Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
हimachal HC ने केंद्र से सीएस प्रभोध सक्सेना के विस्तार की फाइल मांगी
AAAsrar Ahmad
Sept 24, 2025 01:45:21
Noida, Uttar Pradesh
Himachal HC directs Centre to produce file on Chief Secy Prabodh Saxena''s extension Shimla (Himachal Pradesh) [India], September 23 (ANI): The Himachal Pradesh High Court on Tuesday directed the union government to produce the official file containing notings on the six-month service extension granted to Chief Secretary Prabodh Saxena. A division bench comprising Chief Justice Gurmeet Singh Sandhawalia and Justice Ranjan Sharma passed the order while hearing a set of petitions, including a PIL filed by Atul Sharma challenging the extension and vigilance clearance given to Saxena despite a pending corruption case against him. "The union of India shall produce the file containing notings regarding the extension granted to the Chief Secretary through a special messenger," the bench ordered, after Additional Solicitor General of India S.D. Sanjay informed the court via video conferencing that the file was available and could be presented to the judges for review. The court said it would examine whether the Competent Authority was informed that a sanction for prosecution had been granted against Saxena when the extension was considered. The matter has now been listed for further hearing on Wednesday, September 24. Earlier, on September 6, the Centre had told the high court that Chief Minister Sukhvinder Singh Sukhu had recommended a one-year extension for Saxena, who retired on March 31 this year but was granted a six-month extension on March 28. "The Chief Minister had sought an extension of one year, citing that he is executing various projects in the State in the public interest. Resultantly, the Competent Authority had granted the extension ... for a period of six months, which was in consonance with the Rules," the union government said in its reply. The ASG also clarified that "There is a cap on the period of extension, which is only six months, and there can be no further extension beyond the said period in view of the mandatory provisions of the Rules." Petitioner Atul Sharma has sought quashing of the March 28, 2025, order granting Saxena the extension, arguing that vigilance clearance cannot be given to an officer facing prosecution under the Prevention of Corruption Act. He pointed out that a CBI chargesheet against Saxena in the INX Media scam is pending before the Rouse Avenue Special Court, which took cognisance of the case on October 21, 2019. Saxena, a 1990-batch IAS officer, served as director in the Department of Economic Affairs between April 2008 and July 2010, when the controversial FIPB clearances at the heart of the INX Media case were granted. He took over as Himachal''s chief secretary on December 31, 2022, and was considered close to CM Sukhu. (ANI)
4
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
MJManoj Joshi
Sept 24, 2025 09:35:16
Chandigarh, Chandigarh:Harpal Cheema And Sanjeev Arora मुख्यमंत्री की अध्यक्षता मे कैबिनेट की बैठक हुई NIA के लिये मोहाली में नई स्पेशल कोर्ट बनेगी स्पेशल सेशन जज की नियुक्ति होगी रेवेन्यू के रास्ते गाँवों के हैं जो ज़मीनें बिल्डर्स ने सभी हैं उस की क़ीमत ली जाएँगी पैसे आधे MC या पंचायतों को दिये जाएँगे आधे सरकार को दिये जाएँगे सिविल सप्लाई मे OTS स्कीम के केस थे जिस मे शैलर मालिक थे अगर किसी ने 100रुपये देने हैं बह 150 रुपये दे कर निपटारा कर या सकेंगे तीन किश्तों मे पैसे जामा करवा सकता है एक मुश्त राशि भी दे सकता है GST से पहले के केसों को लेकर ने OTS स्कीम के तहत राहत दी जाएगी 20 हजार ट्रेड्स को फ़ायदा होगा 31 दिसंबर तक दोनों OTS स्कीम चलेगी कांग्रेस के पूर्व मंत्री साधु सिंह धरमसोत पर केस चलाने की मंज़ूरी दी गई हैं
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Sept 24, 2025 09:26:14
Shimla, Himachal Pradesh:हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के कर्मचारियों को 23 दिन तक भी वेतन नहीं मिल सका. साल भर निगम की बेहतरी के लिए काम करने वाले कर्मचारियों के सामने बच्चों की फ़ीस देने से लेकर बैंक के किस्त चुकाने तक का संकट रहा. भारतीय जनता पार्टी इसे राज्य सरकार का बड़ा आर्थिक संकट बता रही है. हिमाचल भाजपा के प्रवक्ता और सुंदरनगर से विधायक राकेश जम्वाल ने इसे सरकार की नाकामी बताया. उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कर्मचारियों को वक़्त पर वेतन नहीं मिल रहा है. राज्य की आर्थिक स्थिति खराब है और आने वाले वक़्त में कर्मचारियों के लिए विभाग के कर्मचारियों के लिए वेतन और पेंशन देना भी मुश्किल होने वाला है. वहीं, पर्यटन निगम की स्थिति पर फ़िलहाल कांग्रेस के नेता जवाब देने से बच रहे हैं. Pointers HPTDC के पास कुल 56 होटल HPTDC ने की 107 करोड़ रुपए की सालाना ऐतिहासिक कमाई HPTDC के कर्मचारियों को हर महीने देरी से मिल रहा वेतन 30 अप्रैल, 2025 को HPTDC का मुख्यालय धर्मशाला शिफ्ट करने का फैसला 11 जुलाई 2025 को HPTDC के 14 होटल को आउटसोर्स करने का फैसला
0
comment0
Report
BNBISHESHWAR NEGI
Sept 24, 2025 08:45:31
Dhar Chhiling Khola, Himachal Pradesh:शिमला जिला के रामपुर आसपास नेशनल हाईवे पर चट्टानों एवं पत्थरो के गिरने का खतरा हमेशा बना रहता है। पूर्व में इससे कई दुर्घटनाएं भी हुई है। स्थिति को देखते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने विभिन्न विशेषज्ञ एजेंसियों के माध्यम से जिओ फिजिकल एवं जिओ टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन कराई । उसके बाद प्रपोजल तैयार किया गया और केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्रालय ने तकनीकी पहलुओं एवं जरूरत को देखते हुए स्वीकृति दी है। इस कार्य की तकनीकी सहायता के लिए आईआईटी पटना और आईआईटी मंडी की भी सेवाएं ली जा रही है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी रामपुर मंडल के अधिशासी अभियंता के एल सुमन ने बताया कि रामपुर के खोपड़ी ढांक, नजदीक लहासा, गर्ल्स स्कूल के नजदीक और सफेद ढांक इन चार स्थानो को मजबूती देने का काम किया जा रहा है। चार स्थानों के 680 मीटर क्षेत्र को स्थायित्व देने के लिए करीब 11 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे । इस से भविष्य में पत्थरो के गिरने का खतरा कम होगा। इस कार्य को एक साल के भीतर यानी अप्रैल 26 तक ठेकेदार के माध्यम से पूर्ण किया जाएगा। बाइट। के एल सुमन अधिशासी अभियंता नेशनल हाइवे अथारिटी
0
comment0
Report
RBRohit Bansal
Sept 24, 2025 08:32:51
0
comment0
Report
RBRohit Bansal
Sept 24, 2025 08:31:23
Chandigarh, Chandigarh: DRY NEWS Breaking पंजाब स्टेट माइनॉरिटी कमिशन के चेयरमैन जतिंदर गौरव मसीह को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, उनकी नियुक्ति के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका ही खारिज हाईकोर्ट ने न सिर्फ याचिका खारिज की बल्कि गलत तथ्यों के आधार पर याचिका दाखिल करने वाले पर लगाया 25 हजार रुपए नेशनल क्रिश्चन लीग के प्रधान जगदीश मसीह ने दाखिल याचिका में आरोप लगाया था कि जतिंदर गौरव मसीह इस पद के योग्य ही नहीं हैं क्योंकि वह महज आठवीं पास है, जबकि आज कोर्ट को बताया गया कि वो आठवीं नहीं बल्कि दसवीं पास हैं, इतना ही नहीं इस पद पर नियुक्ति के लिए योग्यता का कोई पैमाना ही नहीं तय है। इसके अलावा यह भी आरोप लगाया गया था कि जगदीश मसीह क्रिश्चन यानी कि ईसाई ही नहीं हैं क्योंकि उन्होंने कहीं यह बताया ही नहीं कि उन्होंने कब ईसाई धर्म कबूल किया है। आज हाईकोर्ट को बताया कि उन्होंने साल 2017 में ईसाई धर्म कबूल कर लिया था, इसका सर्टिफिकेट भी आज हाईकोर्ट को सौंप दिया गया। हाईकोर्ट ने इस जानकारी के बाद याचिकाकर्ता को कहा कि याचिका दाखिल किए जाने से पहले आपने तथ्यों की सही पड़ताल तक नहीं की, गलत तथ्यों के आधार पर यह याचिका दाखिल कर दी। लिहाजा हाइकोर्ट ने न सिर्फ याचिका खारिज कर दी है बल्कि याचिकाकर्ता पर 25 हजार रुपए जुर्माना भी लगा दिया है।
0
comment0
Report
ASARVINDER SINGH
Sept 24, 2025 08:09:09
Hamirpur, Himachal Pradesh:हमीरपुर ज़िला के तहत थाना नादौन में एक कारोबारी ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती के चक्कर में  आठ लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज करवाया है। ठगी का यह सिलसिला बीते आठ माह से जारी था। पुलिस में दर्ज शिकायत में कारोबारी ने बताया कि इंस्टाग्राम पर एक लड़की से दोस्ती हुई। पहले दोनों में बातचीत हुई और बाद वीडियो रिकाॅर्ड कर ठगी का सिलसिला शुरू हुआ। खास बात यह है कि ऑनलाइन ठगी के साथ ही पीड़ित कारोबारी ने ब्लैकमेलिंग से डर कर बस के माध्यम से दिल्ली लाखों रुपये भेजे हैं। जब शातिर की पैसों की मांग लगातार बढ़ने लगी तो कारोबारी ने नादौन थाना में शिकायत दी और पुलिस ने विभिन्न धारा में मामला दर्ज किया है ।  कारोबारी ने शिकायत में लिखा है कि उत्तर प्रदेश गाजियाबाद निवासी शिल्की नामक युवती और उसके सहयोगियों आकाश शर्मा और मोहित शर्मा ने सुनियोजित तरीके से पीड़ित को अपने जाल में फंसाकर लगभग 8 लाख रुपये की ठगी की है। अप्रैल 2025 से आरोपी युवती ने पहले तो रिश्तेदारी बताकर विश्वास जीता और फिर बिगबुल एक्सचेंज डीमेट अकाउंट में पार्टनरशिप का लालच देकर रकम डलवाई। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित को अश्लील वार्तालाप और वीडियो कॉल में उलझाकर उसकी रिकॉर्डिंग तैयार की और उसी आधार पर लगातार ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। शुरू में आरोपी ने 35 हजार रुपये की डिमांड की, जिसे उसने ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया, लेकिन इसके बाद दूसरी ओर से पैसों को ऑफलाइन भेजने के लिए कहा तो व्यापारी ने दिल्ली जाने वाली बस में पार्सल के माध्यम से दो बार पैसे भेजे। इसके बाद भी पैसे की मांग लगातार होती रही।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर राजेश उपाध्याय ने कहा कि नादौन थाना में शिकायत मिली है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार पिछले आठ महीने तक एक महिला से इंस्टाग्राम में दोस्ती में पहले तो बातें होती रहीं, लेकिन बाद में शातिर ने कारोबारी का वीडियो रिकाॅर्ड कर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जिसकी शिकायत थाना में की गई । उन्होंने बताया कि पुलिस सेक्सटॉर्शन मामले की जांच जारी है और इस मामले में आठ लाख की ठगी हुई है। बाइट राजेश उपाध्याय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top