Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chandigarh160022
पंजाब में घटिया गुणवत्ता की दवाओं की बिक्री पर सख्त पाबंदी
RBRohit Bansal
Oct 26, 2025 15:47:04
Chandigarh, Chandigarh
ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚ ਇਹਨਾਂ ਘਟੀਆ ਗੁਣਵੱਤਾ ਵਾਲੀਆਂ ਦਵਾਈਆਂ ਦੀ ਵਿਕਰੀ ’ਤੇ ਸਖ਼ਤ ਪਾਬੰਦੀ ਇਹਨਾਂ ਦਵਾਈਆਂ ਨੂੰ Central Drugs Standard Control Organization (CDSCO) ਵੱਲੋਂ ਸਬਸਟੈਂਡਰਡ (ਘਟੀਆ ਗੁਣਵੱਤਾ) ਦਵਾਈਆਂ ਐਲਾਨਿਆ ਗਿਆ ਹੈ। ਸਿਹਤ ਵਿਭਾਗ, ਪੰਜਾਬ ਵੱਲੋਂ ਇਹਨਾਂ ਦਵਾਈਆਂ ਦੀ ਵਿਕਰੀ ਤੇ ਪੂਰੀ ਤਰ੍ਹਾਂ ਪਾਬੰਦੀ ਲਗਾ ਦਿੱਤੀ ਗਈ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਲਿਸਟ ਵਿੱਚ ਦਿੱਤੀਆਂ ਦਵਾਈਆਂ ਦੀ ਵਰਤੋਂ ਕਿਸੇ ਵੀ ਮਰੀਜ਼ ਉੱਤੇ ਨਾ ਕੀਤੀ ਜਾਵੇ। ਜੇਕਰ ਕਿਸੇ ਦਵਾਈ ਦੀ ਦੁਕਾਨ 'ਤੇ ਇਹਨਾਂ ਵਿੱਚੋਂ ਕੋਈ ਵੀ ਦਵਾਈ ਵਿਕ ਰਹੀ ਹੋਵੇ, ਤਾਂ ਤੁਰੰਤ ਸਿਹਤ ਵਿਭਾਰ ਨੂੰ ਸੂਚਿਤ ਕਰੋ। ਤੁਹਾਡੀ ਸਿਹਤ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਦੀ ਤਰਜੀਹ ਹੈ.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RBRohit Bansal
Oct 26, 2025 16:46:14
Chandigarh, Chandigarh:I am deeply perturbed by the recent reaction of diljitdosanjh, who has portrayed Sardar Jaswant Singh Khalra in Punjab ’95. When even an artist known to consciously stay away from political commentary feels compelled to speak out, it reflects the depth of pain within the Sikh community over the continued blocking of the film’s release. I urge Shri prasoonjoshi, Chairman of the CBFC, to recognise that this is not a matter of technical delay - withholding this film is being perceived as a continuation of the very suppression Sikhs endured under the Congress governments of the 1980s and 1990s. The community still carries the trauma of state excesses from that era - unlawful disappearances, custodial killings, and mass illegal cremations — all of which Sardar Jaswant Singh Khalra courageously exposed before being abducted and murdered for speaking the truth. By preventing the release of Punjab ’95, the CBFC is unintentionally reinforcing the silence once imposed by that same apparatus and inflicting fresh emotional hurt on a community that has never received closure for those crimes. Based on my conversation with the film’s director, Honey Trehan, the film draws entirely from judicial records and documented court proceedings, including CBI findings. This is not fictitious cinema - it is verified history. Sardar Khalra is not merely a Sikh figure; he is a global human-rights icon. His name is taught in international institutions, and public spaces abroad honour his legacy. Yet in the very nation whose Constitution he defended with his life, his story remains stalled from reaching its own people. In recent years, films such as The Kashmir Files, The Kerala Story and The Sabarmati Report were allowed to be released without obstruction. If narrative freedom is respected for those accounts, then a film rooted in judicial evidence cannot be treated differently. As India marks 50 years since the Emergency - a period our democracy remembers for state censorship and the suppression of truth - it is imperative that we do not allow any space for comparisons that undermine our institutional credibility. The continued withholding of Punjab ’95 risks what feels like a second disappearance of Sardar Jaswant Singh Khalra - this time not from physical existence, but from our collective constitutional memory as a nation. As on 2nd Nov. we approach 30 years since his abduction, I appeal to the Chairman of CBFC to uphold the constitutional right of citizens to access truth, and permit the release of Punjab ’95 - uncut, unaltered, and unafraid.
0
comment0
Report
VSVARUN SHARMA
Oct 26, 2025 16:45:43
Kapurthala, Punjab:धन धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व को समर्पित 25 वीं महान पैदल यात्रा का सुल्तानपुर लोधी पहुंचने पर संगत ने किया शानदार स्वागत लाखों की संख्या में संगत ने लिया भाग सुल्तानपुर लोधी : श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व को समर्पित 25वीं महान पैदल यात्रा दशमेश सेवक जत्था, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व धार्मिक संगठनों और समस्त संगत के सहयोग से सुबह 4 बजे स्टेट गुरुद्वारा साहिब से शुरू हुई। शुभारंभ के अवसर पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य जत्थेदार जरनैल सिंह डोगरानवाल, भाई मोहकम सिंह, भाई सतनाम सिंह हेड ग्रंथी और प्रबंधक जत्थेदार रछपाल सिंह ने पंज प्यारों को सिरोपा देकर सम्मानित किया और हेड ग्रंथी ज्ञानी मोहकम सिंह ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब महाराज के समक्ष सभी संगतों की चढ़दीकला की अरदास की। साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में जयकारों की गूंज और पंज प्यारों की अगुवाई में शुरू हुआ पैदल मार्च सेखूपुर, बृंदपुर, रेल कोच फैक्ट्री, हुसैनपुर, खैरा दोना, भानोलंगा, पाजिया, डडविंडी, फौजी कॉलोनी, जैनपुर से होता हुआ गुरुद्वारा श्री बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी पहुंचा। यात्रा के दौरान विभिन्न गांवों की गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों, धार्मिक संगठनों और समस्त संगत ने लंगर लगाकर, पुष्प वर्षा करके पैदल यात्रा का स्वागत भव्य स्वागत किया। शबद चौकी जत्थे के सभी सदस्यों और स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं ने शबद कीर्तन के माध्यम से वातावरण को खालसा रंग दिया । शहीद बाबा दीप सिंह गतका अखाड़े के युवाओं ने गतका का खालसा सार दिखाकर प्राचीन विरासत की यादों को ताजा किया। यात्रा आयोजक जत्थेदार रछपाल सिंह, जत्थेदार जसविंदर सिंह बत्रा, जसबीर सिंह राणा, मनमोहन सिंह, स्वर्ण सिंह, दविंदर सिंह देव, परमिंदर सिंह हैप्पी, मनप्रीत सिंह मनी, सुखविंदर मोहन सिंह भाटिया, सुखराज सिंह ने कहा कि युवाओं को अपनी धार्मिक विरासत से जोड़ना वर्तमान समय की मुख्य आवश्यकता है ताकि आज के युवा सोशल मीडिया के अनावश्यक उपयोग से परहेज करके अपने गौरवशाली इतिहास से अवगत हो सकें। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य जत्थेदार जरनैल सिंह डोगरांवाल ने कहा कि सेवा, सिमरन और संगत ही कलियुग के लोगों को दुखों से बचा सकती है, क्योंकि यही ईश्वर की खुशी प्राप्त करने का एकमात्र सार्थक मार्ग है, नगर कीर्तन में शामिल लाखों की संख्या में संगत साहिब श्री गुरु नानक साहिब के प्रति प्रेम और विश्वास को और मजबूत कर रही है। इस अवसर पर विभिन्न समाज सेवी संगठनों, धार्मिक संगठनों, जिला ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल के कर्मचारियों और स्वास्थ्य कल्याण विभाग के अधिकारियों ने श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सा सेवाओं, जल सेवाओं, यातायात नियंत्रण और ठंडे मीठे पानी की विशेष व्यवस्था की। रास्ते में पर्यावरण प्रेमी संत बाबा बलबीर सिंह ने पुष्प वर्षा कर श्री गुरु ग्रंथ साहिब महाराज जी का भव्य स्वागत किया तथा यात्रा आयोजकों को सिरोपा देकर सम्मानित किया। गुरुद्वारा श्री बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी पहुंचने पर गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के मैनेजर भाई अवतार सिंह, अतिरिक्त मैनेजर भाई चैचल सिंह आहली, उप मैनेजर गुरजीत सिंह, शिरोमणि कमेटी सदस्य बीबी गुरप्रीत कौर रूही, भाई हरजिंदर सिंह हेड ग्रंथी, भाई सतनाम सिंह हेड ग्रंथी, भाई चन्नण सिंह तथा अन्य शिरोमणि कमेटी के पदाधिकारियों ने गुरु मर्यादा अनुसार श्री गुरु ग्रंथ साहिब महाराज जी को पूर्ण सम्मान दिया तथा पंज प्यारों को सिरोपा देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर यात्रा आयोजकों ने रास्ते में विभिन्न लंगर कमेटियों, धार्मिक संगठनों तथा सहयोगी हस्तियों को सिरोपा व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने समस्त साध संगत का भी धन्यवाद किया। यात्रा के दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सुंदर पालकी बस तथा गतका अखाड़े के युवाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए करतब विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
0
comment0
Report
G1GULSHAN 1
Oct 26, 2025 16:44:51
Jind, Haryana:“डोंकी रूट से विदेश जाना न केवल अपराध — बल्कि जीवन और समाज दोनों के लिए घातक कदम” जींद पुलिस तीन युवकों को रिसीव किया जो अवैध रूप से ‘डोंकी रूट’ से अमेरिका गए थे पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह ने जानकारी दी कि जींद जिले के अजय पुत्र राजेश निवासी भैरो खेड़ा, लब्जोत सिंह पुत्र तहलसिंह निवासी निम्नाबाद व नवीन पुत्र जोगेंद्र निवासी पीलूखेड़ा कुछ समय पूर्व गैर-कानूनी तरीके से ‘डोंकी रूट’ के माध्यम से अमेरिका चले गए थे। अब यह तीनों युवक अमेरिका से वापस लौट आए हैं, जिन्हें डीएसपी श्री संदीप कुमार की अगुवाई में जींद पुलिस द्वारा सुरक्षित रिसीव किया गया। जिन्हें सुरक्षित परिजनों के हवाले कर दिया गया। एसपी जींद कुलदीप सिंह ने बताया कि ‘डोंकी रूट’ से विदेश जाना एक गंभीर अपराध होने के साथ-साथ समाज की प्रतिष्ठा पर भी प्रश्नचिह्न लगाता है। इस तरह की अवैध यात्रा न सिर्फ आर्थिक हानि का कारण बनती है बल्कि जीवन को भी खतरे में डाल देती है। कई बार ऐसे मामलों में युवाओं को रास्ते में शारीरिक प्रताड़ना, धोखाधड़ी, या यहां तक कि जान तक गंवानी पड़ जाती है। एसपी जींद ने समस्त जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि — > “अगर कोई व्यक्ति विदेश जाना चाहता है तो हमेशा वैध और प्रॉपर चैनल के माध्यम से ही जाए। वीज़ा लगवाने से पहले एजेंट या संस्था का पूरा सत्यापन करें और किसी भी अंजान व्यक्ति के झूठे लालच में न आएं। अवैध रूप से विदेश जाना केवल पैसों की बर्बादी नहीं, बल्कि समाज में नकारात्मक संदेश देने जैसा है।” उन्होंने यह भी कहा कि जिला पुलिस ऐसे मामलों पर लगातार निगरानी रख रही है और जो भी व्यक्ति ‘डोंकी रूट’ जैसे गैरकानूनी रास्तों से युवाओं को बरगलाने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी जींद ने आगे कहा कि जिला पुलिस का उद्देश्य सिर्फ अपराध पर अंकश लगाना ही नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाना भी है ताकि युवा सही मार्ग अपनाकर अपनी मंज़िल तक पहुंचें और देश का नाम रोशन करें。
0
comment0
Report
SNSUNIL NAGPAL
Oct 26, 2025 13:50:59
0
comment0
Report
ASAnmol Singh Warring
Oct 26, 2025 13:16:30
Sri Muktsar Sahib, Punjab:ਸ੍ਰੀ ਮੁਕਤਸਰ ਸਾਹਿਬ ਵਿਖੇ ਮਹਾਰਾਜਾ ਜੱਸਾ ਸਿੰਘ ਰਾਮਗੜੀਆ ਜੀ ਬੁੱਤ ਦਾ ਵਿਧਾਇਕ ਕਾਕਾ ਬਰਾੜ ਵੱਲੋਂ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਉਦਘਾਟਨ ਸ੍ਰੀ ਮੁਕਤਸਰ ਸਾਹਿਬ ਵਿਖੇ ਪਿਛਲੇ ਲੰਬੇ ਸਮੇਂ ਤੋਂ ਰਾਮਗੜ੍ਹੀਆ ਭਾਈਚਾਰੇ ਦੀ ਮੰਗ ਨੂੰ ਅੱਜ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੇ ਸੂਬਾ ਮੀਤ ਪ੍ਰਧਾਨ ਤੇ ਵਿਧਾਇਕ ਜਗਦੀਪ ਸਿੰਘ ਕਾਕਾ ਬਰਾੜ ਨੇ ਪੂਰਾ ਕਰਦਿਆਂ ਆਪਣੀ ਨਿੱਜੀ ਖਰਚੇ ਵਿਚੋਂ ਮਹਾਰਾਜਾ ਜੱਸਾ ਸਿੰਘ ਰਾਮਗੜ੍ਹੀਆ ਜੀ ਦਾ ਇੱਕ ਵੱਡਾ ਬੁੱਤ (ਸਟੈਚੂ) ਸਥਾਪਿਤ ਕੀਤਾ।ਸਮਾਗਮ ਦੌਰਾਨ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸ੍ਰੀ ਅਭਿਜੀਤ ਕਪਲਿਸ਼ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਵੱਡੀ ਗਿਣਤੀ ਵਿੱਚ ਰਾਮਗੜ੍ਹੀਆ ਭਾਈਚਾਰੇ ਦੇ ਲੋਕ ਹਾਜ਼ਰ ਹੋਏ。 ਸਮਾਗਮ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਦੌਰਾਨ ਸ੍ਰੀ ਸੁਖਮਨੀ ਸਾਹਿਬ ਪਾਠ ਦੇ ਭੋਗ ਪਾਉਣ ਉਪਰੰਤ ਸਮੂਹ ਭਾਈਚਾਰੇ ਵੱਲੋਂ ਵਿਧਾਇਕ ਜਗਦੀਪ ਸਿੰਘ ਕਾਕਾ ਬਰਾੜ ਤੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰ ਦਾ ਪੂਰੇ ਜ਼ੋਸ ਨਾਲ ਭਰਵਾਂ ਸਵਾਗਤ ਕੀਤਾ ਅਤੇ ਹਾਰ ਪਹਿਨਾਕੇ ਇਸ ਕਾਰਜ਼ ਲਈ ਦਿਲੋਂ ਧੰਨਵਾਦ ਕੀਤਾ।ਇਸ ਮੌਕੇ ਆਪਣੇ ਭਾਸ਼ਣ ਦੌਰਾਨ ਵਿਧਾਇਕ ਜਗਦੀਪ ਸਿੰਘ ਕਾਕਾ ਬਰਾੜ ਨੇ ਆਖਿਆ ਕਿ ਮਹਾਰਾਜਾ ਜੱਸਾ ਸਿੰਘ ਰਾਮਗੜ੍ਹੀਆ ਜੀ ਸਾਡੇ ਸਾਰਿਆਂ ਦੇ ਹੀ ਹੀਰੋ ਹਨ ਅਤੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਤੋਂ ਸੇਧ ਲੈ ਕੇ ਸਾਨੂੰ ਆਪਣੇ ਸਮਾਜ ਅਤੇ ਦੇਸ਼ ਦੀ ਤਰੱਕੀ ਲਈ ਵੱਧ ਤੋਂ ਵੱਧ ਯੋਗਦਾਨ ਪਾਉਣਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਰਾਮਗੜ੍ਹੀਆ ਭਾਈਚਾਰੇ ਨੇ ਹਮੇਸ਼ਾ ਹੀ ਸਮਾਜ ਨੂੰ ਸੇਧ ਦਿੱਤੀ ਹੈ ਅਤੇ ਹਰ ਖੇਤਰ ਵਿੱਚ ਮੱਲਾਂ ਮਾਰੀਆਂ ਹਨ।ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੀ ਦਿਲੀ ਤਮੰਨਾ ਸੀ ਕਿ ਕੋਈ ਅਜਿਹਾ ਉਪਰਾਲਾ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇ ਕਿ ਸਮੂਹ ਭਾਈਚਾਰਾ ਇਕਜੁੱਟ ਹੋਵੇ।ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਹ ਬੱੁਤ ਆਉਣ ਵਾਲੀਆਂ ਪੀੜ੍ਹੀਆਂ ਨੂੰ ਮਹਾਰਾਜਾ ਜੱਸਾ ਸਿੰਘ ਰਾਮਗੜ੍ਹੀਆ ਜੀ ਦੀਆਂ ਕੁਰਬਾਨੀਆਂ ਤੋਂ ਜਾਣੂ ਕਰਵਾਉਂਦਾ ਰਹੇਗਾ。
0
comment0
Report
TBTarsem Bhardwaj
Oct 26, 2025 12:48:44
Ludhiana, Punjab:लुधियाणा के बस्ती जोधेवाल चौक के पास तेज रफ्तार बोलैरो ने मोटरसाइकिल और कार को कुचला, ड्राइवर फरार. मोटरसाइकिल सवार और कार चालक गम्भीर जख्मी. जानकारी अनुसार, एक तेज रफ्तार बोलैरो गाड़ी जो समराला चौक की तरफ जा रही थी, उसकी रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि वह डिवाइड तोड़कर सीधे दूसरे पासे सर्विस लाइन पर चढ़ गया. जहाँ तेज रफ्तार बोलैरो ने पहले मोटरसाइकिल सवार दो युवाओं को टक्कर मारी और फिर एक कार को बुरी तरह चोट पहुंचाई. हादसा इतना भयावह था कि जान नहीं गई. हादसे के दौरान मोटरसाइकिल सवार और कार चालक गम्भीर रूप से जख्मी हो गये. बाद में बोलैरो गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही बस्ती जोधाेवाल पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Oct 26, 2025 12:34:26
Shimla, Himachal Pradesh:हimachal प्रदेश पुलिस द्वारा रविवार को राज्यभर में 4,461 आरक्षियों की पदोन्नति के लिए आयोजित बी-1 परीक्षा, 2025 तकनीकी कारणों से बीच में ही स्थगित कर दी गई। यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही थी, जिसकी निगरानी जिला पुलिस अधीक्षक कर रहे थे। परीक्षा का संचालन दो चरणों में किया जा रहा था। सुबह 2,696 उम्मीदवारों और शाम के सेशन में 1,765 उम्मीदवारों को शामिल किया गया था। लेकिन परीक्षा के दौरान तकनीकी दिक्कतें आने के कारण परीक्षा प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न हुआ। निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए विभाग ने परीक्षा को अस्थायी रूप से स्थगित करने का निर्णय लिया। सभी अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे अपने संबंधित जिला पुलिस कार्यालयों और हिमाचल प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट और संचार माध्यमों के जरिए अद्यतन जानकारी प्राप्त करते रहें。
1
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top