Back
Omkar SHUKLA
Maharajganj273303blurImage

Maharajganj - में कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह को किया गया हाउस अरेस्ट

Omkar SHUKLAOmkar SHUKLADec 18, 2024 07:08:34
Rodhauli Bhawachak, Uttar Pradesh:

कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह को उनके आवास भिटौली में बीती रात मंगलवार को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर दिया. कांग्रेस पार्टी द्वारा 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव के आह्वान के चलते यह कार्रवाई की गई है .शरद कुमार सिंह ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं पर अत्याचार, समुदाय विशेष के उत्पीड़न और बुलडोजर कार्रवाई के मुद्दों पर योगी सरकार से जवाब मांगने के लिए पार्टी कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचने वाले थे। लेकिन प्रशासन ने उन्हें घर में नजरबंद कर विधानसभा घेराव कार्यक्रम को विफल करने की कोशिश की है।

0
Report
Maharajganj273303blurImage

महराजगंजः आयुष्मान कार्ड योजना में जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने से एक कदम दूर

Omkar SHUKLAOmkar SHUKLADec 17, 2024 19:08:23
Maharajganj, Uttar Pradesh:

जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में आयुष्मान गोल्डेन कार्ड विषय पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गयी।  जिलाधिकारी द्वारा प्रेस वार्ता में बताया गया कि 70 वर्ष आयु के ऊपर के वृद्धजनों का आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाये जाने की प्रक्रिया में 25 नवम्बर 2024 से 17  दिसम्बर 2024 तक जनपद में 1029 शिविरों का आयोजन कर 20454 आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाये गए। अगले 10 दिनों तक 384 गांवों में छूटे हुए लोगों का शिविर के माध्यम से कार्ड बनाया जाएगा।

0
Report
Maharajganj273303blurImage

Maharajganj - पांचवीं बार सीएम डैशबोर्ड में प्रथम स्थान हासिल कर महराजगंज सबसे आगे

Omkar SHUKLAOmkar SHUKLADec 11, 2024 04:34:12
Maharajganj, Uttar Pradesh:

महराजगंज जिला विकास और राजस्व योजनाओं के बेहतरीन क्रियान्वयन के चलते एक बार फिर सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया है। नवंबर माह के लिए जारी रैंकिंग में महराजगंज ने लखनऊ और गोरखपुर जैसे बड़े जिलों को पीछे छोड़कर लगातार पांचवीं बार पहला स्थान प्राप्त किया है। जिलाधिकारी अनुनय झा ने इस उपलब्धि के लिए सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह जनपद के लिए गर्व का क्षण है, लेकिन इस स्थान को बनाए रखने के लिए और अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी। 

0
Report
Azamgarh276137blurImage

महराजगंजः साड़ की सींग काटकर असहनीय पीड़ा से प्रशासन ने दिलायी मुक्ति, सींग बढ़कर जबड़े में धंस गई थी

Omkar SHUKLAOmkar SHUKLANov 28, 2024 13:54:29
Mahrajganj, Uttar Pradesh:

केवलापुर खुर्द में साड़ की सींग काटकर उसको असहनीय पीड़ा से मुक्त करया गया। साड़ की सींग नीचे की ओर बढ़कर उसके जबड़े में धंस गई थी जिसमें से खून बह रहा था। साड़ इस पीड़ा को झेल नहीं पा रहा था। ग्रामीणों से सूचना पाकर ग्राम विकास विभाग और पशु चिकित्सा टीम की टीम मौके पर पहुंची। इस सफल प्रयास से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

0
Report