जनपद राया में बढ़ती चोरी, लूट और डकैती जैसी आपराधिक घटनाओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। देहात के थाना क्षेत्रों में जैसे-जैसे अपराध बढ़ रहा है पुलिस टीमों की कार्रवाई भी तेज हो गई है। मंगलवार की शाम थाना राया क्षेत्र में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। घायल अवस्थामें उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बदमाशों से चोरी की बाइक, मोबाइल फोन और अवैध तमंचा तथा कारतूस बरामद किए हैं।