बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र की मुड़ा खेड़ा नहर में स्नान करते समय दो व्यक्ति तेज बहाव में डूब गए। मृतकों की पहचान संजय (45) पुत्र चंदर और बॉबी (45) पुत्र बाबू के रूप में हुई, जो खुर्जा नगर के जेवर अड्डा निवासी थे। पुलिस और स्थानीय गोताखोरों ने चार घंटे की तलाश के बाद संजय का शव बरामद किया। बॉबी की तलाश अभी जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही ह।