
RG Kar में हुई घटना को लेकर माकपा संगठन की ओर से निकाली गई यात्रा
RG Kar में हुई घटना के विरोध में माकपा संगठन ने सोमवार को एक रैली निकाली। यह रैली भिरंगी मोड़ से शुरू होकर सुभाष पल्ली, गुरुद्वारा, प्रांतिक बस स्टैंड होते हुए स्टील मार्केट में समाप्त हुई। यात्रा में पूर्व MLA संतोष देव राय, वंशो गोपाल चौधरी व अन्य वरिष्ठ माकपा कार्यकर्ता शामिल थे। जहां महिला डॉ संग हुए अपराध के दोषियों को सजा देने की मांग व ममता बनर्जी से पदत्याग करने की अपील की गई। संतोष देव राय ने सवाल उठाया कि इतने दिन के बाद भी दोषियों की पहचान व गिरफ्तारियों में देरी क्यों हो रहीं!
शिक्षक दिवस पर दुर्गापुर लायंस क्लब की ओर से सम्मानित समारोह
दुर्गापुर में शिक्षक दिवस के मौके पर लायंस क्लब ने बृहस्पतिवार की शाम एक सम्मानित समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में शिक्षकों, शिक्षिकाओं और संवाद माध्यम को सम्मानित किया गया। समारोह में दुर्गापुर लायंस क्लब के अध्यक्ष हिमालय दत्त, सचिव रंजीत कुमार चौधरी और क्लब के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर और डॉ. राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गई। इसके बाद अतिथियों को फूलों का गुच्छा देकर सम्मानित किया गया।
कौशिकी अमावस्या पर श्याम रूप मंदिर में भव्य यज्ञ का आयोजन
कौशिकी अमावस्या पर गढ़ जंगल स्थित श्याम रूप मंदिर में विशाल यज्ञ का आयोजन किया गया। नवदीप के शिव भक्त ब्राह्मण समाज द्वारा पिछले 10 वर्षों से यह यज्ञ आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार को 800 किलो लकड़ी और 10 किलो घी से यज्ञ किया गया। यह मान्यता है कि भाद्र महीना की अमावस्या के दिन बाम देव को सिद्धि प्राप्त हुई थी जिसके कारण तांत्रिक और ज्योतिषी कौशिकी अमावस्या की रात को तंत्र का अभ्यास करते हैं। यज्ञ के दौरान मंदिर परिसर में भीड़ जमा हो गई।
आरजीकर की घटना को लेकर तृणमूल का धरना प्रदर्शन।
दुर्गापुर में RG कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी छात्र की हत्या के विरोध में TMC ने धरना प्रदर्शन किया। पश्चिम बर्दवान TMC द्वारा सिद्धू कनेर स्टेडियम से शुरू होकर जुलूस सिटी सेंटर इलाके में परिक्रमा कर अड्डा के समीप समाप्त हुआ। धरने में राज्य पंचायत-ग्रामीण सहकारिता मंत्री प्रदीप मजूमदार, पश्चिम बर्दवान अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, SBSTC अध्यक्ष सुभाष मंडल व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। नरेंद्रनाथ ने कहा कि वे RG में हुए घटना के आरोपियों को सजा देने की मांग कर रहे हैं, वहीं CBI साजिश रच रही है।
भाजपा का 12 घंटा के दौरान बेना चट्टी बाजार मे तृणमूल के साथ संघर्ष
भाजपा का 12 घंटा के दौरान बेना चट्टी बाजार मे तृणमूल के साथ संघर्ष। दुर्गापुर में सुबह से ही भाजपा द्वारा बंद को लेकर दुर्गापुर श्री पांचाल सहित विभिन्न इलाके में छिटफुट घटना देखने को मिली। बेना चट्टी बाजार में भाजपा बंद करने के लिए पहुंची तब तक तृणमूल के कार्यकर्ता वहां पहुंचकर उलझ गए और विधायक लखन घरुई के साथ तृणमूल कार्यकर्ता की हाथा पाई शुरू हो। पुलिस की उपस्थिति में विधायक को वहां से हटाया गया उसके बाद जाकर मामला शांत हुआ। वही दुर्गापुर स्टेशन संलग्न भाजपा की ओर से तोड़फोड़ की गई।