संविधान दिवस पर करहल के नवनिर्वाचित विधायक: तेज प्रताप यादव ने मीडिया से हुए रूबरू
संविधान को लेकर भाजपा पर साधा निशाना भाजपा पुराने ढर्रे पर उतर आई है और चुनाव को लेकर हिन्दू मुस्लिम दंगे करा रही है-तेजप्रताप यादव करहल में हुई दलित लड़की की हत्या पर बोले ,भाजपा करती है दोषियों को बचाने का काम करहल में हुई दलित लड़की की हत्या के दोषियों पर समाजवादी पार्टी कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग करती है भाजपा कैमरे के सामने संविधान को मानती है कैमरे हटने के बाद संविधान को तार -तार करती है-तेजप्रताप यादव कम अंतर से अपनी जीत के लिए तेज प्रताप ने भाजपा को ठहराया जिम्मेदार
करहल विधानसभा उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टी हुईं रवाना
करहल विधानसभा में उपचुनाव के लिए आज मैनपुरी की मंडी समिति से पोलिंग पार्टियाँ डी पी सिंह और एसपी की निगरानी में रवाना हुईं।एसपी ने मीडिया से बातचीत करते हुए निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की बात कही है पूरे विधानसभा क्षेत्र को 9 जोन 44 सेक्टर में बाँटा गया है, प्रत्येक थाने में दो-दो QRT अतिरिक्त मोबाइल, क्लस्टर मोबाइल, बूथों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाया गया है। 23 नवंबर को मतगणना होगी और नतीजे घोषित किये जाएंगे।
करहल उपचुनाव: सपा ने तेज प्रताप यादव के लिए झोंकी ताकत
करहल विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने पूरी ताकत लगा दी है। सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के समर्थन में सपा नेता और सांसद धर्मेंद्र यादव घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं। वह गांव-गांव घूमकर मतदाताओं से मुलाकात कर रहे हैं और सपा के पक्ष में समर्थन जुटा रहे हैं। धर्मेंद्र यादव की इस सक्रियता से सपा कार्यकर्ताओं में जोश देखा जा रहा है।
सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने सरकार की लापरवाही पर उठाए सवाल
समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मैनपुरी के लोग लगातार नया रिकॉर्ड बना रहे हैं और पार्टी के पक्ष में महाराष्ट्र में भी समाजवादी पार्टी का प्रभाव बढ़ रहा है। उन्होंने महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि वहां समाजवादी पार्टी को जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला है और सरकार बनने जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने झांसी में सरकार की लापरवाही पर सवाल उठाए जहां 2019 से पहले आग बुझाने के उपकरण एक्सपायर हो चुके थे।
अखिलेश यादव ने किया भाजपा पर तीखा हमला
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जो पढ़े-लिखे नौजवान नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें नौकरी देने की बजाय उलझा कर रखा गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार के खिलाफ जनता अब सामने आ रही है और अगर हम प्रतिशत के हिसाब से बात करें तो भाजपा सौ में से सौ प्रतिशत हारने वाली है।
मैनपुरी में खाद की किल्लत, किसानों को 12 घंटे लाइन में लगने के बाद मिला खाद
मैनपुरी में खाद की भारी किल्लत के कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खाद की दुकान पर लंबी लाइनें लग रही हैं और किसान 1-1 बोरी खाद लेने के लिए 12 घंटे तक लाइन में खड़े हो रहे हैं। इस मारामारी का वीडियो वायरल होने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया। उन्होंने करहल विधानसभा क्षेत्र का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि यहां चुनाव होने के बावजूद खाद नहीं मिल रही तो अन्य जिलों की स्थिति क्या होगी।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर डिंपल यादव का बयान, उत्तर प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल
समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने बुलडोजर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया दी। डिंपल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से बुलडोजर कार्यवाही को असंवैधानिक मानती आई है और सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार की कार्यशैली को गलत बताया है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर कि "मैं योगी हूं और मेरा हर काम देश के लिए है", डिंपल यादव ने कहा कि इस पर सुनिए, वह क्या कहती हैं।
अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने पर एसपी सिंह बघेल का तंज
केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने करहल से अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने के अपने अनुभव पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अखिलेश ने कहा था कि वह वोट मांगने नहीं आएंगे, लेकिन अंततः उन्हें और उनके पूरे परिवार को वोट मांगने आना पड़ा। बघेल ने मजाक में कहा कि उनका चुनाव तो सिर्फ "खूंटे से बंधने" जैसा था जिसमें उन्होंने इतनी बढ़िया रणनीति बनाई कि अखिलेश के परिवार के पांच सदस्य भी अपने विधानसभा क्षेत्रों में नहीं जा पाए।