Back
Shivam Modanwal
Mirzapur231501blurImage

मिर्जापुरः शहीद चंद्रप्रकाश पटेल का पार्थिव शरीर देख पत्नी हुई बेसुध

Shivam ModanwalShivam ModanwalDec 17, 2024 17:04:09
Kachhawan, Uttar Pradesh:

कछवां क्षेत्र के नरायनपुर गांव निवासी सेना का जवान अमर शहीद चंद्रप्रकाश पटेल (31) पुत्र राजनाथ पटेल की पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पत्नी स्नेहा अपने पति चंद्रप्रकाश का पार्थिव शरीर देखते ही बेसुध हो गई।

0
Report
Mirzapur231501blurImage

मिर्जापुरः पैतृक गांव पहुंचा शहीद जवान चंद्र प्रकाश पटेल का पार्थिव शरीर

Shivam ModanwalShivam ModanwalDec 17, 2024 16:12:55
Kachhawan, Uttar Pradesh:

कछवां क्षेत्र के  निवासी शहीद जवान चंद्र प्रकाश पटेल का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा।  इस दौरान श्रद्धांजलि देने के लिए भारी संख्या में गांव और आसपास के लोग उमड़े। शहीद जवान का शव पहुंचते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। राजकीय सम्मान के साथ उनके पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दी गई। राजस्थान के सूरजगढ़ में 99 बटालियन में चंद्र प्रकाश तैनात थे। बटालियन में अभ्यास के दरमियान बारूद फटने से उनकी मौत हो गई थी।

0
Report
Mirzapur231501blurImage

Mirzapur - न्याय की गुहार लगाने थाने पहुंचे आप नेता को दरोगा ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Shivam ModanwalShivam ModanwalDec 15, 2024 14:06:15
Kachhawan, Uttar Pradesh:

मिर्ज़ापुर, कछवां थाना पर तैनात दरोगा व हल्का प्रभारी द्वारा पीड़ित को दौड़ाकर मारने का मामला प्रकाश में आया है। वही रविवार को आगजनी की शिकायत करने स्थानीय थाने पर पहुंचे गड़ौली गांव निवासी पीड़ित ओमप्रकाश बिंद को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर लात घूसों से मारा गया और साथ में आई महिलाओं को भद्दी-भद्दी गालियां दी. ऐसा आरोप पीड़ित ने स्थानीय थाने पर तैनात एक दरोगा व हल्का प्रभारी पर लगाया है। वही पीड़ित ओमप्रकाश आम आदमी पार्टी का मझवां विधानसभा अध्यक्ष बताया जा रहा है।

0
Report
Mirzapur231501blurImage

Mirzapur - मंडल अध्यक्ष के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया नामांकन, चुनाव अधिकारी ने की अपील

Shivam ModanwalShivam ModanwalDec 15, 2024 12:45:26
Kachhawan, Uttar Pradesh:

मिर्जापुर ,आदर्श नगर पंचायत कछवां क्षेत्र में स्थित कैम्ब्रिज कॉलेज परिसर में रविवार को भाजपा के संगठन चुनाव को लेकर मंडल अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया गया। कछवां मंडल के लिए चुनाव अधिकारी के रुप में पहुंचे जिला महामंत्री हरिशंकर पटेल के नेतृत्व में कुल 18 फार्म लिए गये। जिनमें दो महिला समेत कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। मंडल अध्यक्ष पद के लिए एक महिला व सात पुरुष और जिला प्रतिनिधि के लिए एक महिला व तीन पुरुषों ने नामांकन किया।

0
Report
Mirzapur231501blurImage

मिर्जापुरः रस्म अदायगी के साथ निकला बारात, किया गया सीताराम विवाह

Shivam ModanwalShivam ModanwalDec 06, 2024 16:04:44
Kachhawan, Uttar Pradesh:

आदर्श नगर पंचायत कछवां में शुक्रवार को सीता राम विवाह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्री राम बारात को पूरे नगर का भ्रमण कर कर विधिवत रस्मों रिवाज के साथ सीताराम विवाह का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न किया गया। नगर के जोगीपुर वार्ड में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर पर जनवासा के दौरान भगवान राम दरबार की आकर्षक बारात को पूरे नगर में भ्रमण कराया गया। जिसके पश्चात नगर के ही थाना वार्ड में स्थित सांई मंडपम में द्वारपूजा के साथ विधिवत विवाह के सभी रस्मों रिवाज के साथ संपन्न किया गया। 

1
Report
Mirzapur231501blurImage

मिर्जापुर- पति की प्रताड़ना से झुब्ध युवती ने खाया विषाक्त पदार्थ, हुई मौत

Shivam ModanwalShivam ModanwalNov 30, 2024 12:53:20
Kewatabir, Uttar Pradesh:

आदर्श नगर पंचायत कछवां क्षेत्र के तेगबहादुर वार्ड निवासिनी 30 वर्षीय अंजू पत्नी सुजीत कुमार ने परिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर जीवन समाप्त कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने  युवती को कछवां क्रिश्चियन हॉस्पिटल में भर्ती कराया । जहां इलाज के दौरान युवती कि मौत हो गयी। सूचना मिलते ही युवती के मायके वाले अस्पताल पहुंच गये और हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

1
Report
Mirzapur231501blurImage

बेरोजगारों के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर

Shivam ModanwalShivam ModanwalNov 26, 2024 13:10:00
Kachhawan, Uttar Pradesh:

मिर्जापुर- आदर्श नगर पंचायत कछवां क्षेत्र में स्थित श्री गांधी विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज के मैदान में मंगलवार को बेरोजगारों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) एवं पायलट के पदों पर निजी संस्था द्वारा निशुल्क सीधी भर्ती हेतु कैंप लगाया गया। कार्यक्रम के आयोजक, विद्यालय प्रबंधक व समाजसेवी हरिमोहन सिंह उर्फ टप्पू बाबू ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

0
Report
Mirzapur231501blurImage

भाजपा की जीत का जश्न, नगाड़े की धुन पर थिरके भाजपाई

Shivam ModanwalShivam ModanwalNov 23, 2024 11:53:03
Kachhawan, Uttar Pradesh:

आदर्श नगर पंचायत कछवां क्षेत्र में भाजपा की जीत पर भाजपाईयों ने ढोल नगाड़े के साथ जश्न मनाया। विधानसभा मझवां समेत यूपी के नौ सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया। इस दौरान ढोल नगाड़े के धुन पर नाचते गाते हुए सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर भ्रमण किया और जमकर पटाखे छुड़ाएं। वही कछवां की सुप्रसिद्ध कैंप कार्यालय गोपाल सिंह की मढ़ई पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिला व तिलक लगाकर जश्न मनाया।

0
Report
Mirzapur231501blurImage

मिर्जापुर- शुरू हुआ मझवां विधानसभा का मतगणना

Shivam ModanwalShivam ModanwalNov 23, 2024 04:31:34
Kachhawan, Uttar Pradesh:

 विधानसभा मझवां सीट पर हुए उपचुनाव के बाद आज वोटों की गिनती शुरु हो गई है। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से ही शुरू हो चुकी है ,गिनती के लिए 14 टेबल भी लगाए गए है। ।काउंटिंग एरिया के आसपास किसी को भी आने की अनुमति नहीं हैं बस पार्टी के कार्यकर्ता और नेता मौजूद हैं। सुरक्षा के लिए पुलिस की टीमें तैनात की गयी है। 

0
Report
Mirzapur231501blurImage

समाजसेवी ने फीता काटकर किया हॉस्पिटल का उद्घाटन

Shivam ModanwalShivam ModanwalNov 21, 2024 11:48:44
Kachhawan, Uttar Pradesh:

 मिर्जापुर- आदर्श नगर पंचायत कछवां क्षेत्र के जोगीपुर वार्ड में आरोग्य हेल्थ केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। जिसका उद्घाटन श्री गांधी विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक व समाज सेवी हरिमोहन सिंह उर्फ टप्पू बाबू ने फीता काट कर किया। इस दौरान टप्पू बाबू ने कहा कि हॉस्पिटल में 24 घंटे 7 दिन सेवा उपलब्ध रहेगा। जिसमें दो कुशल डॉक्टरों की तैनाती की गई है 

0
Report
Mirzapur231501blurImage

मिर्जापुर- जी0डी0 बिन्नानी और मैनेजमेंट की डायरेक्टर ने निःशुल्क पुस्तकालय का किया उद्घाटन

Shivam ModanwalShivam ModanwalNov 21, 2024 08:51:29
Kachhawan, Uttar Pradesh:

पाल्क संस्था द्वारा राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह के अवसर पर आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क किताबें पढ़ने की व्यवस्था गणेशगंज में की गयी है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जी0डी0 बिन्नानी और मैनेजमेंट की डायरेक्टर जिशान आमीर के द्वारा किया गया। विशेष सहयोग बैंकॉक से आयी मुक्ति रैदानी जी का रहा जिन्होंने निःशुल्क पुस्तकालय के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही संस्था के बच्चों ने पुस्तक पर एक नाटक दिखाकर जीवन में किताबों के महत्व के बारे में बताया।

0
Report
Mirzapur231501blurImage

हलवाई समाज की बैठक में तीन कार्यक्रमों पर लगा मोहर

Shivam ModanwalShivam ModanwalNov 21, 2024 08:41:56
Kachhawan, Uttar Pradesh:

मिर्जापुर-आदर्श नगर पंचायत में स्थित कछवां अतिथि गृह धर्मशाला में मोदनवाल समाज के कुलदेवता महाराज मोदनसेन जी की जयंती के अवसर पर मोदनवाल समाज ने सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसके पूर्व बैठक कर समाज के उत्थान के लिए चर्चा किया गया, जिसमें समाज के संभ्रांत लोगों की उपस्थिति में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष समाज द्वारा तीन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नव वर्ष, होली समारोह एवं मोदनसेन जी महाराज की जयन्ती बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। 

0
Report
Mirzapur231501blurImage

विधानसभा मझवां: 96 वर्षीय बुजुर्ग महिला से डीएम ने की बातचीत

Shivam ModanwalShivam ModanwalNov 20, 2024 12:48:14
Kachhawan, Uttar Pradesh:
मिर्जापुरः जनपद के विधानसभा मझवां उपचुनाव में मतदान करने पहुंची 96 वर्षीय बुजुर्ग महिला से डीएम ने वार्ता कर कुशलक्षेम जाना। विधानसभा मझवां के बरैनी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंची लगभग 96 वर्ष की चंद्रावती देवी से जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन ने वार्ता किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिनंदन व थाना प्रभारी अंजनी राय मय फोर्स मौजूद रहे।
1
Report
Bhadohi221314blurImage

विधानसभा मझवां उपचुनाव में समाज सेवी ने दिया बयान

Shivam ModanwalShivam ModanwalNov 20, 2024 07:02:02
Babusarai Market, Uttar Pradesh:

मिर्जापुरः आदर्श नगर पंचायत कछवां क्षेत्र में स्थित श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रबंधक व समाज सेवी हरिमोहन सिंह उर्फ टप्पू बाबू ने विधानसभा मझवां के उपचुनाव में कौन बाजी मार रहा है को लेकर बयान दिया है। ऐसे में उन्होंने अहम जानकारियां भी दी हैं।

1
Report
Mirzapur231501blurImage

मझवां उपचुनाव के लिए शुरू हुआ मतदान, प्रशासनिक व्यवस्थाएं दुरुस्त

Shivam ModanwalShivam ModanwalNov 20, 2024 06:04:46
Kachhawan, Uttar Pradesh:

 उत्तर प्रदेश के नौ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान  शुरू हो चुका है। मिर्जापुर के विधानसभा सीट मझवां के नगर पंचायत कछवां में सुबह 7 बजे से मतदाता अपने घरों से बाहर निकल कर मतदान कर रहे हैं। शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए भारी संख्या में फोर्स तैनात है। वहीं उपचुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन भी मतदान केंद्रो का जायजा ले रहे हैं।

0
Report
Mirzapur231501blurImage

भारी फोर्स के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, सकुशल चुनाव संपन्न कराने का निर्देश

Shivam ModanwalShivam ModanwalNov 19, 2024 13:24:38
Kewatabir, Uttar Pradesh:

मिर्जापुर आदर्श नगर पंचायत कछवां सहित विधानसभा मझवां के मतदान केन्द्रों पर मंगलवार की शाम पूरे दलबल व सुरक्षा के साथ पोलिंग पार्टियां पहुंच गई हैं। कल होने वाले विधानसभा उपचुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर देर शाम सी ओ सदर अमर बहादुर ने थाना प्रभारी अंजनी राय समेत भारी पुलिस बल के साथ मतदान केंद्रों और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का जायजा लिया और मतदानकर्मियों को निर्देश दिया। वहीं पोलिंग पार्टियां के पहुंचने के बाद से ही एसएसबी और सीआईएसएफ की फोर्स तैनात रही।

0
Report