मसकनवा विद्युत उपकेंद्र अन्तर्गत सिंगारघाट के पास एक डम्फर में बिजली का तार फंस गया। कोई बड़ा हादसा तो नही हुआ, लेकिन पोल टूटने से हथियागढ, बढौलीपुर, गौराचौकी,केशवनगर, जालेपुर, सहचनिया और मधईपुर सहित कई गांवों में अंधेरा छा गया है। उपभोक्ताओ ने सप्लाई जल्द बहाल कराने की मांग की है।