Back
लाल सिंगी जमीन विवाद में सतपाल रायज़ादा की खुली चुनौती: गांव में आकर पैमाइश करें
RMRakesh Malhi
Jan 23, 2026 09:20:32
Una, Himachal Pradesh
ऊना के लाल सिंगी गावँ में जमीन विवाद को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता आमने-सामने, पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने कहा कि विधायक सत्ती अगर अपने आरोपों को लेकर इतने ही गंभीर हैं तो वे खुद गांव में आकर जमीन की निशानदेही और पैमाइश करवा लें। उनके परिवार ने लालसिंगी गांव के विकास के लिए 47 कनाल जमीन केवल रास्तों और गलियों के निर्माण हेतु दान दी, सत्ती बोले लाल सिंगी गांव की जमीन का जब नहीं है लट्ठा तो सतपाल रायज़ाद कैसे कह रहे हैं जमीन दान दिए जाने की बात, बोले पूर्व विधायक के लोग ही विधायक और सरकार के खिलाफ कर रहे हैं प्रदर्शन न्याय के लिए कोर्ट के काट रहे हैं चक्कर, बंदोबस्त में उन अधिकारियों को लगाया गया जो बिजलेंस द्वारा रिश्वत का पैसा लेते गए थे पकड़े।
जिला मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले लाल सिंगी गांव में चल रहा जमीन विवाद अब राजनीतिक रंग ले रहा है. इस विवाद में अब पूर्व विधायक सतपाल रायजादा भी खुलकर सामने आ गए हैं. वर्तमान विधायक सतपाल सिंह सत्ती द्वारा गांव में जमीन हड़पने को लेकर दिए गए बयानों पर पलटوار करते हुए पूर्व विधायक ने न सिर्फ आरोपों को सिरे से खारिज किया, बल्कि मौजूदा विधायक को खुली चुनौती दे डाली. पूर्व विधायक रायजादा ने कहा कि विधायक सत्ती अगर अपने आरोपों को लेकर इतने ही गंभीर हैं तो वे खुद गांव में आकर जमीन की निशानदेही और पैमाइश करवा लें. उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति या परिवार द्वारा अवैध कब्जा किया गया है, तो उसे हटवाने की जिम्मेदारी भी मौजूदा विधायक की ही होगी. पूर्व विधायक ने कहा कि उनके परिवार ने लालसिंगी गांव के विकास के लिए 47 कनाल जमीन केवल रास्तों और गलियों के निर्माण हेतु दान दी है. ऐसे में उनके परिवार पर जमीन कब्जाने के आरोप पूरी तरह निराधार और दुर्भावनापूर्ण हैं. उन्होंने विधायक पर गंदी राजनीति करने और गांव का माहौल खराब करने का आरोप लगाया. रायजादा ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता विधायक के इशारे पर गांव में हो-हल्ला कर रहे हैं और सडक़ों व गलियों को बंद करवाने का झूठा प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि एक तथाकथित कमेटी के जरिए उनके और उनके परिवार के खिलाफ गलत जानकारी फैलाई जा रही है, जबकि लाल सिंगी गांव के भविष्य का फैसला बाहरी लोग नहीं कर सकते. रायजादा ने चेतावनी देते हुए कहा कि गांव के लोग हमेशा आपसी भाईचारे के साथ रहे हैं, लेकिन अगर किसी ने जानबूझकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग पांच कनाल जमीन खरीदकर 20 कनाल पर कब्जा किए बैठे हैं, विधायक को उन मामलों पर भी कार्रवाई करनी चाहिए. पूर्व विधायक ने अंत में स्पष्ट किया कि गांव का एक भी रास्ता सरकारी जमीन पर नहीं बना है, बल्कि सभी रास्ते उनके परिवार की निजी जमीन पर बनाए गए हैं.
लाल सिंगी गांव पूर्व विधायक सतपाल रायज़ाद का गांव है और वहां पर सरकार द्वारा जमीन का बंदोबस्त किया जा रहा है जिसको लेकर गांव के लोग जमीनी बंदोबस्त सही किय ना जाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं जमीन बंदोबस्त मामले को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही नेता आमने-सामने है भाजपा विधायक सतपाल सती ने आज लाल सिंगी गांव में जमीन बंदोबस्त मामले को लेकर पूर्व विधायक पर तीखे सवाल खड़े किए हैं उन्होंने कहा कि लाल सिंगी गांव के अंदर जमीन बंदोबस्त को लेकर लोग इसका विरोध कर रहे हैं क्योंकि बंदोबस्त की प्रक्रिया पर ही लोग सवाल खड़े कर रहे हैं क्योंकि बंदोबस्त में उन अधिकारियों को लगाया गया है जो बिजलेंस द्वारा रिश्वत का पैसा खाते पकड़े गए थे वह अधिकारी रिटायर होने के बाद उन्हें दो-तीन बार एक्सटेंशन दी जा रही है उन्होंने पूरे विधायक से कहा है कि दागी अधिकारियों को बार-बार एक्सटेंशन दिए जाने के पीछे क्या वजह है वह साफ करें क्योंकि उन्ही को बार-बार वहां पर लगाया जा रहा है और क्या प्रदेश भर में और ईमानदार अधिकारी नहीं है जो तहसीलदार उस गांव में बंदोबस्त के लिए लगाया गया हैं सतपाल रायज़ादा बताएं कि उसकी क्या विशेषता है उन्होंने कहा कि उन्होंने विधानसभा के अंदर भी मुख्यमंत्री से दागी अधिकारियों को बार-बार एक्सटेंशन दिए जाने को लेकर सवाल पूछा था लेकिन मुख्यमंत्री ने भी इसे हंसकर टाल दिया था उन्होंने कहा की कुछ लोग 15 साल पहले झूठ की राजनीति उन्होंने शुरू की थी आज वह झूठ की राजनीति आप सब के सामने हैं आज पूर्व विधायक के गांव के लोग ही प्रदेश सरकार और उनके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं और न्याय के लिए कोर्ट तक जा रहे हैं सतपाल सती ने कहा पूर्व विधायक बताएं कि आज आपके गांव के लोग ही आपकी सरकार और आपके खिलाफ क्यों धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे हैं पूर्ब विधायक होने के नाते कया आपने उनसे कभी पुछा की बह केयो प्रदर्शन कर रहे हैँ उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक द्वारा उनके परिवार द्वारा गांव के रास्तों के लिए 42 कनाल जमीन दान दिए जाने की बात बह कर रहे है सत्ती ने कहा की रायज़ादा बताएं कि जब उस गांव का जमीनी लट्ठा ही नहीं है तो आप जमींन दान दिए जाने का दावा कैसे कर रहे हैं उन्होंने कहा कि गांव के बजुर्ग उस गांव में 400 के करीब शामलात भूमि होने की बात करते हैँ लेकिन अब कागजों में बहुत कम भूमि दिखाई दे रही है उन्होंने वहां पर काटी जा रही कॉलोनी को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं उन्होंने कहा कि वहां के किसानों को कही कहीं ज़मीन दी जा रही है किसी को स्वा में दी जा रही है जबकि उनके कब्जे उनकी पुश्तैनी जमीन पर है उन्होंने कहा कि किसानों को न्याय दे सरकार वरना उन अधिकारियों का घेराब करेंगे जो बंदोबस्त में शामिल है
0
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
MTManish Thakur
FollowJan 23, 2026 11:38:370
Report
SPSomi Prakash Bhuveta
FollowJan 23, 2026 11:38:060
Report
RBRohit Bansal
FollowJan 23, 2026 11:33:42Chandigarh, Chandigarh:ਪਠਾਨਕੋਟ 'ਚ ਘਰ-ਘਰ ਜਾ ਕੇ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਸਿਹਤ ਯੋਜਨਾ ਅਧੀਨ 10 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਤੱਕ ਦੇ ਮੁਫ਼ਤ ਇਲਾਜ ਵਾਲੇ ਕਾਰਡ ਬਣਾਉਣ ਸਮੇਂ ਮੰਤਰੀ ਲਾਲ ਚੰਦ ਕਟਾਰੂਚੱਕ
0
Report
SSSanjay Sharma
FollowJan 23, 2026 11:30:110
Report
DSDharmindr Singh
FollowJan 23, 2026 11:16:340
Report
TBTarsem Bhardwaj
FollowJan 23, 2026 11:16:070
Report
VSVARUN SHARMA
FollowJan 23, 2026 11:12:220
Report
MTManish Thakur
FollowJan 23, 2026 11:11:470
Report
DSDharmindr Singh
FollowJan 23, 2026 11:10:380
Report
BSBHARAT SHARMA
FollowJan 23, 2026 11:10:200
Report
SNSUNIL NAGPAL
FollowJan 23, 2026 11:10:060
Report
DVDEVENDER VERMA
FollowJan 23, 2026 11:09:490
Report
MSManish Sharma
FollowJan 23, 2026 11:09:300
Report
DVDEVENDER VERMA
FollowJan 23, 2026 11:09:100
Report
BSBhushan Sharma
FollowJan 23, 2026 11:08:350
Report