अंबिकापुर में बेकरी की गुणवत्ता की जांच, खराब खाद्य पदार्थ नष्ट कर जुर्माना लगाया
वर्षा के मौसम के दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांचने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने अंबिकापुर की बेकरियों का औचक निरीक्षण किया। न्यू इंडियन बेकरी और मुमताज बेकरी में खराब गुणवत्ता की ब्रेड और टोस्ट पाए गए। लगभग 10 किलो खराब खाद्य पदार्थ को मौके पर नष्ट किया गया। दोनों बेकरी पर खाद्य पदार्थों के उचित रखरखाव और सफाई के अभाव में पांच-पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।
कलेक्टर के निर्देश पर खाद और बीज दुकानों का औचक निरीक्षण, नोटिस जारी
कलेक्टर विलास भोसकर के निर्देश पर कालाबाजारी रोकने के लिए जिले में कृषि उड़नदस्ता टीम द्वारा खाद और बीज विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण जारी है। विकासखंड अम्बिकापुर में उड़नदस्ता टीम ने विश्वास कृषि सेवा केन्द्र, साईं कृषि सेवा केंद्र, और उमेश बीज दुकान सरगवां का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों और अनियमितताओं के आधार पर सभी विक्रेताओं को नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब देने को कहा गया है। उर्वरक निरीक्षक जे आलम ने बताया कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
दरिमा में चोरी के इरादे से घुसे आरोपी को गिरफ्तार किया गया
दरिमा थाना क्षेत्र में प्रार्थी मनीष पन्ना ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके परिवार वाले पोड़ीपा दरिमा स्थित मकान के ऊपर के कमरे में सो रहे थे। देर रात घर के दरवाजा तोड़ने की आवाज सुनकर प्रार्थी की मां ने उन्हें सूचित किया कि घर में कोई घुसा हुआ है। प्रार्थी और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और देखा कि गांव का सिनोद एक्का घर के दरवाजे को तोड़कर चोरी की नीयत से अंदर छिपा हुआ था। प्रार्थी ने डायल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद आरोपी सिनोद एक्का को गिरफ्तार कर लिया गया।
अंबिकापुर में न्यायालय परिसर के सामने बिजली तार में झूल रहा पेड़ का डंगाल, बड़ी दुर्घटना का खतरा
अंबिकापुर शहर के न्यायालय परिसर के सामने विद्युत विभाग की लापरवाही से बिजली के तार में पेड़ का डंगाल झूल रहा है। यह स्थिति किसी बड़ी दुर्घटना का संकेत दे रही है क्योंकि न्यायालय में रोजाना हजारों लोग पहुंचते हैं। विद्युत विभाग हर साल मेंटेनेंस के नाम पर पेड़ों की कटाई करके बिजली की कटौती करता है लेकिन इस तरह की लापरवाही से समस्या बनी हुई है। विभाग को तुरंत ध्यान देने और आवश्यक कार्रवाई करने की जरूरत है।
अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में फ्लड लाइट टावर लगाने का काम शुरू
अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में फ्लड लाइट टावर लगाने का काम शुरू हो गया है। इसके लिए उच्च क्षमता वाले क्रेन का उपयोग किया जा रहा है जिसका एक दिन का किराया तीन लाख रुपये है। यह कार्य मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। पहले चरण में चार फ्लड लाइट लगाए जाएंगे। बेस का निर्माण पहले ही पूरा किया जा चुका था और टावर भी आ चुका था लेकिन तकनीकी कारणों से लाइट लगाने का काम रुका हुआ था। अब सभी बाधाएं दूर हो चुकी हैं और क्रेन के माध्यम से टावर को खड़ा किया जा रहा है।
अंबिकापुर में नगर निगम ने बिना सूचना के तोड़ा घर, रिश्वत की मांग का आरोप
अंबिकापुर नगर निगम की उड़नदस्ता टीम ने बौरीपारा स्थित बुधनी बाई के नाम से पट्टे की जमीन में बने घर को तोड़ दिया। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि नगर निगम ने बिना किसी पूर्व सूचना के घर को तोड़ा और उड़नदस्ता टीम ने 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी जिसे देने से मना करने पर कार्रवाई की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने नगर निगम अमले को बचाने की कोशिश की जबकि तहसीलदार ने आश्वस्त किया कि जमीन की पुनः जांच कराई जाएगी और रिश्वत की मांग की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी की गिरी छत
बेलखरिखा गांव के महादेवपारा में आंगनबाड़ी की छत गिरने से दो महिलाएं और दो बच्चे घायल हो गए। घायलों को उपचार के बाद घर भेजा गया। महिला बाल विकास अधिकारी ने मौके का जायजा लिया और आंगनबाड़ी को नजदीकी स्कूल में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। अधिकारी ने अन्य जर्जर आंगनबाड़ी भवनों की जांच का भी आदेश दिया।
सरगुजा में मलेरिया के खतरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने दिया अलर्ट
सरगुजा जिले में मलेरिया के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। हाल ही में 8-9 मलेरिया मरीजों की पुष्टि हुई थी, जिनका इलाज कर उन्हें स्वस्थ होने पर घर भेज दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यह समय मलेरिया के लिए उपयुक्त है। विभाग बचाव के उपायों की जानकारी लोगों को दे रहा है और स्थिति पर नजर रख रहा है।
धौरपुर में पीकप लूट मामले के चलते एक और आरोपी हुआ गिरफ्तार
धौरपुर थाना क्षेत्र में हुई पीकप वाहन लूट के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले दो आरोपी पकड़े जा चुके थे। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन, लूटा गया पीकप और 18 नग सरई लकड़ी बरामद की है, जिनकी कीमत लगभग 11 लाख रुपये है। आरोपियों ने पीड़ित से 2 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी थी।
सरगुजा में कलेक्टर ने नदी पार कर मैनपाट के दुर्गम क्षेत्रों का किया निरीक्षण
सरगुजा कलेक्टर ने मैनपाट के दुर्गम क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने पथरीले मार्गों और नदी पार कर पैदल चलकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शिक्षा की गुणवत्ता की जांच के लिए स्कूलों का निरीक्षण किया। डाड़केसरा के हाई स्कूल में शिक्षकों की लापरवाही पर फटकार लगाई और स्पष्टीकरण मांगा। एक छात्र के पहाड़े सुनाने पर प्रोत्साहित करते हुए उसे पेन भेंट किया।
अंबिकापुर में सावन के पहले सोमवार पर शंकर घाट मंदिर में भक्तों की भीड़
अंबिकापुर के शंकर घाट शिव मंदिर में सावन के पहले सोमवार पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सैकड़ों भक्तों ने मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं ने बेलपत्र और जल चढ़ाकर भगवान शिव की आराधना की और अपनी मनोकामनाएं मांगीं। मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई।
पूर्व डिप्टीसीएम टीएस सिंह देव ने अंबिकापुर के राजीव भवन में विधानसभा घेराव को लेकर की चर्चा
पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव सरगुजा दौरे पर रहे। जहां उन्होंने 24 तारीख को होने वाले विधानसभा का घेराव को लेकर रणनीति तय की गई। इस बैठक का आयोजन अंबिकापुर के राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय में किया गया। जिसमें विधानसभा घेराव को लेकर चर्चा की गई। इस घेराव में कौन-कौन पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस पर भी रणनीति बयाना गया साथ ही कांग्रेस के ज्यादा से ज्यादा लोग इस विधानसभा घेराव में शामिल हो इसके लिए पूर्व डिप्टी सीएम ने अपील किया।
काराबेल पुलिया के पास दो व्यक्ति गिरे, एक की मौत
काराबेल पुलिया के पास में मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति गिर गए। दोनों के सिर पर गंभीर चोट लगी और एक की मौके मौत हो गई। वहीं एक की सांस चल रही थी उसे एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की उम्र 25 वर्ष थी वहीं दूसरे की उम्र भी लगभग 23 वर्ष थी। हादसे की खबर सुनकर दोनों के परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहीं सीतापुर की पुलिस कानूनी कार्यवाही में जुट गई।
अंबिकापुर में फरार अवैध गांजा तस्कर हुआ गिरफ्तार
अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में सरगुजा पुलिस ने एक फरार अवैध गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी अर्टिगा कार से गांजा की तस्करी कर रहा था और घटना के दिन से फरार था। साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को पकड़ा गया। पुलिस ने पहले ही 50 किलोग्राम गांजा (कीमत लगभग 10 लाख रुपये) और घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार बरामद कर ली थी। आरोपी से मोबाइल और सिम भी जब्त किए गए हैं। अन्य संबंधित आरोपियों की तलाश जारी है।
सीतापुर में ठेकेदार पर FIR दर्ज आदिवासी समाज ने किया था थाने का घेराव
सरगुजा जिले के सीतापुर में एक ठेकेदार द्वारा राजमिस्त्री की कथित पिटाई और गायब होने के मामले में सर्व आदिवासी समाज ने थाने का घेराव किया। वहीं घटना 7 जून को हुई, जब स्कूल निर्माण कार्य में लगे राजमिस्त्री दीपेश पर चोरी का आरोप लगा। ठेकेदार अभिषेक पांडे ने उसे उठाकर पीटा, जिसके बाद वह लापता हो गया। साथ ही पीड़ित की पत्नी की शिकायत पर पहले कार्रवाई नहीं हुई। समाज के दबाव के बाद पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ FIR दर्ज की।
अंबिकापुर में थोक विक्रेता की दुकान से 1.7 लाख की हुई चोरी
अंबिकापुर के खरसिया नाका स्थित हरि ओम ट्रेडर्स नामक थोक विक्रेता की दुकान में बीती रात चोरी की घटना हुई। चोरों ने दुकान से 1,70,000 रुपए नगद चुरा लिए। दुकानदार के अनुसार, चोर रात 3 बजे दुकान में घुसे और गल्ले में रखे पैसे ले गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दुकानदार ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
बतौली हाई स्कूल में शिक्षक का छात्र पर थप्पड़ का वीडियो वायरल
सरगुजा जिले के बतौली हाई स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान एक शिक्षक द्वारा छात्र को थप्पड़ मारने और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने वीडियो के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। शिक्षक ने बताया कि स्थानीय विधायक रामकुमार टोप्पो के अनुशासन पर जोर देने के कारण उन्होंने ऐसा किया। विधायक ने शिक्षकों को अनुशासन न बनाए रखने पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी।
सरगुजा पुलिस को मिला आधुनिक इंटरसेप्टर वाहन
सरगुजा पुलिस को एक नया इंटरसेप्टर वाहन मिला है, जिसे एसपी योगेश पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन 360 डिग्री एंगल में घूमने वाले आधुनिक कैमरे से लैस है। इसमें स्पीड रडारगन, ब्रेथ एनालाइजर और सर्विलांस कैमरे जैसी अत्याधुनिक सुविधाएँ हैं। एसपी ने बताया कि यह वाहन सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण, तेज रफ्तार वाहनों और यातायात नियम तोड़ने वाले चालकों पर कार्रवाई में सहायक होगा। इससे ओवर स्पीडिंग, ड्रिंक एंड ड्राइव और अन्य यातायात नियम उल्लंघनों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
अंबिकापुर में वार्ड 22 के वासियों ने सामुदायिक भवन के लिए जमीन खाली करवाने की मांग की
अंबिकापुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 22 घुटरापारा के वासियों ने सामुदायिक भवन बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा है। वार्डवासियों ने शिकायत की है कि महकुल समाज द्वारा यज्ञ के बाद उस जगह पर कब्जा किया जा रहा है। उन्होंने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर जमीन खाली करवाने और सामुदायिक भवन बनाने की मांग की है। साथ ही वार्डवासियों ने नगर निगम पर आरोप लगाया कि उन्होंने गरीब के घर को तोड़ दिया, लेकिन रसूखदार लोगों के घरों को तोड़ने में असमर्थ नजर आ रहे हैं।
अंबिकापुर में अज्ञात अधेड़ की अस्पताल में गई जान
अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में अग्रसेन चौक के पास एक अज्ञात अधेड़ बेहोश मिला। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर 112 की टीम ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। साथ ही पुलिस ने बताया कि व्यक्ति सांवले रंग का है, लगभग 5.30 फीट लंबा है। सूचना के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के बाद मर्च्युरी में रखा गया है। पुलिस अब मृतक की पहचान करने में जुटी है।
उदयपुर में कोयला ट्रेलर से गाय की गई जान जिसके चलते ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम साल्ही में PEKB कोल खदान से कोयला ढो रहे एक अज्ञात ट्रेलर ने गाय को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही उसकी जान चली गई। साथ ही घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पंचायत भवन के सामने सड़क जाम कर दिया और कोयला परिवहन रोकने की मांग की। वहीं मवेशी मालिक पंचम राम कुसरो और अन्य ग्रामीणों ने तहसीलदार और टीआई उदयपुर को ज्ञापन सौंपा और अडानी कंपनी ने मवेशी मालिक को 10,000 रुपये हर्जाना दिया है।
बतौली के मानपुर में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर जिसके चलते 7 घर हुए ध्वस्त
बतौली तहसील के मानपुर में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। जिसके चलते बुलडोजर चलाकर 7 घरों को तोड़ा गया। वहीं कब्जाधारियों ने इस कार्रवाई का विरोध किया और कहा कि वे 15 साल से वहां रह रहे थे। साथ ही उन्होंने प्रशासन पर द्वेषपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया। सूचना के अनुसार एसडीएम ने बताया कि यह जमीन एकलव्य विद्यालय के लिए आवंटित थी और कब्जाधारियों ने इस पर अवैध कब्जा कर रखा था। सूत्रों के मुताबिक कार्रवाई के दौरान कब्जाधारियों के परिजनों को हिरासत में लिया गया।
मैनपाट में बंजारी मंदिर में तोड़फोड़ करने वाला का आरोपी हुआ गिरफ्तार
मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र में स्थित बंजारी माता मंदिर में हुई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि दो दिन पहले मंदिर में क्षति पहुंचाई गई थी। जांच के दौरान संदिग्ध राजू खेस (32) को पकड़ा गया, जिसने अपराध स्वीकार कर लिया। साथ ही गर्भगृह सुरक्षित रहा, लेकिन बाहर रखे देवी के प्रतीक को क्षतिग्रस्त किया गया था और आरोपी नशे का आदी बताया जा रहा है।
मैनपाट कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र में बंजारी मंदिर में हुई तोड़फोड़
सरगुजा जिले के मैनपाट स्थित कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र में टाइगर पॉइंट के पास बंजारी मंदिर में तोड़फोड़ की घटना हुई। वहीं बीती रात असामाजिक तत्वों ने मंदिर की मूर्तियों को तोड़कर बाहर फेंक दिया और मंदिर में लगे झंडों को जला दिया। साथ ही इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है।
मैनपाट के ग्राम कुनिया कला में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा को कराया गया मुक्त
मैनपाट के कुनियाकला में 35 एकड़ नर्सरी की शासकीय भूमि को कब्जा किया गया था। जिसकी सूचना तहसीलदार को मिलने पर कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचे एसडीएम, तहसीलदार सहित कमलेश्वरपुर थाना प्रभारी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान कब्जा किए गए जमीन को जेसीबी की मदद से मुक्त करवाया गया है।
मोहर्रम पर शराब दुकानों का बंद नहीं हुआ, अंबिकापुर के गंगापुर में आबकारी विभाग की सख्ती
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में मोहर्रम के मौके पर जिला प्रशासन ने शुष्क दिवस घोषित किया था। इस अवसर पर सभी देसी और विदेशी मदिरा दुकानों को बंद करने के निर्देश जारी किए गए थे। हालांकि, अंबिकापुर के गंगापुर क्षेत्र में एक शराब दुकान ने इस निर्देश की अवहेलना की और समय पर बंद नहीं हुआ। इसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकान के प्रबंधकों को तीखी टिप्पणी सुनाई और अंत में दुकान को सील बंद कर दिया।