अम्बेडकरनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के अशरफपुर बरवां बाजार में एक बुजुर्ग की तेज रफ्तार बाइक से टक्कर लगने के कारण मौत हो गई। बुजुर्ग सोमवार शाम को अपने खेत से घर लौट रहे थे तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले गए, लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया।
कटहरी बाजार के पास पहुंचते ही रास्ते में देवनारायण की मौत हो गई। परिजनों ने अहिरौली थाने में शिकायत दी जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।