Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hemkant Nautiyal
Uttarkashi249193

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक मैक्स वाहन के ऊपर गिरा बड़ा बोल्डर

HNHemkant NautiyalAug 12, 2024 18:35:34
Uttarkashi, Uttarakhand:

उत्तरकाशी यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में ओरछा बैन्ड के पास अचानक एक टैक्सी के ऊपर बड़ा पत्थर गिरने के कारण मैक्स वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। उक्त वाहन में तीन लोग सवार थे जिसमें से 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं तथा वाहन चालक गाड़ी के अंदर ही फंसा हुआ है। वहीं घटनास्थल के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा ,SDRF, पुलिस, राजस्व टीम, तहसीलदार बड़कोट रवाना हुए और घटनास्थल पर पहुंचकर वाहन में फंसे चालक को रेस्क्यू किया और बताया जा रहा कि घटना में चालक की मृत्यु हो गई।

0
comment0
Report
Uttarkashi249193

उफनती नदी के ऊपर बने लकड़ी की खतरनाक पुलिया को पार कर रहे ग्रामीण वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

HNHemkant NautiyalAug 11, 2024 18:18:20
Uttarkashi, Uttarakhand:

उत्तरकाशी जनपद के सुदूर विकासखंड मोरी के सांकरी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राएं उफनती नदी पर बने लकड़ी के खतरनाक पुल को पार करते नजर आ रहे हैं। यह अस्थायी पुलिया संकरी के तालुका मोटर मार्ग पर गियां गाड़ में स्थित है। पुलिया बह जाने के कारण स्कूली छात्र-छात्राएं और ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं। प्रशासन और संबंधित विभाग को इस गंभीर स्थिति पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

0
comment0
Report
Uttarkashi249193

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन उपाध्यक्ष विनय रुहेला ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

HNHemkant NautiyalAug 11, 2024 13:15:01
Bhatwari, Uttarakhand:

उत्तरकाशी में अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन उपाध्यक्ष विनय रुहेला ने उत्तरकाशी जनपद के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया और जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। वहीं इस अवसर पर आपदा प्रबंधन उपाध्यक्ष विनय रुहेला ने कहा कि जनपद में आपदा के कारण 9 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, 6 लोग घायल है और एक व्यक्ति लापता है, जबकि 71 मवेशियों की भी आपदा में मृत्यु हुई है।

0
comment0
Report
Uttarkashi249193

भटवाड़ी ब्लॉक के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों नागपंचमी महोत्सव की धूम

HNHemkant NautiyalAug 10, 2024 02:45:24
Bhatwari, Uttarakhand:

श्रावण के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी मनाई जाती है। इस तिथि पर नागदेवता की पूजा अर्चना की जाती है। उत्तरकाशी जनपद भटवाड़ी ब्लॉक के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों नाग पंचमी महोत्सव की धूम है अस्सी गंगा घाटी के ग्रामसभा भंकोली में आयोजित नागपंचमी के अवसर पर गंगोत्रीे विधायक सुरेश चौहान, चौहान ने ग्रामीणों का अभिवादन करते हुए मेले का आनंद लिया। केलसू क्षेत्र के भंकोली गांव में आयोजित नागपंचमी में नागदेवता मनेरी, नागदेवता औंगी, नागदेवता अगोड़ा, नागदेवता नौगांव और सर्पनाथ देव मौजूद रहे।

0
comment0
Report
Advertisement
Uttarkashi249151

उत्तरकाशी में भागीरथी नदी से फंसे मवेशियों का सफल रेस्क्यू

HNHemkant NautiyalAug 08, 2024 09:57:58
Uttarkashi, Uttarakhand:

उत्तरकाशी के नेताला सिरोर के पास भागीरथी नदी की तेज धाराओं के बीच एक टापू पर तीन मवेशी फंस गए। आपदा प्रबंधन विभाग को जानकारी मिलने पर आपदा प्रबंधन और फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों के सहयोग से मवेशियों को कड़ी मशक्कत के बाद भागीरथी नदी से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। तस्वीरों में रेस्क्यू टीम को टापू पर फंसे मवेशियों को सुरक्षित निकालने के प्रयास करते हुए देखा जा सकता है।

0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top