कलेक्टर विलास भोसकर के निर्देश पर कालाबाजारी रोकने के लिए जिले में कृषि उड़नदस्ता टीम द्वारा खाद और बीज विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण जारी है। विकासखंड अम्बिकापुर में उड़नदस्ता टीम ने विश्वास कृषि सेवा केन्द्र, साईं कृषि सेवा केंद्र, और उमेश बीज दुकान सरगवां का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों और अनियमितताओं के आधार पर सभी विक्रेताओं को नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब देने को कहा गया है। उर्वरक निरीक्षक जे आलम ने बताया कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।