
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक मैक्स वाहन के ऊपर गिरा बड़ा बोल्डर
उत्तरकाशी यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में ओरछा बैन्ड के पास अचानक एक टैक्सी के ऊपर बड़ा पत्थर गिरने के कारण मैक्स वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। उक्त वाहन में तीन लोग सवार थे जिसमें से 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं तथा वाहन चालक गाड़ी के अंदर ही फंसा हुआ है। वहीं घटनास्थल के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा ,SDRF, पुलिस, राजस्व टीम, तहसीलदार बड़कोट रवाना हुए और घटनास्थल पर पहुंचकर वाहन में फंसे चालक को रेस्क्यू किया और बताया जा रहा कि घटना में चालक की मृत्यु हो गई।
उफनती नदी के ऊपर बने लकड़ी की खतरनाक पुलिया को पार कर रहे ग्रामीण वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
उत्तरकाशी जनपद के सुदूर विकासखंड मोरी के सांकरी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राएं उफनती नदी पर बने लकड़ी के खतरनाक पुल को पार करते नजर आ रहे हैं। यह अस्थायी पुलिया संकरी के तालुका मोटर मार्ग पर गियां गाड़ में स्थित है। पुलिया बह जाने के कारण स्कूली छात्र-छात्राएं और ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं। प्रशासन और संबंधित विभाग को इस गंभीर स्थिति पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन उपाध्यक्ष विनय रुहेला ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
उत्तरकाशी में अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन उपाध्यक्ष विनय रुहेला ने उत्तरकाशी जनपद के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया और जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। वहीं इस अवसर पर आपदा प्रबंधन उपाध्यक्ष विनय रुहेला ने कहा कि जनपद में आपदा के कारण 9 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, 6 लोग घायल है और एक व्यक्ति लापता है, जबकि 71 मवेशियों की भी आपदा में मृत्यु हुई है।
भटवाड़ी ब्लॉक के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों नागपंचमी महोत्सव की धूम
श्रावण के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी मनाई जाती है। इस तिथि पर नागदेवता की पूजा अर्चना की जाती है। उत्तरकाशी जनपद भटवाड़ी ब्लॉक के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों नाग पंचमी महोत्सव की धूम है अस्सी गंगा घाटी के ग्रामसभा भंकोली में आयोजित नागपंचमी के अवसर पर गंगोत्रीे विधायक सुरेश चौहान, चौहान ने ग्रामीणों का अभिवादन करते हुए मेले का आनंद लिया। केलसू क्षेत्र के भंकोली गांव में आयोजित नागपंचमी में नागदेवता मनेरी, नागदेवता औंगी, नागदेवता अगोड़ा, नागदेवता नौगांव और सर्पनाथ देव मौजूद रहे।
उत्तरकाशी में भागीरथी नदी से फंसे मवेशियों का सफल रेस्क्यू
उत्तरकाशी के नेताला सिरोर के पास भागीरथी नदी की तेज धाराओं के बीच एक टापू पर तीन मवेशी फंस गए। आपदा प्रबंधन विभाग को जानकारी मिलने पर आपदा प्रबंधन और फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों के सहयोग से मवेशियों को कड़ी मशक्कत के बाद भागीरथी नदी से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। तस्वीरों में रेस्क्यू टीम को टापू पर फंसे मवेशियों को सुरक्षित निकालने के प्रयास करते हुए देखा जा सकता है।