 Hariom Meena
Hariom Meenaबुलंदशहर में सटोरियों के आतंग से परेशान मां–बेटी पहुंची एसएसपी ऑफिस, लगाई न्याय की गुहार
बुलंदशहर की सिटी कोतवाली क्षेत्र के ऊपरकोट में सटोरियों ने शिकायतकर्ता मां-बेटी को परेशान करने के लिए उनके घर के बाहर लाल मिर्च की धूनी लगाई। इससे महिलाओं का लाल मिर्च के धुएं से खासते-खासते बुरा हाल हो गया। पीड़ित मां-बेटी ने पुलिस से सटोरियों की शिकायत की थी जिससे खफा होकर सटोरियों ने उनके साथ मारपीट भी की जिससे वे घायल हो गईं। पीड़िता के घर के आसपास सटोरियों का जमावड़ा रहता है और मां-बेटी घर में अकेली रहती हैं। पीड़ित परिवार ने पुलिस के आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
OYO होटल पर पुलिस की छापेमारी, मचा हड़कंप
बुलंदशहर के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित चांदपुर रोड पर ओयो होटल पर पुलिस ने छापा मारा। इस कार्रवाई में पुलिस ने कई लड़के और लड़कियों को पकड़ा। होटल स्टाफ को भी हिरासत में लिया गया है। जिले में ओयो होटलों के खिलाफ वेश्यावृत्ति के आरोपों की शिकायतें बढ़ रही हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से होटल के भीतर चल रहे संदिग्ध गतिविधियों की जांच शुरू कर दी गई है।
बुलंदशहर में एआरटीओ दफ्तर में डीएम-एसएसपी का छापा, मचा हड़कंप
बुलंदशहर में दलालों को पकड़ने के लिए डीएम और एसएसपी ने एआरटीओ दफ्तर में छापा मारा। छापे के दौरान एआरटीओ दफ्तर के बाहर भगदड़ मच गई। डीएम और एसएसपी ने दफ्तर की अधिकांश पटलों की जांच की और दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। इस कार्रवाई से एआरटीओ दफ्तर में हड़कंप मच गया।
खुर्जा के नहर में स्नान के दौरान दो लोग डूबे
बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र की मुड़ा खेड़ा नहर में स्नान करते समय दो व्यक्ति तेज बहाव में डूब गए। मृतकों की पहचान संजय (45) पुत्र चंदर और बॉबी (45) पुत्र बाबू के रूप में हुई, जो खुर्जा नगर के जेवर अड्डा निवासी थे। पुलिस और स्थानीय गोताखोरों ने चार घंटे की तलाश के बाद संजय का शव बरामद किया। बॉबी की तलाश अभी जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही ह।