Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sushil Kumar Baxla
Surguja497001

अंबिकापुर में बेकरी की गुणवत्ता की जांच, खराब खाद्य पदार्थ नष्ट कर जुर्माना लगाया

Sushil Kumar BaxlaSushil Kumar BaxlaJul 26, 2024 12:58:38
Ambikapur, Chhattisgarh:

वर्षा के मौसम के दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांचने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने अंबिकापुर की बेकरियों का औचक निरीक्षण किया। न्यू इंडियन बेकरी और मुमताज बेकरी में खराब गुणवत्ता की ब्रेड और टोस्ट पाए गए। लगभग 10 किलो खराब खाद्य पदार्थ को मौके पर नष्ट किया गया। दोनों बेकरी पर खाद्य पदार्थों के उचित रखरखाव और सफाई के अभाव में पांच-पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।

1
comment0
Report
Surguja497001

कलेक्टर के निर्देश पर खाद और बीज दुकानों का औचक निरीक्षण, नोटिस जारी

Sushil Kumar BaxlaSushil Kumar BaxlaJul 26, 2024 12:54:41
Ambikapur, Chhattisgarh:

कलेक्टर विलास भोसकर के निर्देश पर कालाबाजारी रोकने के लिए जिले में कृषि उड़नदस्ता टीम द्वारा खाद और बीज विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण जारी है। विकासखंड अम्बिकापुर में उड़नदस्ता टीम ने विश्वास कृषि सेवा केन्द्र, साईं कृषि सेवा केंद्र, और उमेश बीज दुकान सरगवां का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों और अनियमितताओं के आधार पर सभी विक्रेताओं को नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब देने को कहा गया है। उर्वरक निरीक्षक जे आलम ने बताया कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

1
comment0
Report
Surguja497001

दरिमा में चोरी के इरादे से घुसे आरोपी को गिरफ्तार किया गया

Sushil Kumar BaxlaSushil Kumar BaxlaJul 26, 2024 12:51:50
Ambikapur, Chhattisgarh:

दरिमा थाना क्षेत्र में प्रार्थी मनीष पन्ना ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके परिवार वाले पोड़ीपा दरिमा स्थित मकान के ऊपर के कमरे में सो रहे थे। देर रात घर के दरवाजा तोड़ने की आवाज सुनकर प्रार्थी की मां ने उन्हें सूचित किया कि घर में कोई घुसा हुआ है। प्रार्थी और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और देखा कि गांव का सिनोद एक्का घर के दरवाजे को तोड़कर चोरी की नीयत से अंदर छिपा हुआ था। प्रार्थी ने डायल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद आरोपी सिनोद एक्का को गिरफ्तार कर लिया गया।

1
comment0
Report
Surguja497001

अंबिकापुर में न्यायालय परिसर के सामने बिजली तार में झूल रहा पेड़ का डंगाल, बड़ी दुर्घटना का खतरा

Sushil Kumar BaxlaSushil Kumar BaxlaJul 25, 2024 05:42:47
Ambikapur, Chhattisgarh:

अंबिकापुर शहर के न्यायालय परिसर के सामने विद्युत विभाग की लापरवाही से बिजली के तार में पेड़ का डंगाल झूल रहा है। यह स्थिति किसी बड़ी दुर्घटना का संकेत दे रही है क्योंकि न्यायालय में रोजाना हजारों लोग पहुंचते हैं। विद्युत विभाग हर साल मेंटेनेंस के नाम पर पेड़ों की कटाई करके बिजली की कटौती करता है लेकिन इस तरह की लापरवाही से समस्या बनी हुई है। विभाग को तुरंत ध्यान देने और आवश्यक कार्रवाई करने की जरूरत है।

0
comment0
Report
Advertisement
Surguja497001

अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में फ्लड लाइट टावर लगाने का काम शुरू

Sushil Kumar BaxlaSushil Kumar BaxlaJul 25, 2024 05:39:33
Ambikapur, Chhattisgarh:

अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में फ्लड लाइट टावर लगाने का काम शुरू हो गया है। इसके लिए उच्च क्षमता वाले क्रेन का उपयोग किया जा रहा है जिसका एक दिन का किराया तीन लाख रुपये है। यह कार्य मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। पहले चरण में चार फ्लड लाइट लगाए जाएंगे। बेस का निर्माण पहले ही पूरा किया जा चुका था और टावर भी आ चुका था लेकिन तकनीकी कारणों से लाइट लगाने का काम रुका हुआ था। अब सभी बाधाएं दूर हो चुकी हैं और क्रेन के माध्यम से टावर को खड़ा किया जा रहा है।

0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top