
चंपावत में तेज रफ्तार बाइकर्स और मनचलों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई
चंपावत के SP अजय गणपति के निर्देश पर लोहाघाट पुलिस ने तेज रफ्तार बाइकर्स और मनचलों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। लोहाघाट थाने के एसएचओ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में एसएसआई चेतन रावत और एसआई कुंदन बोरा की टीम ने मीना बाजार, हथरंगिया और स्टेशन बाजार में बिना हेलमेट, रेस ड्राइविंग, तीन सवारी, बिना ड्राइविंग लाइसेंस और रेट्रो साइलेंसर वाले बाइकर्स पर कड़ी कार्रवाई की। इस अभियान में 7 बाइक/स्कूटी सीज की गई और 2 युवकों का चालान किया गया।
चंपावत में सादगी से मनाया गया 25वां राज्य स्थापना दिवस
चंपावत जिले में 25वां राज्य स्थापना दिवस सादगी से मनाया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय समेत विभिन्न स्थानों पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। गौरलचौड मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय की अध्यक्षता में राज्य आंदोलनकारियों ने अपने अनुभव साझा किए और उत्तराखंड राज्य को अग्रणी बनाने के लिए सहयोग देने की बात कही। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन भी सुनाया गया।
चंपावत में 21 दिवसीय गोलज्यू संदेश यात्रा का भव्य शुभारंभ
चंपावत के गोलज्यू मंदिर से कुमाऊं के आराध्य देव गोलज्यू की 21 दिवसीय संदेश यात्रा का शुभारंभ हो गया। सोमवार को पारंपरिक परिधान में सजी महिलाओं ने जीआईसी तिराहे से बालेश्वर मंदिर होते हुए गोलज्यू मंदिर तक कलश यात्रा निकाली। इस दौरान देवी-देवताओं ने अवतरित होकर भक्तों को आशीर्वाद दिया। यात्रा संयोजक सतीश चंद्र पांडेय ने बताया कि यह संदेश यात्रा प्रदेश के 20 पड़ावों से होते हुए 24 नवंबर को चंपावत में संपन्न होगी।
लोहाघाट डिपो में रोडवेज कर्मियों ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर किया कार्य बहिष्कार
उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कमल पपने के निर्देश पर बुधवार को लोहाघाट डिपो में रोडवेज कर्मियों ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर दो दिनी कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। शाखा संयोजक महिपाल सिंह और मधुसूदन जोशी के नेतृत्व में कर्मियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए अपनी मांगें पूरी करने की मांग की।
इस हड़ताल के कारण रोडवेज बसों का संचालन प्रभावित हुआ, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्री बस अड्डे में भटकते हुए नजर आए।
चंपावत में दो दिवसीय आंचल दुग्ध उत्पादन मेला हुआ शुभारंभ
प्रदेश सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहित करने के लिए चंपावत के घटोत्कच मंदिर परिसर में दो दिवसीय आंचल दुग्ध उत्पादक मेला शुरू हुआ। मेले में दुग्ध और पशु प्रदर्शनी, विद्यालयी बच्चों की प्रतियोगिताएं, बहुउद्देशीय शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं। 50 से अधिक पशुपालकों ने 100 से अधिक पशुओं के साथ प्रदर्शनी में भाग लिया। मेले का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति राय ने दीप प्रज्वलित करके किया।