मथुरा जिला कारागार में कैदियों के लिए की गई अलाव की व्यवस्था
मथुरा जनपद में जिस तरह सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है.उसे ध्यान में रखते हुए मथुरा जिला कारागार में वृद्ध महिला- पुरुष बंदियों के लिए ठंड से बचाव हेतु सभी बैरिकों में अलाव की व्यवस्था की गई. तथा कुछ ऐसे बंदी जिनकी परिजनों से कोई मुलाकात नहीं हो पाई हो है,उन्हें ठंड से बचाव के लिए जिला कारागार की तरफ से कंबल वितरण किए गए.वही जनपद के समाजसेवियों के सहयोग से कैदियों को सर्दी से बचाव को गर्म वस्त्र इत्यादि वितरण किया गया।
मथुराः हर घर जल के संकल्प के तहत चौबिया पाडा में नये नलकूप का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हर घर जल के संकल्प को पूरा करने के लिये मथुरा नगर निगम के महापौर विनोद अग्रवाल और नगर आयुक्त गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी के नेतृत्व में नगर के चौबिया पाडा में नए नलकूप लगाने और रिबोरिंग का कार्य विभिन्न स्थानों पर जारी है। इसी क्रम में आज चौबिया पाडा के छोन्का पाडा मोहल्ले में नलकूप का शुभारंभ पार्षद बालकृष्ण चतुर्वेदी और पार्षद रचनारामकिशन पाठक के प्रयासों से किया गया है।
मथुराः अवैध खनन के खिलाफ एसडीएम महावन ने की कार्रवाई, मौके से 4 डम्फर किया जब्त
मथुरा के राया थाना क्षेत्र के इटौली में अवैध खनन कर रहे भू-माफियाओं पर प्रशासन ने देर रात कार्रवाई की। इस दौरान प्रशासन ने 4 डम्फरों को कब्जे में लिया। वहीं खनन में लिप्त जेसीबी मशीन और एक डम्फर को खनन माफिया लेकर भागने में सफल हुए। अवैध खनन की शिकायत पर एसडीएम महावन ने बुधबार देर रात्रि को छापा मारा था।
Mathura: जनवरी में बनेगी नई रामलीला कमेटी
मथुरा के राया में श्रीराम लीला कमेटी की बैठक रामलीला मैदान में हुई। तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर कमेटी अध्यक्ष भूपेश अग्रवाल ने पदाधिकारियों और संरक्षक मंडल के साथ अपना इस्तीफा दे दिया। बैठक में पिछले वर्षों का आय-व्यय ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया। कमेटी 20 दिसंबर से 5 जनवरी तक सदस्यता अभियान चलाएगी। इसके बाद 7 जनवरी को चुनाव की तारीख घोषित की जाएगी।
मथुराः राया पुलिस ने चोरी के आरोप में युवक को किया गया गिरफ्तार
राया में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के आदेशानुसार अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार देर रात एक युवक को गिरफ्तार किया। यह वाकया तब हुआ जब राया थाना प्रभारी अजय कौशल पुलिस टीम के साथ कारब रोड पर गस्त कर रहे थे, तभी एक युवक को आते देख रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख व्यक्ति भागने लगा जिसे टीम में मौजूद पुलिसकर्मियों ने भागकर पकड़ा। तलाशी में पकड़े गए व्यक्ति से पांच हजार रुपये बरामद हुए।
मथुराः राया में खाद्य लाइसेंस पंजीकरण कराने के लिये शिविर में लोगों की उमड़ी भीड़
खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग द्वारा आज बुधवार को राया के सादाबाद मार्ग पर निशुल्क खाद्य लाइसेंस पंजीकरण बनवाने के लिये शिविर में लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम नरेश ने बताया कि हॉकर की श्रेणी में आने वाले ढकेल चलती फिरती दुकान सब्जी, चाट, पकोड़ी, मोबाइल और फूड वेंडर्स दुकानदार व्यापारियों के निशुल्क खाद्य लाइसेंस जारी कर पहचान पत्र निर्गत किये जायेंगे।
मथुराः तहसील महावन में आगरा उत्तरी बाईपास के कट को लेकर हुई बैठक
महावन में आगरा उत्तरी बाईपास पर उतार-चढ़ाव पर किसान और एनएचएआई के साथ चल रहे मतभेद को लेकर तहसील के परिसर में किसान, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार और एनएचएआई के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में सड़क पर उतार-चढ़ाव की दूरी पर सहमति बनी जिसे 10 दिन में कंपनी ने ग्राफ तैयार कर किसानों के साथ दोबारा बैठक का आश्वासन दिया। प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र और प्रवक्ता आगरा मंडल ललित शर्मा ने कंपनी के रफ स्क्रेच देखा और कहा कि ग्राफ किसान हित में हो नहीं होगा तो किसान दोबारा आन्दोल के लिए बाध्य होगा।
Mathura: किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू अराजनैतिक ने बुलाई मीटिंग
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मंडल कैंप कार्यालय गढ़सोली, मथुरा में अलीगढ़-आगरा मंडल के समस्त जिला अध्यक्षों और वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजकुमार तौमर ने की। किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारियों को अब तक दिए गए ज्ञापनों के समाधान न होने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगरा और अलीगढ़ मंडल के सभी जिलों में 18 से 30 दिसंबर के बीच जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा और जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारियों का घेराव किया जाएगा।
Hathras - तमंचे के बल पर गेटमैन से लूटे नगदी व मोबाइल
ड्यूटी कर घर को लौट रहे गेटमैन से बाइकसवार 3 बदमाशों ने तमंचा के बल पर नगदी,मोबाइल और गाड़ी की चाबी छीन ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। रविवार को रात्रि करीब 9 बजे पुष्पेंद् नगला हरी राया तकिया फाटक से ड्यूटी करके अपने घर के लिए बाइक से लौट रहा था, पीछे से तीन बाइक सवार बदमाशों ने बाइक पर सवार गेटमैन पुष्पेंद्र के कंधे पर हाथ मारकर बाइक को रोक लिया और पीछे बैठे युवकों ने तमंचा निकालकर नकदी व दो मोबाइल लूट ले गए,पुलिस आगे की जांच में जूट गई है।
मथुराः राया के किसान इंटर कॉलेज सौंख खेड़ा में आयोजित हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह
राया सोंख खेड़ा स्थित किसान इंटर कॉलेज में डॉ. नारायण सिंह स्मृति प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें गत सत्र में कक्षा 6 से 12 तक कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विजेता और खेल में प्रदेश स्तर पर परचम लहराने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का शुभारंभ संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा रामप्रताप शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह, प्रबं-धक विनोद चूड़ामणि ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
मथुराः वनखंडी महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए किया गया भूमि पूजन
राया ब्लॉक के ग्राम पंचायत पडरारी में श्री वनखंडी महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन में उद्योगपति प्रतुल गंगल, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्र रावत , फ्रेंड्स हीरो के डायरेक्टर विशाल पराशर और ग्राम के लोग उपस्थित रहे। पंडित जी ने मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कराया और पूजन में उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरण किया। ग्रामीणों ने बताया कि यह मंदिर लगभग 650 साल पुराना है। मंदिर में मौजूद शिव लिंग की गहराई पाताल तक है और वह स्वयं अवतरित हैं।
मथुराः थाना मगोर्रा पुलिस ने हत्या के प्रयास में आरोपी को किया गिरफ्तार
मथुरा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय के दिशा निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के क्रम में थाना मगोर्रा पुलिस ने हत्या के प्रयास में आरोपी अजित पुत्र गंभीर सिंह को भरतपुर रॉड स्थित भदौरिया कालेज के समीप से गिरफ्तार किया है।
मथुराः निरंकारी संत समागम को लेकर तैयारियां पूर्ण
मथुरा में निरंकारी सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के दर्शन और आशीर्वचन की आस लिए श्रद्धालु भक्तों का हर कदम वृंदावन के सनसिटी अनंतम की ओर बढ़ रहा है। रविवार को निरंकारी सन्त समागम का आयोजन किया जा रहा है। यहां दूर-दराज से भक्तों का आना भी शुरू हो गया है। सतगुरू माता सुदीक्षा जी के आगमन पर हर भक्त के चेहरे पर उमंग, उत्साह और उल्लास साफ दिखायी दे रहा है। आखिर भक्तों को मथुरा में पहली बार सद्गुरू के दीदार का मौका जो मिल रहा हैं।