
Mirzapur - भैंसा गांव में खाद्य विभाग का बड़ा छापा, तीन कुंटल नकली छेना नष्ट
मिर्जापुर कछवां क्षेत्र के भैंसा गांव के पाल बस्ती में सोमवार को अचानक पहुंची खाद्य विभाग की टीम न पांच घरों पर छापा मार कर करीब तीन कुंटल नकली छेना नष्ट कराया। खाद्य विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर डॉ मंजुला सिंह के नेतृत्व में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनएन झा व खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, रवि शेखर कुशवाहा, विवेक मौर्य की टीम ने पुलिस बल व राजस्व की टीम के साथ पांच घरों में छापा मार कर छेना का सैंपल लिया। वही मौके से करीब तीन कुंटल नकली छेना नष्ट कराया और मौके से मिल्क पाउडर भी पाया गया जोकि बेहद खराब स्थिति में पाया गया। करीब 6 घंटे तक छापेमारी कर ऑपरेशन चलाया गया।
मिर्जापुरः शहीद चंद्रप्रकाश पटेल का पार्थिव शरीर देख पत्नी हुई बेसुध
कछवां क्षेत्र के नरायनपुर गांव निवासी सेना का जवान अमर शहीद चंद्रप्रकाश पटेल (31) पुत्र राजनाथ पटेल की पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पत्नी स्नेहा अपने पति चंद्रप्रकाश का पार्थिव शरीर देखते ही बेसुध हो गई।
मिर्जापुरः पैतृक गांव पहुंचा शहीद जवान चंद्र प्रकाश पटेल का पार्थिव शरीर
कछवां क्षेत्र के निवासी शहीद जवान चंद्र प्रकाश पटेल का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा। इस दौरान श्रद्धांजलि देने के लिए भारी संख्या में गांव और आसपास के लोग उमड़े। शहीद जवान का शव पहुंचते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। राजकीय सम्मान के साथ उनके पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दी गई। राजस्थान के सूरजगढ़ में 99 बटालियन में चंद्र प्रकाश तैनात थे। बटालियन में अभ्यास के दरमियान बारूद फटने से उनकी मौत हो गई थी।
Mirzapur - न्याय की गुहार लगाने थाने पहुंचे आप नेता को दरोगा ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
मिर्ज़ापुर, कछवां थाना पर तैनात दरोगा व हल्का प्रभारी द्वारा पीड़ित को दौड़ाकर मारने का मामला प्रकाश में आया है। वही रविवार को आगजनी की शिकायत करने स्थानीय थाने पर पहुंचे गड़ौली गांव निवासी पीड़ित ओमप्रकाश बिंद को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर लात घूसों से मारा गया और साथ में आई महिलाओं को भद्दी-भद्दी गालियां दी. ऐसा आरोप पीड़ित ने स्थानीय थाने पर तैनात एक दरोगा व हल्का प्रभारी पर लगाया है। वही पीड़ित ओमप्रकाश आम आदमी पार्टी का मझवां विधानसभा अध्यक्ष बताया जा रहा है।
Mirzapur - मंडल अध्यक्ष के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया नामांकन, चुनाव अधिकारी ने की अपील
मिर्जापुर ,आदर्श नगर पंचायत कछवां क्षेत्र में स्थित कैम्ब्रिज कॉलेज परिसर में रविवार को भाजपा के संगठन चुनाव को लेकर मंडल अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया गया। कछवां मंडल के लिए चुनाव अधिकारी के रुप में पहुंचे जिला महामंत्री हरिशंकर पटेल के नेतृत्व में कुल 18 फार्म लिए गये। जिनमें दो महिला समेत कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। मंडल अध्यक्ष पद के लिए एक महिला व सात पुरुष और जिला प्रतिनिधि के लिए एक महिला व तीन पुरुषों ने नामांकन किया।