Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Firozpur152001

पति पत्नी के झगड़े में साले ने जीजा को मारी गोली!

RKRAJESH KATARIA
Aug 31, 2025 04:00:08
Firozpur, Punjab
फिरोजपुर के गांव भावड़ा में पति पत्नी की लड़ाई में चली गोली पति को गोली लगने से हुआ घायल पत्नी ने पति के सर पर लाठी मार कर पति को किया घायल ,पति ने अपने ससुराल को फ़ोन पर अपनी पत्नी की शिकायत कर बुलाया अपने ससुराल वालो। को और साले ने आते ही अपने जीजा को गोली मार किया घायल  पति पत्नी की लड़ाई को सुलझाने आए ससुर और साले ने मारी अपने ही जीजा को गोली ,गोली लगने से घ्याल हुए व्यक्ति को अस्पताल में करवाया गया भर्ती  घायल के चचेरे भाई हरचरण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पति पत्नी का आपसी झगड़ा चल रहा था और पत्नी ने अपने पति के सर पर लाठी मार कर उसको घायल कर दिया और जब घायल पति ने अपने ससुराल वालों को शिकायत कर ससुराल वालों को अपने घर बुलाया तो ससुर और साला उसके घर आए और अपने ही जीजा को साले ने गोली मार कर घायल कर दिया गोली लगबे ने गुरविंदर सिंह घायल हो गया जिसको हम इलाज के लिए अस्पताल लाए है जंहा उसका इलाज चल रहा है  बाइट हरचरण सिंह घायल का चचेरा भाई
14
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
AAAsrar Ahmad
Sept 01, 2025 03:32:53
Noida, Uttar Pradesh:
Brajesh mandi traffic बारिश और भूस्खलन के बीच जी न्यूज की टीम कुल्लू और मंडी के बीच जाम में फंसी है। पत्थर गिरने की वजह से कई जगह रस्ते बंद है। रस्ते ठीक होने के बाद ही गाड़ियों को आगे भेजा जाएगा। ट्रकों की लंबी कतर लगी है।
0
comment0
Report
GPGYAN PRAKASH
Sept 01, 2025 03:03:41
Paonta Sahib, Himachal Pradesh:
सैलाब में भी सुरक्षित रहा बाबा बडोलिया का चमत्कारी मंदिर एंकर - देवभूमि हिमाचल में भारी बरसात में इस बार धार्मिक स्थलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं श्री रेणुका जी तीर्थ के समीप बाबा बड़ोलिया मंदिर से रहस्यमयी आध्यत्मिक शक्ति की हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है। मंदिर के चारों तरफ पहाड़ से भारी बरसाती सैलाब आया मगर, हर बार की तरह इस बार भी शिलाओं पर स्थित मंदिर को जरा भी नुकसान नहीं हुआ। बता दें कि हर बरसाती मौसम में यहां भारी सैलाब आता है। स्थानी लोगों का कहना है कि बाबा की शक्तियों की वजह से मंदिर के ढांचे कोई नुकसान नहीं होता। वीओ - देश ने भारी बरसात से उजड़ते गांव, उखड़ती सांसों और संसाधनों की तबाही का मंजर देखा। मगर, विनाश और बर्बादी के डरावने मंजर से डगमगाती धार्मिक आस्था और बिखरते विश्वास को आद्यात्मिक बल देने वाली तस्वीरें भी सामने आई हैं। प्रदेश भर में जहां बडे बडे पहाड़, सड़कें, बहु मंजिला मकान और होटल बाढ़ के सैलाब में ताश के पत्तों की तरह टूट कर बह गए, वहीं बाबा बड़ोलिया का यह मंदिर भारी बरसाती सैलाब के बीच भी टस से मस नहीं हुआ। तस्वीरों में देख सकते हैं कि पहाड़ से बड़ी मात्रा में पानी और मलवा तेज गति के साथ मंदिर की तरफ बढ़ रहा है। सैलाब की मात्रा देखकर लगता है कि यह सैलाब कुछ ही क्षणों में मंदिर को बहा कर ले जाएगा। मगर बाबा बड़ोलिया के इस मंदिर को जरा भी नुकसान नहीं हुआ। मंदिर के चारों तरफ बरसाती सैलाब कि यह पहली घटना नहीं है। हर बरसात में यहां ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है। हर बार चमत्कार होता है। मंदिर को कभी तिल भर भी नुकसान नहीं हुआ है। बाबा बडोलिया का यह अद्भुत मंदिर श्री रेणुका जी झील क्षेत्र के समीप स्थित है। ऐसे कई चमत्कारों के कारण बाबा बडोलिया मंदिर में श्रद्धालुओं की गहरी आस्था है। घने जंगलों और शांत वातावरण के बीच स्थित यह मंदिर न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि अपने रहस्यमयी शक्ति, प्राकृतिक सौंदर्य और लोककथाओं के लिए भी प्रसिद्ध है। स्थानीय मान्यताओं के अनुसार बाबा बडोलिया एक सिद्ध योगी थे जिन्होंने वर्षों तक इस क्षेत्र में तपस्या कर दिव्य शक्तियाँ प्राप्त कीं। उनकी समाधि के उपरांत यहाँ एक छोटा सा चबूतरा बनाया गया, जो समय के साथ मंदिर के रूप में विकसित हुआ। मंदिर का निर्माण पत्थर और लकड़ी से हुआ है, जो पहाड़ी स्थापत्य कला का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करता है। मंदिर के गर्भगृह में बाबा बडोलिया की प्रतीकात्मक शिला स्थापित है, जबकि समीप बहती प्राकृतिक जलधारा और झरना इसे और भी पवित्र बनाते हैं।भक्तों का मानना है कि बाबा की कृपा से असाध्य रोगों से मुक्ति मिलती है और यह मंदिर आसपास के गाँवों को आपदाओं से सुरक्षा प्रदान करता है। बुज़ुर्ग बताते हैं कि कभी यहाँ दीपक स्वयं प्रज्वलित हो उठता था। ज्ञान प्रकाश जी मीडिया पांवटा साहिब
3
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Sept 01, 2025 02:45:06
Noida, Uttar Pradesh:
बैराज बिग ब्रेकिंग हथिनीकुंड बैराज पर रात 2:00 बजे 1 लाख 5 हजार क्यूसेक पानी आने से हथनी कुंड बैराज के सभी गेट खोल दिए गए हैं,, जो कि यमुना रिवर में छोड़ा गया, सुबह 4:00 बजे 1 लाख 65 हजार, सुबह 6 बजे 1 लाख 95 हजार और अभी ताज़ा आंकड़े के अनुसार सुबह 7:00 की बात की जाए तो 2 लाख 72 क्यूसेक पानी यमुना रिवर छोड़ दिए गए हैं जो की हाई ब्लड माना जाता है। अब दिल्ली के लिए सबसे बड़े खतरा बढ़ने लगा है जो कि अगले 25 से 30 घंटे तक दिल्ली में पहुंच जाएगा और एक तबाही मचाएगा। यमुनानगर करनाल सोनीपत के सभी इलाकों को अलर्ट कर दिया कि यमुना रिवर की तरफ ना जाए वहीं पर दिल्ली सरकार को भी इसके बारे में सूचना दे दी गई कि निचले इलाकों को खाली करवा लिया जाए, क्योंकि यह पानी दिल्ली के लिए खतरे की बात है।
0
comment0
Report
ASAvtar Singh
Sept 01, 2025 02:33:43
Gurdaspur, Punjab:
Shimla शिमला में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन प्रभावित जुनगा के डुबलू इलाके में बड़ा भूस्खलन भूस्खलन में 35 वर्षीय पिता वीरेंद्र कुमार और 10 वर्षीय बेटी की मौत घर से बाहर होने के कारण बच गई पत्नी
1
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Sept 01, 2025 02:15:28
Noida, Uttar Pradesh:
PM Modi to attend SCO Summit in Tianjin, China today Tianjin, Sep 1 (IANS) Prime Minister Narendra Modi is in Tianjin, China to attend the Shanghai Cooperation Organization (SCO) Summit on Monday, marking a significant diplomatic engagement with regional powers. The SCO summit will see participation from key regional leaders, including Chinese President Xi Jinping and Russian President Vladimir Putin. Prime Minister Modi, President Xi, and President Putin will all share the stage at the multilateral event, underlining the significance of regional cooperation at a time of global uncertainty. Later today, PM Modi is also expected to hold a bilateral meeting with Russian President Vladimir Putin, with whom India continues to maintain a close strategic and energy partnership despite global tensions. The SCO Summit itself will focus on combating the “three evils” of terrorism, separatism, and extremism, a founding priority of the organization. An agreement signing ceremony is scheduled for this afternoon, followed by a leaders'' joint statement. This is PM Modi''s first visit to China in seven years and comes as India and China cautiously rebuild ties following a prolonged border standoff. PM Modi is scheduled to return to India later tonight, concluding a high-stakes diplomatic visit. Ahead of the summit''s official opening, PM Modi held a bilateral meeting with President Xi on Sunday, their first in nearly ten months. The two leaders discussed ways to stabilize and enhance India-China relations, following the recent breakthrough on border management protocols. Both sides have reportedly agreed to new patrolling norms along the 3,500-kilometer Line of Actual Control (LAC), signaling a thaw after four years of heightened tensions. This meeting is particularly notable as it comes just months after their last interaction on the sidelines of the BRICS Summit in Kazan, Russia in 2024. Officials say the Tianjin meeting aimed to build on that momentum by focusing on economic collaboration, regional security, and managing strategic competition in Asia.
5
comment0
Report
HSHarmeet Singh Maan
Sept 01, 2025 02:02:21
Nabha, Punjab:
ਨਾਭਾ ਦੇ ਇਤਿਹਾਸਿਕ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਸਿੱਧਸਰ ਅਲੋਹਰਾ ਵਿਖੇ ਵੱਡੀ ਗਿਣਤੀ ਵਿੱਚ ਸੰਗਤਾਂ ਇਕੱਠੀਆਂ ਹੋਈਆਂ, ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਨਾਭਾ ਦੇ ਵਿਧਾਇਕ ਪਹੁੰਚੇ ਜਿਨਾਂ ਵੱਲੋਂ ਸਿੱਖ ਪ੍ਰਚਾਰਕ ਜਥੇਦਾਰ ਬਾਬਾ ਕਸ਼ਮੀਰਾ ਸਿੰਘ ਜੀ ਤੋਂ ਅਰਦਾਸ ਕਰਵਾਈ ਹੈ ਕਿ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਵਿੱਚ ਹੜਾਂ ਨਾਲ ਕਾਫੀ ਨੁਕਸਾਨ ਹੋ ਚੁੱਕਿਆ ਹੈ ਰੱਬ ਨੂੰ ਅਰਦਾਸ ਕੀਤੀ ਹੈ ਕਿ ਹੁਣ ਮਿਹਰ ਕਰੋ ਪੰਜਾਬ ਤੇ, ਸਿੱਖ ਪ੍ਰਚਾਰਕ ਜਥੇਦਾਰ ਬਾਬਾ ਕਸ਼ਮੀਰਾ ਸਿੰਘ ਜੀ ਨੇ ਸੰਗਤਾਂ ਨੂੰ ਅਪੀਲ ਕੀਤੀ ਹੈ ਕਿ ਹੜ ਪੀੜਤਾਂ ਦੀ ਮਦਦ ਲਈ ਸਾਰੇ ਲੋਕ ਅੱਗੇ ਆਓ, ਪੰਜਾਬ ਨੂੰ ਬਚਾਇਆ ਜਾ ਸਕੇ। ਵਿਧਾਇਕ ਨੇ ਸ਼ੁਕਰਾਨਾ ਕੀਤਾ ਜਥੇਦਾਰ ਬਾਬਾ ਕਸ਼ਮੀਰਾ ਸਿੰਘ ਜੀ ਦਾ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਭਲੇ ਲਈ ਤੁਸੀਂ ਅਰਦਾਸ ਕੀਤੀ ਹੈ, ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਅੱਜ ਪੰਜਾਬ ਤੇ ਦੁੱਖ ਦੀ ਘੜੀ ਹੈ ਹੈ ਸਾਰੀਆਂ ਰਾਜਨੀਤਿਕ ਪਾਰਟੀਆਂ ਨੂੰ ਇਕੱਠੇ ਹੋਣ ਦੀ ਲੋੜ ਹੈ,
4
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Sept 01, 2025 01:46:26
Noida, Uttar Pradesh:
0109ZP_ANI LIVE 0400 PLAYOUT ALERT: MANALI, KULLU (HIMACHAL PRADESH-31/08/2025): BIKE HIRE BUSINESS SHUT DOWN DUE TO FLOOD & FLUSHED OUT ROADS/ VISUALS/ SUMIT THAKUR (MEMBER OF BIKE ASSOCIATION MANALI) S/B & REAX
8
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Sept 01, 2025 01:46:09
Noida, Uttar Pradesh:
ANI NGT R30.........ANI DEL YAMUNA WATER LEVEL PLAYOUT ALERT: DELHI: WATER LEVEL OF YAMUNA RIVER FLOWS NEAR DANGER MARK/ VISUALS FROM OLD YAMUNA BRIDGE
4
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Sept 01, 2025 01:45:53
Noida, Uttar Pradesh:
IAF evacuates 11 civilians, delivers 2,150 kg of essentials in flood-hit Punjab (Lead) Chandigarh, Aug 31 (IANS) Continuing with its humanitarian assistance operations in flood-hit Pathankot and Gurdaspur districts of Punjab, the Indian Air Force on Sunday said it evacuated 11 civilians, delivered 2,150 kg of essential relief supplies, and retrieved the mortal remains of a missing employee from the Madhopur barrage, ensuring their dignified return. “These sustained efforts reflect the Indian Air Force''s unwavering commitment to humanitarian values and its credo of service to the nation,” the armed force said in a statement. In response to the severe floods that have struck parts of Jammu and Punjab, the Indian Army''s Western Command has been conducting extensive Humanitarian Assistance and Disaster Relief (HADR) operations. Forty-seven columns, as well as Army Aviation and Indian Air Force (IAF) helicopters, have been activated along with formation engineers, medical and communication resources to provide immediate relief. Aviation assets and IAF platforms were extensively deployed with 24 aircraft, including three Advanced Light Helicopters, 10 reconnaissance and observation helicopters, six Mi-17s and a Chinook, pressed into service to ensure evacuation and supply of essential relief material, the Command said in a statement. Western Command chief, Lt General Manoj Kumar Katiyar, visited forward areas affected by the floods in Jammu and Punjab to review the ongoing Humanitarian Assistance and Disaster Relief (HADR) operations and was briefed on the extensive rescue, relief and rehabilitation measures being undertaken by army troops in close coordination with the state administration, police, and civil authorities. The army commander expressed satisfaction over the high level of preparedness, swift deployment of columns, and round-the-clock efforts in evacuating stranded civilians, providing medical aid, essential supplies and restoring connectivity. He also complimented the dedication and the good work done by all stakeholders, including police and civil administration officials, appreciating the synergy displayed in mitigating the crisis. Western Command remains committed to providing all possible assistance to civil administration and the local population, with the singular aim of mitigating the impact of floods and restoring normalcy at the earliest, the statement said.
3
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Sept 01, 2025 01:45:34
Noida, Uttar Pradesh:
Himachal Monsoon fury: Death toll rises to 320; 166 rain-related, 154 in road accidents Shimla (Himachal Pradesh) [India], August 31 (ANI): The monsoon havoc in Himachal Pradesh since June 20 has claimed 320 lives, with 166 deaths caused by rain-related incidents such as landslides, flash floods, cloudbursts, drowning, electrocution, and other calamities, and 154 in road accidents, according to the State Disaster Management Authority (SDMA). The SDMA''s cumulative loss report shows widespread destruction across the hill state, with total damages estimated at Rs 3,05,684.33. The disaster has also left 379 people injured and 1,280 houses fully damaged, besides 40 shops and factories, 35,240 animal and poultry deaths, and large-scale losses to crops, horticulture, and public infrastructure. As of Sunday evening, 662 roads, including four national highways, 985 distribution transformers, and 495 water supply facilities, remained disrupted due to heavy rains and related incidents, the SDMA said in its latest public utility status report. Rain-related fatalities were highest in Mandi district (29 deaths), followed by Kangra (30), Chamba (14), Kinnaur (14), and Kullu (15). Road accidents took the heaviest toll in Chamba and Mandi (22 each), followed by Kangra (19) and Shimla (16). Public infrastructure has suffered significant setbacks, with the PWD, Jal Shakti Vibhag, and power sectors incurring the highest losses. Crop damage is also severe, particularly in Kangra, Mandi, Una, and Kullu districts. According to the SDMA, the devastation includes damage to assets worth 4,231.78 lakh in PWD infrastructure, 1,145.27 lakhs in water supply infrastructure, 2,743.47 lakhs in power infrastructure, and over Rs 1.7 lakh in crop losses. The monsoon has repeatedly triggered heavy landslides, road cave-ins, and flash floods, cutting off access to remote areas and severely impacting essential services. Authorities said restoration work is ongoing, but unstable slopes and frequent rainfall are hampering progress. (ANI)
3
comment0
Report
BNBISHESHWAR NEGI
Aug 31, 2025 19:00:34
Dhar Chhiling Khola, Himachal Pradesh:
किन्नौर। विशेषर नेगी। किन्नौर जिला के तिब्बत सीमा के साथ सेट कुन्नू चारंग पंचायत में मटर की तैयार फसल सड़ने के कारण लोग नदी नालों में फैंकने के लिए मजबूर है। इस क्षेत्र से ग्रामीण करीब अढ़ाई करोड़ का मटर हर साल बेचते है लेकिन इस बार किसानों का मटर मंडी नही पहुंच रहा।कुन्नु चार्ंग की पांच सौ की आबादी के अलावा सेना और आइटीबीपी भी सीमा में तैनात है। लेकिन कुंनू चार्ंग को जोड़ने वाला पुल 14 अगस्त को ध्वस्त हुआ था। उस के बाद सरकार की ओर से स्पेन लगाया गया लेकिन स्पेन ठीक से काम नहीं कर रहा वैसे भी एक स्पेन मटर सीजन चर्म पर होने के कारण नाकाफी है। ऐसे में मटर बोरियां अवरुद्ध मार्ग एवं स्पेन के पास पड़े पड़े सड़ने लगा है। लोग अब मटर को नदी नालों में फैंकने लगे है। उल्लेखनीय की इस दूर दराज इलाके में एकमात्र नकदी फसल मटर की होती है । क्योंकि अधिक ऊंचाई होने के कारण इस क्षेत्र में सेब की पैदावार भी नही है। केवल एक ही फसल वर्ष भर की आजीविका का साधन रहता है । ऐसे में ग्रामीण श्रमदान से मार्ग बहाली कार्य में स्वयं जुटे है। हालांकि सरकारी स्तर पर एक और स्पेन लगाने और ध्वस्त पुल को शीघ्र ठीक करने का आश्वासन दिया जा रहा है। बाइट। ग्राम पंचायत कुन्नू चारंग के उप प्रधान सुशील कुमार ने बताया कि 14 अगस्त को शाकचांग नाल में बाढ़ आने के कारण पुल क्षतिग्रस्त हुआ है। उन्होंने प्रशासन, राजस्व मंत्री और लोक निर्माण विभाग से पुल को शीघ्र ठीक करने की मांग उठाई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में रात 3:30 बजे तक मटर स्पेन से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं । लेकिन यह प्रयास भी ना काफी है। बाइट कुन्नू चारंग निवासी शिवम नेगी ने बताया कि पुल टूटने के बाद उसको रिपेयर नहीं किया जा रहा है । लोगों को सर्दियों के लिए राशन भी पहुंचना है। मटर भी बाहर निकलना है। चुनौती पूर्ण बना हुआ है। बाइट। हिमाचल फॉरेस्ट कॉरपोरेशन के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता सूरत नेगी ने बताया कि सरकार किन्नौर जिले में प्राकृतिक आपदा के कारण बाधित हुई सड़कों को बहाल करने में पूरी तरह विफल रही है। जिस तरह से तिब्बत सीमन क्षेत्र में लोगों की एकमात्र आजीविका का साधन मटर की तैयार फसल सड़क अवरुद्ध होने के कारण सड़ने से फेंकने लगे हैं दुर्भाग्यपूर्ण है । वहां पर सेना और आइटीबीपी भी तैनात है सामरिक दृष्टि से भी यह क्षेत्र महत्वपूर्ण है।उन्होंने कहा कि जब भाजपा की सरकार थी तो किन्नौर से मटर हेलीकॉप्टर से बाहर निकाला गया था । लेकिन स्थानीय विधायक एवं राजस्व मंत्री क्षेत्र की स्थिति को सामान्य करने में बिल्कुल विफल रहे हैं।
14
comment0
Report
SSSanjay Sharma
Aug 31, 2025 18:16:21
Noida, Uttar Pradesh:
ਮਾਝੇ ਦੇ ਬਹਾਦਰ ਲੋਕ ਅਤੇ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਦੀ "ਧੀ ਰਾਣੀ" ਡੀਸੀ 31 ਅਗਸਤ 2025 ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਦਾ ਅਜਨਾਲਾ ਇਲਾਕਾ ਹੜਾਂ ਦੀ ਮਾਰ ਹੇਠ ਹੈ ਅਤੇ ਇਲਾਕੇ ਵਿੱਚ ਰਾਹਤ ਕਾਰਜ ਲਗਾਤਾਰ ਜਾਰੀ ਹਨ। ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਸ੍ਰੀਮਤੀ ਸਾਕਸ਼ੀ ਸਾਹਨੀ ਦਿਨ ਰਾਤ ਇਹਨਾਂ ਰਾਹਤ ਕਾਰਜਾਂ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਕਰ ਰਹੇ ਹਨ। ਉਹਨਾਂ ਨਾਲ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਦੇ ਨੌਜਵਾਨ ਅਧਿਕਾਰੀ ਜ਼ਿਲਾ ਪੁਲਿਸ ਮੁਖੀ ਸ ਮਨਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਵੀ ਨਿਰੰਤਰ ਰਾਹਤ ਕਾਰਜਾਂ ਵਿੱਚ ਜੁਟੇ ਰਹਿੰਦੇ ਹਨ। ਉਹ ਆਪ ਅੱਗੇ ਹੋ ਕੇ ਆਪਣੀ ਟੀਮ ਦਾ ਸਾਥ ਲੈਂਦੇ ਹਨ। ਉਨਾਂ ਵੱਲੋਂ ਵਿਖਾਈ ਜਾ ਰਹੀ ਅਪਣਤ, ਕੀਤੀ ਜਾ ਰਹੀ ਮਿਹਨਤ ਅਤੇ ਹਮਦਰਦੀ ਦੇ ਪ੍ਰਗਟਾਵੇ ਦੀਆਂ ਗੱਲਾਂ ਕਰ ਕਰ ਹੋਣ ਲੱਗੀਆਂ ਹਨ। ਵਡੇਰੀ ਉਮਰ ਦੇ ਲੋਕ ਉਹਨਾਂ ਵਿੱਚੋਂ ਆਪਣੀ ਧੀ ਅਤੇ ਛੋਟੀ ਉਮਰ ਦੇ ਲੋਕ ਉਹਨਾਂ ਵਿੱਚੋਂ ਆਪਣੇ ਭੈਣ ਨੂੰ ਵੇਖਦੇ ਹਨ। ਪਾਣੀ ਵਿੱਚ ਘਿਰੇ ਲੋਕ ਉਹਨਾਂ ਨੂੰ ਇੱਦਾਂ ਹੀ ਪਿਆਰ/ਸਤਿਕਾਰ ਦੇ ਰਹੇ ਹਨ । ਅਜਿਹਾ ਹੀ ਕੁੱਝ ਵਰਤਾਰਾ ਬਿਆਨ ਕਰ ਰਹੀ ਹੈ ਅਜਨਾਲੇ ਇਲਾਕੇ ਦੇ ਇਸ ਪਿੰਡ ਦੀ ਇਹ ਵੀਡੀਓ, ਜਿੱਥੇ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਪਾਣੀ ਵਿੱਚ ਘਿਰੇ ਪਿੰਡ ਤੋਂ ਸਰਦਾਰ ਜੀ ਨੂੰ ਸੁਰੱਖਿਆਤ ਸਥਾਨ ਉੱਤੇ ਆਉਣ ਲਈ ਜ਼ੋਰ ਪਾ ਰਹੇ ਹਨ, ਪਰ ਉਹ ਸਰਦਾਰ ਜੀ ਰੱਬ ਦੀ ਰਜ਼ਾ ਵਿੱਚ ਮਸਤ ਰਹਿੰਦੇ ਹੋਏ ਉਹਨਾਂ ਨੂੰ ਆਪਣੇ ਘਰ ਲਿਜਾ ਕੇ ਪਰਿਵਾਰ ਨਾਲ ਇਸ ਬਹਾਦਰ ਧੀ ਨੂੰ ਮਿਲਾ ਰਹੇ ਹਨ।
14
comment0
Report
SSSanjay Sharma
Aug 31, 2025 18:15:25
Noida, Uttar Pradesh:
Sukhvinder Singh Sukhu @SukhuSukhvinder सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के चबूतरा में ज़मीन धँसने की घटना अत्यंत दुःखद एवं व्यथित करने वाली है। इस हादसे में तीन घरों के ज़मींदोज़ होने और कई अन्य घरों के ख़तरे की ज़द में आने की ख़बर ने मन को झकझोर कर रख दिया है। जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्यों में तीव्रता लाने तथा विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस कठिन घड़ी में मेरी पूरी संवेदनाएँ प्रभावित परिवारों के साथ हैं। उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
14
comment0
Report
SSSanjay Sharma
Aug 31, 2025 17:00:53
Noida, Uttar Pradesh:
VajraCorps_IndianArmy X POST - Operation Rahat – update Amidst rising waters in Punjab, #IndianArmy evacuated 55 people from Narangpur to Gahlari via the Gurudwara. Relief teams also reached Ogra and Narangpur with food, water and medicines — extending support in this hour of need. #IndianArmy – Always with the people. ऑपरेशन राहत – अपडेट पंजाब में बढ़ते जलस्तर के बीच, #IndianArmy ने 55 लोगों को नरंगपुर से गुरुद्वारे के रास्ते गहलारी तक सुरक्षित पहुँचाया। राहत दलों ने ओगरा और नरंगपुर के निवासियों तक भोजन, पानी और दवाइयाँ भी पहुँचाईं — ज़रूरत की इस घड़ी में पूरा साथ देते हुए। IndianArmy – हमेशा जनता के साथ। ਆਪ੍ਰੇਸ਼ਨ ਰਹਾਤ – ਅਪਡੇਟ ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚ ਵਧਦੇ ਪਾਣੀਆਂ ਦਰਮਿਆਨ, IndianArmy ਨੇ 55 ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਨਰੰਗਪੁਰ ਤੋਂ ਗੁਰਦੁਆਰੇ ਰਾਹੀਂ ਗਹਿਲਾਰੀ ਤੱਕ ਸੁਰੱਖਿਅਤ ਪਹੁੰਚਾਇਆ। ਰਾਹਤ ਟੀਮਾਂ ਨੇ ਓਗਰਾ ਅਤੇ ਨਰੰਗਪੁਰ ਦੇ ਵਸਨੀਕਾਂ ਨੂੰ ਖਾਣਾ, ਪਾਣੀ ਅਤੇ ਦਵਾਈਆਂ ਵੀ ਪ੍ਰਦਾਨ ਕੀਤੀਆਂ — ਇਸ ਮੁਸ਼ਕਲ ਵੇਲੇ ਪੂਰਾ ਸਾਥ ਦੇਂਦੇ ਹੋਏ। IndianArmy – ਹਮੇਸ਼ਾਂ ਲੋਕਾਂ ਦੇ ਨਾਲ
14
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Aug 31, 2025 16:30:32
Shimla, Himachal Pradesh:
हिमाचल के आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने आएगी केंद्रीय टीम अगले हफ़्ते की शुरुआत में हिमाचल में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी टीम मौजूदा मानसून सीजन के दौरान अत्यधिक भारी बारिश से अचानक बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन से प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर अंतर-मंत्रालयी केन्द्रीय दलों (IMCTs) का किया गया है गठन मौके पर जाकर स्थिति और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों का आकलन करेंगे केन्द्रीय दल हिमाचल प्रदेश में पहले ही एक IMCT और एक बहु-क्षेत्रीय दल (Multi-Sectoral Team) कर चुका है दौरा हिमाचल के साथ उत्तराखंड, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के बाढ़/भूस्खलन प्रभावित जिलों का दौरा करेंगे दल केन्द्रीय दलों का नेतृत्व गृह मंत्रालय/राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के संयुक्त सचिव स्तर के वरिष्ठ अधिकारी करेंगे गृह मंत्रालय इन राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में है और आवश्यक लॉजिस्टिक सहायता प्रदान कर रहा है
14
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top