कालीचरण महाराज का विवादित बयान
अपने बयानों को लेकर चर्चित कालीचरण महाराज ने रतलाम में एक बार फिर बड़ा बयान दिया। 108 मिट्टी के बने शिवलिंग के रुद्राभिषेक में शामिल होने पहुंचे कालीचरण महाराज ने कहा कि पूरे देश में योगी आदित्यनाथ की तरह पहल होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों के नाम होने चाहिए क्योंकि मुस्लिम थूक जिहाद करते हैं और बिना थूके कोई चीज नहीं देते। कालीचरण महाराज ने कहा कि जहां भी दुकान पर नाम ना हो वहां क्यू आर कोड स्कैन करके पता करें कि दुकान किसकी है।
केदारेश्वर महादेव में झरना बना जोखिम
रतलाम में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। नदियों और नालों में उफान आ गया है और कई जगह जल भराव हो रहा है। जिले के प्राचीन केदारेश्वर महादेव मंदिर पर झरना तेजी से बह रहा है और कुंड में गिर रहा है। पहाड़ों के बीच स्थित यह मंदिर अपने झरने के लिए प्रसिद्ध है लेकिन भारी बारिश में यह झरना उग्र रूप ले लेता है और यहां जाना जोखिम भरा हो जाता है। तेज बहाव के कारण झरना कुंड में गिरकर दूसरी ओर केदारेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंचता है जिससे इस बहाव को पार करना बहुत खतरनाक हो सकता है।
रतलाम में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुआ पथराव
रतलाम जिले से गुजरने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर धामनोद और शिवगढ़ के बीच 25 किलोमीटर का सफर यात्रियों के लिए खतरनाक हो गया है। रात में होने वाले लगातार पथराव से कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं और कुछ लोग घायल भी हुए हैं। हालांकि, अभी तक लूट की कोई घटना सामने नहीं आई है। 8 लेन का यह एक्सप्रेसवे यात्रा को आसान और तेज बनाने के लिए बनाया गया था, लेकिन अब यह क्षेत्र यात्रियों के लिए चिंता का विषय बन गया है।
5 माह पूर्व हुई चोरी का खुलासा, 5 चोर गिरफ्तार, 2 लाख की ज्वेलरी बरामद
रतलाम जिले के बड़ावड़ा में स्थित सीआर ज्वेलर्स दुकान में हुई चोरी मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों से 2 लाख रुपये की चोरी की गई ज्वेलरी भी जब्त की गई है। यह मामला बीते जनवरी में हुआ था, जिसके बाद 13 जुलाई को दो अन्य आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। सभी गिरफ्तारी हुई आरोपियों के निवास बड़ावड़ा और रेवासा गांव में हुए।