Back
Praveen Pandey
Mainpuri205001blurImage

मैनपुरी में खाद की किल्लत, किसानों को 12 घंटे लाइन में लगने के बाद मिला खाद

Praveen PandeyPraveen PandeyNov 13, 2024 15:26:50
Mainpuri, Uttar Pradesh:

मैनपुरी में खाद की भारी किल्लत के कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खाद की दुकान पर लंबी लाइनें लग रही हैं और किसान 1-1 बोरी खाद लेने के लिए 12 घंटे तक लाइन में खड़े हो रहे हैं। इस मारामारी का वीडियो वायरल होने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया। उन्होंने करहल विधानसभा क्षेत्र का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि यहां चुनाव होने के बावजूद खाद नहीं मिल रही तो अन्य जिलों की स्थिति क्या होगी।

0
Report
Mainpuri205001blurImage

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर डिंपल यादव का बयान, उत्तर प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल

Praveen PandeyPraveen PandeyNov 13, 2024 15:23:51
Mainpuri, Uttar Pradesh:

समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने बुलडोजर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया दी। डिंपल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से बुलडोजर कार्यवाही को असंवैधानिक मानती आई है और सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार की कार्यशैली को गलत बताया है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर कि "मैं योगी हूं और मेरा हर काम देश के लिए है", डिंपल यादव ने कहा कि इस पर सुनिए, वह क्या कहती हैं।

0
Report
Mainpuri205001blurImage

अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने पर एसपी सिंह बघेल का तंज

Praveen PandeyPraveen PandeyNov 12, 2024 15:55:29
Mainpuri, Uttar Pradesh:

केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने करहल से अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने के अपने अनुभव पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अखिलेश ने कहा था कि वह वोट मांगने नहीं आएंगे, लेकिन अंततः उन्हें और उनके पूरे परिवार को वोट मांगने आना पड़ा। बघेल ने मजाक में कहा कि उनका चुनाव तो सिर्फ "खूंटे से बंधने" जैसा था जिसमें उन्होंने इतनी बढ़िया रणनीति बनाई कि अखिलेश के परिवार के पांच सदस्य भी अपने विधानसभा क्षेत्रों में नहीं जा पाए।

0
Report