Maharajganj: गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में खिचड़ी मेले की तैयारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
महराजगंज जिले के चौक स्थित गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित वार्षिक खिचड़ी मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। यह मेला 13 जनवरी की रात 12 बजे से शुरू होगा, जिसमें 50 हजार से 1 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। मेले में भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए नौ बैरियर लगाए गए हैं और छह पार्किंग स्थल तैयार किए गए हैं। इसके अलावा, मंदिर परिसर में अस्थायी थाना भी स्थापित किया गया है।
महाराजगंजः महाकुंभ को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी सुरक्षा, एसएसबी के डीजी ने लिया जायजा
प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों और खासतौर पर भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद ने मंगलवार को सोनौली सीमा का दौरा किया और नेपाल के अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में दोनों देशों के बीच समन्वय बढ़ाने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए रणनीतियां बनाई गईं। एसएसबी डीजी ने बताया कि नेपाल ने महाकुंभ के लिए सुरक्षा में सहयोग का आश्वासन दिया है।
Maharajganj - होटल में मारपीट का मामला , पहचान पत्र मांगने पर भड़के दबंग
महराजगंज- भिटौली थाना क्षेत्र के शिकापुर स्थित विभा पैलेस होटल में दबंगों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , सूत्रों के अनुसार, दबंग होटल में ठहरने के लिए पहुंचे थे। जब होटल प्रबंधन ने नियमानुसार पहचान पत्र मांगा, तो वे भड़क उठे। नाराज दबंगों ने गाली-गलौज करते हुए होटल मैनेजर और एक अन्य कर्मचारी पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान दोनों पीड़ितों को गंभीर चोटें आईं और वे लहूलुहान हो गए। इस घटना के बाद पीड़ितों ने भिटौली थाने में लिखित तहरीर दी ।
Maharajganj - में कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह को किया गया हाउस अरेस्ट
कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह को उनके आवास भिटौली में बीती रात मंगलवार को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर दिया. कांग्रेस पार्टी द्वारा 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव के आह्वान के चलते यह कार्रवाई की गई है .शरद कुमार सिंह ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं पर अत्याचार, समुदाय विशेष के उत्पीड़न और बुलडोजर कार्रवाई के मुद्दों पर योगी सरकार से जवाब मांगने के लिए पार्टी कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचने वाले थे। लेकिन प्रशासन ने उन्हें घर में नजरबंद कर विधानसभा घेराव कार्यक्रम को विफल करने की कोशिश की है।
महराजगंजः आयुष्मान कार्ड योजना में जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने से एक कदम दूर
जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में आयुष्मान गोल्डेन कार्ड विषय पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गयी। जिलाधिकारी द्वारा प्रेस वार्ता में बताया गया कि 70 वर्ष आयु के ऊपर के वृद्धजनों का आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाये जाने की प्रक्रिया में 25 नवम्बर 2024 से 17 दिसम्बर 2024 तक जनपद में 1029 शिविरों का आयोजन कर 20454 आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाये गए। अगले 10 दिनों तक 384 गांवों में छूटे हुए लोगों का शिविर के माध्यम से कार्ड बनाया जाएगा।
Maharajganj - पांचवीं बार सीएम डैशबोर्ड में प्रथम स्थान हासिल कर महराजगंज सबसे आगे
महराजगंज जिला विकास और राजस्व योजनाओं के बेहतरीन क्रियान्वयन के चलते एक बार फिर सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया है। नवंबर माह के लिए जारी रैंकिंग में महराजगंज ने लखनऊ और गोरखपुर जैसे बड़े जिलों को पीछे छोड़कर लगातार पांचवीं बार पहला स्थान प्राप्त किया है। जिलाधिकारी अनुनय झा ने इस उपलब्धि के लिए सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह जनपद के लिए गर्व का क्षण है, लेकिन इस स्थान को बनाए रखने के लिए और अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी।
महराजगंजः साड़ की सींग काटकर असहनीय पीड़ा से प्रशासन ने दिलायी मुक्ति, सींग बढ़कर जबड़े में धंस गई थी
केवलापुर खुर्द में साड़ की सींग काटकर उसको असहनीय पीड़ा से मुक्त करया गया। साड़ की सींग नीचे की ओर बढ़कर उसके जबड़े में धंस गई थी जिसमें से खून बह रहा था। साड़ इस पीड़ा को झेल नहीं पा रहा था। ग्रामीणों से सूचना पाकर ग्राम विकास विभाग और पशु चिकित्सा टीम की टीम मौके पर पहुंची। इस सफल प्रयास से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और प्रशासन का आभार व्यक्त किया।