
गुरु पूर्णिमा पर निकली मुड़िया शोभायात्रा, शिष्यों ने सिर मुड़वाकर गोवर्धन की परिक्रमा की
गुरु पूर्णिमा जिसे मुड़िया पूर्णिमा भी कहा जाता है, के मौके पर मथुरा में गौड़ीय सम्प्रदाय से जुड़े अनुयायियों ने महंत राम कृष्ण दास के नेतृत्व में मुड़िया शोभायात्रा निकाली। इस दौरान शिष्य सिर मुड़वाकर, झांझ-मजीरे और मृदंग की धुन पर नाचते हुए गोवर्धन की परिक्रमा कर रहे थे। इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ देशभर से भक्त शामिल हुए।
मथुरा में गुरु पूर्णिमा पर उमड़ी भीड़
गुरु पूर्णिमा पर मथुरा में लाखों भक्तों का सैलाब उमड़ा। गोवर्धन में गिर्राज महाराज की 21 किलोमीटर की परिक्रमा कर रहे हैं भक्त। गुरु आश्रमों में दीक्षा के आयोजन हो रहे हैं। कल मुड़िया शोभायात्रा निकलेगी, जिसमें शिष्य सिर मुंडवाकर गुरु की याद में यात्रा करेंगे। गुरु पूर्णिमा पर गुरु बनाने की परंपरा है।
मथुरा के मुड़िया मेले में संतों ने कराया मुंडन
मथुरा के गोवर्धन में मुड़िया मेले के समापन से पहले, करीब 500 वर्ष पुरानी परंपरा का पालन करते हुए मुड़िया संतों ने अपने गुरुदेव सनातन गोस्वामी पाद की स्मृति में मुंडन कराया। सनातन गोस्वामी पाद महाराज गोवर्धन की रोजाना परिक्रमा करते थे। उनके पूर्णिमा के दिन देहावसान के बाद, शिष्यों ने उनका डोला निकाला और हजारों भक्तों ने सिर मुंडवाकर गोवर्धन परिक्रमा की। तब से यह प्रथा चल रही है, जिसे मुड़िया मेला कहा जाता है। इस वर्ष भी संतों ने इस परंपरा का निर्वहन किया और अपने गुरु को श्रद्धांजलि दी।
मथुरा में गाड़ी में मारपीट करने वालों पर रिपोर्ट दर्ज
मथुरा में एक शख्स के साथ गाड़ी में बैठाकर मारपीट का मामला सामने आया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। खबर चलने के बाद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी बरामद कर ली है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पहले पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने में टालमटोल कर रही थी। यह घटना थाना हाइवे क्षेत्र में हुई। एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार और पीड़ित शख्स के पिता ने इस बारे में बाइट दी है।
मथुरा में हेमा मालिनी ने मां के नाम लगाया पेड़
प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने जवाहर बाग में अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाया। हेमा मालिनी ने कहा कि वृक्षारोपण आवश्यक है और इसे सभी को करना चाहिए।