Rudresh Pratap SinghGonda: करनपुर सेंगर पुलिया के पास कार और ट्राली में टक्कर, चार लोगों की गई जान
बभनान में बीती रात लगभग 11.30 बजे बभनान हर्रैया मार्ग पर करनपुर सेंगर पुलिया के पास एक वैगनआर कार और टेंट से लदी ट्राली की आपस में टक्कर हो गई जिससे कार में बैठे चार लोगों की जान चली गई है।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है।
गोंडाः किसानों ने ट्रैक्टर से निकाली तिरंगा यात्रा
गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाकियू के तहसील अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा के अगुवाई मे संगठन के पदाधिकारियों और किसानों ने टेगनहवा से खोड़ारे थाने तक दर्जनों ट्रैक्टर पर तिरंगा झंडा लगा कर तिरंगा यात्रा निकाला। इस दौरान लोगों ने जगह-जगह पर तिरंगा यात्रा का स्वागत किया।
गोंडाः डम्फर में बिजली का तार फंसने से पोल टूटा, कई गांवों में छाया अंधेरा
मसकनवा विद्युत उपकेंद्र अन्तर्गत सिंगारघाट के पास एक डम्फर में बिजली का तार फंस गया। कोई बड़ा हादसा तो नही हुआ, लेकिन पोल टूटने से हथियागढ, बढौलीपुर, गौराचौकी,केशवनगर, जालेपुर, सहचनिया और मधईपुर सहित कई गांवों में अंधेरा छा गया है। उपभोक्ताओ ने सप्लाई जल्द बहाल कराने की मांग की है।
Gonda: गौरा में पंडित जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी का श्रद्धांजलि कार्यक्रम
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सपा के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय पंडित जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम बुधवार को सपा अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रईस अहमद के आवास पर हुआ। सभी ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके द्वारा पार्टी और समाज के लिए किए गए योगदानों पर चर्चा की। इस मौके पर मोहन यादव, विजय यादव, जीतू निषाद समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गोंडाः तालाब में मछली पकड़ने गए युवक पैर फिसला, मौत
खोड़ारे थाना क्षेत्र के ग्राम सभा तिलखोरिया निवासी बाबू रजा (40) अपने एक साथी के साथ मछली पकड़ने बलुआ तालाब गया था। उसके साथी मोहम्मद जलील ने बताया कि मछली पकड़ते समय बाबू राजा का पैर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी में चला गया और उसकी मौत हो गई।