
प्यार का झांसा देकर महिला के साथ बनाए नजायज सम्बन्ध आरोपी 'हॉस्पिटल का मालिक '
संतकबीर नगर की रहने वाली वाली पीड़िता महिला, अस्पताल में जीएनएम के पर थी तैनात -पिछले नौ साल से हॉस्पिटल संचालक के साथ रिलेशनशिप में है महिला, टूट चुकी है शादी महराजगंज :- यूपी के महराजगंज जिला में प्यार, सेक्स व धोखा के मामले में शहर के एक प्राइवेट अस्पताल के मालिक के खिलाफ संतकबीर नगर की एक महिला दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराई है। पीड़ित महिला की तहरीर पर कोतवाली पुलिस विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। केस दर्ज होने के बाद बुधवार को कोतवाली पुलिस पीड़ित महिला का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के बाद कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराई। मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज बयान के आधार पर ही अस्पताल संचालक की गिरफ्तारी समेत अन्य विधिक कार्रवाई पुलिस करेगी।
सर्विसिंग के दौरान बाइक में लगी आग, मचा हड़कंप
Maharajganj: गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में खिचड़ी मेले की तैयारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
महराजगंज जिले के चौक स्थित गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित वार्षिक खिचड़ी मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। यह मेला 13 जनवरी की रात 12 बजे से शुरू होगा, जिसमें 50 हजार से 1 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। मेले में भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए नौ बैरियर लगाए गए हैं और छह पार्किंग स्थल तैयार किए गए हैं। इसके अलावा, मंदिर परिसर में अस्थायी थाना भी स्थापित किया गया है।
महाराजगंजः महाकुंभ को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी सुरक्षा, एसएसबी के डीजी ने लिया जायजा
प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों और खासतौर पर भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद ने मंगलवार को सोनौली सीमा का दौरा किया और नेपाल के अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में दोनों देशों के बीच समन्वय बढ़ाने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए रणनीतियां बनाई गईं। एसएसबी डीजी ने बताया कि नेपाल ने महाकुंभ के लिए सुरक्षा में सहयोग का आश्वासन दिया है।
Maharajganj - होटल में मारपीट का मामला , पहचान पत्र मांगने पर भड़के दबंग
महराजगंज- भिटौली थाना क्षेत्र के शिकापुर स्थित विभा पैलेस होटल में दबंगों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , सूत्रों के अनुसार, दबंग होटल में ठहरने के लिए पहुंचे थे। जब होटल प्रबंधन ने नियमानुसार पहचान पत्र मांगा, तो वे भड़क उठे। नाराज दबंगों ने गाली-गलौज करते हुए होटल मैनेजर और एक अन्य कर्मचारी पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान दोनों पीड़ितों को गंभीर चोटें आईं और वे लहूलुहान हो गए। इस घटना के बाद पीड़ितों ने भिटौली थाने में लिखित तहरीर दी ।