
Mathura - साधू वेषधारी ने महिला को झांसे में लेकर , लाखों रुपये के जेवरात लेकर फरार
राया क्षेत्र के अंतर्गत गांव सारस में एक साधू वेषधारी ने शुक्रवार की सायं एक महिला को झांसे में लेकर लाखो रुपये के सोने चादीं के आभूषण लेकर फरार हो गया . साधु ने महिला से खाने के लिए भोजन मांगा और इसके दौरान साधु वेशधारी ने महिला को झांसे में लेकर लाखो रुपये के सोने चादीं के आभूषण लेकर फरार हो गया।
मथुराः बिजली, पानी सहित कई समस्याओं को लेकर भाकियू भानु के कार्यकर्ताओं ने राया ब्लॉक पर किया प्रदर्शन
राया में भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के कार्यकर्ताओं ने बिजली, पानी और बेसहारा गौ वंशों जैसी विभिन्न समस्याओं को लेकर ब्लाक और बिजली घर का घेराव किया। बिजली विभाग पर भ्रष्ट होने के आरोप लगाते हुए जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए उपखण्ड अधिकारी को बिजली समस्या से सम्बन्धित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
Raya: पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक बदमाश घायल गिरफ्तार
जनपद राया में बढ़ती चोरी, लूट और डकैती जैसी आपराधिक घटनाओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। देहात के थाना क्षेत्रों में जैसे-जैसे अपराध बढ़ रहा है पुलिस टीमों की कार्रवाई भी तेज हो गई है। मंगलवार की शाम थाना राया क्षेत्र में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। घायल अवस्थामें उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बदमाशों से चोरी की बाइक, मोबाइल फोन और अवैध तमंचा तथा कारतूस बरामद किए हैं।
Mathura - विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन
मथुरा में लड्डू गोपाल जी की पोशाक को लेकर मामला गरमाया हुआ है। जिसमें अधिकतर पोशाक विक्रेताओं ने लड्डू गोपाल जी को सेंटा क्लॉस बनाने वाली पोशाक बना दी। जिसको लेकर मथुरा में हिंदू वादी संगठनों में आक्रोश है।।वही मीडिया से बात करते हुए पदाधिकारियों ने बताया कि मथुरा वृंदावन में कुछ विक्रेताओं द्वारा भगवान लड्डू गोपाल जी को क्रिसमस की पोशाक पहनाई जा रही है जिससे हम सभी सनातनी हिंदुओं को भारी तकलीफ है।
Mathura - सैनिक स्कूल के छात्रों ने निकाली जन जागरूकता रैली
एसआईएस सैनिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने आज सोमवार को शिक्षा को लेकर जन जागरूकता रैली निकाली। स्कूल प्रबन्धक आशीष सिंह ने बताया कि शिक्षा पर हर बच्चे का अधिकार है।गरीब बच्चे पैसों के आभाव में अच्छी शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते है,जिसको देखते हुए हमारे विद्यालय में गरीब छात्रों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगी। जिससे उक्त छात्र होनहार होकर अपने विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें।