RG Kar में हुई घटना के विरोध में माकपा संगठन ने सोमवार को एक रैली निकाली। यह रैली भिरंगी मोड़ से शुरू होकर सुभाष पल्ली, गुरुद्वारा, प्रांतिक बस स्टैंड होते हुए स्टील मार्केट में समाप्त हुई। यात्रा में पूर्व MLA संतोष देव राय, वंशो गोपाल चौधरी व अन्य वरिष्ठ माकपा कार्यकर्ता शामिल थे। जहां महिला डॉ संग हुए अपराध के दोषियों को सजा देने की मांग व ममता बनर्जी से पदत्याग करने की अपील की गई। संतोष देव राय ने सवाल उठाया कि इतने दिन के बाद भी दोषियों की पहचान व गिरफ्तारियों में देरी क्यों हो रहीं!