Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
BSF पंजाब ने बड़ी हीरोइन खेप जब्त कर 2 संदिग्ध गिरफ्तार
SSSanjay Sharma
Nov 22, 2025 15:47:56
Noida, Uttar Pradesh
BSF PUNJAB STRIKES HARD: SEIZES MAJOR HEROIN CONSIGNMENTS, NABS 2 In a series of swift and coordinated anti-smuggling operations today, BSF troops successfully foiled multiple cross-border attempts, seizing 09 packets of heroin and apprehending 02 suspects along the Punjab border. -In Ferozepur, following suspected drone activity, joint BSF–Punjab Police search operation led to recovery of 07 packets of heroin (Gross:4kg)along with 01 mobile phone from fields near village Rana. -In Tarn Taran, BSF troops recovered 01 packet of heroin(1.107kg) from a wheat field near Rajoke, followed by another 01 packet(602g) near Pallopati during a joint operation. -Acting on reliable intelligence, BSF apprehended 02 suspects with a motorcycle near village Galluwal, Amritsar. A mobile phone with suspected Pak-linked virtual numbers was also seized. These precise, intelligence-driven operations reaffirm BSF’s resolute commitment to dismantling cross-border narco-terror networks.
185
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
SPSomi Prakash Bhuveta
Nov 22, 2025 16:02:41
Chamba, Himachal Pradesh:एंकर पुलिस थाना चंबा से चोरी का आरोपी फरार मामले में लापरवाही पर रात्रि मुंशी और संतरी सस्पेंड मामले में एसएचओ से भी किया गया जवाब तलब वीओ चंबा। पुलिस थाना परिसर चंबा से बाइक चोरी मामले में गिरफ्तार एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। इसके चलते विभाग ने कार्रवाई करते हुए सदर थाना के रात्रि मुंशी और संतरी को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा सदर पुलिस थाना प्रभारी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। यहां स्पष्ट कर दें कि पुलिस ने बाइक चोरी के मामले को सुलझाते हुए आरोपी मानविंद्र सिंह निवासी गांव झज्जाकोठी तहसील चुराह को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी से चोरी की बाइक भी बरामद कर ली थी। इस दौरान आरोपी ने पेट दर्द का बहाना बनाकर शौचालय जाने की बात कही। आरोपी को लाॅकअप से बाहर निकालकर शौचालय की ओर से ले जाया जा रहा था। इसी दौरान आरोपी होमगार्ड जवान को धक्का मारकर वहां से भाग गया। इससे सदर पुलिस थाना स्टाफ में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना तुरंत पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी गई। पुलिस के आलाधिकारियों के निर्देश पर थाना परिसर से फरार आरोपी की तलाश के लिए टीमें रवाना कर दी गईं, लेकिन अब तक फरार आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला। उधर, एएसपी हितेश लखनपाल ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है।
117
comment0
Report
MJManoj Joshi
Nov 22, 2025 14:49:26
Chandigarh, Chandigarh:ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਤੇਗ਼ ਬਹਾਦਰ ਜੀ ਦੇ ਸ਼ਹੀਦੀ ਸ਼ਤਾਬਦੀ ਸਮਾਗਮਾਂ ਦੌਰਾਨ ਏਆਈ-ਅਧਾਰਤ ਚਿਹਰੇ ਦੀ ਪਛਾਣ ਵਾਲੇ 300 ਸੀਸੀਟੀਵੀ ਕੈਮਰੇ 24 ਘੰਟੇ ਚੌਕਸੀ ਰੱਖਣਗੇ ਕੰਟਰੋਲ ਹੱਬ ਵਜੋਂ ਕੰਮ ਕਰੇਗਾ ਹਾਈ-ਟੈਕ ਕਮਾਂਡ ਸੈਂਟਰ, 300 ਏਆਈ-ਅਧਾਰਤ ਸੀਸੀਟੀਵੀ, 10 ਪੀਟੀਜ਼ੈਡ, 25 ਏਐਨਪੀਆਰ ਕੈਮਰੇ ਅਤੇ 7 ਡਰੋਨ ਟੀਮਾਂ ਤੋਂ ਮਿਲੇਗੀ ਲਾਈਵ ਜਾਣਕਾਰੀ: ਐਸਐਸਪੀ ਰੂਪਨਗਰ ਗੁਲਨੀਤ ਖੁਰਾਣਾ ਬਹੀਤਰ ਪ੍ਰਬੰਧਨ ਲਈ ਸ੍ਰੀ ਅਨੰਦਪੁਰ ਸਾਹਿਬ ਨੂੰ 25 ਸੈਕਟਰਾਂ ਵਿੱਚ ਵੰਡਿਆ, ਹਰੇਕ ਸੈਕਟਰ ਵਿੱਚ ਸਥਾਪਤ ਹੋਵੇਗਾ ਇੱਕ ਸਬ-ਕੰਟਰੋਲ ਰੂਮ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ/ਸ੍ਰੀ ਆਨੰਦਪੁਰ ਸਾਹਿਬ, 22 ਨਵੰਬਰ: ਸੀਨੀਅਰ ਸੁਪਰਡੈਂਟ ਆਫ਼ ਪੁਲਿਸ (ਐਸਐਸਪੀ) ਰੂਪਨਗਰ ਗੁਲਨੀਤ ਸਿੰਘ ਖੁਰਾਨਾ ਨੇ ਅੱਜ ਇੱਥੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਪਵਿੱਤਰ ਨਗਰੀ ਸ੍ਰੀ ਅਨੰਦਪੁਰ ਸਾਹਿਬ ਵਿਖੇ ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਤੇਗ਼ ਬਹਾਦਰ ਜੀ ਦੇ 350ਵੇਂ ਸ਼ਹੀਦੀ ਦਿਹਾੜੇ ਸਬੰਧੀ ਸਮਾਗਮਾਂ ਵਿੱਚ ਪਹੁੰਚਣ ਵਾਲੇ ਲੱਖਾਂ ਸ਼ਰਧਾਲੂਆਂ ਦੀ ਨਿਰਵਿਘਨ ਸੁਰੱਖਿਆ ਨੂੰ ਯਕੀਨੀ ਬਣਾਉਣ ਲਈ 300 ਹਾਈ-ਰੈਜ਼ੋਲਿਸ਼ਨ, ਏਆਈ-ਅਧਾਰਤ ਚਿਹਰੇ ਦੀ ਪਛਾਣ ਵਾਲੇ ਸੀਸੀਟੀਵੀ ਕੈਮਰਿਆਂ ਦਾ ਇੱਕ ਮਜ਼ਬੂਤ ਨੈੱਟਵਰਕ ਲਗਾਤਾਰ ਨਿਗਰਾਨੀ ਨੂੰ ਯਕੀਨੀ ਬਣਾਏਗਾ। ਐਤਵਾਰ ਤੋਂ ਮੰਗਲਵਾਰ ਤੱਕ ਹੋਣ ਵਾਲੇ ਮੁੱਖ ਸਮਾਗਮਾਂ ਲਈ ... 24 ਘੰਟੇ ਸ਼ਟਲ ਬੱਸ ਸੇਵਾ ਸਰਗਰਮ ਰਹੇਗੀ। ਐਸਐਸਪੀ ਨੇ ਦੁਹਰਾਇਆ ਕਿ ਸ਼ਹੀਦੀ ਸ਼ਤਾਬਦੀ ਸਮਾਗਮਾਂ ਦੇ ਸੁਚਾਰੂ ਅਮਲ ਲਈ ਵੱਡੀ ਗਿਣਤੀ ‘ਚ ਪੁਲਿਸ ਫੋਰਸ ਤਾਇਨਾਤ ਕੀਤੀ ਗਈ ਹੈ ਅਤੇ ਸੀਨੀਰ ਅਧਿਕਾਰੀ ਜ਼ਮੀਨੀ ਪੱਧਰ ‘ਤੇ ਲਗਾਤਾਰ ਨਿਗਰਾਨੀ ਬਣਾਏ ਹੋਏ ਹਨ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸਾਰੇ ਪੁਲਿਸ ਮੁਲਾਜ਼ਮਾਂ ਨੂੰ ਸੰਵੇਦਨਸ਼ੀਲਤਾ, ਨਿਮਰਤਾ ਅਤੇ ਸ਼ਰਧਾ ਦੇ ਉੱਚਤਮ ਮਿਆਰਾਂ ਨਾਲ ਆਪਣੇ ਫਰਜ਼ ਨੂੰ ਨਿਭਾਉਣ ਦੇ ਨਿਰਦੇਸ਼ ਦਿੱਤੇ ਗਏ ਹਨ।
189
comment0
Report
KSKiranveer Singh
Nov 22, 2025 14:47:51
:ਮਲੇਰਕੋਟਲਾ ਸੀਆਈਏ ਟੀਮ ਵੱਲੋਂ ਇੱਕ ਨਸ਼ਾ ਤਸਕਰ ਖਿਲਾਫ ਛਾਪੇਮਾਰੀ ਦੌਰਾਨ ਕਿਸੇ ਸ਼ਰਾਰਤੀ ਨੇ ਉਸ ਦੀ ਵੀਡੀਓ ਬਣਾ ਕੇ ਪੁਲਿਸ ਤੇ ਪੈਸੇ ਲੈਣ ਦਾ ਇਲਜ਼ਾਮ ਲਗਾ ਕੇ ਇਹ ਵੀਡੀਓ ਵਾਇਰਲ ਕਰ ਦਿੱਤੀ। ਡਿਪਟੀ ਸਪਰੀੰਟੇਡੈਂਟ ਮਨਵਜੀਤ ਸਿੰਘ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਜਿਲਾ ਮਲੇਰকੋਟਲਾ ਪੁਲਿਸ ਨਸ਼ੇ ਤਸਕਰਾਂ ਖਿਲਾਫ ਸਖ਼ਤ ਕਾਰਵਾਈ ਕਰ ਰਹੀ ਹੈ ਅਤੇ ਜਿਸ ਵਿਅਕਤੀ ਨੇ ਵੀਡੀਓ ਵਾਇਰਲ ਕੀਤੀ, ਉਸ ਦੇ ਖਿਲਾਫ ਪਹਿਲਾਂ ਵੀ ਨਸ਼ੇ ਦਾ ਮਾਮਲਾ ਦਰਜ ਹੈ। ਮੁਹੰਮਦ ਸਿਕੰਦਰ ਪੱਕਾ ਦਰਵਾਜ਼ਾ ਲਈ ਰਹਣ ਵਾਲਾ ਹੈ ਜਿਸਨੇ ਆਪਣੇ ਆਪ ਨੂੰ ਅਤੇ ਆਪਣੇ ਸਾਥੀਆਂ ਨੂੰ ਬਚਾਉਣ ਲਈ ਪੁਲਿਸ ਤੇ ਇਲਜ਼ਾਮ ਲਗਾ ਕੇ ਵੀਡੀਓ ਵਾਇਰਲ ਕੀਤੀ। ਮੁਹੰਮਦ ਸਿਕੰਦਰ ਦੇ ਖਿਲਾਫ ਮਾਮਲਾ ਦਰਜ ਕਰ ਲਿਆ ਗਿਆ ਅਤੇ ਜਿਲੇ ਵਿੱਚ ਕੋਈ ਵੀ ਨਸ਼ਾ ਤਸਕਰੀ ਕਰਦਾ ਹੈ ਉਸ ਨੂੰ ਬਖ਼ਸ਼ਿਆ ਨਹੀਂ ਜਾਵੇਗਾ, ਇਹ ਵੀਡੀਓ ਆਪਣੇ ਆਪ ਨੂੰ ਬਚਾਉਣ ਲਈ ਝੂਠੀ ਵਾਇਰਲ ਕੀਤੀ ਗਈ ਹੈ।
122
comment0
Report
SPSomi Prakash Bhuveta
Nov 22, 2025 14:47:15
Chamba, Himachal Pradesh:एंकर चिट्टा बेचकर युवाओं को नशेड़ी बनाने के मामले में मां और बेटा गिरफ्तार जहां नशे की खरीद फरोख्त का सामान और 5 लाख की नकदी हुई बरामद तो वहीं 12 मोबाइल, चार बैंक के क्यू आर कोड़ और तराज़ू भी मिला मौका-ए-वारदात पर चंबा। चंबा के सुल्तानपुर में पुलिस ने चिट्टा बेचकर युवाओं को नशेड़ी बनाने के मामले में एक एक मां और बेटे को गिरफ्तार किया है। जिस तरह से कार्रवाई के दौरान नशे से संबंधित खरीद फरोख्त का सामान और लाखों की नकदी पुलिस को मिली है। उस लिहाज़ से यहां के तार किसी बड़े नेटवर्क के साथ जुड़े होने की आशंका है। पुलिस ने सुल्तानपुर में बिंता महाजन और उसके बेटे आर्यन महाजन पर नशे के कारोबार में संलिप्तता पर मामला दर्ज किया है। तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके कब्जे से 6 ग्राम चिट्टा, 5 लाख रुपए नकद, 12 मोबाइल फोन, क्यूआर कोड और नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली फोइल व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किए हैं। इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल और क्यूआर कोड मिलना यह दर्शाता है कि नशा खरीदने-बेचने का यह नैटवर्क कितना गहरा था। उधर, एएसपी हितेश लखनपाल ने भी इस तरह के मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नशे का कारोबार करने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी सूरत में बख्शा जाएगा। इस मामले में पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ होगा।
137
comment0
Report
VKVipan Kumar
Nov 22, 2025 14:45:56
Dharamshala, Himachal Pradesh:मैच की तैयारियों को लेकर डीसी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित पिछले अनुभव को देखते हुए ड्रिल्स भी प्लान करेगा प्रशासन धर्मशाला में पूरे दिसंबर माह कोई न कोई पर्यटन गतिविधि चलती रहेगी। भारत-साउथ अफ्रीका टी-20 मैच के बाद धर्मशाला में कांगड़ा वैली कार्निवल व उसके उपरांत नववर्ष सेलिब्रेशन होगा। मैच की तैयारियों को लेकर शनिवार को एचपीसीए परिसर में डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान पिछले अनुभव को देखते हुए मैच से पहले ड्रिल्स भी प्लान करने की बात जिला प्रशासन ने कही है। बैठक उपरांत पत्रकारों से बातचीत में डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने कहा कि भारत-साउथ अफ्रीका टी-20 मैच जिला कांगड़ा के लिए पर्यटन की दृष्टि से फायदेमंद रहेगा। सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने की सोच के साथ शीतकालीन सत्र की तिथियां निर्धारि ित की गई हैं। शीत सत्र के बाद, कांगड़ा वैली कार्निवल और उसके बाद नववर्ष सेलिब्रेशन होगा। पूरे दिसंबर माह में कोई न कोई गतिविधि पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से धर्मशाला में प्लान की गई है, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिले और यहां पर पर्यटक टी-20 मैच के साथ कांगड़ा वैली कार्निवल में यहां की संस्कृति से भी रुबरु हों。 आपरेशन सिंदूर के दौरान मैच से पहले ड्रिल का मिला था फायदा डीसी कांगड़ा ने कहा कि मैच को लेकर विभिन्न विभागों से टेबल टॉक कर आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। इसके बाद ड्रिल्स भी मैच से कुछ दिन पहले प्लान की जाएगी। आपरेशन सिंदूर के दौरान जो परिस्थितियां बनी थी, उस दौरान धर्मशाला में मैच से पहले करवाई गई ड्रिल का फायदा मिला था और अनहोनी से बचा जा सका। विभिन्न विभागों को आवश्यक इंतजाम समय पर पूरा करने की बात कही गई है, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों व क्रिकेट प्रेमियों को किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े। मैच को लेकर डीसी ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि स्टेडियम, दर्शकों से भरा रहेगा और दर्शक भरपूर आनंद मैच का उठाएंगे।
130
comment0
Report
BSBhushan Sharma
Nov 22, 2025 14:17:04
Nurpur, Himachal Pradesh:ओपन मैराथन में युवाओं का जोश नशा-मुक्ति का दिया संदेश युथ अगेनस्ट ड्रग्स व गैरी केयर फाउंडेशन द्वारा 7 किमी दौड़ का आयोजन एंकर -युथ अगेनस्ट ड्रग्स और गैरी केयर फाउंडेशन की ओर से नूरपुर में ओपन मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में सांसद कांगड़ा-चम्बा डॉ. राजीव भारद्वाज ने शिरकत की, जबकि नूरपुर के विधायक रणवीर सिंह निक्का तथा प्रशासन की ओर से डीएसपी नूरपुर चंद पाल सिंह सहित कई समाजसेवी भी मौजूद रहे। 7 किलोमीटर की इस मैराथन को लेकर बच्चों और युवा प्रतिभागियों में भारी उत्साह देखने को मिला। लड़कों के साथ-साथ लड़कियों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए समान रूप से दौड़ में हिस्सा लिया और अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। मुख्यातिथि डॉ. राजीव भारद्वाज ने प्रतिभागियों को नशे से दूर रहने का संदेश देते हुए कहा कि खेल हमें अनुशासन और स्वस्थ जीवन का मार्ग दिखाते हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि नशे की इस बुराई को जड़ से ख़त्म करने में सभी मिलकर सहयोग दें। बाइट – डॉ. राजीव भारद्वाज (सांसद कांगड़ा-चम्बा) बाइट – रणवीर सिंह निक्का (विधायक नूरपुर) बाइट – विजेता
166
comment0
Report
SPSomi Prakash Bhuveta
Nov 22, 2025 14:16:36
Chamba, Himachal Pradesh:चंबा। डिस्ट्रिक्ट कोर्ट चंबा ने युवती के गंभीर आरोपों के मामले में चुराह के विधायक डॉ हंसराज की अंतरिम जमानत 27 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। अब इस मामले में अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए 27 नवंबर को ही अंतिम फैसला सुनाने की तारीख़ मुकर्रर की है। यहाँ स्पष्ट कर दें कि एक युवती के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे विधायक डॉ हंसराज ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने वकीलों के माध्यम से जमानत याचिका दायर की थी। उस जमानत याचिका के आधार पर पहले 11 नवंबर को कोर्ट की तरफ़ से 22 नवंबर तक अंतरिम जमानत दी गई थी। बहरहाल अब इस मामले में शनिवार को कोर्ट ने 27 नवंबर तक अंतरिम जमानत देते हुए 27 नवंबर को इस मामले में सुनवाई के लिए तारीख मुकर्रर की है।
94
comment0
Report
Advertisement
Back to top