Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Navsari396427
वांसदा महोत्सव: आदिवासियों के विकास पर राजनीतिक हंगामा और घोषणाएं
DPDhaval Parekh
Nov 15, 2025 13:36:56
Navsari, Gujarat
એન્કર : આદિવાસીઓનાં હિતેચ્ચુ હોવાની વાત કરી આપના ચૈતર વસાવા અને કોંગ્રેસના અનંત પટેલ લડેંગે જીતેંગે ની રાજનીતિ કરી આદિવાસીઓના અનામતના વિરોધમાં હોવાના આક્ષેપો સાથે વલસાડના સાંસદ ધવલ પટેલે આજે વાંસદામાં યોજાયેલા જન જાતિય ગૌરવ મહોત્સવમાં વિરોધી પક્ષોના બંને ધારાસભ્યોના રાજીનામાની માંગ કરી હતી. વી/ઓ : ભગવાન બિરસા મુંડાની 150 મી જન્મ જયંતી નિમિત્તે ગુજરાતના ડેડીયાપાડામાં પ્રધાનમંત્રી નરેન્દ્રોધીની ઉપસ્થિતિમાં જન જાતિય ગૌરવ મહોત્સવ યોજાયો હતો. જેની સાથે રાજ્યના 14 આદિવાસી જિલ્લાઓમાં પણ વિશેષ મહોત્સવનું આયોજન થયું હતું. જેમાં નવસારીના વાંસદા ખાતે રાજ્ય કક્ષાના નાણા મંત્રી કમલેશ પટેલ ખાસ ઉપસ્થિત રહ્યા હતા. આ પ્રસંગે નવસારી જિલ્લામાં રમત ગમત તેમજ શિક્ષણ ક્ષેત્રે સિદ્ધિ મેળવનાર આદિવાસી બાળકો અને યુવાનોને સ્નમાનિત કરવામાં આવ્યા હતા. સાથે જ સરકારની વિવિધ યોજનાઓના લાભ તેમજ જંગલ જમીનના હક્કો પણ આપવામાં આવ્યા હતા. મંત્રી કમલેશ પટેલે ગુજરાત અને કેન્દ્ર સરકાર દ્વારા આદિવાસીઓના ઉત્થાન માટે શરૂ કરેલી અનેકવિધ યોજનાઓની વાત સાથે કોંગ્રેસના સમયમાં આદિવાસીઓની ઉપેક્ષા થતી હોવાના આક્ષેપો કર્યા હતા. ત્યારે ગુજરાતની ભાજપ સરકાર આદિવાસીઓના સર્વાંગી વિકાસ માટે 1,00,000 કરોડનું પંચવર્ષીય બજેટ નક્કી કરી આગળ વધી રહી છે. જેની સાથે તેમણે આગામી ચૂંટણીમાં પંચાયતથી લઈ પાર્લામેન્ટ સુધી ભાજપ જ હોય એ પ્રકારની ટકોર કરી હતી. મંત્રીની ટકોરમાં વાંસદામાં કોંગ્રેસનો જે બમ્પ છે એને કાઢી નાખવાની અપીલ પણ કરવામાં આવી હતી. જ્યારે તેમને પંચાયતથી પાર્લામેન્ટ સુધીના તેમના નિવેદન મુદ્દે પૂછવામાં આવ્યું, ત્યારે તેમણે વધુ ન કહેતા જીતશે તો ભાજપ, ભાજપ અને ભાજપ જ કહી વાતને ટાળી હતી. બાઈટ : કમલેશ પટેલ, રાજ્ય કક્ષાના મંત્રી, ગુજરાત સરકાર વી/ઓ : જન જાતિય ગૌરવ દિને વાંસદામાં યોજાયેલા મહોત્સવમાં વલસાડના સંસદ અને લોકસભા દંડક ધવલ પટેલે ભગવાન બિરસા מુંડાના જન્મ જયંતી નિમિત্তે આદિવાસીઓના વિકાસની સાથે આગામી ચૂંટણી માટેનો પ્રચાર પણ જોવા મળ્યો હતો. બાઈટ : ધવલ પટેલ, સાંસદ, વલસાડ વી/ઓ : નવસારીના વાંસદામાં યોજાયેલ ભગવાન બિરસા મુંડાના જન્મ જયંતી નિમિત્તે જન જાતિય ગૌરવ મહોત્સવમાં આદિવાસીઓના વિકાસની સાથે આગામી ચૂંટણી માટેનો પ્રચાર પણ જોવા મળ્યો હતો.
61
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
VAVINEET AGARWAL
Nov 15, 2025 15:53:54
Amroha, Uttar Pradesh:नौगांवा सादात कस्बे के मोहल्ला अलीनगर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दहेज की मांग को लेकर ससुराल पक्ष पर 22 वर्षीय विवाहिता निशा परवीन को जिंदा जलाने का आरोप लगा है। निशा की शादीकरीब दो वर्ष पूर्व हुई थी और तब से ही उस पर दहेज को लेकर लगातार दबाव और प्रताड़ना का आरोप लगाया जा रहा है। आग से गंभीर रूप से झुलसी निशा को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी नाज़ुक हालत को देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया गया। पीड़िता जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। इधर, पीड़िता के पिता ने पति अखबार उर्फ मोनू, देवर और ननद पर दहेज उत्पीड़न और जान से मारने की नीयत से आग लगाने का गंभीर आरोप लगाया है। पिता रोते हुए न्याय की गुहार लगा रहा है और आरोपियों को कड़ी सज़ा दिलाने की मांग कर रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पूरे घटनाक्रम की गहन छानबीन कर रही है। मामला इलाके में दहशत और आक्रोश का विषय बना हुआ है। पुलिस ने इस मामले में वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है मुकदमा दर्ज किया जा रहा है
65
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 15, 2025 15:53:41
Jodhpur, Rajasthan:बालेसर नेशनल हाईवे संख्या 125 की सड़क सीमा में किये गये समस्त अतिक्रमण कल हटाये जायेगें। नेशनल हाईवे संख्या 125 जोधपुर से पोकरण तक सड़क के सेंटर पोइंट से 50 फिट की दुरी में आगोलाई और बालेसर कस्बे में सड़क के दोनो तरफ सर्विस रोड़ एवं सड़क सीमा में दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखे है। जिसके कारण कस्बे में आने वाले ग्राहकों एवं आमजन को मजबूरी में वाहन सड़क के उपर खड़े करने पड़ते है। जिसके कारण बड़े हादसे होते है। इसलिए एनएचएआई के निर्देशानुसार सड़क के सेंटर पोईंट से दोनो तरफ 50 – 50 फिट की दूरी में किये गये अतिक्रमण आज हटाये जायेगें। इसके लिए एक दिन पूर्व सूचना दे दी गयी हैं। यदि व्यापारी स्वेच्छा से हटाते हैं तो ठीक हैं वरना एनएचएआई की टीम पुलिस जाब्ते के साथ सड़क सीमा से दुकानों के आगे किये गये अतिक्रमणों एवं सड़क सीमा में खड़े सब्जी के ठेलो,पकाेड़ी के ठेलों आदि को हटाया जायेगा ।
80
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 15, 2025 15:53:30
Jodhpur, Rajasthan:_बालेसर केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और जोधपुर के प्रभारी मंत्री और शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर आज शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे और शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ के जन्मदिन के मौके पर सेखाला में आयोजित हुऐ सक्षम शेरगढ़ अभियान कार्यक्रम में भाग लिया । शनिवार को केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और जोधपुर के प्रभारी मंत्री और शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ,ओसियां विधायक भेराराम सियोल सेखाला में श्री बाबूसिंह राठौड़ फाउंडेशन के द्वारा आयोजित हो रहे सक्षम शेरगढ अभियान के तहत आयोजित विशाल रक्तदान शिविर, चिकित्सा शिविर और दिव्यांगजन शिविर में हिस्सा लिया । वही वे जोधपुर से रवाले होने के बाद उन्होंने आगोलाई से लेकर बालेसर तक दर्जनों विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास किया। कुई इंदा में सरपंच तिलोकसिंह इंदा ,कुई जोधा के पुष्पा जुगताराम मेघवाल एवं प्राचार्य सुनिता वर्गी के द्वारा लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके बाद सेखाला में जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़ा के तहत पीएम नरेन्द्र मोदी के लाइव प्रसारण को सुना। इस मौके कई गांवों से आए लोक कलाकारों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इसके बाद अतिथियों ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन दर्शन पर विचार प्रकट किए। इसके केंद्रीय मंत्री शेखावत ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन दर्शन पर विचार प्रकट करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। वहीं उन्होंने पीएम मोदी के द्वारा देश में करवाए गए ऐतिहासिक कार्यों की जानकारी दी। वहीं उन्होंने कहा की परिसीमन का कार्य लगभग पूरा हो गया। और अब जल्द ही पंचायती राज और निकायों के चुनाव होंगे। वहीं प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने धर्मानंतरण विरोधी बिल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, सीईओ आशीष मिश्रा, ओसियां विधायक भेराराम सियोल , जिला अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह , पूर्व प्रधान भंवर सिंह इंदा, बाबूसिंह इंदा, पूर्व मंडल अध्यक्ष गुलाबसिंह सोलंकियातला , सेखाला मंडल अध्यक्ष नाथू सिंह गोगादेव, बालेसर मंडल अध्यक्ष भंवर लाल , चामू सयोजक मनोहर सिंह ठाडिया , बालेसर रूप सिंह इंदा ,कुई इन्दा सरपंच तिलोकसिंह इंदा, पृथ्वीसिंह इंदा , सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे । सक्षम शेरगढ अभियान के तहत आयोजि हुऐ कई कार्यक्रम- इस मौके आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को 53 पेट्रोल से चलने वाली स्कूटी का वितरण , 60 मानसिक मंदता किट, तीन इलेक्ट्रिक व्हील चेयर,30 स्मार्ट फोन,4 स्मार्ट केन का वितरण एवम्,मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 3 लाभार्थियों को लाभ दिया दिया । इस मौके भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की तरफ से कटे हुऐ पांवो के लोगो को पैर बनाकर दिये। विशाल रक्तदानान शिविर आयोजित- वही इस मौके आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में एक हजार से ज्यादा लोगो ने रक्तदान किया । रक्तदाताओं का रक्त संग्रहण शहर के सरकारी अस्पतालों से आयी हुई टीमों ने रक्त संग्रहण किया । इन विकास कार्यो के किये लोकार्पण- केंद्रीय पर्यटन संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ जोधपुर से रवाना होने के बाद दौरे की शुरुआत आगोलाई से की जहाँ उप तहसील आगोलाई के नवीन भवन का शिलान्यास, राजकीय विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा-कक्षों का लोकार्पण, सार्वजनिक प्याऊ, टांका एवं वाचनालय निर्माण कार्यों का शुभारंभ, बाबा रामदेव गौशाला में चारा एवं गुड़ वितरण कार्यक्रम,ग्राम पंचायत उदयसर में पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार,उदयसर में क्षेत्रीय जल प्रदाय योजना का शिलान्यास उप स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन का शिलान्यास किया। इसके बाद ग्राम पंचायत ढाढ़णियां सांसण में पंचायत भवन की चारदीवारी, सरपंच कक्ष एवं स्टाफ कक्ष का लोकार्पण,क्षेत्रीय जल प्रदाय योजना शुभारंभ, खारी बेरी में क्षेत्रीय जल प्रदाय योजना का लोकार्पण किया। इसके बाद बालेसर कस्बे में बार कोउंसिल की तरफ से उनक स्वागत समारोह रखा गया । इसके बाद बालेसर सता में—नया सुलभ कॉम्प्लेक्स, 33/11 केवी सब स्टेशन, क्षेत्रीय जल प्रदाय योजना का लोकार्पण ,माँ चामुंडाराय बाड़ी में दर्शन करने के बाद कुई ईन्दा एवं कुई जोधा में जल परियोजनाएँ दोनों स्थानों पर—प्रमुख जल परियोजनाओं का लोकार्पण, विद्यालय भवनों के मरम्मत कार्यों का शुभारंभ किया, ग्राम पंचायत धीरपुरा में—पौधारोपण संपर्क सड़क नवीनीकरण नव-क्रमोन्नत पशु चिकित्सालय सहित अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण किया चामू–चाबा–खोखर सड़क का सुदृढ़ीकरण कार्य का शुभारंभ, बावड़ी में— तहसील परिसर में पौधारोपण चारागाह विकास कार्य एनएच–125 से सेखाला तक टू-लेन सड़क का लोकार्पण सेखाला में— ब्लॉक आयुष चिकित्सालय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय 132 केवी जीएसएस आईटीआई भवन क्षेत्रीय जल प्रदाय योजना,चारागाह एवं स्वास्थ्य संस्थानों के नए भवन का लोकार्पण और शिलियनायस किया।
53
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Nov 15, 2025 15:53:14
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर- दारोगा पर गैंगरेप पीड़िता से रेप का आरोप, दरोगा और पीड़िता की कई आपत्तिजनक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल। तीन युवकों ने 2024 में महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर अगवा कर किया था गैंगरेप। आरोपी दारोगा ने पीड़िता के पति को हवालात में बंद कर पीटा और छोड़ने के आवाज में मांगी रिश्वत, रिश्वत न देने पर किया रेप। थाना खुर्जा नगर कोतवाली में तैनात है दरोगा शुभम राठी और दरोगा इकराम। दरोगा शुभम राठी पर 50 हजार रुपये की रिश्वत का आरोप, इकराम दरोगा पर गैंगरेप पीड़िता से रेप का आरोप। डीआईजी से मिलने पर पति को फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी का आरोप। थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला。
25
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Nov 15, 2025 15:53:03
84
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 15, 2025 15:49:21
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ प्रशासनिक लापरवाही: मृतक पति का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन करने के बाद भी, राजवती देवी ने अपने पति स्वर्गीय जगदीश प्रसाद का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन किया था. अधिकारियों के चक्कर लगाने के बाद मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की जगह जीवित सरोज देवी का मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिया गया. पीड़ित महिला ने ब्लॉक कार्यालय में सचिव से बार-बार मृत्यु प्रमाण पत्र सही कराने का अनुरोध किया, लेकिन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से जीवित महिला का ही प्रमाण पत्र बन गया. पीड़ित ने एसडीएम से शिकायत की, जिसके बाद एसडीएम के आदेश पर तत्काल प्रभाव से प्रमाण पत्र निरस्त किया गया. क्षेत्रीय सचिव मधु सक्सेना ने कहा कि यह क्लेरिकल मिस्टेक के चलते बना है. क्षेत्र खैर तहसील क्षेत्र चमन नगरिया गांव का मामला. चंद्रशेखर शर्मा ( मृतक का पुत्र)
57
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 15, 2025 15:48:23
Sri Ganganagar, Rajasthan:रायसिंहनगर.बिश्नोई सभा मंदिर के बाहर अध्यक्ष पद विवाद को लेकर जारी धरने का मामला तूल पकड़ गया है। विवाद को शांत कराने के लिए पुलिस प्रशासन और अधिकारियों द्वारा दोनों पक्षों से वार्ता की गई, लेकिन वार्ता विफल रही। वार्ता असफल होने के बाद उपखंड अधिकारी सुभाष चौधरी, तहसीलदार हर्षिता मिड्ढा और सीओ अनु बिश्नोई मौके से वापस लौट आए। मौके पर प्रशासन की मौजूदगी के बावजूद पक्षों के बीच सहमति नहीं बन पाई। मंदिर के बाहर हनुमान चाहर गुट द्वारा सड़क पर धरना जारी है। धरने पर बैठे पक्ष की ओर से आरोप लगाया गया है कि दूसरे पक्ष ने मंदिर को दान में मिली भूमि को बेचने के आरोप लगाए गए। जिसके विरोध में यह आंदोलन चल रहा है। मामले को लेकर समाज में तनाव की स्थिति बनी हुई है, और प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है।
19
comment0
Report
MPManish Purohit
Nov 15, 2025 15:47:44
Mandsaur, Madhya Pradesh:मंदसौर जिले के सुवासरा में भाजपा के अल्पंख्यक नेता अमजद पठान की प्रताड़ना से परेशान होकर एक युवक द्वारा ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या किए जाने के बाद सोमवार को हालात तनावपूर्ण हो गए। घटना के बाद परिजनों और हिंदू संगठनों ने सीतामऊ–मंदसौर मुख्य मार्ग पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी आरोपी अमजद पठान की तत्काल गिरफ्तारी और उसके अवैध मकान को ढहाने की मांग पर अड़े रहे। यह विरोध करीब आठ घंटे तक चला, जिससे मुख्य सड़क पूरी तरह अवरुद्ध रही और आवागमन ठप हो गया। स्थिति को देखते हुए सुवासरा, सीतामाउ, गरोठ और मंदसौर के कई थानों का पुलिस फोर्स घटनास्थल पर तैनात किया गया। एडिशनल एसपी, एसडीओपी, एसडीएम सहित वरिष्ठ अधिकारी लगातार प्रदर्शनकारियों को समझाइश देते रहे। इसी दौरान प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए आरोपी अमजद पठान के अवैध मकान पर कार्रवाई शुरू कर दी। दो जेसीबी मशीनों की मदद से उसके घर को तोड़ने की बड़ी कार्यवाही की गई, जिसमें पुलिस फोर्स भारी संख्या में मौजूद रही मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि अमजद पठान जैसे भू-мाफियाओं की लगातार प्रताड़ना के चलते युवक मानसिक रूप से परेशान था जिसका जिक्र मृतक ने सुसाइड नोट में भी किया हे उसी के चलते उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में गुस्सा फैल गया और बीजेपी नेताओं ओर हिंदू संगठनों ने खुलकर विरोध में भाग लिया। काफी मशक्कत और बातचीत के बाद देर शाम अधिकारियों ने संगठन के नेताओं और परिजनों की मांगों पर लिखित में कार्रवाई का आश्वासन दिया। आश्वासन मिलने के बाद परिवारजन और संगठनों ने आठ घंटे से चल रहा धरना समाप्त कर दिया। इसके बाद शव को सड़क से हटाकर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया और मुख्य मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 15, 2025 15:47:09
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर मेडिकल कॉलेज के बोर्ड से हटाया गया शाहीन का नाम - कैंपस और कार्डियोलॉजी के छात्रावास को भी ATS और क्राइम ब्रांच ने खंगाला - दिल्ली ब्लास्ट कनेक्शन में गिरफ्त में आई लखनऊ की डॉ. शाहीन के खिलाफ कार्रवाई के बाद गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज कानपुर ने बड़ा कदम उठाया है। कॉलेज प्रशासन ने फार्माकोलॉजी विभाग के बोर्ड से उनका नाम हटा दिया है। पूर्व में विभागाध्यक्ष रही डॉ. शाहीन का नाम कई वर्षों से विभागीय बोर्ड पर अंकित था, जिसे शुक्रवार को प्रशासन ने हटवा दिया। कॉलेज सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस और ATS की जांच में सामने आए तथ्यों के बाद की गई है। कॉलेज प्रशासन किसी भी प्रकार की गलत पहचान या संदर्भ से कॉलेज की छवि पर असर न पड़े, इसलिए तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया। विभागीय बोर्ड में संशोधनों के बारे में सूत्रों के अनुसार, यही जांच टीमें यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि डॉ. शाहीन के कॉलेज अवधि में किसी संदिग्ध गतिविधि का संकेत मिला था या नहीं। उनके संपर्क में कौन-कौन लोग थे। वर्षों पुरानी विभागीय गतिविधियों से कोई महत्वपूर्ण लिंक निकलता है या नहीं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top