Back
Rudresh Pratap Singh
Followगोंडाः अवैध शिकार का केस दर्ज
Makoia, Uttar Pradesh:
वन विभाग द्वारा इलाके के विसुही नदी में विषाक्त पदार्थ डालकर अवैध शिकार करने के मामले को लेकर अज्ञात लोगो के विरुद्ध खोड़ारे थाने मे केस दर्ज कराया गया है।
0
Report
कैदराबाद में गड्ढों से छुटकारा, सड़क बनने पर गांव में खुशी
Keshau Nagar Grint, Uttar Pradesh:
कैदराबाद गांव में वर्षों से गड्ढों में तब्दील सड़क आखिरकार बन गई है जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है। गांव वालों ने बताया कि सड़क खराब होने के कारण आपात स्थिति में कोई गाड़ी गांव में नहीं आ पाती थी जिससे लोगों की जान जोखिम में पड़ जाती थी। नई सड़क बनने से अब आवागमन सुगम हो गया है और लोगों को राहत मिली है।
0
Report