Back
Hemkant Nautiyal
Uttarkashi249193

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक मैक्स वाहन के ऊपर गिरा बड़ा बोल्डर

Hemkant NautiyalHemkant NautiyalAug 12, 2024 18:35:34
Uttarkashi, Uttarakhand:

उत्तरकाशी यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में ओरछा बैन्ड के पास अचानक एक टैक्सी के ऊपर बड़ा पत्थर गिरने के कारण मैक्स वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। उक्त वाहन में तीन लोग सवार थे जिसमें से 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं तथा वाहन चालक गाड़ी के अंदर ही फंसा हुआ है। वहीं घटनास्थल के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा ,SDRF, पुलिस, राजस्व टीम, तहसीलदार बड़कोट रवाना हुए और घटनास्थल पर पहुंचकर वाहन में फंसे चालक को रेस्क्यू किया और बताया जा रहा कि घटना में चालक की मृत्यु हो गई।

0
Report
Uttarkashi249193

उफनती नदी के ऊपर बने लकड़ी की खतरनाक पुलिया को पार कर रहे ग्रामीण वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Hemkant NautiyalHemkant NautiyalAug 11, 2024 18:18:20
Uttarkashi, Uttarakhand:

उत्तरकाशी जनपद के सुदूर विकासखंड मोरी के सांकरी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राएं उफनती नदी पर बने लकड़ी के खतरनाक पुल को पार करते नजर आ रहे हैं। यह अस्थायी पुलिया संकरी के तालुका मोटर मार्ग पर गियां गाड़ में स्थित है। पुलिया बह जाने के कारण स्कूली छात्र-छात्राएं और ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं। प्रशासन और संबंधित विभाग को इस गंभीर स्थिति पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

0
Report
Uttarkashi249193

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन उपाध्यक्ष विनय रुहेला ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

Hemkant NautiyalHemkant NautiyalAug 11, 2024 13:15:01
Bhatwari, Uttarakhand:

उत्तरकाशी में अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन उपाध्यक्ष विनय रुहेला ने उत्तरकाशी जनपद के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया और जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। वहीं इस अवसर पर आपदा प्रबंधन उपाध्यक्ष विनय रुहेला ने कहा कि जनपद में आपदा के कारण 9 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, 6 लोग घायल है और एक व्यक्ति लापता है, जबकि 71 मवेशियों की भी आपदा में मृत्यु हुई है।

0
Report
Uttarkashi249193

भटवाड़ी ब्लॉक के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों नागपंचमी महोत्सव की धूम

Hemkant NautiyalHemkant NautiyalAug 10, 2024 02:45:24
Bhatwari, Uttarakhand:

श्रावण के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी मनाई जाती है। इस तिथि पर नागदेवता की पूजा अर्चना की जाती है। उत्तरकाशी जनपद भटवाड़ी ब्लॉक के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों नाग पंचमी महोत्सव की धूम है अस्सी गंगा घाटी के ग्रामसभा भंकोली में आयोजित नागपंचमी के अवसर पर गंगोत्रीे विधायक सुरेश चौहान, चौहान ने ग्रामीणों का अभिवादन करते हुए मेले का आनंद लिया। केलसू क्षेत्र के भंकोली गांव में आयोजित नागपंचमी में नागदेवता मनेरी, नागदेवता औंगी, नागदेवता अगोड़ा, नागदेवता नौगांव और सर्पनाथ देव मौजूद रहे।

0
Report
Advertisement
Uttarkashi249151

उत्तरकाशी में भागीरथी नदी से फंसे मवेशियों का सफल रेस्क्यू

Hemkant NautiyalHemkant NautiyalAug 08, 2024 09:57:58
Uttarkashi, Uttarakhand:

उत्तरकाशी के नेताला सिरोर के पास भागीरथी नदी की तेज धाराओं के बीच एक टापू पर तीन मवेशी फंस गए। आपदा प्रबंधन विभाग को जानकारी मिलने पर आपदा प्रबंधन और फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों के सहयोग से मवेशियों को कड़ी मशक्कत के बाद भागीरथी नदी से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। तस्वीरों में रेस्क्यू टीम को टापू पर फंसे मवेशियों को सुरक्षित निकालने के प्रयास करते हुए देखा जा सकता है।

0
Report
Uttarkashi249193

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में मलबे में दबी कार

Hemkant NautiyalHemkant NautiyalAug 05, 2024 08:19:00
Bhatwari, Uttarakhand:

उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग आज सुबह नेताला के पास लैंड स्लाइड के कारण बंद हो गया। मलबे के नीचे एक कार दब गई। कड़ी मेहनत के बाद बीआरआई ने राजमार्ग को वाहनों के लिए खोल दिया और मलबे में फंसी कार को निकाल लिया। राहत की बात यह रही कि जब कार फंसी, तब उसमें सवार लोग सुरक्षित रूप से भाग गए और अपनी जान बचा ली।

0
Report
Uttarkashi249141

उत्तरकाशी में भारी बारिश से गंगा भागीरथी नदी का बढ़ा जलस्तर

Hemkant NautiyalHemkant NautiyalAug 04, 2024 11:50:27
Rana Beet, Uttarakhand:

उत्तरकाशी में भारी बारिश के चलते गंगा-भागीरथी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। जिला प्रशासन ने लोगों से नदी के किनारे न जाने की अपील की है। भारी बारिश के कारण डुंडा विकासखंड के बरसाली पट्टी और गाजणा पट्टी में पैदल और मोटर मार्गों को नुकसान हुआ है जिससे आवागमन में परेशानी उत्पन्न हो गई है।

0
Report
Uttarkashi249141

उत्तरकाशी में यमुना नदी के टापू पर फंसे बैल का रेस्क्यू, पुलिस और SDRF की टीम ने बचाया

Hemkant NautiyalHemkant NautiyalAug 04, 2024 09:50:58
Rana Beet, Uttarakhand:

उत्तरकाशी जनपद के तहसील बड़कोट के बगासु के पास एक बैल यमुना नदी के बीच बने टापू पर फंस गया था। पुलिस, दमकल और SDRF की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बैल को निकालने की कोशिश की लेकिन नदी का जलस्तर अधिक होने के कारण रेस्क्यू नहीं हो पाया। आज पुनः रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया जिसमें जेसीबी मशीन को नदी में उतारकर बैल को सुरक्षित निकाला गया।

0
Report
UttarkashiUttarkashi

यमुना नदी के बीच में फंसी गाय, फायर सर्विस के जवान जुटे रेस्क्यू कार्य में

Hemkant NautiyalHemkant NautiyalAug 03, 2024 14:39:33
Uttarkashi, Uttarakhand:

उत्तरकाशी तहसील बड़कोट के अंतर्गत ग्राम बगासु के नीचे यमुना नदी के बीच में एक गाय टापू में फस गई। यमुना नदी का जलस्तर ज्यादा होने के कारण गाय का रेस्क्यू करने में पुलिस और फायर सर्विस के जवानों को दिक्कतें हो रही है। वहीं पुलिस और फायर सर्विस के जवान गाय को रेस्क्यू करने के कार्य में जुटे हैं कि किसी भी प्रकार गाय को सुरक्षित यमुना नदी से बाहर निकल जाए।

0
Report
UttarkashiUttarkashi

गंगोत्री विधायक ने गंगोत्री विधायक ने आपदा प्रवावित क्षेत्र का किया निरक्षण

Hemkant NautiyalHemkant NautiyalAug 03, 2024 14:33:47
Uttarkashi, Uttarakhand:

उत्तरकाशी में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जनपद के विकासखंड डुंडा के अंतर्गत बरसाली पट्टी के बौन, पंजियाला, जुगुल्डी, गेंवला, पाब-सिंगोट, नाकुरी आदि स्थानों का भ्रमण कर अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया और प्राभावितों को अनुमन्य सहायता राशि के चैक वितरित किए।

1
Report
UttarkashiUttarkashi

आपदा प्रभावित क्षेत्र के सीरी व धौन्तरी गांव की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे पूर्व विधायक

Hemkant NautiyalHemkant NautiyalAug 03, 2024 14:33:11
Uttarkashi, Uttarakhand:

उत्तरकाशी में गंगोत्री विधानसभा के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने गाजणा पट्टी के सीरी व धौन्तरी गांव पहुंच कर बीते दिन अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया। बादल फटने की घटना से अत्यधिक पानी व मलबे की चपेट में सिरी, ढुंग, कोनगढ, धौन्तरी के ग्रामीणों की उपजाऊ कृषि भूमि बह गई है। अतिवृष्टि के कारण हुई क्षति में कुछ मवेशियों की भी मृत्यु हुई है पैदल संपर्क मार्ग, सिंचाई नहर, सुरक्षा दीवार, आर.सी.सी.पुलिया, घराट, गौशाला, कृषि भूमिपेयजल योजनाओं व प्राकृतिक जल स्त्रोतों को भारी नुकसान हुआ है।

0
Report
Uttarkashi249193

डुंडा ब्लाक के सिरी गांव में बादल फटने से भारी तबाही

Hemkant NautiyalHemkant NautiyalAug 02, 2024 17:16:45
Uttarkashi, Uttarakhand:

उत्तरकाशी के डुंडा ब्लाक के गाजणा पट्टी के सिरी गांव में बीते रोज जनपद में हुई भारी बारिश से बादल फटने से गांव के समीप सहायक नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी में बाढ़ आ गई जिसके कारण गांव के गौशालाएं, करीब एक दर्जन मवेशी पानी के तेज बहाव में बह गए ग्रामीणों का कहना है कि जब बादल फटा और गांव की गाड़ का जलस्तर अत्यधिक बढ़ गया तो लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई नदी में भयंकर जल सैलाब आने के कारण ग्रामीणों की कई हेक्टयर सिंचित भूमि पैदल रास्ते 8-9 आरसीसी पुल, घराट पंचकियां पानी के तेज बहाव में बह गए।

0
Report
UttarkashiUttarkashi

उत्तरकाशी में गुलदार ने एक युवक पर किया हमला, युवक गंभीर घायल

Hemkant NautiyalHemkant NautiyalAug 02, 2024 08:03:29
Uttarkashi, Uttarakhand:

चिन्यालीसौड़ तहसील के गड़थ गांव के युवक को बकरियों को चराने के दौरान घात लगाए गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। युवक को गंभीर हालत में अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनचौरा और फिर जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी भेजा गया। उसके दाहिने हाथ पर गुलदार के नाखूनों से गहरे जख्म हैं। यह घटना चिन्यालीसौड़ क्षेत्र में गुलदार द्वारा हमला करने की चौथी घटना है।

0
Report
UttarkashiUttarkashi

उत्तरकाशी में भाजपा नेता विजयपाल सजवान ने कांग्रेस की केदारनाथ यात्रा पर उठाए सवाल

Hemkant NautiyalHemkant NautiyalAug 01, 2024 12:21:59
Uttarkashi, Uttarakhand:

उत्तरकाशी में भाजपा नेता और पूर्व विधायक विजयपाल सजवान ने कांग्रेस द्वारा हरिद्वार से केदारनाथ तक निकाली गई पैदल यात्रा पर सवाल उठाए हैं। सजवान ने कहा कि प्रदेश इस समय भारी बारिश और आपदा का सामना कर रहा है जबकि कांग्रेस पार्टी निजी स्वार्थ के लिए यात्रा निकालकर अपनी छवि सुधारने की कोशिश कर रही है।

1
Report
UttarkashiUttarkashi

उत्तरकाशी में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग का जनपद में अलर्ट जारी

Hemkant NautiyalHemkant NautiyalAug 01, 2024 12:17:20
Uttarkashi, Uttarakhand:

उत्तरकाशी जनपद में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कल रात की बारिश से डुंडा ब्लॉक और गाजणा पट्टी में नुकसान हुआ है। एक दर्जन से अधिक लिंक मोटर मार्ग बंद हो गए हैं और गंगोत्री तथा यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों की आवाजाही में परेशानी हो रही है। गंगा-भागीरथी नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। जिला प्रशासन ने लोगों से नदी किनारे न जाने की अपील की है।

1
Report
UttarkashiUttarkashi

उत्तरकाशी में ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा, नेपाली मूल के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Hemkant NautiyalHemkant NautiyalJul 31, 2024 11:44:33
Uttarkashi, Uttarakhand:

उत्तरकाशी जनपद के मोरी तहसील के थाना मोरी में एक महिला ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति गिरवीर सिंह की कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट कर हत्या कर दी गई और मृत शव को केदार गंगा नदी में फेंक दिया गया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 9/24 और 103 के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने दो नेपाली मूल के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

1
Report
Uttarkashi249193

चिन्यालीसौड़ में एक राज्य एक चुनाव की मांग पर पंचायत प्रतिनिधियों ने किया विरोध

Hemkant NautiyalHemkant NautiyalJul 31, 2024 01:58:28
Bhatwari, Uttarakhand:

उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ ब्लॉक में पंचायत जनप्रतिनिधियों ने एक राज्य एक चुनाव की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और कार्यालय में तालाबंदी की। इस दौरान सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। उत्तराखंड के सभी 12 जनपदों के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष देहरादून के पंचायती राज निदेशालय में भी धरना दे रहे हैं। चिन्यालीसौड़ का यह प्रदर्शन इसी अभियान का हिस्सा है।

0
Report
Uttarkashi249193

कावड़ यात्री और स्थानीय लोग भिड़े आपस में

Hemkant NautiyalHemkant NautiyalJul 30, 2024 10:31:00
Uttarkashi, Uttarakhand:
उत्तरकाशी गंगोरी पुलिस चौकी के समीप कावड़ यात्री और स्थानीय लोग आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर कावड़ यात्री और स्थानीय लोगों में बहस हो गई जिसके बाद कावड़ यात्री आग बबूला हो गए। और स्थानीय लोगों के साथ कावड़ यात्री मार पिटाई करने लगे जबकि वहीं पास में पुलिस की चौकी है।कावड़ यात्रियों के लाउडस्पीकर और अभद्र व्यवहार से स्थानीय लोगों में गुस्से का माहौल है। यहां तक की पुलिस प्रशासन भी मूक दर्शक बनी रहती है।बाईकों को और ट्रकों में ओवरलोडिंग करके कावड़ यात्री सवार रहते हैं।
0
Report
Uttarkashi249135

गंगोत्री धाम में ग्लेशियर फटने से बढ़ा भागीरथी नदी का जलस्तर, शिवानंद आश्रम बहा

Hemkant NautiyalHemkant NautiyalJul 30, 2024 04:33:40
Gangotri, Uttarakhand:

उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम में ग्लेशियर फटने से गंगा-भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ गया। इससे स्नान घाट और शिवानंद आश्रम समेत कुछ अन्य आश्रम बह गए हैं। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने बताया कि गंगोत्री से 5 किलोमीटर ऊपर ग्लेशियर फटने से जलस्तर बढ़ा और नुकसान हुआ। गंगोत्री मंदिर समिति के गेस्ट हाउस को भी खतरा है।

0
Report
Dehradun248001

उत्त्तरकाशी उफनती भागीरथी नदी को जान जोखिम में डालकर कर पार रहे ग्रामीण

Hemkant NautiyalHemkant NautiyalJul 27, 2024 14:50:47
Dehradun, Uttarakhand:

उत्त्तरकाशी मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर स्यूणा गांव के ग्रामीण जान जोखिम में डालकर उफनती गंगा भागीरथी नदी को पार कर रहे है। एक चूक जिंदगी पर भारी पड़ सकती है कभी गांव के युवा तो कभी महिलाएं और स्कूली बच्चे नदी को पार करते है।

1
Report
Dehradun248001

गंगोत्री में आश्रम में फंसे साधुओं और मजदूरों का सफल रेस्क्यू

Hemkant NautiyalHemkant NautiyalJul 27, 2024 10:17:24
Dehradun, Uttarakhand:

गंगोत्री धाम में भागीरथी नदी के जल स्तर में वृद्धि के कारण शिवानन्द आश्रम का गेट बह गया और सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई जिससे आश्रम में पानी भर गया और साधु-संत व मजदूर फंस गए। सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF ने तुरंत कार्रवाई की और आश्रम के पीछे पहाड़ी से होकर 10 साधुओं और मजदूरों को सुरक्षित रेस्क्यू किया और गंगोत्री मंदिर प्रांगण में पहुंचाया।

1
Report
Dehradun248001

गंगोत्री धाम में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा, स्नान घाट जलमग्न

Hemkant NautiyalHemkant NautiyalJul 27, 2024 04:47:27
Dehradun, Uttarakhand:

उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम में भारी बारिश के कारण गंगा और भागीरथी नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ गया है। गंगा नदी उफान पर है, जिससे गंगोत्री धाम के स्नान घाट जलमग्न हो गए हैं। नदी के किनारे बने आश्रम और होटल को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। गंगोत्री मंदिर समिति और प्रशासन ने श्रद्धालुओं से नदी किनारे न जाने की अपील की है।

1
Report
Dehradun248001

गंगोत्री राजमार्ग पर लैंडस्लाइड से खतरा, यात्री परेशान

Hemkant NautiyalHemkant NautiyalJul 26, 2024 10:17:44
Dehradun, Uttarakhand:

उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरासू बैंड के पास ऑल वेदर सड़क निर्माण के तहत सड़क तो बन गई लेकिन लैंडस्लाइड जोन का उपचार नहीं किया गया। इसके कारण लगातार पत्थर और मलबा सड़क पर गिरता रहता है जिससे राजमार्ग बाधित होता है। इस जगह पर पत्थर गिरने से कुछ लोग चोटिल भी हुए हैं। यदि लैंडस्लाइड जोन का जल्द उपचार नहीं किया गया तो तीर्थ यात्रियों और आम लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

1
Report
Dehradun248001

यमुनोत्री धाम में यमुना का जलस्तर बढ़ा, अफरातफरी मची

Hemkant NautiyalHemkant NautiyalJul 26, 2024 09:59:04
Dehradun, Uttarakhand:

उत्तरकाशी में यमुनोत्री धाम और तटवर्ती इलाकों में भारी तबाही मची है। देर रात यमुना नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से यमुनोत्री के मुख्य मंदिर और जानकी चट्टी तक अफरातफरी मच गई। प्रशासन ने लोगों को अलाउंसमेंट के जरिए सचेत किया। हालांकि जनहानि की कोई सूचना नहीं है लेकिन तीन खच्चर और ढाबों के बहने की जानकारी मिली है। यमुनोत्री धाम में लगातार भारी वर्षा के कारण यमुना नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है और रात 12 बजे तक जानकी चट्टी में पार्किंग तक पानी पहुंच गया।

1
Report