बैतूल में पुलिस को ड्रोन सिस्टम पर दी गई विशेष जानकारी
बैतूल में पुलिस नियंत्रण कक्ष में एयर फोर्स नागपुर के अधिकारियों ने ड्रोन सिस्टम पर प्रेजेंटेशन दिया। इसमें ड्रोन के संभावित खतरों, क्षेत्रीय निर्धारण और अनिवार्य रजिस्ट्रेशन की जानकारी दी गई। ड्रोन द्वारा अवैध गतिविधियों और सुरक्षा संबंधी हमलों से निपटने के लिए जागरूकता और सतर्कता पर जोर दिया गया। ड्रोन के सुरक्षित उपयोग और निगरानी के उपायों की भी चर्चा हुई। थाना प्रभारियों, सब-इंस्पेक्टरों और अन्य पुलिसकर्मियों ने इस सेमिनार में भाग लेकर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।
बैतूल के आमला खारी में व्यक्ति ने खाया जहरीला पदार्थ
बैतूल जिले के आमला खारी गांव में एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे तुरंत बैतूल जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू किया था।
बैतूल में मंदिर चोरी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, दान पेटी और बैटरी बरामद
बैतूल में 16 अगस्त को ताप्ती घाट के मंदिर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की। चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी, बैटरी और लाइट चुराई थी। कोतवाली पुलिस ने मंदिर समिति अध्यक्ष की शिकायत पर कनारा ग्राम निवासी संदेही गुज्जर उर्फ गजानंद सरयाम को हिरासत में लिया। पूछताछ में गुज्जर ने चोरी की बात स्वीकार की और बताया कि चोरी की गई बैटरी संजू उर्फ संजय कुम्भारे को बेची गई थी। पुलिस ने गुज्जर के कब्जे से दान पेटी और बल्ब संजू कुम्भारे के कब्जे से EXIDE कम्पनी की बैटरी बरामद की।