Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Zafar Ullah

कुरवाई में जननी एक्सप्रेस का बड़ा फर्जीवाड़ा, स्टिंग ऑपरेशन में हुआ खुलासा

ZUZafar UllahNov 11, 2024 02:12:38
:

विदिशा जिले के कुरवाई विधानसभा क्षेत्र में जननी एक्सप्रेस सेवा में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा सामने आया है। महिलाओं और नवजातों की सुरक्षा और सुविधा के लिए शुरू की गई इस सेवा का कुछ चालकों और वेंडरों द्वारा निजी लाभ के लिए दुरुपयोग किया जा रहा है। स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा हुआ कि फर्जी कॉल के आधार पर जननी एक्सप्रेस गाड़ियां घंटों तक ढाबों और पेट्रोल पंपों पर खड़ी रहती हैं जबकि मरीज सहायता के लिए परेशान होते हैं। इस खुलासे ने सिस्टम की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

1
comment0
Report
Dewas455223

शमशाबाद के अमन चौकसे बने मध्य प्रदेश बधिर क्रिकेट टीम के कप्तान

ZUZafar UllahSept 26, 2024 10:11:35
Shamshabad, Madhya Pradesh:

शमशाबाद के अमन चौकसे ने अपनी मेहनत और लगन से मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है। अमन, जो जन्म से ही मूक-बधिर हैं, को मध्य प्रदेश की IDCA नेशनल क्रिकेट टीम का कप्तान चुना गया है। उनकी इस उपलब्धि से शमशाबाद और पूरे मध्य प्रदेश में गर्व की लहर है। अमन की मेहनत और संघर्ष युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन गया है।

0
comment0
Report
Vidisha464228

कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी के विदेश में दिए बयान पर जताई आपत्ति

ZUZafar UllahSept 22, 2024 05:50:56
Sironj, Madhya Pradesh:

कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने विदिशा के लटेरी दौरे पर राहुल गांधी के विदेश में भारत की आलोचना करने के बयान पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि विदेश में जाकर भारत की आलोचना नहीं करनी चाहिए। लक्ष्मण सिंह हाल ही में निधन हुए कांग्रेस कार्यकर्ता के परिजनों को संवेदनाएं देने पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से इस मुद्दे पर अपनी राय साझा की।

1
comment0
Report
Vidisha464228

मध्यप्रदेश में सहायक ग्रेड-तीन बरेले निलंबित

ZUZafar UllahSept 19, 2024 05:21:25
Sironj, Madhya Pradesh:

सहायक ग्रेड-तीन बरेले निलंबित कुरवाई पठारी कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने पदैन कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने एवं म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 की कंण्डिकाओं का उलंघन करने के फलस्वरूप सहायक ग्रेड-3 श्री रत्नदीप बरेले को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है। कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा जारी निलंबन आदेश में उल्लेख है कि पठारी तहसील कार्यालय में पदस्थ रहे सहायक ग्रेड 3 श्री रत्नदीप बरेले को निलंबन काल में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी।

1
comment0
Report
Advertisement
Vidisha464228

विदिशा में दो भाइयों के झगड़े में एक की गई जान

ZUZafar UllahSept 19, 2024 05:14:45
Sironj, Madhya Pradesh:

जिले विदिशा के गुलाबगंज में दो भाइयों के बीच हुए विवाद में एक भाई ने नुकीला डंडा मारकर दूसरे भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसकी बाद में अस्पताल में जान चले गई। पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। गुलाबगंज थाना प्रभारी सुदामा सिहं ठाकुर ने बताया कि गुलाबगंज के धनियाखेड़ी में दो भाई आपस में झगड़ा करने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की।

1
comment0
Report
Advertisement
Back to top