Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Prayagraj211002

प्रयागराज: कुख्यात गौतस्कर तमसील पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में गोली

MGMohd Gufran
Nov 01, 2025 05:47:50
Prayagraj, Uttar Pradesh
प्रयागराज कुख्यात गौ तस्कर तमसील पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कोरांव इलाके में पुलिस से गौतस्कर तमसील की मुठभेड़ हुई, मुठभेड़ में गौतस्कर तमसील के पैर में गोली लगी, घायलावस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, गौतस्कर तमसील के कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ, गौतस्कर तमसील मूलतः रामपुर जनपद का रहने वाला है, गौतस्करी के आरोप में 8 मामले पहले से तमसील के खिलाफ दर्ज हैं, प्रयागराज में भी तमसील के खिलाफ कुछ दिनों पहले एफआईआर हुई थी, उसी मामले में पैरवी के लिए प्रयागराज आया था गौतस्कर तमसील।
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
SKSundram Kumar
Nov 01, 2025 09:42:24
Patna, Bihar:लोकेशन पटना BJP सांसद मनोज तिवारी ने खेसारी लाल राजद प्रत्याशी छपरा के द्वारा दिए गए बयान जंगल राज अच्छा था लोग पैसे देकर जिंदा रहते थे इस पर मनोज तिवारी ने कहा महागठबंधन का जो असली चेहरा है उनके नेताओं के जुबान पर आने लगी है. जो जंगल राज की तरफदारी कर रहे हैं वह बिहार की कितना सुरक्षा करेंगे नजर आ गया तेजस्वी शहाबुद्दीन जिंदाबाद कह रहे हैं और राजद नेता जंगल राज की पैरवी कर रहे हैं. बिहार के लोग एनडीए के पक्ष में है बिहार जिंदाबाद हो इस पर एनडीए कम कर रही है. नीतीश कुमार के द्वारा किए गए ट्वीट बिहारी अब कहालाना शर्म की बात नहीं है इस पर मनोज तिवारी ने कहा नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने बिहार का जो विकास किया है वह छुप नहीं सकता है.महागठबंधन फ्रस्ट्रेशन में है राहुल राजद के विरोध में है और राजद कांग्रेस के विरोध में बिहार में इस बार 180 से भी अधिक सीट एनडीए जीत जाएगी. लोग आश्चर्य ना करें क्योंकि लोगों ने बिहार का विकास देखा है जात-पात से ऊपर उठकर वोट देंगे. खेसारी लाल द्वारा राम मंदिर के जगह अस्पताल खोलने और वक्फ बोर्ड के मामले पर कुछ नहीं बोलने पर मनोज तिवारी ने खेसारी को सलाह दी यहां पर चुनाव लड़ने वाले संभाल कर बोले क्योंकि यह बिहार की जनता है एक-एक बात का अर्थ निकाल कर फैसला लेता है राम मंदिर का जो विरोध करता है वह कभी भी किसी का नहीं हो सकता है.
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 01, 2025 09:41:57
Patna, Bihar:पटना. भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने छपरा के प्रत्याशी खेसारी लाल द्वारा दिए गए बयान जंगल राज्य सही था फिरौती देकर लोग जिंदा तो रहते थे इस पर पवन सिंह ने कहा 15 साल पहले का बिहार और आज का बिहार लोग देखें फर्क है या नहीं विकास क्या है क्या नहीं वह साफ दिखेगी. खेसारी के चुनाव प्रचार में पवन सिंह जाएंगे या नहीं क्योंकि पवन सिंह के चुनाव में खेसारी लाल प्रचार पर गए थे इस पर पवन सिंह ने कहा पार्टी का जैसा निर्देश होगा वह काम करूंगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ट्वीट बिहारी कहलानी अब सम्मान की बात है इस बार पवन सिंह ने कहा बिहारी कहलाना बिल्कुल गर्व की बात है हम बिहारी हैं और गर्व के साथ बिहारी है. पवन सिंह की पत्नी के चुनाव लड़ने पर पवन सिंह से सवाल करने पर पवन सिंह ने कहा मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा.
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Nov 01, 2025 09:41:15
Kishanganj, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में AIMIM के तौसीफ आलम बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से प्रचार कर रहे हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें जनता को जंगलराज की याद दिलाकर पुलिस और अंचल अधिकारियों की कार्रवाई का हवाला देकर वोट मांगने की बात कही गई है. एक अन्य वीडियो में वे मंच पर अपने कर्मी मेराज को बुलाकर पैसे बांटते दिखे और कैमरा बंद करने का इशारा करते हुए भी दिखाई दिए. आगे बताया गया है कि चार बार विधायक चुने जाने के बाद उन्होंने भ्रष्ट पुलिस और अधिकारी का इलाज किया, निवास प्रमाणपत्र के नाम पर रिश्वत की बात की और पोस्टमॉर्टम न करवाने जैसे दावों को अपनी उपलब्धि बताई. विपक्षी दल इसे चुनावी रिश्वत और सत्ता के दुरुपयोग का मामला बता रहे हैं. जिला प्रशासन ने वीडियो की जांच कर कानूनी कार्रवाई की बात कही है और आदर्श आचार संहिता के पालन की चेतावनी दी. बाइट्स के नाम दिए गए थे: तौसीफ आलम, इमाम अली चिंटू, रेहान अहमद, जमशेद आलम, नसीम अख्तर, विशाल राज. रविवार को बहस की स्थिति बनी रही.
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Nov 01, 2025 09:40:59
Kishanganj, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जहां ज्यादातर पार्टियां विकास के वादों और उपलब्धियों के नाम पर वोट मांग रही हैं, वहीं किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से AIMIM प्रत्याशी तौसीफ आलम एक अलग ही अंदाज में लोगो से वोट मांग रहे हैं। जनता को जंगलराज की याद दिलाकर और पुलिस और अंचल अधिकारियों की (पर हाथ साफ करने) इलाज करने की पुरानी घटनाओं का हवाला देकर 2025 के चुनाव में वोट मांगने वाला उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं, एक अन्य वीडियो में वे मंच पर अपने कर्मी को बुलाकर कथित तौर पर पैसे बांटते नजर आ रहे हैं और लोगो को कैमरा बंद करने का इशारा करते दिखे। किशनगंज के बहादुरगंज विधानसभा में अलग अलग स्थानों में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए AIMIM प्रत्याशी तौसीफ आलम ने जनता से कहा – जब आपने मुझे चार बार विधायक चुना, तो मैंने भ्रष्ट पुलिस और अधिकारी का इलाज किया था..तौसीफ आलम ने कानून को अपने हाथों लिया लेकिन जनता को बताया कि मैंने कोई जुर्म नहीं किया था लेकिन पुलिस ने दर्जनों केस मुझपर लाद दिया था। वीडियो में वे बता रहे हैं कि मात्र 19 साल की उम्र में भ्रष्ट पुलिस अधिकारी का इलाज करने के बाद जनता ने उन्हें मुखिया चुना। फिर, मुखिया बनने के बाद इलाके के लोगों को निवास प्रमाणपत्र के नाम पर सर्किल इंस्पेक्टर के द्वारा एक सौ रुपये रिश्वत मांगने पर उनकी भी इलाज कर देने का हवाला दिया। उन्होंने पुलिस हिरासत में लिए आरोपियों को छुड़ाने से लेकर मां-बहनों के शवों पर पोस्टमॉर्टम न होने देने तक – सब कुछ वे अपनी उपलब्धि के रूप में पेश कर रहे हैं। तौसीफ ने भावुक होते हुए कहा, मेरी बहन की 19 साल की उम्र में हत्या होने से.. जब अस्पताल जाकर पोस्टमॉर्टम रूम में सोये हुए बहन को देखा, तो वो बेपर्दा थी तब जाकर प्रण लिया कि कभी मां-बहनों का ऐसा अपमान नहीं होने दूंगा। चार टर्म MLA रहते एक भी पोस्टमॉर्टम नहीं होने दिया। निर्दलीय और कांग्रेस टिकट पर चार बार विधायक रह चुके तौसीफ आलम का यह बयान राजनीतिक हलकों में हंगामा मचा रहा है। विवाद यहीं नहीं रुका। एक अन्य वीडियो में तौसीफ आलम मंच पर अपने कर्मी मेराज को बुलाते दिखे, उससे पैसे लेकर कथित तौर पर पैसे बांटे गये। वीडियो में वे कैमरा बंद करने का इशारा भी करते नजर आए। सोशल मीडिया पर यह क्लिप भी वायरल हो रही है, जहां कांग्रेस और राजद के नेता इसे चुनावी रिश्वत बता रहे हैं। वही जिला प्रशासन से वीडियो की जांच कर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे है। जबकि एआईएमआईएम के किशनगंज जिला अध्यक्ष इसे विपक्षी पार्टियों की झूठा चाल बता रहे है। जब मामले को लेकर किशनगंज जिला पदाधिकारी से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है सही साबित होने से कार्रवाई की जाएगी उन्होंने प्रत्याशीियों से कहा कि जिला प्रशासन निष्पक्ष एवं पारदर्शिता चुनाव करवाने को लेकर कटिबद्ध है.. उन्होंने कहा कि गलत तरीके से लोगों को गुमराह करने वाले बयान देने से बचें। आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करें।
0
comment0
Report
AKArpan Kaydawala
Nov 01, 2025 09:32:32
Ahmedabad, Gujarat:અમદાવાદ ભાજપ સાશિત નગરપાલિકો કથિત ભ્રસ્ટાચાર મામલે કોંગ્રેસના પ્રહાર વિપક્ષ તરીકે કોંગ્રેસની રજુઆત બાદ પણ પગલાં નથી લેવાતા ચાલાલા નગરપાલિકાના 20 સભ્યોએ લેખિતમાં કરેલી ફરિયાદ મામલે કોંગ્રેસના પ્રહાર ચાલાલા પાલિકામાં થયેલા ભ્રસ્ટાચાર મામલે ભાજપના સભ્યોએ જ લેખિત રજુઆત કરી એજ ભાજપના ભયમુક્ત ભ્રસ્ટાચારને જાહેર કરે છે - કોંગ્રેસ ભાજપના રાજમાં સેવા સદનો મેવા સદન બની ગયા हैं સૌરાષ્ટ્ર અને કચ્છની 67 પૈકી 64 નગરપાલિકાનું 350 કરોડથી વધુનું વીજબીલ બાકી છે ભાજપ સાશિત પાલિકાઓમાં વીજબીલ ભરવાના નાણાં નથી ભાજપ આજે ભ્રસ્ટાચારયુક્ત થઇ ગયો છે - કોંગ્રેસ ભાજપને ફક્ત નોટ અને વડમાં રસ છે પરન નાગરિકોની સમસ્યાના નિવારણમાં ઉકેલ નથી - કોંગ્રેસ ભાજપ્રીસ્ટાચાર સિવાય ભાજપમાં કશું જ નથી સરક્રાએ કોંગ્રેસની રજુઆત ન સાંભળી પોતાના દેવદૂત કાર્યકરોની વાત સાંભળીને પગલાં લેવા જોઈએ
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Nov 01, 2025 09:24:45
Mathura, Uttar Pradesh:विवादों में बागेश्वर धाम यात्रा: श्री कृष्ण जन्मभूमि के याचिकाकर्ता ने की मुस्लिमों की एंट्री पर रोक लगाने की मांग मथुरा/: बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन यात्रा को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर मामले के मुख्य याचिकाकर्ता दिनेश फलाहारी बाबा ने धीरेंद्र शास्त्री को पत्र लिखकर उनकी यात्राओं में मुसलमानों की एंट्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है. "अवैध कब्जे" को बनाया आधार दिनेश फलाहारी बाबा ने अपनी मांग के पीछे मुख्य कारण मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि पर मस्जिद द्वारा किए गए 'अवैध कब्जे' को बताया। उन्होंने पत्र में कहा: > "इन लोगों ने हमारे श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर पर अवैध कब्जा कर रखा है। जब तक अवैध कब्जा नहीं हटेगा, तब तक मुस्लिम किसी भी सनातनी यात्रा में शामिल नहीं होने चाहिए।" > उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि किसी मुस्लिम व्यक्ति को बागेश्वर महाराज की यात्रा में शामिल होना है, तो उन्हें पहले सनातनी बनना होगा और उसके बाद ही ऐसी सनातनी यात्राओं में आना चाहिए。 *षड्यंत्र और विरोध की चेतावनी* फलाहारी बाबा ने सुरक्षा और षड्यंत्र की आशंका भी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इन्हीं लोगों ने कश्मीर से सनातनी हिंदू भाइयों को निकाल दिया था, और ये लोग यात्रा में घुसकर कोई बड़ा षड्यंत्र रचकर आतंकवादी घटना को अंजाम दे सकते हैं。 उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि कोई भी मुस्लिम व्यक्ति बागेश्वर महाराज की यात्रा में शामिल होता है, तो श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के सभी पदाधिकारी यात्रा में शामिल होने वाले मुस्लिमों का पुरजोर विरोध करेंगे。
0
comment0
Report
KBKETAN BAGDA
Nov 01, 2025 09:01:41
Amreli, Gujarat:અમરેલી જિલ્લામાં કમોસમી વરસાદ બાદ ખેતીપાકને થયેલ નુકશાનના સર્વેની કામગીરી સંબંધિત વિવાદો વચ્ચે સર્વેની કાર્યરાખી શરુ થઇ છે. સાવરકુન્ડલાના મોટા ભomodારા ગામે સર્વે કેવી રીતે કરાયું તેની જાણકારી મળી આવી છે. અમરેલી જિલ્લામાં છેલ્લા કેટલાક દિવસોથી પેડે આવેલા વરસાદના કારણે ખેડૂતોને નુકસાન થયું હોવાના પુરાવા મળી રહ્યા છે. કેટલીક જગ્યાએ સર્વેના વિરોધ થયા હોવા છતાં કેટલીક જગ્યામાં સર્વેની કામગીરી આગળ વધી રહી છે. ખેડૂતોોએ કહ્યું છે કે નુકસાન લગભગ 100% પુરWATCH આવ્યું છે અને ઝડપી સહાયની માંગ કરી છે. સરપંચો અને તલાટી મન્ત્રીઓ સહિત સત્તાવારોએ આદેશ કર્યો છે કે સર્વે તાત્કાલિક રીતે પુરવાર કરી સહાય પહોંચાડવાનું કાર્ય ઝડપથી triển થાય.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top