने नाराजगी जताई है और कहा है कि जल्द से जल्द इस रोपवे को बंद किया जाए। महेश्वर सिंह ने कहा कि सरकार के ध्यान में भी यह मामला है और सरकार भी देवताओं के आदेश को मानने के लिए तैयार है। ऐसे में सरकार के साथ भी इस मुद्दे को लेकर वार्ता की जाएगी। ताकि बिजली महादेव रोपवे को बंद किया जा सके। वही छोटी जगती के दौरान कारदार संघ को भी देवी देवताओं ने राजनीति से दूर रहने की हिदायत दी है। मुख्य छड़ी बरदार महेश्वर सिंह ने कहा कि बीते दिनों भी बिजली महादेव रोपवे मामले को लेकर कुछ देव समाज से जुड़े लोगों ने टिप्पणियां की थी। ऐसे में देवी देवताओं ने उन्हें साफ निर्देश दिए हैं कि वे देव नीति में राजनीति को बिल्कुल भी ना लाएं। वरना आगामी समय में इसके बुरे परिणाम लोगों को भोगने होंगे।
5
Report
SBSANJEEV BHANDARI
FollowAug 27, 2025 09:03:12Zirakpur, Punjab:
ਜ਼ੀਰਕਪੁਰ
ਅੰਬਾਲਾ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਰੋਡ ਤੇ ਦਰਦਨਾਕ ਸੜਕੀ ਹਾਦਸਾ ਵਾਪਰਿਆ ਜਿੱਥੇ ਜੋਮੈਟੋ ਕੰਪਨੀ ਵਿੱਚ ਕੰਮ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਡਿਲੀਵਰੀ ਬੋਏ ਦੀ ਟਰੱਕ ਥੱਲੇ ਆਣ ਕਾਰਨ ਮੌਕੇ ਤੇ ਹੀ ਮੌਤ ਹੋ ਗਈ । ਦਰਦਨਾਕ ਹਾਦਸੇ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਮੌਕੇ ਤੇ ਲੋਕਾਂ ਦੀ ਭੀੜ ਜਮਾ ਹੋ ਗਈ ਜੋ ਦੱਸਿਆ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ ਕਿ ਮੋਟਰਸਾਈਕਲ ਸਵਾਰ ਅੰਬਾਲਾ ਤੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵੱਲ ਜਾ ਰਿਹਾ ਸੀ ਜੋ ਸੰਤੁਲਨ ਵਿਗੜਨ ਕਾਰਨ ਪਿੱਛੋਂ ਆ ਰਹੇ ਟਰੱਕ ਥੱਲੇ ਆ ਗਿਆ । ਮ੍ਰਿਤਕ ਦੀ ਪਹਿਚਾਣ 25 ਸਾਲਾ ਧਰਮਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਵਜੋਂ ਹੋਈ ਹੈ ਜੋ ਬਿਜਨੌਰ ਉੱਤਰ ਪ੍ਰਦੇਸ਼ ਦਾ ਰਹਿਣ ਵਾਲਾ ਸੀ । ਮੌਕੇ ਤੇ ਪਹੁੰਚੀ ਐਸਐਸਐਫ ਦੀ ਟੀਮ ਅਤੇ ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਲਾਸ਼ ਨੂੰ ਕਬਜ਼ੇ ਚ ਲੇਕੇ ਮਾਮਲੇ ਦੀ ਤਬਦੀਸ਼ ਸ਼ੁਰੂ ਕਰ ਦਿੱਤੀ ਹੈ । ਲੋਕਾਂ ਨੇ ਟਰੱਕ ਚਾਲਕ ਨੂੰ ਕਾਬੂ ਕਰ ਪੁਲਿਸ ਦੇ ਹਵਾਲੇ ਕਰ ਦਿੱਤਾ ਹੈ ਜੋ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਟਰੱਕ ਨੂੰ ਕਬਜ਼ੇ ਚ ਲੈ ਜਾਂਚ ਕੀਤੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ।
BYTE- SSF
SPOT VISUALS
8
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
FollowAug 27, 2025 09:02:58Bilaspur, Chhattisgarh:
डे प्लान अप्रूव्ड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट.
स्लग- बिलासपुर जिला के घुमारवीं में धूमधाम से मनाया गया 17वां वार्षिक श्री गणेश उत्सव, मूर्ति स्थापना के साथ ही दस दिनों तक चलेगी विधिवत पूजा अर्चना तो गणेश उत्सव के दौरान स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर लिया भाग.
रिपोर्ट- विजय भारद्वाज
टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश.
एंकर- गणेश चतुर्थी के खास अवसर पर देशभर में गणपति पप्पा मोरया की धूम देखने को मिल रही है तो वहीं देवभूमि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर शोभा यात्रा व मूर्ति स्थापना कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जी हां बिलासपुर जिला के घुमारवीं में 17वां वार्षिक श्री गणेश उत्सव बड़ी ही धूमधाम के साथ आयोजित हुआ. अगले 10 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव के पहले दिन आज घुमारवीं के स्थानीय लोगों व व्यापारियों ने मिलकर शोभा यात्रा निकाली जिसके बाद विधि विधान से पूजा अर्चना कर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की गई. गौरतलब है कि अगले 10 दिनों तक रोजाना सांयकाल के समय गणेश पूजन, हवन व आरती की जाएगी, साथ ही जागरण में विभिन्न भजन गायकों द्वारा भगवान गणेश के गीतों से माहौल भक्तिमय होगा. बता दें घुमारवीं में आज गणेश की एक बड़ी मूर्ति स्थापित की गई है और स्थानीय पुजारी द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना व आरती कर भक्तों पर भगवान गणेश जी की कृपा बनी रहे इस बात की कामना की गई है. वहीं कार्यक्रम के दौरान श्री खाटू श्याम मंदिर समिति घुमारवीं के अध्यक्ष कमल महाजन के पहुंचने पर की स्थानीय लोगों ने उन्हें भगवान गणेश की मूर्ति देकर सम्मानित किया, जिसके बाद गणेश पूजन व भजन गाकर धूमधाम के साथ मूर्ति स्थापित की गई. वहीं गणेश उत्सव कार्यक्रम को लेकर जहां 4 सितंबर को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा तो साथ ही 6 सितंबर को घुमारवीं शहर से बिलासपुर के लुहनू मैदान तक शोभा यात्रा निकालकर गोविंद सागर झील में भगवान गणेश जी की मूर्ति विसर्जित की जाएगी. वहीं गणेश उत्सव कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि 10 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश जी की मूर्ति स्थापना से हुई है व इस भव्य कार्यक्रम के सफल आयोजन की भी उन्होंने कामना की है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल की भांति इस बार भी गणेश चतुर्थी के खास मौके पर गणेश उत्सव का आयोजन किया गया है और आने वाले दिनों में पूजा पाठ, हवन यज्ञ किया जाएगा जिसमें घुमारवीं की जनता बढ़चढ़ कर भाग लेगी और 10वें दिन भगवान गणेश जी की मूर्ति वित्सर्जन के साथ ही गणेश उत्सव कार्यक्रम संपन्न हो जाएगा.
बाइट- कमल महाजन, अध्यक्ष, श्री खाटू श्याम मंदिर समिति, घुमारवीं.
विशाल सोनी, स्थानीय निवासी.
कविता, स्थानीय महिला.
3
Report
BNBISHESHWAR NEGI
FollowAug 27, 2025 08:53:40Dhar Chhiling Khola, Himachal Pradesh:
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से करीब 160 किलोमीटर दूर रामपुर उपमंडल के 15/20 इलाके के गांनवी खड्ड में 13 अगस्त को भयंकर बाढ़ आई। जिस कारण सड़क व पुल ध्वस्त हो गया। लोगों के मकान बाढ़ की चपेट में आए। इस घटना के बाद गांनवी, कूट , क्याओ और आसपास की पंचायतो का यातायात संपर्क पूरी तरह टूट गया। अब तक ना तो सड़क ठीक हो पाई है और ना ही वैकल्पिक व्यवस्था के लिए स्पेन लगा है। ऐसे में लोगो की सेब की तैयार फसल मंडी पहुंचना मुश्किल हुआ है।
बाइट वार्ड पंच गोपाल बंसल ने बताया कि 15/ 20 की तीन पंचायतो की कनेक्टिविटी बिल्कुल कट चुकी है । सड़क टूट चुकी है। पुल ध्वस्त हो चुका है। सरकार से तुरंत हालात सामान्य करने की मांग की है।
बाइट पूर्व उपप्रधान सत्य प्रकाश ने बताया की कई बागवानों ने सेब तोड़कर ग्रेडिंग मशीनों में लाया था। लेकिन अब यहां फस गया। कई लोगों ने तो मजदूरों से वाहन मार्ग तक ढुलाई कर पहुंचाया है । दूसरा पैदल रास्ता खराब होने के कारण दिक्कतें ज्यादा आ रही है। उन्होंने खड्ड की चपेट में आने से बचे हुए मकानो को बचाने के लिए खड्ड के बहाव को मोड़ने की मांग भी उठाई है।
बाइट स्थानीय निवासी रामस्वरूप खौश ने बताया कि उनके दुख दर्द को सरकार भी सुन नहीं रही है। हालात सामान्य करने के काम युद्ध स्तर पर होने चाहिए थे लेकिन ऐसा हो नहीं रहे हैं। ऐसे में जनता परेशान है।
बाइट ख्यूचा गांव निवासी ने बताया कि दूर दराज के गांव की स्थिति खराब है। उन्होंने बताया कि पिछले लंबे समय से ना सिलेंडर और ना राशन उनके इलाके में आ रहा है। सरकारी नुमाइंदों ने जब बाढ़ प्रभावित क्षेत्र आए थे तो बताया था कि 3 दिन में स्पेन लगेगा , लेकिन अभी तक न स्पेन लगा और न हीं रोड कनेक्टिविटी बहाल हुई है।
5
Report
TBTarsem Bhardwaj
FollowAug 27, 2025 08:21:57Ludhiana, Punjab:
लुधियाना के शेरपुर और इलाके में बरसात के कारण पड़े गड्ढे में पलटा ई रिक्शा सवारी की भी लगी छोटे तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद
लुधियाना के शेरपुर इलाके में बरसात के चलते सड़कों पर बने गड्ढों की वजह से सवारियों से भरा एक e-रिक्शा पलट गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं लगी। यह घटना पास ही लगे एक सीसीटीवी में भी कैद हो गई। इस घटना के दौरान ई रिक्शा में सवार लोगों को चोट भी लगी लुधियाना शहर की ज्यादा सड़के बरसात के कारण गड्ढे पड़ चुके हैं। इससे लोगों वाहनों का तो नुकसान होता ही है और कई बार लोग हाथों के भी शिकार हो जाते हैं
2
Report
MSManish Shanker
FollowAug 27, 2025 08:20:53Sahibzada Ajit Singh Nagar, Punjab:
Manish Shanker Mohali
पंजाबी फिल्म जगत के कॉमेडियन कलाकार जसविंदर भल्ला की मौत पर परिवार से दुख प्रकट करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री महेंद्र भगत तथा सांसद सतनाम सिंह संधू।
Shorts
Byte-Mohinder Bhagat cabinet minister Punjab
Byte-Satnam Singh Sandhu MP rajya Sabha
1
Report
MSManish Sharma
FollowAug 27, 2025 08:03:08Tarn Taran Sahib, Punjab:
IST ON ZEEPHH
दर्जन भर नशे के मामलों में नामजद तरन तारन के कस्बा चोहला साहिब के तस्कर सुखचैन सिंह उर्फ सोनू की प्रापर्टी पर पुलिस ने चलाई जेसीबी
सूखचैन सिंह की मां धर्म कौर पर भी नशा बेचने के 7 मामले दर्ज
एंकर तरन तारन के कस्बा चोहला साहिब के कुख्यात नशा तस्कर सुखचैन सिंह उर्फ सोनू उसकी मां धर्म कौर और पत्नी गुरप्रीत कौर की नशे से बनाई प्रापर्टी पर पुलिस ने बुलडोजर एक्शन लिया। इस दौरान लोगों ने लड्डू बांट कर खुशी मनाई। लोगों ने कहां की जिन नशा तस्करों ने पंजाब के युवाओं की जिंदगी खराब की है उन पर इस तरह के सख्त एक्शन कि वह प्रशंसा करते हैं। एसएसपी तरन तारन दीपक पारीक के मुताबिक सुखचैन सिंह पर नशा तस्करी के दर्जन भर, उसकी मां पर आधा दर्जन से अधिक और पत्नी पर दो केस दर्ज हैं और तीनों जेल में बंद है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम के तहत नशा बेचने वालों के खिलाफ लगातार एक्शन लिया जा रहा है और आने वाले समय में भी इस तरह के एक्शन जारी रहेंगे
wt
बाइट दीपक पारीक
6
Report
ASARVINDER SINGH
FollowAug 27, 2025 07:47:43Hamirpur, Himachal Pradesh:
पिछले तीन दिन से लगातार जारी बारिश के कारण व्यास नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के चलते पण्डोह डैम के फ्लड गेट बार बार खोले जाने के बाद हमीरपुर ज़िला के नदी के साथ लगते क्षेत्रो में लोगों के दूर रहने की कहा गया है । उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि सुजानपुर और नादौन उपमंडल में ब्यास नदी के साथ लगते इलाकों के लोग उफनती नदी के पास न जाएं। जिले के अन्य क्षेत्रों के लोग भी नदी-नालों और खड्डों से दूर रहें। भूस्खलन की आशंका वाले स्थानों से भी दूर रहने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि जिला में सभी विभागों के फील्ड अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में हुए नुक्सान की रिपोर्ट तुरंत भेजने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि प्रभावित लोगों की मदद की जा सके।
उन्होंने कहा कि कुल्लू और मंडी जिले में भी लगातार भारी बारिश के कारण ब्यास नदी के जल स्तर में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। पंडोह बांध से पानी छोड़े जाने की स्थिति में ब्यास का जल स्तर और भी बढ़ सकता है। इसलिए, सुजानपुर और नादौन उपमंडल में ब्यास नदी के साथ लगते इलाकों के लोग उफनती नदी के पास न जाएं। जिले के अन्य क्षेत्रों के लोग भी नदी-नालों और खड्डों से दूर रहें। भूस्खलन की आशंका वाले स्थानों से भी दूर रहें। भारी बारिश में घर से बाहर निकलने का जोखिम न उठाएं। खराब मौसम में पेड़ांे के नीचे आश्रय न लें तथा बिजली की तारों से सुरक्षित दूरी बनाएं रखें।
बाइट अमरजीत सिंह
अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) एवं उपायुक्त
हमीरपुर जिले के सभी इलाकों में पिछले तीन दिन से लगातार जारी बारिश के कारण भारी नुक्सान हुआ है।उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि गत दो दिनों के दौरान ही सरकारी और निजी संपत्ति को लगभग 20 करोड़ रुपये की क्षति पहुंची है।
उन्होंने बताया कि इस मॉनसून सीजन में जिला में अभी तक कुल 164.72 करोड़ रुपये से अधिक का नुक्सान हो चुका है। जल शक्ति विभाग को सर्वाधिक 85.03 करोड़ रुपये, लोक निर्माण विभाग को 72.75 करोड़, बिजली बोर्ड को 1.39 करोड़ और शिक्षा विभाग को 1.60 करोड़ रुपये की क्षति हुई है। बागवानी विभाग ने विभिन्न फसलों को हुए 18.06 लाख रुपये और कृषि विभाग ने 1.15 लाख रुपये के नुक्सान की रिपोर्ट प्रेषित की है।
28 कच्चे मकान और एक पक्का मकान ध्वस्त होने से लगभग 54.15 लाख रुपये के नुक्सान का अनुमान है। 166 अन्य कच्चे मकानों और 14 पक्के मकानों को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है, जिससे एक करोड़ रुपये से अधिक का नुक्सान हुआ है। 27 अन्य भवनों को भी लगभग 10.62 लाख रुपये की क्षति पहुंची है। जिले भर में 106 डंगे गिरे हैं, जिनमें लगभग 95.36 लाख रुपये की क्षति हुई है। 218 गौशालाओं के ध्वस्त होने से लगभग 1.04 करोड़ रुपये का नुक्सान हुआ है।
बाइट अमरजीत सिंह
अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) एवं उपायुक्त
7
Report