मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवीधुरा में बग्वाल मेले में भाग लिया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को रक्षाबंधन के अवसर पर चंपावत जिले के देवीधुरा स्थित मां वाराही धाम में आयोजित बग्वाल मेले में भाग लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मां वाराही मंदिर में घंटी चढ़ाई और राज्य की खुशहाली की कामना की। उन्होंने विश्व प्रसिद्ध पाषाण युद्ध का भी साक्षी बना, जो इस वर्ष करीब 11 मिनट तक चला। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि रीठा में रतिया नदी में बाढ़ सुरक्षा निर्माण और वैकल्पिक एप्रोच रोड के निर्माण कार्य किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत में रक्षाबंधन समारोह में भाग लिया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र चंपावत पहुंचे जहां उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज अमोडी और शुभ मंगलम बैंकट हॉल बनबसा में रक्षाबंधन समारोह में हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्थानीय बहनों ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी और उनकी दीर्घायु की कामना की। मुख्यमंत्री हर साल रक्षाबंधन के मौके पर अपने क्षेत्र की बहनों से राखी बंधवाने आते हैं। इस बार भी बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता और महिलाएं कार्यक्रम में शामिल हुईं।
टनकपुर-चंपावत NH बंद में सैकड़ों यात्री फंसे, आलवेदर रोड बनी समस्या
टनकपुर-पिथौरागढ़ आलवेदर सड़क (एनएच) चंपावत जिले में कई स्थानों पर बंद हो गई है। वहीं इससे सैकड़ों वाहन और यात्री रास्ते में फंस गए हैं। साथ ही कई यात्रियों को टनकपुर में ही रोका गया है। वहीं लगातार सड़क बंद रहने से यात्रियों को भीषण गर्मी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई यात्री कल रात से फंसे हुए हैं और उनके पास खर्च की भी कमी है। यात्रियों में इस स्थिति को लेकर आक्रोश है। यह सड़क जिले की लाइफलाइन मानी जाती है, लेकिन अब समस्या बन गई है।
टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा आने से अवरुद्ध
चंपावत में देर रात तेज बारिश से टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहिए थम गए। मलबा आने से राष्ट्रीय राजमार्ग स्वाला, चल्थी सहित कई जगह अवरुद्ध हो गए हैं। NH बंद होने से वाहन रास्ते में फंस गए हैं। मार्ग अवरुद्ध होने से टनकपुर के ककराली गेट और चंपावत कोतवाली क्षेत्र के वनलेख में वाहनों को रोका गया हैं। आपदा जिला के प्रबंधन के मुताबिक मशीनों से मलबा हटाकर अवरुद्ध मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा हैं। टनकपुर जौलजीबी रोड सहित जिले की 8 आंतरिक सड़कें बारिश के चलते अवरूद्ध हैं।
टनकपुर में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की गई संदिग्ध परिस्थितियों जान
चंपावत के टनकपुर में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे 21 वर्षीय विवेक भंडारी का शव स्टेडियम के गेट पर मिला। सूचना के अनुसार मूल रूप से अल्मोड़ा के भनार गांव का रहने वाला युवक लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर फिजिकल टेस्ट की तैयारी कर रहा था। साथ ही वह रोज सुबह स्टेडियम में अभ्यास करने आता था। आपको बता दें कि सुबह करीब छह बजे उसका शव मिला था। जिसके चलते पुलिस ने शव को उप जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और करंट लगने से जान जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।
उत्तराखंड में अनुसूचित जनजाति की महिला ग्राम प्रधान का अपमान, ग्रामीणों ने की पुलिस में शिकायत
उत्तराखंड के विधानसभा क्षेत्र चम्पावत के बनबसा में एक अनुसूचित जनजाति की महिला ग्राम प्रधान के साथ बड़ा अपमान हुआ है। ग्रामीणों ने इस मामले में उन्हें जूतों की माला पहनाकर अपमानित किया है। ग्राम प्रधान ने इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और न्याय प्राप्त करने की मांग की है। इस घटना को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी के क्षेत्रीय पुलिस को न्याय दिलाने का दबाव बढ़ गया है।
टनकपुर में खनन कारोबारी पर गोलीकांड के चलते भतीजे, भाई और भाभी पर हुआ मुकदमा दर्ज
टनकपुर में खनन कारोबारी यूवक पर गोली चलाने के मामले में नया मोड़ आया है। आपको बता दें कि पुलिस ने कारोबारी के भतीजे, भाई और भाभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही घायल की पत्नी प्ने आरोप लगाया है कि जेठ और जेठानी ने उनके बेटे को गोली मारने के लिए उकसाया। साथ ही पुलिस ने तीनों आरोपियों पर बीएनएस की धारा 109, 351(2), 49 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और वर्तमान में घायल का बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सीएम धामी ने टनकपुर और बनबसा में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया
विगत दिनों हुई भारी बारिश से हुए नुकसान का आंकलन करने और प्रभावितों से मिलने के लिए मुख्यमंत्री धामी टनकपुर और बनबसा क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने अफसरों से अब तक हुए नुकसान की जानकारी ली और विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर प्रभावितों की समस्याएं सुनीं। सीएम धामी ने आश्वस्त किया कि सरकार भारी बारिश के कारण हुए नुकसान की भरपाई करेगी। उन्होंने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत और जिलाधिकारी नवनीत पांडे को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए और तत्काल सहायता राशि वितरित करने के कार्य तेजी से करने को कहा।
चम्पावत में भारी बारिश से टनकपुर-पिथौरागढ़ NH पर गिरा मलबा
चम्पावत में लगातार हो रही बारिश के कारण टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वाला के पास फिर से मलबा आ गया है। सूचना के अनुसार सुबह तीन बजे से छह बजे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। साथ ही अधिकारी मशीनों की मदद से मलबा हटाकर सड़क खोलने का प्रयास कर रहे हैं। आपको बता दें कि यह दूसरी बार है जब इस क्षेत्र में मलबा आने से यातायात बाधित हुआ है।
बनबसा में चंपावत पुलिस ने 840 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 4 तस्कर को किया गिरफ्तार
चंपावत पुलिस, एसओजी और एएनटीएफ की संयुक्त कार्रवाई “क्रैक डाउन”अभियान के तहत चार तस्कर गिरफ्तार किए गए है। सूचना के अनुसार तस्कर के पास से 840 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जो 2024 में जिले की सबसे बड़ी खेप है। वहीं दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई। साथ ही बनबसा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में पता चला कि तस्कर शाहजहांपुर में स्मैक तैयार कर पीलीभीत, चंपावत, लोहाघाट और नेपाल में ऊंचे दामों पर बेचते थे।
चंपावत में प्रभारी मंत्री ने की वार्षिक जिला योजना की समीक्षा
चंपावत जिला मुख्यालय में मंगलवार को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति, एवं उपभोक्ता मामले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य की अध्यक्षता में वार्षिक जिला योजना की समीक्षा बैठक हुई थी। सूचना के अनुसार मंत्री ने विभागवार समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने चंपावत को मॉडल जिला बनाने के लिए शीघ्र कार्य करने पर जोर दिया। बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति पर चर्चा भी की गई।
उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से.नि) ने किया चंपावत का दौरा
उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) ने चंपावत जिले का दौरा किया था। सूचना के अनुसार भारत-नेपाल सीमा स्तिथ बनबसा में उन्होंने SSB और सेना के जवानों से मुलाकात की थी। साथ ही 26 राजपूत पल्टन के कार्यक्रम में भाग लेकर अपने सेवा अनुभव भी उन्होंने साझा किए। वहीं मैत्री गेट पर भूतपूर्व सैनिकों से भी मिले और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने सीमा के प्रहरियों का हौसला बढ़ाया और उनका हालचाल जाना।
चंपावत में मां पूर्णागिरि धाम के 100 दिनों तक रात में नहीं होंगे दर्शन
मां पूर्णागिरि धाम में 24 जून से 1 अक्टूबर तक रात में देवी दर्शन नहीं हो सकेंगे। आपको बता दें कि मंदिर समिति ने मानसून सीजन को देखते हुए यह निर्णय लिया है। इसके दौरान इस अवधि में मंदिर रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रहेगा। साथ ही मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शारदीय नवरात्र के दौरान फिर से रात्रि दर्शन शुरू हो जाएंगे और यह व्यवस्था लगभग 100 दिनों तक लागू रहेगी।
केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा का टनकपुर में जोरदार स्वागत
केंद्र सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र टनकपुर पहुंचे अजय टम्टा का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा का टनकपुर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य अभिनंदन किया। नगर पालिका के सामुदायिक भवन में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने लगातार तीसरी बार विजयी बनाने पर क्षेत्रीय जनता और मंत्रिमंडल में स्थान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।
लोहाघाट में पेयजल संकट पर महिलाओं का प्रदर्शन
लोहाघाट के कोली ढेक क्षेत्र में पेयजल की गंभीर समस्या को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। क्षेत्र के पेयजल स्रोत सूख चुके हैं जिससे निवासियों को भारी परेशानी हो रही है। मंगलवार को अलका ढेक के नेतृत्व में क्षेत्र की महिलाओं ने एसडीएम कार्यालय लोहाघाट में धरना दिया और जल निगम के खिलाफ नारेबाजी की। महिलाओं ने आरोप लगाया कि हर घर जल, हर घर नल योजना का काम विभाग ने दो साल से अधूरा छोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि कई बार जलनिगम और जल संस्थान के अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।