गौतमबुद्ध नगर में समाजवादी पार्टी ने मनाया अखिलेश यादव का 51वां जन्मदिन
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव का 51वां जन्मदिन उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में धूमधाम से मनाया गया। गौतमबुद्ध नगर में जिला अध्यक्ष सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने विशेष कार्यक्रम आयोजित कर जन्मदिन समारोह में भाग लिया।
गौतमबुद्ध नगर में नए कानून पर हुआ जागरूकता अभियान
1 जुलाई 2024 से लागू नए कानून के बारे में गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने सभी थानों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया है। सूचना के अनुसार CP लक्ष्मी सिंह ने नुक्कड़ और महौलों में कार्यक्रम में भाग लिया। वहीं शहर के हर वर्ग को नए कानून के लाभों की जानकारी दी गई। साथ ही पोस्टर्स के माध्यम से भी जागरूकता फैलाई जा रही है और सूरजपुर थाने में पहला मुकदमा भी दर्ज हुआ। आपको बता दें कि फर्जी ID से जमानत करने वाले गिरोह का भी भंडाफोड़ किया गया दूसरी ओर कमिश्नरेट बिल्डिंग निर्माण पर भी ध्यान दे रहे है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट निरीक्षण करने पहुंचे यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साईट का निरीक्षण मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश दुर्गा शंकर मिश्र द्वेारा किया गया। विकासकर्ता जुरिक एयरपोर्ट की एसपीवी यमुना इंटर्नैशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि परियोजना हेतु डिवेलप्मेंट प्लान के अनुसार एयरपोर्ट के विकास के लिए ईपीसी कांट्रैक्टर टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा एटीसी बिल्डिंग के कम्पलीशन का कार्य चल रहा है। अगस्त तक बिल्डिंग को पूरा कर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को इक्विपमेंट लगाने के लिए हस्तगत किया जाएगा।
नोएडा के सेक्टर 19 में नाले का पानी घरों में घुसा, लोग हुए परेशान
नोएडा के सेक्टर 19 में बारिश के कारण नाले का गंदा पानी घरों में घुस गया है। जिसके चलते स्थानीय निवासियों का आरोप है कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को कई बार शिकायत करने के बावजूद नालों की सफाई नहीं की गई और नाले का निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। इस समस्या से 50 से अधिक परिवार प्रभावित हैं और गंदे पानी में रहने को मजबूर हैं।
Noida Film City के समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए पहुंचे बोनी कपूर और आशीष भूटानी
यमुना प्राधिकरण में इंटरनेशनल फिल्म सिटी के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए है। सूचना के अनुसार फिल्म निर्माता बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप के सीएमडी आशीष भूटानी मौजूद थे। वहीं 1000 एकड़ में बनने वाली इस फिल्म सिटी का निर्माण कार्य 6 महीने में शुरू होगा और 3 साल में पूरा किया जाएगा। साथ ही पहले चरण में 250 एकड़ में निर्माण होगा और पूरे प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 1500 करोड़ रुपये है।
ग्रेटर नोएडा में फ़र्ज़ी तरीके से करा रहे थे करोड़ों रुपये की जमीन का बैनामा कराने वाले 7 गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना इलाके में फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा करने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया। वहीं पकड़े गए सभी आरोपी पड़े लिखे ग्रैजुएट थे जो आरोपी एक साथ मिलकर 14 बीघा जमीन की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करा रहे थे। जमीन की कीमत लगभग 2 करोड़ 38 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपियों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि तहसील के अधिकारी व कर्मचारी के नाम सामने आए है।