बेगूसराय में जमीन विवाद के चलते महिला की हुई पिटाई
बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के खरहट गांव में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने एक महिला के साथ मारपीट की। पीड़िता की पहचान रंजीता देवी के रूप में हुई है। आरोपियों ने महिला को बुरी तरह पीटा और फायरिंग भी की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बेगूसराय में पेट्रोल छिड़क कर जान लेेने के मामले में जांच करने के लिए पहुंचे डॉग स्क्वॉड
बेगुसराय के बलिया थाना क्षेत्र में वार्ड नंबर 19 के शक्ति चौरा मोहल्ले में तीन दिन पहले बाप और बेटे समेत चार लोगों को आग लगाकर जान लेने की कोशिश की गई थी। आज, तीसरे दिन पुलिस ने अपराधियों की पहचान के लिए खोजी कुत्तों की मदद ली।
बेगूसराय में लूट के दौरान फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर ली गई जान
बेगूसराय में अपराधियों ने शाम को लूटपाट के दौरान एक फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर जान ले ली गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया। बलिया थाना अध्यक्ष और डीएसपी नेहा कुमारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही हैं।
बेगूसराय में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का बयान
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह बेगूसराय पहुंचे जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बिहार में हाल ही में गिरने वाले पुल पर चिंता जताई और इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया। आरसीपी सिंह ने कहा कि पुल के गिरने की जिम्मेदारी केवल विभागीय कार्रवाई से पूरी नहीं होगी, बल्कि पुल पर हुए नुकसान की रिकवरी भी की जानी चाहिए और दोषियों के खिलाफ क्रिमिनल नेग्लिजेंस के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि घटिया निर्माण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बेगूसराय में बीपीएससी परीक्षा में दो 'मुन्ना भाई' हुए गिरफ्तार
बेगूसराय के श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय में आयोजित बीपीएससी टियर 3 की लिखित परीक्षा में दो 'मुन्ना भाई' को पकड़ा गया। ये दोनों अन्य परीक्षार्थियों के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। बायोमेट्रिक जांच के दौरान इनकी पहचान हुई। परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद कॉलेज प्रिंसिपल को इसकी जानकारी मिली। कॉलेज प्रशासन ने दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कॉलेज के प्रचार्य विमल कुमार ने घटना की पुष्टि की है।