Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
H-1B लॉटरी हटेगी? उच्च वेतन वालों को तरजीह, नया नियम जल्द
AAAsrar Ahmad
Sept 24, 2025 04:00:18
Noida, Uttar Pradesh
DRY NEWS 2409ZP_US_H1B_LOTTERY_R Trump administration proposes to scrap H-1B lottery system, floats new rules Washington, Sep 23 (IANS) Days after US President Donald Trump signed a proclamation to significantly curtail the H-1B visa programme, the US Department of Homeland Security (DHS) has proposed to "amend its regulations" governing the process. The DHS proposal seeks to scrap the existing lottery system and implement "a weighted selection process that would generally favour the allocation of H-1B visas to higher-skilled and higher-paid aliens, while maintaining the opportunity for employers to secure H-1B workers at all wage levels". The initiative will be opened for a 30-day public comment period. The H-1B programme, capped at 85,000 new visas annually, allowed US companies to hire skilled foreign workers in fields like technology and engineering through a random lottery system. Last week, Trump signed a proclamation to crack down on H-1B visas, announcing a $100,000 fee for each new application. The proclamation caused immense confusion over the weekend as it seemed to suggest that it would impact the current H-1B visa holders who may face hurdles in returning to the United States. The White House issued a clarification to IANS on Saturday, saying that this is a “one-time fee” that applies only to new visas and not renewals or current visa holders. "This is a one-time fee that applies only to the petition. It ONLY applies to new visas, not renewals or current visa holders. It will first apply in the upcoming lottery cycle," a White House official told IANS. A White House spokesperson also clarified to IANS that the policy would "discourage companies from spamming the system". "President Trump promised to put American workers first, and this common-sense action does just that by discouraging companies from spamming the system and driving down wages. It also gives certainty to American businesses who actually want to bring high-skilled workers to our great country but have been trampled on by abuses of the system," White House spokeswoman Taylor Rogers said. Signing the proclamation at the White House on Friday, Trump said the "incentive is to hire American workers". The new proposal was announced as two senior Ministers – External Affairs Minister S Jaishankar and Commerce and Industry Minister Piyush Goyal met Trump administration officials in New York on Monday. After his meeting with Jaishankar, US Secretary of State Marco Rubio said that India is of "critical" value to his country and welcomed its ongoing interaction in trade. Jaishankar posted on X: "Our conversation covered a range of bilateral and international issues of current concern. Agreed on the importance of sustained engagement to progress on priority areas". Commerce and Industry Minister Goyal also met US Trade Representative Jamieson Greer on Monday in New York to negotiate the first tranche of a trade agreement between the two sides. Sources told IANS that the meeting focused on addressing key sticking points, and both sides remain hopeful of reaching an interim understanding soon.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ADAnkush Dhobal
Sept 24, 2025 09:26:14
Shimla, Himachal Pradesh:हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के कर्मचारियों को 23 दिन तक भी वेतन नहीं मिल सका. साल भर निगम की बेहतरी के लिए काम करने वाले कर्मचारियों के सामने बच्चों की फ़ीस देने से लेकर बैंक के किस्त चुकाने तक का संकट रहा. भारतीय जनता पार्टी इसे राज्य सरकार का बड़ा आर्थिक संकट बता रही है. हिमाचल भाजपा के प्रवक्ता और सुंदरनगर से विधायक राकेश जम्वाल ने इसे सरकार की नाकामी बताया. उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कर्मचारियों को वक़्त पर वेतन नहीं मिल रहा है. राज्य की आर्थिक स्थिति खराब है और आने वाले वक़्त में कर्मचारियों के लिए विभाग के कर्मचारियों के लिए वेतन और पेंशन देना भी मुश्किल होने वाला है. वहीं, पर्यटन निगम की स्थिति पर फ़िलहाल कांग्रेस के नेता जवाब देने से बच रहे हैं. Pointers HPTDC के पास कुल 56 होटल HPTDC ने की 107 करोड़ रुपए की सालाना ऐतिहासिक कमाई HPTDC के कर्मचारियों को हर महीने देरी से मिल रहा वेतन 30 अप्रैल, 2025 को HPTDC का मुख्यालय धर्मशाला शिफ्ट करने का फैसला 11 जुलाई 2025 को HPTDC के 14 होटल को आउटसोर्स करने का फैसला
0
comment0
Report
BNBISHESHWAR NEGI
Sept 24, 2025 08:45:31
Dhar Chhiling Khola, Himachal Pradesh:शिमला जिला के रामपुर आसपास नेशनल हाईवे पर चट्टानों एवं पत्थरो के गिरने का खतरा हमेशा बना रहता है। पूर्व में इससे कई दुर्घटनाएं भी हुई है। स्थिति को देखते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने विभिन्न विशेषज्ञ एजेंसियों के माध्यम से जिओ फिजिकल एवं जिओ टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन कराई । उसके बाद प्रपोजल तैयार किया गया और केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्रालय ने तकनीकी पहलुओं एवं जरूरत को देखते हुए स्वीकृति दी है। इस कार्य की तकनीकी सहायता के लिए आईआईटी पटना और आईआईटी मंडी की भी सेवाएं ली जा रही है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी रामपुर मंडल के अधिशासी अभियंता के एल सुमन ने बताया कि रामपुर के खोपड़ी ढांक, नजदीक लहासा, गर्ल्स स्कूल के नजदीक और सफेद ढांक इन चार स्थानो को मजबूती देने का काम किया जा रहा है। चार स्थानों के 680 मीटर क्षेत्र को स्थायित्व देने के लिए करीब 11 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे । इस से भविष्य में पत्थरो के गिरने का खतरा कम होगा। इस कार्य को एक साल के भीतर यानी अप्रैल 26 तक ठेकेदार के माध्यम से पूर्ण किया जाएगा। बाइट। के एल सुमन अधिशासी अभियंता नेशनल हाइवे अथारिटी
0
comment0
Report
RBRohit Bansal
Sept 24, 2025 08:32:51
0
comment0
Report
RBRohit Bansal
Sept 24, 2025 08:31:23
Chandigarh, Chandigarh: DRY NEWS Breaking पंजाब स्टेट माइनॉरिटी कमिशन के चेयरमैन जतिंदर गौरव मसीह को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, उनकी नियुक्ति के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका ही खारिज हाईकोर्ट ने न सिर्फ याचिका खारिज की बल्कि गलत तथ्यों के आधार पर याचिका दाखिल करने वाले पर लगाया 25 हजार रुपए नेशनल क्रिश्चन लीग के प्रधान जगदीश मसीह ने दाखिल याचिका में आरोप लगाया था कि जतिंदर गौरव मसीह इस पद के योग्य ही नहीं हैं क्योंकि वह महज आठवीं पास है, जबकि आज कोर्ट को बताया गया कि वो आठवीं नहीं बल्कि दसवीं पास हैं, इतना ही नहीं इस पद पर नियुक्ति के लिए योग्यता का कोई पैमाना ही नहीं तय है। इसके अलावा यह भी आरोप लगाया गया था कि जगदीश मसीह क्रिश्चन यानी कि ईसाई ही नहीं हैं क्योंकि उन्होंने कहीं यह बताया ही नहीं कि उन्होंने कब ईसाई धर्म कबूल किया है। आज हाईकोर्ट को बताया कि उन्होंने साल 2017 में ईसाई धर्म कबूल कर लिया था, इसका सर्टिफिकेट भी आज हाईकोर्ट को सौंप दिया गया। हाईकोर्ट ने इस जानकारी के बाद याचिकाकर्ता को कहा कि याचिका दाखिल किए जाने से पहले आपने तथ्यों की सही पड़ताल तक नहीं की, गलत तथ्यों के आधार पर यह याचिका दाखिल कर दी। लिहाजा हाइकोर्ट ने न सिर्फ याचिका खारिज कर दी है बल्कि याचिकाकर्ता पर 25 हजार रुपए जुर्माना भी लगा दिया है।
0
comment0
Report
ASARVINDER SINGH
Sept 24, 2025 08:09:09
Hamirpur, Himachal Pradesh:हमीरपुर ज़िला के तहत थाना नादौन में एक कारोबारी ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती के चक्कर में  आठ लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज करवाया है। ठगी का यह सिलसिला बीते आठ माह से जारी था। पुलिस में दर्ज शिकायत में कारोबारी ने बताया कि इंस्टाग्राम पर एक लड़की से दोस्ती हुई। पहले दोनों में बातचीत हुई और बाद वीडियो रिकाॅर्ड कर ठगी का सिलसिला शुरू हुआ। खास बात यह है कि ऑनलाइन ठगी के साथ ही पीड़ित कारोबारी ने ब्लैकमेलिंग से डर कर बस के माध्यम से दिल्ली लाखों रुपये भेजे हैं। जब शातिर की पैसों की मांग लगातार बढ़ने लगी तो कारोबारी ने नादौन थाना में शिकायत दी और पुलिस ने विभिन्न धारा में मामला दर्ज किया है ।  कारोबारी ने शिकायत में लिखा है कि उत्तर प्रदेश गाजियाबाद निवासी शिल्की नामक युवती और उसके सहयोगियों आकाश शर्मा और मोहित शर्मा ने सुनियोजित तरीके से पीड़ित को अपने जाल में फंसाकर लगभग 8 लाख रुपये की ठगी की है। अप्रैल 2025 से आरोपी युवती ने पहले तो रिश्तेदारी बताकर विश्वास जीता और फिर बिगबुल एक्सचेंज डीमेट अकाउंट में पार्टनरशिप का लालच देकर रकम डलवाई। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित को अश्लील वार्तालाप और वीडियो कॉल में उलझाकर उसकी रिकॉर्डिंग तैयार की और उसी आधार पर लगातार ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। शुरू में आरोपी ने 35 हजार रुपये की डिमांड की, जिसे उसने ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया, लेकिन इसके बाद दूसरी ओर से पैसों को ऑफलाइन भेजने के लिए कहा तो व्यापारी ने दिल्ली जाने वाली बस में पार्सल के माध्यम से दो बार पैसे भेजे। इसके बाद भी पैसे की मांग लगातार होती रही।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर राजेश उपाध्याय ने कहा कि नादौन थाना में शिकायत मिली है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार पिछले आठ महीने तक एक महिला से इंस्टाग्राम में दोस्ती में पहले तो बातें होती रहीं, लेकिन बाद में शातिर ने कारोबारी का वीडियो रिकाॅर्ड कर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जिसकी शिकायत थाना में की गई । उन्होंने बताया कि पुलिस सेक्सटॉर्शन मामले की जांच जारी है और इस मामले में आठ लाख की ठगी हुई है। बाइट राजेश उपाध्याय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Sept 24, 2025 08:04:27
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top