महराजगंज- भिटौली थाना क्षेत्र के शिकापुर स्थित विभा पैलेस होटल में दबंगों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , सूत्रों के अनुसार, दबंग होटल में ठहरने के लिए पहुंचे थे। जब होटल प्रबंधन ने नियमानुसार पहचान पत्र मांगा, तो वे भड़क उठे। नाराज दबंगों ने गाली-गलौज करते हुए होटल मैनेजर और एक अन्य कर्मचारी पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान दोनों पीड़ितों को गंभीर चोटें आईं और वे लहूलुहान हो गए। इस घटना के बाद पीड़ितों ने भिटौली थाने में लिखित तहरीर दी ।