मिर्जापुर कछवां क्षेत्र के भैंसा गांव के पाल बस्ती में सोमवार को अचानक पहुंची खाद्य विभाग की टीम न पांच घरों पर छापा मार कर करीब तीन कुंटल नकली छेना नष्ट कराया। खाद्य विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर डॉ मंजुला सिंह के नेतृत्व में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनएन झा व खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, रवि शेखर कुशवाहा, विवेक मौर्य की टीम ने पुलिस बल व राजस्व की टीम के साथ पांच घरों में छापा मार कर छेना का सैंपल लिया। वही मौके से करीब तीन कुंटल नकली छेना नष्ट कराया और मौके से मिल्क पाउडर भी पाया गया जोकि बेहद खराब स्थिति में पाया गया। करीब 6 घंटे तक छापेमारी कर ऑपरेशन चलाया गया।