Back
Tripurari Sharan
Sitamarhi843301

सीतामढ़ी पुलिस ने फिशिंग के आरोप में दो गिरफ्तार

Tripurari SharanTripurari SharanAug 10, 2024 10:50:39
Chak Rajopatti, Bihar:

सीतामढ़ी साइबर थाना पुलिस ने फिशिंग के जरिए लोगों के बैंक खातों से पैसे ठगने वाले दो अभियुक्त, मोहम्मद आसिफ इकबाल और मोहम्मद फहद अंसारी को गिरफ्तार किया। दोनों बेतिया जिले के निवासी हैं। उनके पास से 6 मोबाइल फोन और 6 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। शिकायत के आधार पर जांच में उनकी संलिप्तता सामने आई थी।

0
Report
Sitamarhi843314

किसानों ने भारत सरकार के नीतियों के खिलाफ किया प्रदर्शन

Tripurari SharanTripurari SharanAug 10, 2024 07:24:33
Dumra, Bihar:
सीतामढ़ी में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने भारत सरकार के नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया है। सैकड़ों की संख्या में आए किसानों ने जम कर नारेबाजी की और सीतामढ़ी समाहरणालय का घेराव कर प्रदर्शन किया साथ ही सीतामढ़ी डीएम रिची पांडे को अपना मांग पत्र सौंपा। इनकी मांगों में स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश लागू करने समेत कई मुद्दा शामिल है।
1
Report
Sitamarhi843302

नेपाल लौटते हुए कांवरियों का ट्रैक्टर पलटा

Tripurari SharanTripurari SharanAug 05, 2024 11:43:28
Sitamarhi, Bihar:

भारत-नेपाल सीमा पर एक दुर्घटना में कांवरियों से भरा ट्रैक्टर बागमती नदी की नहर में पलट गया। इस हादसे में एक 54 वर्षीय महिला कांवरिया की मौके पर ही जान चली   गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। करीब 25 कांवरिया सीतामढ़ी जिले के मढिया मनकेश्वर नाथ धाम मंदिर से जलाभिषेक करके नेपाल लौट रहे थे।

0
Report
Sitamarhi843302

मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव ने सीतामढ़ी में दिवंगत BJP नेता प्रभात झा को दी श्रद्धांजलि

Tripurari SharanTripurari SharanAug 01, 2024 10:08:49
Sitamarhi, Bihar:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सीतामढ़ी पहुंचे और बीजेपी के वरिष्ठ नेता दिवंगत प्रभात झा के परिवारजनों से शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने प्रभात झा के पैतृक गांव कोरियाही में जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे, जिसमें जिला पदाधिकारी रिची पांडेय और एसपी मनोज कुमार तिवारी अपनी टीम के साथ मुस्तैद रहे। कई वरिष्ठ नेता, मंत्री, सांसद और विधायक श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे।

0
Report
Advertisement
Sitamarhi843302

जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की लाठी से युवक की पिटाई

Tripurari SharanTripurari SharanJul 26, 2024 09:51:50
Sitamarhi, Bihar:

सीतामढ़ी के जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस की बेरहमी सामने आई है। एक युवक की ट्रेन में किसी बात को लेकर बहस के बाद जीआरपी कर्मियों ने उसे इतना पीटा कि उसका पेट फट गया। पीड़ित फुरकान और उसके परिजनों का कहना है कि वे रिश्तेदारों को ट्रेन पकड़वाने पहुंचा था तभी जीआरपी के सिपाही दयानंद पासवान और अन्य रेलकर्मियों ने लाठी से जमकर पिटाई की। जीआरपी कांस्टेबल दयानंद पासवान ने कहा कि युवक का पेट पैसेंजरों के झगड़े में फटा है।

0
Report
Sitamarhi843314

हत्या करने की फिराक में 4 हथियारबंद अपराधी गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

Tripurari SharanTripurari SharanJul 25, 2024 13:57:33
Bhauparsad, Bihar:

सीतामढ़ी में बथनाहा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 4 हथियारबंद अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 2 देशी कट्टा और 7 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। बताया जा रहा है की मोबाइल के जरिए रंगदारी की मांग की गई थी, रंगदारी नहीं देने पर हत्या की नियत से रानी पूल पर सभी अपराधी घात लगाए खड़े थे।

2
Report
Sitamarhi843314

सीतामढ़ी में जेडीयू के पूर्व सांसद ने मोदी सरकार के बजट पर जताया अफसोस

Tripurari SharanTripurari SharanJul 25, 2024 04:12:02
Dumra, Bihar:

मोदी सरकार के बजट में बिहार के लिए अच्छा पैकेज मिलने के बाद कई प्रतिक्रियाएं आई हैं। इसी बीच सीतामढ़ी में जेडीयू के पूर्व सांसद सुनील कुमार पिंटू ने केंद्र सरकार की सराहना की लेकिन अफसोस भी जताया। उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में राजगीर, गया और नालंदा को विकसित करने की बात की गई लेकिन माता सीता की धरती सीतामढ़ी का जिक्र नहीं किया गया जो निराशाजनक है।

1
Report
Sitamarhi843314

सीतामढ़ी में बुजुर्ग ने नदी में कूदकर की ली खुद की जान

Tripurari SharanTripurari SharanJul 24, 2024 04:57:01
Muradpur, Bihar:

सीतामढ़ी शहर की लखनदेई नदी में एक अधेड़ व्यक्ति ने छलांग लगाकर खुद की जान ले ली। एसडीआरएफ की टीम ने शव को नदी से बाहर निकाला। मृतक की पहचान मेहसौल ओपी क्षेत्र के वार्ड 22 निवासी सतीश शाह उर्फ भुट्टू शाह के रूप में हुई। वह समोसा और चाय की दुकान चलाते थे। घरेलू विवाद के कारण खुद की जान लेने की आशंका जताई जा रही है।

2
Report
Sitamarhi843302

सीतामढ़ी और शिवहर में बाढ़ आने का खतरा

Tripurari SharanTripurari SharanJul 12, 2024 12:34:17
Riga, Bihar:

लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण सीतामढ़ी और शिवहर जिलों की नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। सूचना के अनुसार बागमती नदी कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। वहीं सीतामढ़ी में कटौझा, सोनाखान और सुंदरपुर अधवारा में, तथा शिवहर में डुबाधार पर बागमती का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। साथ ही जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है और स्थिति पर नजर रख रहा है।

0
Report
Sitamarhi843301

सीतामढ़ी के JDU सांसद ने बताया- पीएम मोदी ने पुनौरा धाम के लिए दि 500 करोड़ रुपए की राशि

Tripurari SharanTripurari SharanJun 20, 2024 11:45:24
Sitamarhi, Bihar:

सीतामढ़ी के JDU सांसद ने प्रेस वार्ता में बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बिहार दौरे के दौरान सीतामढ़ी को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम के विकास के लिए 500 करोड़ रुपए की राशि की घोषणा की है। वहीं इस घोषणा के बाद सीतामढ़ी की जनता में खुशी की लहर है।

0
Report
Sitamarhi843314

सीतामढ़ी के JDU सांसद देवेश चंद्र ठाकुर अपने बयान पर बैकफुट होते दिखाई दिए

Tripurari SharanTripurari SharanJun 20, 2024 11:19:37
Dumra, Bihar:

सीतामढ़ी के JDU सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने अपने विवादित बयान पर बैकफुट लिया है। आपको बता दें कि प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि उनकी भावनाओं को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि अगर अच्छा काम करता है, लेकिन वोट नहीं पाता तो उसे अपनी बात रखने की आजादी है। वही देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा, "मैं कल भी सबके लिए खड़ा था, आज भी सबके लिए खड़ा हूं।"

1
Report
Sitamarhi843301

सीतामढ़ी पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे 10 अपराधियों को किया गिरफ्तार

Tripurari SharanTripurari SharanJun 19, 2024 11:19:53
Sitamarhi, Bihar:

सीतामढ़ी पुलिस ने बाजपट्टी थाना क्षेत्र में डकैती की योजना बना रहे 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने इन अपराधियों से 5 अवैध हथियार, 9 अवैध कारतूस, लूटे गए जेवरात और नगदी भी बरामद की। साथ ही इस मुठभेड़ से पुलिस को लंबे समय से चल रही डकैती की घटनाओं पर लगाम लगाने में मदद मिली है। वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध नियंत्रित होने की उम्मीद है।

1
Report
Sitamarhi843301

सीतामढ़ी से कम वोटों से जीते JDU सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के बिगड़े बोल

Tripurari SharanTripurari SharanJun 18, 2024 10:07:41
Sitamarhi, Bihar:

सीतामढ़ी से नव निर्वाचित जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर का चुनावी नतीजों पर दर्द सामने आ गया है। उन्होंने कम वोटों से जीत दर्ज कराने पर अफसोस जताया। देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि वे पिछले 22 सालों से राजनीति में सक्रिय हैं और इस दौरान यादव और मुस्लिम समुदाय के लोगों का सबसे ज्यादा काम किया लेकिन अब वे इन दोनों समुदायों के किसी भी व्यक्ति का कोई काम नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि कोई अगर इस जाति का है और मेरे पास काम करवाने आता है तो आए चाय-नाश्ता करे और वापस जाए मैं उनका काम नहीं करूंगा।

1
Report
Sitamarhi843318

सीतामढ़ी में पति-पत्नी के बीच हिंसक झड़प में दोनों ने की एक दूसरे की ली जान

Tripurari SharanTripurari SharanJun 15, 2024 06:28:51
Bokhra, Bihar:

सीतामढ़ी के बोखरा थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच हुई हिंसक झड़प में गई दोनों की जान। घरेलू विवाद के चलते दोनों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियार से हमला किया जिसके चलते पत्नी की मौके पर ही जान चली गई जबकि पति की मुजफ्फरपुर के CHC में इलाज के दौरान जान चली गई। सूचना के अनुसार पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

0
Report
Sitamarhi843302

निजी अस्पताल में लगी भीषण आग, लाखों रुपए की संपत्ति का हुआ नुकसान

Tripurari SharanTripurari SharanJun 14, 2024 10:40:41
Sitamarhi, Bihar:
सीतामढ़ी शहर के बीचों बीच एक निजी क्लीनिक में भीषण अगलगी की घटना हुई है। जिसमे लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हो गया है। शॉट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना पर अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया है। डॉक्टर दीपक कुमार के निजी अस्पताल में अगलगी की घटना हुई है।
1
Report
Sitamarhi843301

सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर रेलवे खंड पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की गई जान

Tripurari SharanTripurari SharanJun 13, 2024 10:33:10
Sitamarhi, Bihar:

सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर रेलवे खंड पर एक युवक की जान चली गई है। यह घटना विश्वनाथपुर गुमटी के समीप हुई है। मौके पर रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक डुमरा प्रखंड के धर्मबना गांव का निवासी था। इस घटना के बाद रेलवे पुलिस जांच में जुट गई है।

1
Report
Sitamarhi843302

सीतामढ़ी में विशेष अभियान, बाल श्रम से आठ बच्चों को किया गया मुक्त

Tripurari SharanTripurari SharanJun 13, 2024 10:31:05
Sitamarhi, Bihar:

सीतामढ़ी में विशेष किशोर पुलिस इकाई और बचपन बचाओ आंदोलन की संयुक्त टीम ने बाल श्रम एवं बाल तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान के तहत आठ बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाया गया है। इन बच्चों को मुक्त करने के बाद नियोजकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो रही है। मुक्त बच्चों को बाल कल्याण समिति सीतामढ़ी के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

1
Report